आईटीआई इलेक्ट्रीशियन थ्योरी 100 प्रश्न और उत्तर (Electrician Theory 100 MCQ's)
इस आर्टिकल में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन थ्योरी पर आधारित सभी टॉपिक से 100 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (electrician theory 100 question with answer in hindi) दिए गए हैं। जोकि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित सभी टेक्निकल भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
Electrician Theory 100 Question With Answer |
1. निम्न में से किसे यूनिवर्सल बायस (universal bias) भी कहां जाता है?
(A) वोल्टेज डिवाइडर बायस
(B) कलेक्टर बायस
(C) एमीटर बायस
(D) बेस बायस
उत्तर— A
2. निम्न में से कौन सा कथन गलत (incorrect statement) है?
(A) बैरियर पोटेंशियल (सिलिकॉन डायोड)= 0.7 V
(B) बैरियर पोटेंशियल (जर्मेनियम डायोड)= 0.3 V
(C) फॉरबिडन एनर्जी (सिलिकॉन)= 1.12 eV
(D) फॉरबिडेन एनर्जी (जर्मेनियम)= 5 eV
उत्तर— D
3. एक डायोड के कार्य की तुलना किससे की जा सकती है?
(A) रिले
(B) फ्यूज
(C) स्विच
(D) क्यावल
उत्तर— C
4. डायनमोमीटर टाइप के मीटर में करंट क्वायल होती है?
(A) फिक्स्ड क्वायल (fixed coil)
(B) मूविंग क्वायल (moving coil)
(C) पॉवर क्वायल (power coil)
(D) हीटिंग क्वायल (heating coil)
उत्तर— A
5. निम्न पदार्थों पर विचार कीजिए।
निकिल, वायु, चांदी, जस्ता इनकी चुम्बकशीलता (permeability) घटते क्रम में किस प्रकार होगी?
(A) निकिल, वायु, चांदी, जस्ता
(B) निकिल, चांदी, वायु, जस्ता
(C) निकिल, जस्ता, वायु, चांदी
(D) निकिल, जस्ता, चांदी, वायु
उत्तर— B
6. गोदाम वायरिंग में 4 लैम्पो को नियंत्रित करने के लिए कितने टू वे स्विचों की आवश्यकता होगी?
(A) 8
(B) 5
(C) 4
(D) 3
उत्तर— D
7. बिना भार संयोजित किए एक ऊर्जा मीटर की डिस्क घूर्णन करती है, तो इस त्रुटि को क्या कहां जाता है?
(A) क्रिपिंग त्रुटि
(B) फेज त्रुटि
(C) गति त्रुटि
(D) घर्षण त्रुटि
उत्तर— A
8. कोणीय वेग की गणना किस सूत्र से की जाती है?
(A) πf रेडियन
(B) 2πf रेडियन
(C) 2πf रेडियन/सेकेंड
(D) 2πf सेकेंड
उत्तर— C
9. विश्रांति दोलित्र (relaxation oscillator) उत्पन्न ______ करते है?
(A) साइनोसोडल वेव (sinusoidal wave)
(B) नान साइनोसोडल वेव (non sinusoidal wave)
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
10. निम्न में से कौन सा गलत सुमेलित (incorrectly matched) है?
(A) UJT= अमीटर, बेस, कलेक्टर
(B) FET= गेट, ड्रेन, सोर्स
(C) SCR= एनोड, कैथोड, गेट
(D) TRIAC= गेट, MT1, MT2
उत्तर— A
11. हाथ से हाथ में प्रवाहित होने वाले करंट को क्या कहां जाता है?
(A) लीकेज पोटेंशियल
(B) अर्थ पोटेंशियल
(C) टच पोटेंशियल
(D) स्टेप पोटेंशियल
उत्तर— C
12. उच्च आवृत्ति कैरियर वेव पर ऑडियो फ्रीक्वेंसी सिग्नल को इम्पोज (imposing) करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) रिफ्लेक्शन
(B) एम्प्लीफिकेशन
(C) फिल्टरेशन
(D) मोडुलेशन
उत्तर— D
13. यदि ओम मीटर की बैटरी डिस्चार्ज हो तो मीटर क्या दर्शाता है?
(A) निम्न रीडिंग
(B) उच्च रीडिंग
(C) सही रीडिंग
(D) कोई रीडिंग नहीं
उत्तर— A
14. निम्न में से कौन सा लॉजिक गेट दो सामान्तर स्विचों (parallel switch) के समान है?
(A) AND गेट
(B) NOR गेट
(C) OR गेट
(D) NAND
उत्तर— C
15. करंट ट्रांसफॉर्मर (CT) की प्राइमरी में ______?
(A) मोटे तार के कुछ टर्न
(B) मोटे तार के अधिक टर्न
(C) पतले तार के कुछ टर्न
(D) पतले तार के अधिक टर्न
उत्तर— A
16. निम्न में से कौन सा विद्युत परिपथ तथा चुम्बकीय परिपथ में समान नहीं है?
(A) रिलक्टेंस = रेजिस्टेंस (reluctance = resistance)
(B) एमएमएफ = ईएमएफ (mmf = emf)
(C) पर्मीबिलिटी = कंडक्टेंस (permeability = conductance)
(D) फ्लक्स = करंट (flux = current)
उत्तर— C
17. ट्रांसफॉर्मर अंकन (transformer coding) में प्रथम अक्षर _____ तथा द्वितीय अक्षर _____ को संकेत करता है?
(A) मैटेरियल, अनुप्रयोग
(B) अनुप्रयोग, मैटेरियल
(C) मैटेरियल, वोल्टेज रेटिंग
(D) मैटेरियल, करंट रेटिंग
उत्तर— A
18. निम्न में से किस माध्यम में न्यूनतम डाइलेक्ट्रिक (minimum dielectric capacity) क्षमता है?
(A) ग्लास
(B) पॉलिस्ट्रीन
(C) हवा
(D) पैराफिन मोम
उत्तर— C
19. 500 वॉट का टोस्टर 30 मिनट तक चालू रखने पर कितनी ऊर्जा खपत करेगा?
(A) 700 किलो जूल
(B) 900 किलो जूल
(C) 500 किलो जूल
(D) 600 किलो जूल
उत्तर— B
20. निम्न में से किसके संयोजन आर्मेचर के साथ अन्य से भिन्न तरीके से होता है?
(A) सीरीज फील्ड
(B) इंटरपोल
(C) शंट फील्ड
(D) कंपेंसेटिंग वाइंडिंग
उत्तर— C
21. बकोल्ज रिले किस प्रकार से संचालित रिले होती है?
(A) गैस
(B) फ्रीक्वेंसी
(C) एडी करंट
(D) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन
उत्तर— A
22. साइन वेव का धनात्मक अधिकतम (positive maximum) कब होता है?
(A) 0°
(B) 90°
(C) 180°
(D) 270°
उत्तर— B
23. सस्पटेंस (susceptance) की इकाई क्या होती है?
(A) ओम
(B) हेनरी
(C) साइमन
(D) फैरड
उत्तर— C
24. एक शंट जनरेटर 5 KW भार को 250 V सप्लाई करता है। यदि फील्ड प्रतिरोध 125 Ω तथा आर्मेचर प्रतिरोध 0.5 Ω हो तो निम्न में से कौन सा गलत है?
(A) लोड करंट= 20 एम्पीयर
(B) फील्ड करंट= 2 एम्पीयर
(C) आर्मेचर करंट= 18 एम्पीयर
(D) आर्मेचर वोल्टेज ड्रॉप= 11 वोल्ट
उत्तर— C
25. निम्न में से कौन सा कथन गलत (incorrect statement) है?
(A) भवन से अर्थ पिट की दूरी= 1.5 मीटर
(B) अर्थ इलेक्ट्रोड की लंबाई= 2.5 मीटर
(C) दो समान्तर अर्थ के बीच दूरी= 8 मीटर
(D) अर्थ प्लेट साइज (कॉपर)= 60cm × 60cm × 6.38mm
उत्तर— D
26. डीसी मशीन के कम्यूटेटर से _____ प्राप्त किया जाता है?
(A) हॉफ वेव रेक्टिफिकेशन
(B) फुल वेव रेक्टिफिकेशन
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
27. साइन वेव का समीकरण 6 + j8 ओम में निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
(A) प्रतिरोध 6 ओम
(B) प्रतिबाधा 10 ओम
(C) पॉवर फैक्टर 0.6
(D) इंडक्टिव रिएक्टेंस 6 ओम
उत्तर— D
28. सेल में प्रयुक्त इलेक्ट्रोलाइट का निम्न में से कौन सा गलत सुमेलित है?
(A) लेड एसिड सेल= H2SO4
(B) निकिल आयरन सेल= KOH
(C) वोल्टेइक सेल= ZnCl2
(D) ड्राई (शुष्क) सेल= NH4Cl
उत्तर— C
29. डबल कैपेसिटर मोटर में 75% गति पर सेंट्रीफ्यूगल स्विच नहीं हटता है तो क्या होगा?
(A) मोटर रुक जायेगी
(B) कैपेसिटर नष्ट हो जायेगा
(C) स्टार्टिंग वाइंडिंग जल जाएगी
(D) कुछ नही होगा
उत्तर— B
30. वॉटलेस घटक (wattless component) किसे कहा जाता है?
(A) V.I Sinɸ
(B) V.I Cosɸ
(C) V.I
(D) √3.V.I
उत्तर— A
31. एक बफर एम्प्लीफायर (buffer amplifier) की गेन कितनी होती है?
(A) शून्य
(B) इकाई
(C) अनन्त
(D) 0.5
उत्तर— B
32. अल्टरनेटर में क्वायल पिच 5/6 है। वैद्युतिक डिग्री में वाइंडिंग कितनी शॉर्ट पिच है?
(A) 45°
(B) 30°
(C) 60°
(D) 150°
उत्तर— B
33. निम्न में से कौन सा स्टार संयोजन के लिए सही है?
(A) IL= IP, VL= VP
(B) IL= √3 × IP, VL= √3 × VP
(C) IL= IP, VP= 0.577 × VL
(D) IL= IP, VP= √3 × VL
उत्तर— C
34. डीसी मोटर स्टार्टिंग के समय उच्च धारा लेती है, क्योंकि ______?
(A) बैक ईएमएफ = सप्लाई वोल्टेज
(B) बैक ईएमएफ > सप्लाई वोल्टेज
(C) बैक ईएमएफ < सप्लाई वोल्टेज
(D) बैक ईएमएफ = शून्य
उत्तर— D
35. एक ट्रांसफार्मर की अधिकतम दक्षता होती है, जब _____?
(A) कॉपर लॉस ÷ आयरन लॉस= 1
(B) कॉपर लॉस ÷ आयरन लॉस= 0
(C) कॉपर लॉस – आयरन लॉस= 1
(D) हिस्टेरेसिस लॉस = एडी करंट लॉस
उत्तर— A
36. यदि किसी लॉजिक गेट की इनपुट 1 है, तो आउटपुट में 1 प्राप्त करने के लिए गेट होगा?
(A) AND गेट
(B) OR गेट
(C) NOT गेट
(D) NOR गेट
उत्तर— B
37. एक हाफ वेव रेक्टिफायर 100 वोल्ट 50 हर्ट्स AC इनपुट से संयोजित है। निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
(A) आउटपुट डीसी= 45 वोल्ट
(B) रिप्पल फ्रीक्वेंसी= 25 Hz
(C) डायोड PIV रेटिंग= 150 वोल्ट
(D) रिप्पल फैक्टर= 0.48
उत्तर— B
38. मैगर का उपयोग करते समय निम्न में से किन सावधानियों का अनुपालन करना चाहिए?
i. परिपथ की पावर सप्लाई ऑफ होनी चाहिए।
ii. प्वाइंटर का शून्य समायोजन नहीं करना चाहिए।
iii. प्वाइंटर का शून्य त्रुटि जांच लेना चाहिए।
iv. दोनों सिरों को एक साथ नहीं छूना चाहिए।
(A) केवल i और iv
(B) केवल ii और iii
(C) केवल i, ii और iii
(D) i, ii, iii और iv
उत्तर— D
39. निम्न में से कौन सा गलत सुमेलित (incorrectly matched) है?
(A) ट्रांसमिशन वोल्टेज= 400KV, 132KV
(B) जनरेशन वोल्टेज= 11KV, 6.6KV
(C) डिस्ट्रीब्यूशन वोल्टेज= 250V, 415V, 6.6KV
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D
40. निम्न में से किस मोटर में सेंट्रीफ्यूगल स्विच नहीं होता है?
(A) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
(B) स्प्लिट फेज मोटर
(C) परमानेंट कैपेसिटर मोटर
(D) डबल कैपेसिटर मोटर
उत्तर— C
41. एक अल्टरनेटर में ओपन सर्किट वोल्टेज तथा शॉर्ट सर्किट धारा का अनुपात क्या कहलाता है?
(A) सिंक्रोनस रिएक्टेंस
(B) सिंक्रोनस इम्पेडेंस
(C) सिंक्रोनस रेजिस्टेंस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
42. एक जग पानी (jug water) को गर्म करने के लिए आवश्यक विद्युत ऊर्जा 2 KWH है। यदि उष्मीय हानियां 18% हो तो इनपुट ऊर्जा कितनी होगी?
(A) 2.23 KWH
(B) 2.43 KWH
(C) 1.82 KWH
(D) 1.23 KWH
उत्तर— B
43. पोल्स के प्रकार तथा दो पोल्स के मध्य स्पान के बारे में कौन सा गलत कथन है?
(A) GI पोल= 30–50 मीटर
(B) लकड़ी का पोल= 40–50 मीटर
(C) RCC पोल= 60–100 मीटर
(D) टावर पोल= 80–100 मीटर
उत्तर— D
44. निम्न में से किस मोटर की गति विशेषता अन्य मोटरों से भिन्न है?
(A) डीसी शंट मोटर
(B) सिंक्रोनस मोटर
(C) कैपेसिटर मोटर
(D) शेडेड पोल मोटर
उत्तर— C
45. निम्न में से कौन सा ब्रिज तथा उनके उपयोग का सही मिलान नहीं है?
(A) मैक्सवेल ब्रिज (maxwell bridge) — इंडक्टेंस
(B) शेरिंग ब्रिज (schering bridge) — कैपेसिटेंस
(C) केल्विन ब्रिज (kelvin bridge) — हाई रेजिस्टेंस
(D) डि शाटी ब्रिज (de sauty bridge) — कैपेसिटेंस की तुलना
उत्तर— C
46. चुंबकीय पदार्थ तथा तापमान के बीच संबंध दर्शाता है?
(A) कुलाम का नियम
(B) B–H कर्व
(C) फैराडे नियम
(D) क्यूरी वाइस नियम
उत्तर— D
47. निम्न में से किस विन्यास (configuration) की इनपुट प्रतिबाधा सबसे कम होती है?
(A) CB
(B) CC
(C) CE
(D) सभी की समान
उत्तर— A
48. किस प्रकार के ताम्र चालकों में तनन सामर्थ्य उच्च होती है?
(A) फ्लेक्सिबल (flexible)
(B) हार्ड ड्रॉन (hard drawn)
(C) स्ट्रांडेड (stranded)
(D) मीडियम ड्रॉन (medium drawn)
उत्तर— B
49. निम्न में से कौन से दो मीटर एक समान तरीके से संयोजित किए जाते हैं?
(A) अमीटर और वोल्टमीटर
(B) वोल्टमीटर और वॉटमीटर
(C) वोल्टमीटर और फ्रीक्वेंसी मीटर
(D) अमीटर और वॉटमीटर
उत्तर— C
50. ऑडियो एम्प्लीफायर की फ्रीक्वेंसी रेंज कितनी होती है?
(A) 1 KHz
(B) 20 Hz – 20 KHz
(C) 20 KHz – 1 MHz
(D) 100 KHz – 100 MHz
उत्तर— B
51. थ्री फेज ट्रांसफार्मर के डेल्टा–स्टार संयोजन की स्थिति में प्राइमरी लाइन वोल्टेज के सापेक्ष सेकेंडरी लाइन वोल्टेज ______ है?
(A) 0°
(B) 30° लैगिंग
(C) 30° लीडिंग
(D) 60° लैगिंग
उत्तर— C
52. संतुलित प्रचालन के लिए टीजर ट्रांसफार्मर में टर्न राशियों की कितनी आवश्यकता होती है?
(A) 1 : 1
(B) 1.732 : 1
(C) 1.4141 : 1
(D) 0.866 : 1
उत्तर— D
53. एक प्रभाव में एक जंक्शन पर ऊष्मा उत्पन्न की जाती है तथा दूसरे पर आवेशित की जाती है?
(A) पेल्टियर प्रभाव
(B) सीबैक प्रभाव
(C) थॉमसन प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
54. एल्युमिनियम चालकों के मामले में सोल्डिंग हेतु प्रयुक्त फ्लक्स का वाणिज्यिक नाम क्या होता है?
(A) CVICKVIX
(B) ALCA– P
(C) EYERE No– 7
(D) EX– V
उत्तर— C
55. यदि औसत मान ज्ञात हो तो आरएमएस मान की गणना कैसे की जा सकती है?
(A) 1.414 × पीक मान
(B) 1.11 × पीक मान
(C) 1.11 × प्रभावी मान
(D) 1.11 × औसत मान
उत्तर— D
56. 1800 ओम रजिस्टर को लेटर कोड (letter code) में कैसे लिखा जा सकता है?
(A) 1800R
(B) 1K8
(C) 1.8K
(D) K18
उत्तर— B
57. किस स्विच का उपयोग अधिकतर वहां किया जाता है, जहां हमें लाइन तथा ग्राउंड को एक साथ ब्रेक करना हो?
(A) डबल पोल सिंगल थ्रो
(B) डबल पोल डबल थ्रो
(C) सिंगल पोल सिंगल थ्रो
(D) आइसोलेटिंग
उत्तर— A
58. 2 फेज मोटर (2ɸ motor) सामान्यतः होती है?
(A) सेल्फ स्टार्ट
(B) सेल्फ स्टार्ट नही होती
(C) कम दक्षता
(D) निम्न स्टार्टिंग
उत्तर— A
59. एक चालक के प्रतिरोध के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(A) R × A = ρ × L
(B) R × L = ρ × A
(C) R × ρ = A × L
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
60. डायोड तथा उनके अनुप्रयोग के बारे में कौन सा सही है?
i. जेनर डायोड a. रेक्टिफिकेशन
ii. वैरेक्टर डायोड b. वोल्टेज रेगुलेटर
iii. PN डायोड c. वैरिएबल कैपेसिटेंस
(A) i–a, ii–b, iii–c
(B) i–c, ii–b, iii–a
(C) i–b, ii–c, iii–a
(D) i–b, ii–a, iii–c
उत्तर— C
61. निम्न में से कौन सी इकाई प्रदिप्ती (illumination) की नहीं है?
(A) लक्स
(B) कैंडेला
(C) कैंडल पॉवर
(D) ल्यूमेन/मीटर²
उत्तर— B
62. विद्युत की विशिष्ट ऊष्मा के रूप में जाना जाता है?
(A) थॉमसन प्रभाव
(B) सीबेक प्रभाव
(C) पेल्टियर प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
63. निम्न में से किस सुरक्षा युक्ति के गुण अन्य से भिन्न है?
(A) RCCB
(B) MCCB
(C) ELCB
(D) RCD
उत्तर— B
64. एक कैपेसिटर AC मोटर के लोड का पावर फैक्टर तब बढाता है जब _____ जुड़ा हो?
(A) मोटर के साथ सीरीज में
(B) मोटर के साथ सामान्तर में
(C) रनिंग वाइंडिंग के साथ सीरीज में
(D) स्टार्टिंग वाइंडिंग के साथ सीरीज में
उत्तर— B
65. निम्न में से किस रिले को टाइम डिले रिले (time delay relay) भी कहा जाता है?
(A) थर्मल रिले
(B) बुकोल्ज रिले
(C) इम्पल्स रिले
(D) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रिले
उत्तर— A
66. इंडक्शन मोटर में यदि एयर गैप बढ़ा दिया जाए तो क्या होगा?
(A) पॉवर फैक्टर कम होगा
(B) चुंबकन धारा बढ़ेगी
(C) A और B दोनों
(D) कॉपर लॉस घटेगा
उत्तर— C
67. दो धातुओं के जंक्शन पर तापांतर के कारण ईएमएफ उत्पन्न होता है, तो यह प्रभाव क्या कहलाता है?
(A) थॉमसन प्रभाव
(B) सीबैक प्रभाव
(C) पेल्टिएर प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
68. आर्क हीटिंग तब होती है, जब विपरीत ध्रुवता के इलेक्ट्रोड के बीच हवा _____ हो जाती है?
(A) नमी (moisture)
(B) शुशाक्र(dry)
(C) ठंडा (cold)
(D) आयोनाइजेशन (ionization)
उत्तर— D
69. RL सीरीज सर्किट प्रतिरोध 3 ओम तथा इंडक्टिव प्रतिघात 4 ओम है। 240 वोल्ट 50 हर्ट्ज़ सप्लाई पर निम्न में से कौन सा सही नहीं है?
(A) इम्पेडेंस= 5 Ω
(B) करंट= 48 एम्पीयर
(C) पॉवर फैक्टर= 0.2
(D) एक्टिव पॉवर= 6.9 KW
उत्तर— C
70. जब परिपथ शुद्ध हो तो निम्न में से किसमें सक्रिय शक्ति खपत होगी?
(A) प्रतिरोध
(B) इंडक्टर
(C) कैपेसिटर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— A
71. स्टार्टिंग के समय किस उपकरण को एक उच्च वोल्टेज की आवश्यकता होगी?
(A) लाइटनिंग अरेस्टर
(B) स्विच गियर
(C) पीटर्स क्वायल
(D) अंडर वोल्टेज रिले
उत्तर— A
72. ईएमएफ समीकरण V= 100sin 80πt के लिए कौन सा विकल्प गलत है?
(A) आरएमएस मान= 100 V
(B) फ्रीक्वेंसी= 40 Hz
(C) पीरियोडिक समय= 25 msec
(D) पीक टू पीक वोल्टेज= 200 V
उत्तर— A
73. पीसीबी (PCB) तैयार करते समय एक कॉपर की परत युक्त बोर्ड पर सर्किट पैटर्न एक प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है, इसे क्या कहा जाता है?
(A) एलिमिनेटिंग (eliminating)
(B) डिफ्यूजिंग (diffusing)
(C) इचिंग (etching)
(D) इंग्रेविंग (engraving)
उत्तर— C
74. हिस्टेरेसिस मोटर (hysteresis motor) का रोटर किस धातु का बना होता है?
(A) एल्युमिनियम
(B) कॉस्ट आयरन
(C) कॉपर
(D) क्रोम स्टील
उत्तर— D
75. आर्क वेल्डिंग की वोल्टेज–करंट विशेषता कैसी होनी चाहिए?
(A) पैराबोलिक (parabolic)
(B) ड्रूपिंग (drooping)
(C) सीधी लाइन (straight line)
(D) हाइपरबोलिक (hyperbolic)
उत्तर— B
76. वहनीय मापन युक्तियों (portable measuring instruments) की यथार्थता सीमा (accuracy range) कितनी होती है?
(A) 0.1
(B) 0.5
(C) 1
(D) 2
उत्तर— B
77. एक समान मान के तीन प्रतिरोध 220 वोल्ट सप्लाई पर सीरीज में संयोजित है। यदि प्रतिरोध R2 में ओपन सर्किट है तो तीनों प्रतिरोधक पर वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) 0 V, 0 V, 0 V
(B) 220 V, 220 V, 220 V
(C) 0 V, 220 V, 0 V
(D) 220 V, 0 V, 220 V
उत्तर— C
78. एक जीनर डायोड के फॉरवर्ड ब्रेकडाउन वोल्टेज का मान कितना होता है?
(A) 0.6 V
(B) 0.1 V
(C) 1.2 V
(D) 6.0 V
उत्तर— A
79. जब कैपेसिटर की वोल्टता, स्रोत वोल्टता के बराबर होता है, तब कैपेसिटर में से प्रवाहित धारा कितनी होगी?
(A) शून्य
(B) अधिकतम
(C) न्यूनतम
(D) सम्पूर्ण करंट का आधा
उत्तर— A
80. संतृप्त क्षेत्र (saturated zone) में एक BJT के जंक्शन कैसे होते हैं?
(A) दोनों रिवर्स
(B) दोनों फॉरवर्ड
(C) 1st फॉरवर्ड, 2nd रिवर्स
(D) 2nd रिवर्स, 1st फॉरवर्ड
उत्तर— B
81. स्वचालित तापमान (automatic temperature) नियंत्रण युक्ति है?
(A) थर्मोमीटर
(B) थर्मोकपल
(C) थर्मोस्टेट
(D) थर्मोप्लास्टिक
उत्तर— C
82. साइन वेव AC में निम्न में से कौन सा मान कभी निगेटिव नहीं होता है?
(A) rms मान
(B) peak मान
(C) औसत मान
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— A
83. डैंप्ड आसिलेशन (damped oscillation) का आयाम समय के साथ _____?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) घटता और बढ़ता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
84. निम्न में से कौन सा लघु प्रतिरोध (low resistance) की श्रेणी में नहीं आता है?
(A) हीटर रेजिस्टेंस
(B) कांटेक्ट रेजिस्टेंस
(C) अमीटर शंट रेजिस्टेंस
(D) आर्मेचर वाइंडिंग प्रतिरोध
उत्तर— A
85. एक बंद लूप में ईएमएफ स्रोत के ऋणात्मक से धनात्मक टर्मिनल की ओर चलने पर विभव में ______ होती है, इसलिए मान _____ होता है?
(A) कमी, ऋणात्मक
(B) कमी, धनात्मक
(C) वृद्धि, ऋणात्मक
(D) वृद्धि, धनात्मक
उत्तर— D
86. अधिकतम मांग सूचक (maximum demand indicator) भार की अधिकतम KVA को प्रदर्शित करता है। यदि प्रेरणिक शक्ति बनी रहे_____?
(A) 10 मिनट से अधिक
(B) 30 घंटा से अधिक
(C) 30 मिनट से अधिक
(D) 1 घंटा से अधिक
उत्तर— C
87. एक SCR में चार परत होती है, जिनकी डोपिंग _____?
(A) एक समान होती है
(B) आंतरिक परतों की डोपिंग अधिक होती है
(C) बाह्य परतों की डोपिंग अधिक होती है
(D) 1 & 2 कम डोपिंग तथा 3 & 4 अधिक डोपिंग
उत्तर— B
88. निम्न में से किस राशि की इकाई जूल नहीं है?
(A) उर्जा (energy)
(B) कार्य (work)
(C) ऊष्मा (heat)
(D) शक्ति (power)
उत्तर— D
89. निम्न में से कौन सा विशिष्टीकरण (specifications) करंट ट्रांसफॉर्मर का हो सकता है?
(A) 1200 A / 500 A
(B) 500 A / 5 A
(C) 1000 A / 10 A
(D) 100 A / 20 A
उत्तर— B
90. एक कैपेसिटर (capacitor) का काम होता है?
(A) AC और DC दोनों को पास करना
(B) AC और DC दोनों को ब्लॉक करना
(C) DC को पास करना, AC को ब्लॉक करना
(D) AC को पास करना, DC को ब्लॉक करना
उत्तर— D
91. निम्न धातु पर विचार कीजिए।
1. सोना, 2. चांदी, 3. एल्युमिनियम, 4. तांबा इनकी चालकता का घटता क्रम (decreasing order) क्या होगा?
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 4, 3, 2, 1
(C) 2, 4, 1, 3
(D) 2, 4, 3, 1
उत्तर— C
92. ये ट्रांजिस्टर अपने कार्यप्रणाली के लिए आवेशित वाहक के स्थिर वैद्युतिक क्षेत्र (electrostatic field) का उपयोग करते हैं?
(A) FET
(B) BJT
(C) UJT
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— A
93. एक मापी ट्रांसफार्मर का बोझ (burden) कैसे दिया जाता है?
(A) वॉट
(B) वोल्ट–एम्पीयर
(C) वोल्ट–एम्पीयर–रिएक्टिव
(D) केडब्ल्यू (KW)
उत्तर— B
94. 220 वोल्ट सप्लाई पर समांतर में संयोजित दो प्रतिरोध में दूसरा, पहले के आधे मान का है। दूसरे प्रतिरोध में से प्रवाहित धारा कितनी होगी?
(A) पहले की आधी
(B) पहले के चार गुनी
(C) पहले के समान
(D) पहले से दो गुनी
उत्तर— D
95. ट्रांसफार्मर के प्राइमरी व सेकेंडरी वाइंडिंग के संयोजन तथा उनके बीच फेज अंतर का गलत सुमेलित किसमे है?
(A) YY0= 0°
(B) YY6= 180°
(C) Yd1= –30°
(D) Yd11= –30°
उत्तर— D
96. अचालक वर्ग A का सुरक्षित तापमान सीमा कितना है?
(A) 90° C
(B) 130° C
(C) 105° C
(D) 155° C
उत्तर— C
97. एक परिपथ में पावर फैक्टर मीटर की आवश्यकता नहीं होगी, यदि _______?
(A) बैलेंस लोड
(B) DC सप्लाई का लोड
(C) सिंगल फेज AC सप्लाई
(D) थ्री फेज अनबैलेंस लोड
उत्तर— B
98. ______ के अतिरिक्त सभी के साथ CT का उपयोग किया जा सकता है?
(A) रिले
(B) अमीटर
(C) ऊर्जा मीटर
(D) वोल्टमीटर
उत्तर— D
99. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?
(A) ट्रांसफार्मर नो लोड करंट— 2–5%
(B) थ्री फेज इंडक्शन मोटर नो लोड करंट— 30–40%
(C) ट्रांसफार्मर नो लोड पावर फैक्टर— शून्य
(D) इंडक्शन मोटर नो लोड पावर फैक्टर— 0.1–0.2 लैग
उत्तर— C
100. गीजर में ताप नियंत्रण की सेटिंग कितनी होती है?
(A) 0°C से 100°C
(B) 50°C से 100°C
(C) 0°C से 88°C
(D) 32°C से 88°C
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.