इलेक्ट्रिकल हैंड टूल्स प्रश्न और उत्तर (Electrical Hand Tools MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में इलेक्ट्रिकल कार्य के लिए वर्कशॉप में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के हस्त औजारों से संबंधित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (electrical hand tools question and answer in hindi) दिए गए है। इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि ये बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल है इसका कारण ये है कि हैंड टूल्स से संबंधित अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है।
Hand Tools Question With Answer In Hindi |
1. निम्न में से किसका व्यास (diameter) अधिक है?
(A) 10mm, 10SWG
(B) 10mm, 20SWG
(C) 20mm, 10SWG
(D) 20mm, 20SWG
उत्तर— C
2. छेनी (chisel) सामान्यतः किससे बनी होती है?
(A) हाई कार्बन स्टील
(B) कोबाल्ट स्टील
(C) स्टेनलेस स्टील
(D) लो कार्बन स्टील
उत्तर— A
3. लकड़ी की वस्तुओं में छोटे छेद बनाने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(A) प्लायर्स (pliers)
(B) ड्रिल (drill)
(C) स्क्रू ड्राइवर (screwdriver)
(D) ब्रिडल (bridal)
उत्तर— D
4. केबल के टर्मिनेशन (termination) हेतु प्रयुक्त लग (lug) का प्रकार है?
(A) पिन टाइप
(B) रिंग टाइप
(C) यू टाइप
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
5. पेंच की थ्रेड का साइज नापने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) स्क्रू पिच गेज
(B) फिलर गेज
(C) वायर गेज
(D) रिंग गेज
उत्तर— A
6. निम्न में से किस काटने के उपकरण में सबसे अधिक गर्म कठोरता (highest hot hardness) होती है?
(A) कॉस्ट एलॉय
(B) सिरेमिक
(C) हाई स्पीड स्टील
(D) कार्बन टूल स्टील
उत्तर— B
7. सिंगल कट फाइल (single cut file) के दातों का कोण कितना होता है?
(A) 50°
(B) 70°
(C) 60°
(D) 20°
उत्तर— C
8. धातु चादर (sheet metal) का साइज कैसे लिया जाता है?
(A) mm में
(B) SWG में
(C) mm और SWG दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
9. नट–बोल्ट कसने और खोलने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) एडजस्टेबल रेंच
(B) स्पैनर सेट
(C) पाइप रेंच
(D) कॉम्बिनेशन प्लायर्स
उत्तर— B
10. सेंटर पंच के मार्किंग का कोण कितना होता है?
(A) 30°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°
उत्तर— D
11. विभिन्न धातुओं के सामने उनके चिपिंग कोण दिए गए हैं। इनमें से कौन सा गलत है?
i. हाई कार्बन स्टील= 65°
ii. कॉस्ट आयरन= 60°
iii. एल्युमिनियम= 30°
iv. माइल्ड स्टील= 55°
(A) केवल i
(B) केवल ii
(C) केवल i और iii
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— D
12. सरल मापी यंत्र जिसका उपयोग स्टील रूल के साथ किया जाता है वह है?
(A) कैलिपर्स
(B) डिवाइडर
(C) स्क्राइबर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— A
13. स्टील पैमाने का न्यूनतम अंशाकन (calibration) कितना होता है?
(A) 0.1mm
(B) 0.5mm
(C) 0.05mm
(D) 0.01mm
उत्तर— B
14. माइक्रोमीटर की यथार्थता (accuracy) कितनी होती है?
(A) ±0.1mm
(B) ±0.5mm
(C) ±0.01mm
(D) ±0.05mm
उत्तर— C
15. माइक्रोमीटर के थिम्बल को एक चक्कर घूमाने पर स्पिंडल आगे बढ़ता है?
(A) 0.01mm
(B) 0.1mm
(C) 0.05mm
(D) 0.5mm
उत्तर— D
16. हथौड़े का उपयोग करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए? उसका हैंडल ______ चाहिए?
(A) कसकर फिट
(B) ढीला फिट होना
(C) तेल के साथ फिट
(D) में घिसा हुआ फच्चर होना
उत्तर— A
17. लकड़ी में विभिन्न व्यास के छेद बनाने के लिए प्रयुक्त हस्त चालित उपकरण है?
(A) रेचेट ब्रास (ratchet brace)
(B) जिम लेट (jim let)
(C) पोकर (pocker)
(D) ड्रिल मशीन (drill machine)
उत्तर— A
18. पेचकस का साइज कैसे विनिर्देशित (specified) किया जाता है?
(A) हैंडल की मोटाई
(B) टिप की चौड़ाई से
(C) ब्लेड की लम्बाई से
(D) ब्लेड की लम्बाई और टिप की चौड़ाई दोनों से
उत्तर— D
19. तांबे तथा एल्यूमीनियम के पतले लचीले तारों को काटने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) कॉम्बिनेशनल प्लायर्स
(B) स्क्रूड्राइवर
(C) डायगोनल कटिंग प्लायर
(D) क्रिंपिंग टूल
उत्तर— C
20. मार्किंग हेतु प्रयुक्त पंच के प्रकार है?
(A) प्रीक पंच और सेंटर पंच (prick punch and centre punch)
(B) होलो पंच और प्रीक पंच (hollow punch and prick punch)
(C) होलो पंच और सेंटर पंच (hollow punch centre punch)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
21. ड्रिलिंग के बाद सॉकेट से ड्रिल बिट निकालने हेतु किसका उपयोग किया जाता है
(A) ड्रिफ्ट (drift)
(B) टैग (tang)
(C) स्लीव (sleeve)
(D) शैंक (shank)
उत्तर— A
22. गुनिया (try square) का क्या उपयोग होता है?
(A) वर्गकारिता की जांच
(B) 90° टेस्टिंग
(C) फ्लैट लेवल टेस्टिंग
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
23. हथौड़े (hammer) का हैंडल किसका बना होता है?
(A) आयरन
(B) प्लास्टिक
(C) लकड़ी
(D) स्टील
उत्तर— C
24. धातुओं को काटने पर प्रयुक्त कटिंग टूल का प्रकार ______?
(A) हैक्सा (hacksaw)
(B) टेनन सा (tenon saw)
(C) स्निप (snip)
(D) स्काइसर (scissor)
उत्तर— A
25. एक साथ तन्य सामग्री के दो टुकड़ों को जोड़ करने का सबसे अच्छा उपकरण क्या है?
(A) प्लायर्स (pliers)
(B) क्रिम्पर (crimpers)
(C) कटर (cutter)
(D) स्ट्राइपर्स (stripers)
उत्तर— B
26. स्मूथ हेक्सा (smooth hacksaw) में दांतो की पिच होती है?
(A) 0.8mm
(B) 1.8mm
(C) 1.0mm
(D) 1.4mm
उत्तर— A
27. हेक्सा ब्लेड में पिच से क्या आशय है?
(A) प्रथम दांत से मध्य दांत के बीच की दूरी
(B) प्रथम तथा अंतिम दांतो के बीच की दूरी
(C) दो संगत दांतों के बीच की दूरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
28. निम्न में से कौन सा हथौड़े का प्रकार नहीं है?
(A) बालपीन हथौड़ा (ball peen hammer)
(B) क्रॉस पिन हथौड़ा (cross peen hammer)
(C) स्ट्रेट पिन हथौड़ा (straight peen hammer)
(D) होलो पिन हथौड़ा (hollow peen hammer)
उत्तर— D
29. स्टैंडर्ड वायर गेज (SWG) की रेंज कितनी होती है?
(A) 0–50 SWG
(B) 0–36 SWG
(C) 0–30 SWG
(D) 0–100 SWG
उत्तर— B
30. आमतौर पर तंग स्थानो में निचोड़ने, मोड़ने तथा तारों के लूप (move, bend and loop wire) बनाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) लॉन्ग नोज प्लायर
(B) फ्लैट नोज प्लायर
(C) बेंट नोज प्लायर
(D) स्ट्राइपर
उत्तर— A
31. कंड्यूट तथा GI पाइप कसने तथा खोलने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) स्पैनर सेट (spanner set)
(B) एडजस्टेबल रिंच (adjustable wrench)
(C) पाइप रिंच (pipe wrench)
(D) कॉम्बिनेशन प्लायर्स (combination pliers)
उत्तर— C
32. काटने के उपकरण बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्रियों के विकास का आरोही क्रम है?
(A) स्टोन, ब्रॉन्ज, आयरन, स्टील
(B) ब्रॉन्ज, स्टोन, आयरन, स्टील
(C) आयरन, स्टील, स्टोन, ब्रॉन्ज
(D) स्टील, स्टोन, आयरन, ब्रॉन्ज
उत्तर— A
33. धातु चादरों को काटने में प्रयुक्त टूल का नाम क्या हैं?
(A) हेक्सा (hacksaw)
(B) स्नीप (snip)
(C) टेनन सा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
34. काउंटर सिंकिंग बिट (counter sinking bit) का कोण कितना होता है?
(A) 60° या 82°
(B) 70° या 82°
(C) 50° या 82°
(D) 80° या 82°
उत्तर— A
35. स्टील रूल (steel rule) किस धातु का बना होता है?
(A) कोबाल्ट स्टील
(B) हाई कार्बन स्टील
(C) हाई स्पीड स्टील
(D) स्टेनलेस स्टील
उत्तर— D
36. धातु चद्दर पर किसका उपयोग किया जाता है?
(A) बॉल पिन हथौड़ा
(B) क्रॉस पिन हथौड़ा
(C) मैलेट
(D) स्ट्रेट पिन हथौड़ा
उत्तर— C
37. निम्न में से किसका वर्गीकरण कट के अनुसार किया जाता है?
(A) रेती तथा छेनी
(B) रेती तथा हेक्सा
(C) छेनी तथा हेक्सा
(D) हेक्सा तथा वायर गेज
उत्तर— A
38. वायर स्ट्रिपर (wire stripper) का क्या उपयोग होता है?
(A) तार पर लग लगाने में
(B) तार से इंसुलेशन हटाने में
(C) तार को काटने में
(D) तार को जोड़ने में
उत्तर— B
39. चाकू से तार का इंसुलेशन हटाते समय रैंक का कोण (rake angle) कितना होना चाहिए?
(A) 10°
(B) 20°
(C) 30°
(D) 40°
उत्तर— C
40. हेक्सा ब्लेड किस धातु का बना होता है?
(A) हाई स्पीड स्टील
(B) एलॉय स्टील
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
41. वक्र खांचों को काटने के लिए किस प्रकार की चीजल (chisel) का प्रयोग किया जाता है?
(A) हॉफ राउंड चीजल
(B) क्रॉस कट चीजल
(C) वेब चीजल
(D) फ्लैट चीजल
उत्तर— A
42. निम्न में से किसका उपयोग तारों को मोड़ने, काटने तथा इंसुलेशन हटाने में किया जाता है?
(A) हैमर
(B) स्क्रूड्राइवर
(C) क्रिंपिंग टूल
(D) कांबिनेशन प्लायर
उत्तर— D
43. नियॉन टेस्टर के द्वारा किसकी जांच की जाती है?
(A) न्यूट्रल
(B) फेज
(C) अर्थ
(D) ग्राउंड
उत्तर— B
44. निम्न में से किस पिच (pitch) में हेक्सा उपलब्ध नहीं है?
(A) 14 teeth per 25mm
(B) 24 teeth per 25mm
(C) 32 teeth per 25mm
(D) 34 teeth per 25mm
उत्तर— D
45. निम्न में से कौन सा कट के आधार पर रेती (file) का प्रकार नहीं है?
(A) रास्प कट (rasp cut)
(B) सिंगल कट (single cut)
(C) फ्लेट फाइल (flat file)
(D) डबल कट (double cut)
उत्तर— C
46. चाकू से तार का इंसुलेशन हटाते समय यदि रैंक कोण (rack angle) का मान 1° बढ़ता है तो कटिंग शक्ति____?
(A) 1% बढ़ जाती है
(B) 1% घट जाती है
(C) कटिंग शक्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
47. नियॉन टेस्टर को सामान्यतः कितने वोल्ट तक उपयोग में लिया जाता है?
(A) 500V
(B) 660V
(C) 250V
(D) 1000V
उत्तर— A
48. पतले गेज के धातु चद्दर के किनारे पैने (sharpened) होते हैं। उनसे चोट से सुरक्षा हेतु लगाया जाता है?
(A) कवर (cover)
(B) रिवेट (rivet)
(C) हेम (hemm)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
49. डबल कट फाइल का उपयोग किया जाता है?
(A) स्टील, ब्रास और ब्रॉन्ज (steel, brass, bronze)
(B) लेड, टीन और एल्यूमीनियम (lead, tin, aluminium)
(C) लकड़ी, लेदर और सॉफ्ट मैटेरियल (wood, leather, soft material)
(D) प्लास्टिक मैटेरियल (plastic material)
उत्तर— A
50. एक तार के व्यास को किससे मापा जा सकता है?
(A) रिंग गेज
(B) वायर गेज
(C) थ्रेड प्लग गेज
(D) थ्रेड रिंग गेज
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.