अर्थिंग एंड ग्राउंडिंग बहुविकल्पीय प्रश्न–उत्तर (Earthing And Grounding MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में वैद्युतिक अर्थिग और ग्राउंडिग पर आधारित 35 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (earthing and grounding question answer in hindi) दिए गए हैं। जोकि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। दोस्तों आर्टिकल के सभी प्रश्नों को जरूर पढ़े और अगर पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
Earthing And Grounding Questions With Answers In Hindi |
1. घरेलू परिपथ का अधिकतम स्वीकृत अर्थ प्रतिरोध (maximum acceptable earth resistance) का मान कितना होता है?
(A) 1 Ω
(B) 2 Ω
(C) 4 Ω
(D) 5 Ω
उत्तर— D
2. निम्न में से कौन सा गलत कथन है।
कथन 1: टेलीफोन तथा कर्षण कार्य में अर्थ तार रिटर्न तार के रूप में उपयोग की जाती है।
कथन 2: अर्थिंग उपकरण की सुरक्षा नहीं करती है।
(A) केवल कथन 1
(B) केवल कथन 2
(C) कथन 1 और कथन 2 दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
3. धात्विक पाइप, पानी के पाइप या किसी अन्य कंडक्टर को IE नियमों के अनुसार पृथ्वी में दबा दिया जाता है। इसे क्या कहां जाता है।
(A) अर्थ इलेक्ट्रोड
(B) अर्थ ऑब्जेक्ट
(C) अर्थ लीड
(D) अर्थ कंटीन्यूटी कंडक्टर
उत्तर— A
4. वापसी चालक (return conductor) के रूप में अर्थ तार का उपयोग किसमें किया जाता है?
(A) टेलीफोन लाइन में
(B) टेलीग्राफ लाइन में
(C) ट्रेक्शन कार्य में
(D) उपर्युक्त सभी में
उत्तर— D
5. किस व्यवस्था में सप्लाई नेटवर्क द्वारा उपभोक्ता (consumer) को पृथक अर्थ उपलब्ध करवाया जाता है?
(A) TN–S
(B) TN–C
(C) TN–C–S
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— A
6. मानव शरीर के शुष्क अवस्था में त्वचा का प्रतिरोध कितना होता है?
(A) 200 KΩ से 500 KΩ
(B) 100 KΩ से 600 KΩ
(C) 1 KΩ से 100 KΩ
(D) 10 KΩ से 100 KΩ
उत्तर— B
7. अर्थिंग के बाद एक इलेक्ट्रिकल मशीनरी के विभिन्न भाग होते हैं?
(A) शून्य विभव
(B) अनिश्चितता विभव
(C) अनन्त विभव
(D) मध्यम विभव
उत्तर— A
8. अर्थ विभव (earth potential) को माना जाता है?
(A) इकाई
(B) अनन्त
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
9. यदि 3 फेज लाइन को ग्राउंड नहीं किया गया हो और एक फेज में अर्थ दोष उत्पन्न हो जाता है। तो अन्य दोनों फेजो की वोल्टेज पर क्या प्रभाव पड़ेगा
(A) घटेगी
(B) बढ़ेगी
(C) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
10. GI पाइप का व्यास क्या होगा जिसके माध्यम से अर्थ तार को बाहर निकालने की आवश्यकता है?
(A) 20 mm
(B) 19 mm
(C) 15 mm
(D) 13 mm
उत्तर— D
11. अर्थ प्रतिरोध का मान इस प्रकार रखा जाता है कि _____?
(A) कम से कम (as low as possible)
(B) अधिक से अधिक (as high as possible)
(C) हमेशा शून्य (should be always zero)
(D) हमेशा अनन्त (should be always infinity)
उत्तर— A
12. संरक्षी तार (protective wire) का रंग कैसा होता है?
(A) लाल–काला (red–black)
(B) पीला–नीला (yellow–blue)
(C) हरा–पीला (green–yellow)
(D) काला–हरा (black green)
उत्तर— C
13. अर्थ पिट (earth pit) की गहराई से कम नहीं होना चाहिए?
(A) 2.5 मीटर
(B) 3.0 मीटर
(C) 2.0 मीटर
(D) 5.0 मीटर
उत्तर— B
14. किस प्रकार के अर्थिंग व्यवस्था में उपभोक्ता को संरक्षी तार (protective wire) स्थानीय अर्थ से उपलब्ध करवाया जाता है। जबकि ट्रांसफार्मर या जनरेटर पर पृथक अर्थ व्यवस्था की जाती है?
(A) IT
(B) TN
(C) TT
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
15. ______ को सुनिश्चित करने के लिए चारकोल तथा नमक का मिश्रण अर्थ इलेक्ट्रोड के चारों ओर भरना चाहिए?
(A) कम भू–सम्पर्कन (low earthing)
(B) धारा के उच्च प्रवाह (high flow of current)
(C) प्रभावी भू–सम्पर्कन (proper earthing)
(D) धारा प्रवाह में बाधा (barrier of flow of current)
उत्तर— C
16. अर्थ तार या ग्राउंड तार सामान्यतः किसकी बनी होती है?
(A) कॉपर
(B) स्टील
(C) एल्युमिनियम
(D) गेलवेनाइज्ड आयरन
उत्तर— D
17. PMGN का पूरा नाम (full form of PMGN) क्या होता है?
(A) प्रोटेक्टिव मल्टीपल ग्राउंडेड न्यूट्रल (Protective Multiple Grounded Neutral)
(B) पर्सनल मल्टीपल ग्राउंडेड न्यूट्रल (Personal Multiple Grounded Neutral)
(C) परमानेंट मल्टी ग्राउंडेड न्यूट्रल (Permanent Multi Grounded Neutral)
(D) परमानेंट मेन ग्राउंडेड न्यूट्रल (Permanent Main Grounded Neutral)
उत्तर— A
18. निम्न में से कौन सी अर्थिंग की विधि नहीं है?
(A) TN
(B) TT
(C) IT
(D) ET
उत्तर— D
19. दिए गए विकल्पों में से अर्थिंग की सामान्य विधि की पहचान कीजिए?
(A) वॉटर पाइप के द्वारा अर्थिंग
(B) प्रतिरोध अर्थिंग
(C) पोटेंशियल ड्रॉप विधि
(D) अर्थड सप्लाई विधि
उत्तर— A
20. MEN का पूरा (full form of MEN) नाम क्या होता है?
(A) मल्टीपल अर्थड न्यूट्रल (Multiple Earthed Neutral)
(B) मेंन अर्थ न्यूट्रल (Main Earth Neutral)
(C) मल्टीपल इलेक्ट्रिकल न्यूट्रल (Multiple Electrical Neutral)
(D) मेंन इलेक्ट्रिकल न्यूट्रल (Main Electrical Neutral)
उत्तर— A
21. भू–सम्पर्कन उपकरणों (equipment earthing) का उपयोग किससे बचने के लिए किया जाता है
(A) तड़ित चालक
(B) ब्रेकडाउन करंट
(C) लीकेज करंट
(D) ऑपरेशनल सर्ज वोल्टेज
उत्तर— C
22. बड़े पावर स्टेशन का अधिकतम स्वीकृत अर्थ प्रतिरोध (maximum acceptable earth resistance) का मान कितना होता है?
(A) 1.0 Ω
(B) 2.0 Ω
(C) 0.5 Ω
(D) 5.0 Ω
उत्तर— C
23. अर्थ इलेक्ट्रोड उस स्थान से कम से कम _____ मीटर की दूरी पर स्थित होना चाहिए जिसकी स्थापना प्रणाली को अर्थ किया जा रहा है?
(A) 1.5 मीटर
(B) 3.5 मीटर
(C) 5.0 मीटर
(D) 2.5 मीटर
उत्तर— A
24. पाइप या रॉड इलेक्ट्रोड की लंबाई सामान्यतः कितनी होती है?
(A) 3.5 मीटर
(B) 2.5 मीटर
(C) 4.5 मीटर
(D) 5.5 मीटर
उत्तर— B
25. संचरण लाइन (transmission line) में किस प्रकार की अर्थिक उपयोग की जाती है?
(A) रॉड अर्थिंग
(B) प्लेट अर्थिंग
(C) स्ट्रीप अर्थिंग
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
26. अर्थ तार (earth wire colour) के रूप में प्रयुक्त वायर का रंग कैसा होता है?
(A) पीला (yellow)
(B) हरा (green)
(C) नीला (blue)
(D) काला (black)
उत्तर— B
27. जीआई पाइप अर्थिंग (GI pipe earthing) के लिए चारकोल और नमक की मात्रा कितनी होनी चाहिए?
(A) चारकोल 5 Kg और नमक 8 Kg
(B) चारकोल 10 Kg और नमक 8 Kg
(C) चारकोल 5 Kg और नमक 5 Kg
(D) चारकोल 10 Kg और नमक 10 Kg
उत्तर— D
28. अर्थ प्लेट का आकार कितना होना चाहिए जब वह कॉपर से बनी हो?
(A) 60 cm × 60 cm × 3.18 mm
(B) 60 cm × 60 cm × 6.36 mm
(C) 30 cm × 30 cm × 3.18 mm
(D) 30 cm × 30 cm × 6.36 mm
उत्तर— A
29. मिट्टी का विशिष्ट प्रतिरोध (specific resistance of soil) ______?
(A) नियत रहता है (constant)
(B) मिट्टी से मिट्टी परिवर्तित होता है (change from soil to soil)
(C) इससे संयोजित परिपथ पर निर्भर करता है (depends on circuit connect to it)
(D) सप्लाई वोल्टेज पर निर्भर करता है (depends on supply voltage)
उत्तर— B
30. अर्थ पिट के कवर में आरसीसी (RCC) का अनुपात क्या होता है?
(A) 1 : 3 : 6
(B) 1 : 2 : 4
(C) 1 : 4 : 8
(D) 1 : 4 : 9
उत्तर— C
31. जब दो अर्थ इलेक्ट्रोड समान्तर में हो तब उनके बीच दूरी कितनी होनी चाहिए?
(A) 1.2 मीटर
(B) 2.5 मीटर
(C) 4.3 मीटर
(D) 8.0 मीटर
उत्तर— D
32. ईसीसी (ECC) का न्यूनतम आकार कितना होना चाहिए?
(A) 20 SWG
(B) 14 SWG
(C) 18 SWG
(D) 16 SWG
उत्तर— B
33. स्ट्रिप अर्थिंग के लिए उपयोग की जाने वाली कॉपर स्ट्रिप का आकार क्या होता है?
(A) 25 mm × 3 mm
(B) 30 mm × 3 mm
(C) 25 mm × 4 mm
(D) 30 mm × 4 mm
उत्तर— C
34. किस प्रकार की अर्थिंग को फायर अर्थिंग (fire earthing) भी कहा जाता है?
(A) रॉड अर्थिंग
(B) पाइप अर्थिंग
(C) स्ट्रिप अर्थिंग
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— A
35. अर्थ पिट के अन्दर अर्थ इलेक्ट्रोड को कैसे रखा जाना चाहिए?
(A) वर्टिकल (vertical)
(B) होरिजोंटल (horizontal)
(C) इनक्लाइंड 45° (inclined 45°)
(D) इनमें से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.