घरेलू वायरिंग न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (Domestic Wiring Numerical MCQ In Hindi)
घरेलू वायरिंग पर आधारित इस आर्टिकल में 15 न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर हिन्दी (domestic wiring numerical questions and answers) में दिए गए है। आप इन प्रश्नों को जरूर हल करें और अपने उत्तर का मिलान करें।
Domestic Wiring Question With Answer In Hindi |
1. घरेलू वायरिंग में 250 V सप्लाई पर 100 W के 25 लैंप संयोजित है। इस परिपथ की अधिकतम लीकेज करंट कितनी हो सकती है?
(A) 2 mA
(B) 0.2 mA
(C) 20 mA
(D) 0.02 mA
उत्तर— A
2. 240 V वाले घरेलू सप्लाई सिस्टम में भार के स्विचिंग के कारण मेन्स (mains) पर वोल्टेज ______ से अधिक नहीं होनी चाहिए?
(A) 223.8 V
(B) 222.8 V
(C) 233.8 V
(D) 232.8 V
उत्तर— D
3. एक वायरिंग में 200 W के 50 प्रकाश बिन्दु है। कितने उप परिपथ (sub circuit) की आवश्यकता होगी?
(A) 13
(B) 10
(C) 15
(D) 18
उत्तर— A
4. बेटन का उपयोग करते हुए 30 मीटर लम्बी वायरिंग करनी है। क्षैतिज (horizontal) में कितने क्लिप की आवश्यकता होगी?
(A) 400
(B) 200
(C) 300
(D) 500
उत्तर— C
5. सतही कनड्यूट पाइप वायरिंग (surface conduit pipe wiring) में दो जंक्शन बॉक्स के बीच दो सैंडल (saddle) लगाए गए हैं। दोनों जंक्शन के बीच कुल दूरी कितनी है?
(A) 100 cm
(B) 120 cm
(C) 110 cm
(D) 130 cm
उत्तर— B
6. पाइप वायरिंग में प्रत्येक 5 मीटर बाद जंक्शन बॉक्स में वायरिंग की दिशा मुड़ जाती है। मुड़ जाने के कारण वायरिंग में 2% तार अतिरिक्त रखा जाना है। सिंगल फेज 2 तार के लिए कुल कितने तार की आवश्यकता होगी जब वायरिंग में कुल दूरी 200 मीटर हो?
(A) 450 मीटर
(B) 400 मीटर
(C) 408 मीटर
(D) 500 मीटर
उत्तर— C
7. जब हीटर का स्विच ऑन किया जाता है तो मेन्स पर कितने वोल्टेज ड्राप हो सकता है। यदि सप्लाई वोल्टेज 230 V हो?
(A) 7.6 V
(B) 4.3 V
(C) 5.5 V
(D) 6.9 V
उत्तर— D
8. एक घर में 750 W का एक इलेक्ट्रिक आयरन, 1.5 KW का एक गीजर और 500 W की विद्युत केतली है। कितने शक्ति उप परिपथ की आवश्यकता होगी?
(A) 4
(B) 2
(C) 6
(D) 8
उत्तर— B
9. घरेलू वायरिंग में 60 वॉट लैंप के 20 बिंदु तथा 100 वॉट पंखे के 4 बिंदु हैं। 240 वोल्ट सप्लाई पर संयोजित है तो रोधन प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 2.08 MΩ
(B) 0.03 MΩ
(C) 1.08 MΩ
(D) 1.23 MΩ
उत्तर— A
10. एक लाइट एंड फैन परिपथ (light & fan circuit) में 6 एम्पीयर के सॉकेट की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
(A) 9
(B) 6
(C) 8
(D) 4
उत्तर— C
11. 100 वॉट के 10 लैंप है, इनके लिए कितने लाइट एंड फैन उप परिपथ (sub circuit) की आवश्यकता होगी?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर— A
12. एक सप्लाई सिस्टम में फीडर 440 वोल्ट सप्लाई फीड करता है। प्राप्ति सिरे (receiving end) पर न्यूनतम स्वीकार्य वोल्टेज (minimum acceptable voltage) का मान क्या होगा?
(A) 420 V
(B) 440 V
(C) 415 V
(D) 418 V
उत्तर— D
13. एक वायरिंग परिपथ में 6 पावर सर्किट है 1 किलोवाट के कितने हीटर संयोजित किए जा सकते हैं?
(A) 18
(B) 12
(C) 10
(D) 15
उत्तर— B
14. बैटन वायरिंग में कुल 15 क्लिप उपयोग किए गए हैं। लम्बवत दिशा (vertical direction) में वायरिंग कुल कितनी दूरी पर की गई है?
(A) 300 cm
(B) 200 cm
(C) 225 cm
(D) 150 cm
उत्तर— C
15. यदि सप्लाई वोल्टेज 240 V है तो न्यूनतम स्वीकार्य वोल्टेज (minimum acceptable voltage) का मान क्या होगा?
(A) 228
(B) 230
(C) 240
(D) 200
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.