इलेक्ट्रीशियन ट्रेड थ्योरी प्रश्न और उत्तर (Electrician Trade Theory 50 MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पर आधारित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (electrician trade theory question answer) दिए गए हैं जोकि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सेमेस्टर परीक्षा के साथ–साथ आईटीआई इलेक्ट्रीशियन की सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
Electrician Theory Question With Answer |
1. एक वितरण ट्रांसफार्मर (distribution transformer) 100 KVA के लिए निर्धारित किया गया है। यह अधिकतम कितनी सक्रिय शक्ति (active power) की आपूर्ति कर सकता है?
(A) 150 KW
(B) 100 KW
(C) 75 KW
(D) 50 KW
उत्तर— B
2. निम्न में से किसकी इकाई जूल नहीं है?
(A) ऊर्जा
(B) ऊष्मा
(C) कार्य
(D) शक्ति
उत्तर— D
3. यदि सीरीज फील्ड द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र शंट फील्ड द्वारा उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र की मदद करता है तो ऐसे जनरेटर को क्या कहा जाता है?
(A) कम्युलेटिव कंपाउंड जेनरेटर (cumulative compound)
(B) डिफरेंशियल कंपाउंड जेनरेटर (differential compound generator)
(C) अनकंपाउंडेड जेनरेटर (uncompounded)
(D) इंटीग्रेली कंपाउंड (integrally compound)
उत्तर— A
4. क्रॉस फील्ड जनरेटर में दो पोल है। तो इंटरपोल की संख्या कितनी होगी?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर— B
5. अमीटर तथा वोल्टमीटर किसकी श्रेणी में आते हैं?
(A) एब्सोलूट टाइप (absolute type)
(B) रिकॉर्डिंग टाइप (recording type)
(C) इंटरग्रेटिंग टाइप (intergrating type)
(D) इंडिकेटिंग टाइप (indicating type)
उत्तर— D
6. वर्ग Y अधिकतम कितना तापमान सहन कर सकता है?
(A) 90°
(B) 105°
(C) 130°
(D) 155°
उत्तर— A
7. नीचे दिए गए शब्दों को उनसे संबंधित मशीन से मिलान करें।
i. कॉगिंग (cogging) a. ट्रांसफॉर्मर
ii. V कर्व (V curve) b. इंडक्शन मोटर
iii. बकोल्ज रिले (buchholoz relay) c. सिंक्रोनस जनरेटर
iv. हंटिंग (hunting) d. संक्रोनस मोटर
v. क्राउलिंग (crawling)
(A) i–b, ii–d, iii–a, iv–d, v–b
(B) i–a, ii–d, iii–c, iv–b, v–a
(C) i–b, ii–d, iii–a, iv–c, v–b
(D) i–d, ii–b, iii–c, iv–b, v–a
उत्तर— C
8. एक प्रतिरोधक पर रंग क्रमशः भूरा (brown), लाल (red), हरा (green), चांदी (silver), सुनहरा (golden) है इसका प्रतिरोध मान क्या होगा?
(A) 1.25 ओम
(B) 12.5 ओम
(C) 125 ओम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
9. निम्न में से कौन सा उपकरण इलेक्ट्रोस्टेटिक (electrostatic) के सिद्धांत पर काम करता है?
(A) इलेक्ट्रिक आयरन
(B) इलेक्ट्रिक मोटर
(C) लाइटनिंग रॉड
(D) फ्यूज
उत्तर— C
10. कौन सा मीटर का उपयोग AC और DC दोनों पर नहीं किया जा सकता है?
(A) MI टाइप और PMMC टाइप
(B) डायनमो मीटर टाइप और इंडक्शन टाइप
(C) MI टाइप और डायनमो मीटर टाइप
(D) PMMC टाइप और इंडक्शन टाइप
उत्तर— D
11. डीसी समान्तर सर्किट के बारे में गलत कथन कौन सा है?
(A) कुल शक्ति संयोजी (additive) होती है
(B) कुल चालकता संयोजी (additive) होती है
(C) कुल धारा संयोजी (additive) होती है
(D) कुल प्रतिरोध संयोजी (additive) होती है
उत्तर— D
12. मशीनों का उनके टेस्ट (test) से मिलान कीजिए।
i. ट्रांसफॉर्मर a. रोटर ब्लॉक टेस्ट
ii. डीसी मोटर b. संपनर (sumpner) टेस्ट
iii. इंडक्शन मोटर c. हॉपकिंसन (hopkinson) टेस्ट
iv. अल्टरनेटर d. पोशियर (potior) टेस्ट
(A) i–a, ii–b, iii–c, iv–d
(B) i–d, ii–c, iii–b, iv–a
(C) i–b, ii–c, iii–a, iv–d
(D) i–c, ii–b, iii–a, iv–d
उत्तर— C
13. निम्न में से कौन सा एक सर्किट ब्रेकर का प्रकार नहीं है?
(A) PCB
(B) RCCB
(C) MCCB
(D) SF6
उत्तर— A
14. प्रतिरोध (resistor) किसका उदाहरण है?
(A) यूनिलेटरल, एक्टिव (unilateral, active)
(B) बाईलेटरल, पैसिव (bilateral, passive)
(C) बाईलेटरल, एक्टिव (bilateral, active)
(D) यूनिलेटरल, पैसिव (unilateral, passive)
उत्तर— B
15. कैपेसिटर को निम्न में से किसमें कभी कुटबद्ध (encoded) नहीं किया जाता है?
(A) नैनों फैरड (nano farad)
(B) पिको फैरड (pico farad)
(C) फैरड (farad)
(D) किलो फैरड (kilo farad)
उत्तर— D
16. स्टेटर तथा आर्मेचर के बीच कम से कम एयर गैप (air gap) क्यों रखा जाता है?
(A) शोर कम करने के लिए
(B) अधिक वेंटिलेशन देने के लिए
(C) मजबूत चुंबकीय फील्ड देने के लिए
(D) हंटिंग रोकने के लिए
उत्तर— C
17. एक एयर कोर इंडक्टर में 500 टर्न है। 10 एम्पीयर की धारा देने पर यह 10 मिली वेबर (mwb) का फ्लक्स उत्पन्न करता है। इसका स्व प्रेरण (self induction) ज्ञात कीजिए?
(A) 300 mH
(B) 500 mH
(C) 750 mH
(D) 250 mH
उत्तर— B
18. डीसी मोटर की गति बिना किसी लोड के 2000 आरपीएम तथा फुल लोड पर गति 1900 आरपीएम है इसका गति रेगुलेशन क्या होगा?
(A) 5%
(B) 10%
(C) 20%
(D) 30%
उत्तर— A
19. निम्न में से किसे यूनिवर्सल बायस भी कहा जाता है?
(A) सेल्फ बायस्ड (self biased)
(B फिक्स्ड बायस्ड (fixed biased)
(C) वोल्टेज डिवाइडर बायस्ड (voltage divider biased)
(D) कलेक्टर बायस्ड (collector biased)
उत्तर— C
20. 6th बैंड कलर कोड प्रतिरोधक में सहनशीलता को कौन सा बैंड दर्शाता है?
(A) 5th
(B) 3rd
(C) 4th
(D) 6th
उत्तर— A
21. धातुओ का उनके उपयोग से मिलान कीजिए।
i. टंगस्टन a. लैंप फिलामेंट
ii. नाइक्रोम b. एम्पीयर मीटर शंट
iii. मैग्नीन c. हीटिंग एलिमेंट
(A) i–a, ii–b, iii–c
(B) i–a, ii–c, iii–b
(C) i–b, ii–c, iii–a
(D) i–c, ii–a, iii–b
उत्तर— B
22. वाइंडिंग को उनके अनुप्रयोग से मिलान कीजिए।
i. कंपनसेटिंग वाइंडिंग a. डिमैंग्नेटाइजेशन
ii. केज वाइंडिंग b. इंडक्शन मोटर रोटर
iii. डैंपर वाइंडिंग c. प्रीवेंट्र हंटिंग
iv. शेडिंग रिंग d. फेज स्प्लेटिंग
(A) i–a, ii–b, iii–c, iv–d
(B) i–d, ii–c, iii–b, iv–a
(C) i–b, ii–c, iii–a, iv–d
(D) i–c, ii–b, iii–a, iv–d
उत्तर— A
23. निम्न में से कौन सा टेस्ट भिन्न है?
(A) डीसी मोटर ब्रेक टेस्ट
(B) ट्रांसफॉर्मर शॉर्ट सर्किट टेस्ट
(C) इंडक्शन मोटर रोटर ब्लॉक टेस्ट
(D) नो लोड टेस्ट
उत्तर— D
24. डीसी मोटर के उनके अनुप्रयोग से मिलान कीजिए।
i. सीरीज मोटर a. मशीन टूल
ii. शंट मोटर b. एलिवेटर
iii. कम्युलेटिव मोटर c. होएस्ट
iv. डिफरेंशियल मोटर d. बूस्टर
(A) i–a, ii–b, iii–c, iv–d
(B) i–d, ii–c, iii–b, iv–a
(C) i–b, ii–c, iii–a, iv–d
(D) i–c, ii–a, iii–b, iv–d
उत्तर— D
25. परिवर्तित कैपेसिटर (variable capacitor) में उपयोग होने वाला डाईलेक्ट्रिक पदार्थ (dielectric material) क्या होता है?
(A) एयर (air)
(B) सेरेमिक (ceramic)
(C) टेफलॉन (teflon)
(D) पॉलीप्रोपीलीन (polypropylene)
उत्तर— A
26. परिपथो को उनके पावर फैक्टर से मिलान कीजिए।
i. शुद्ध प्रतिरोधी सर्किट a. शून्य लैगिंग पावर फैक्टर
ii. इंडक्टिव सर्किट b. इकाई
iii. कैपेसिटिव सर्किट c. शून्य लीडिंग
iv. शुद्ध इंडक्टिव सर्किट d. लैगिंग
v. शुद्ध कैपेसिटिव सर्किट e. लीडिंग
(A) i–a, ii–b, iii–c, iv–d, v–e
(B) i–b, ii–d, iii–e, iv–a, v–c
(C) i–b, ii–c, iii–a, iv–d, v–e
(D) i–c, ii–a, iii–b, iv–d, v–e
उत्तर— B
27. मीटर को उनके द्वारा मापी जाने वाली राशि से मिलान कीजिए।
i. पायरोमीटर a. मोटर स्पीड
ii. टेको मीटर b. तापमान
iii. हाइग्रो मीटर c. स्पेसिफिक ग्रेविटी
iv. हाइड्रो मीटर d. नमी/आद्रता
(A) i–a, ii–b, iii–c, iv–d
(B) i–b, ii–a, iii–d, iv–c
(C) i–b, ii–c, iii–a, iv–d
(D) i–c, ii–a, iii–b, iv–d
उत्तर— B
28. गुणवत्ता कारक (quality factor) को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) वोल्टेज मैग्नीफिकेशन (voltage magnification)
(B) करंट मैग्नीफिकेशन (current magnification)
(C) रेजिस्टेंस मैग्नीफिकेशन (resistance magnification)
(D) इंपेडेंस मैग्नीफिकेशन (impedance magnification)
उत्तर— A
29. FET की ऑफसेट वोल्टता लगभग कितनी होती है?
(A) 0.6 V
(B) 0.2 V
(C) 0 V
(D) 1.1 V
उत्तर— C
30. एक बंद परिपथ में बैटरी के दो सिरों के बीच विभव में अंतर को क्या कहा जाता है?
(A) टर्मिनल वोल्टेज
(B) ईएमएफ
(C) आवेश
(D) कंडक्टेंस
उत्तर— A
31. निम्न में से कौन सी विधि ईएमएफ उत्पन्न करने की नहीं है?
(A) रासायनिक क्रिया
(B) विद्युत चुंबकीय प्रेरण
(C) धातु पट्टी के दोनों सिरों को रगड़ना
(D) दो असमान धातुओं के जंक्शन को गर्म करना है
उत्तर— C
32. मर्ज प्राइस प्रोटेक्शन (merge price protection) किसके लिए उपयोगी है?
(A) अल्टरनेटर
(B) ट्रांसफॉर्मर
(C) A और B दोनों
(D) फीडर
उत्तर— C
33. आरएमएस मान (rms value) और औसत मान (average value) का अनुपात क्या कहलाता है?
(A) चरम गुणांक (peak factor)
(B) रूप गुणांक (form factor)
(C) शक्ति गुणांक (power factor)
(D) आवर्धन गुणांक (amplification factor)
उत्तर— B
34. निम्न में से कौन सा गलत सुमेलित है?
(A) इंडक्टेंस — हेनरी
(B) रेजिस्टेंस — ओम
(C) कंडक्टेस — म्हो
(D) कैपेसिटेंस — सीमेन
उत्तर— D
35. ट्रांसफॉर्मर की दक्षता अधिकतम तब प्राप्त होगी जब?
(A) आयरन लॉस – कॉपर लॉस= 0
(B) आयरन लॉस – कॉपर लॉस= 1
(C) आयरन लॉस × कॉपर लॉस= 1
(D) आयरन लॉस ÷ कॉपर लॉस= 0
उत्तर— A
36. कॉन्स्टेंटन (constantine) किसकी मिश्र धातु है?
(A) चांदी तथा टिन
(B) तांबा तथा टंगस्टन
(C) तांबा तथा निकिल
(D) निकिल तथा टंगस्टन
उत्तर— C
37. एक शुद्ध ओह्मीक प्रतिरोध (pure ohmic resistance) में वोल्टता तथा धारा के बीच कोण कितना होता है?
(A) 180°
(B) 0°
(C) 60°
(D) 90°
उत्तर— B
38. ठोस पदार्थों में ऊर्जा बैंड किसका परिणाम (result) है?
(A) ओम का नियम (ohm's law)
(B) पोली एक्सक्लूशन का सिद्धांत (poly exclusion principle)
(C) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता का सिद्धांत (heisenbergs uncertainty principle)
(D) बोहर का सिद्धांत (bohar modals)
उत्तर— B
39. 6 पाल एसी मशीन में कुल वैद्युतीय अंश (electric degree) कितना होता है?
(A) 720°
(B) 360°
(C) 1080°
(D) 440°
उत्तर— C
40. निम्न का मिलान कीजिए।
i. बैटरी a. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ऊर्जा
ii. कंप्रेस्ड स्प्रिंग b. इलेक्ट्रोस्टेटिक ऊर्जा
iii. इंडक्टर क्वायल c. रसायनिक ऊर्जा
iv. कैपेसिटर d. पोटेंशियल ऊर्जा
(A) i–a, ii–b, iii–c, iv–d
(B) i–c, ii–d, iii–a, iv–b
(C) i–b, ii–c, iii–a, iv–d
(D) i–c, ii–a, iii–b, iv–d
उत्तर— B
41. मैगर से तीन फेज प्रेरण मोटर वाइंडिंग की कंटिन्यूटी टेस्ट करते समय किन्हीं दो सिरों के बीच मान क्या होगा यदि वाइंडिंग सही हो?
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) 1 मेगा ओम से अधिक
(D) 1 मेगा ओम से कम
उत्तर— A
42. श्रेणी क्रम में संयोजित दो समान संधारित्र तथा समांतर क्रम में संयोजित दो समान संधारित्र की प्रभावी धारिता का अनुपात क्या होगा?
(A) 1 : 4
(B) 4 : 1
(C) 1 : 2
(D) 2 : 1
उत्तर— A
43. स्थिर आर्मेचर वाले अल्टरनेटर में प्रत्येक लीड किससे जुड़ी होती है?
(A) स्प्रिंग रिंग
(B) बस–बार
(C) ब्रूश
(D) एक्साइटर
उत्तर— B
44. सेलो में प्रयुक्त इलेक्ट्रोलाइट से मिलान कीजिए?
i. लेड एसिड सेल a. KOH
ii. लेकलांचे सेल b. H2SO4
iii. मर्करी सेल c. NH4Cl
(A) i–a, ii–b, iii–c
(B) i–b, ii–a, iii–c
(C) i–b, ii–c, iii–a
(D) i–c, ii–a, iii–b
उत्तर— C
45. युक्तियों को उनके सिरों से मिलान कीजिए?
i. SCR a. एमिटर, बेस, कलेक्टर
ii. BJT b. गेट, ड्रेन, सोर्स
iii. FET c. एमिटर, बेस1, बेस2
iv. UJT d. एनोड, कैथोड, गेट
v. TRIAC e. गेट, MT1, MT2
(A) i–a, ii–b, iii–c, iv–d, v–e
(B) i–e, ii–d, iii–c, iv–b, v–a
(C) i–d, ii–a, iii–b, iv–c, v–e
(D) i–d, ii–b, iii–c, iv–e, v–a
उत्तर— C
46. आदर्श एमीटर का आन्तरिक प्रतिरोध कितना होता है?
(A) शून्य
(B) कम
(B) उच्च
(D) अनन्त
उत्तर— A
47. केबल में चालक पर रोधन परत की मोटाई किस पर निर्भर करती है?
(A) करंट कैपेसिटी
(B) वोल्टेज
(C) पॉवर फैक्टर
(D) रिएक्टिव पावर
उत्तर— B
48. यदि 150 ओम, 180 ओम तथा 60 ओम के प्रतिरोध स्टार में जुड़े हैं तो इनका समतुल्य डेल्टा संयोजन क्या होगा?
(A) 180Ω, 160Ω, 312Ω
(B) 510Ω, 260Ω, 212Ω
(C) 480Ω, 410Ω, 412Ω
(D) 780Ω, 280Ω, 312Ω
उत्तर— D
49. युक्तियों को उनके जंक्शन से मिलान कीजिए।
i. शॉटकी डायोड a. 0
ii. UJT b. 1
iii. BJT c. 2
iv. SCR d. 3
(A) i–b, ii–d, iii–a, iv–c
(B) i–a, ii–b, iii–c, iv–d
(C) i–b, ii–d, iii–a, iv–c
(D) i–d, ii–c, iii–b, iv–a
उत्तर— B
50. डीसी मोटर की गति नियंत्रित करने के लिए किस युक्ति का उपयोग किया जाता है?
(A) थायरिस्टर
(B) ट्रांजिस्टर
(C) डायोड
(D) थर्मिस्टर
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.