घरेलू उपकरण से सम्बंधित 50 प्रश्न–उत्तर (Domestic Appliances MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी–2 एग्जाम व आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित अन्य सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए घरेलू उपकरण पर आधारित 50 प्रश्न और उत्तर (Domestic Appliances Questions And Answers) दिए गए हैं।
1. एक हीटर क्वायल में प्रयुक्त नाइक्रोम तार का प्रतिरोध 1 ओम/मीटर है। 200V, 1000W हीटर के लिए आवश्यक तार की लंबाई क्या होगी?
(A) 10 मीटर
(B) 20 मीटर
(C) 30 मीटर
(D) 40 मीटर
उत्तर— D
2. 2KW की विद्युत केतली 15 मिनट में कितना वैद्युतिक ऊर्जा खपत करेंगी?
(A) 0.5 KWH
(B) 1 KWH
(C) 3 KWH
(D) 30 KWH
उत्तर— A
3. नर्म सोल्डर के लिए टीन व सीसे का सबसे उपयुक्त अनुपात क्या होता है?
(A) 30 : 70
(B) 40 : 60
(C) 60 : 40
(D) 50 : 50
उत्तर— C
4. एक सामान्यतः खुले संपर्क (normally open contact) से क्या आशय है?
(A) बिना प्रचालन के संपर्क खुला है
(B) प्रचलित होने पर संपर्क खुला है
(C) बिना प्रचालन संपर्क बंद है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
5. गीजर की आंतरिक टंकी (inner tank) किस धातु की बनी होती है?
(A) माइल्ड स्टील (mild steel)
(B) टीन ऑक्साइड कॉपर (tin oxide copper)
(C) ब्रास (brass)
(D) कॉपर (copper)
उत्तर— B
6. एक पूर्ण काले पिण्ड की अवशोषकता (absorptivity) कितनी होती है?
(A) 0
(B) 2
(C) 1
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
7. ताप नियंत्रण हेतु प्रयुक्त थर्मोस्टेट के संयोजन कैसे होते हैं?
(A) हीटिंग एलिमेंट के सीरीज में
(B) हीटिंग एलिमेंट के समान्तर में
(C) भार के समान्तर में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
8. एक रेफ्रिजरेटर में सबसे कम तापमान किस भाग पर होता है?
(A) संघनित्र (condenser)
(B) कंप्रेसर (compressor)
(C) वाष्पीकरण (evaporator)
(D) विस्तार वाल्व (expension valve)
उत्तर— C
9. एक पृथक्कारी (isolator) द्वारा किसी परिपथ को कब प्रचालित किया जाता है?
(A) जब कोई धारा नहीं हो
(B) जब पूर्ण भार धारा हो
(C) जब आधी भार धारा हो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
10. स्वचालित विद्युत स्त्री में ताप को नियंत्रित करने वाली युक्ति कौन होती है?
(A) तापन तत्व (heating element)
(B) सोल प्लेट (sole plate)
(C) दाब प्लेट (pressure plate)
(D) तापस्थायी (thermostat)
उत्तर— D
11. एक रूम हीटर द्वारा उत्पन्न ऊष्मा 16 गुनी हो गई इसकी धारा में निश्चित ही _____ वृद्धि हुई होगी?
(A) 16 टाइम्स
(B) 8 टाइम्स
(C) 4 टाइम्स
(D) 2 टाइम्स
उत्तर— C
12. एक नए थर्मोस्टेट स्विच का प्रतिरोध कितना होता है?
(A) शून्य
(B) किलो ओम
(C) मेगा ओम
(D) अनन्त
उत्तर— A
13. एक कमरे में चार हीटिंग एलिमेंट ताप प्राप्त करने हेतु प्रयुक्त किए गए हैं। उच्चतम ताप प्राप्त करने हेतु उनको कैसे संयोजित किया जाना चाहिए?
(A) सभी श्रेणी क्रम में
(B) सभी समान्तर क्रम में
(C) तीन श्रेणी क्रम में, एक समान्तर क्रम में
(D) एक श्रेणी क्रम में, तीन समान्तर क्रम
उत्तर— B
14. एक एयर कंडीशनर (air conditioner) की क्षमता में व्यक्त की जाती है?
(A) वॉट (watt)
(B) एचपी (HP)
(C) टन (ton)
(D) केडब्लूएच (KWH)
उत्तर— C
15. निम्नलिखित में से कौन सी हीटिंग विधि आमतौर पर विद्युत स्त्री में उपयोग की जाती है?
(A) प्रत्यक्ष प्रतिरोध तापन
(B) अप्रत्यक्ष प्रतिरोध तापन
(C) परावैद्युत तापन
(D) आर्क तापन
उत्तर— A
16. एल्यूमीनियम धातुओं पर जोड़ लगाते समय ______ सोल्डर का प्रयोग किया जाता है?
(A) स्पैल्टर
(B) सिल्वर सोल्डर
(C) अल्का पी (ALCA P)
(D) टीन लीड सोल्डर
उत्तर— C
17. जब एक रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खुला रखा जाता है तो कमरे के तापमान पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) बढ़ जायेगा
(B) घट जाएगा
(C) समान रहेगा
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
18. वाशिंग मशीन का कौन सा भाग वास्तव में कपड़ों की सफाई का काम करता है?
(A) ड्रेन (drain)
(B) टब (tub)
(C) टाइमर (timer)
(D) एजीटेटर (agitator)
उत्तर— D
19. ब्रेजिंग (brazing) प्रक्रिया में फ्लक्स को कैसे उपयोग में लिया जाता है?
(A) चूर्ण के रूप में
(B) द्रव के रूप में
(C) घोल के रूप में
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
20. निम्न में से कौन सा उपकरण धारा के उष्मीय सिद्धांत (heating effect) पर कार्य करता है?
(A) वाशिंग मशीन
(B) टोस्टर
(C) खाद्य मिक्सर
(D) टेबल फैन
उत्तर— B
21. सोल्डरिंग जोड़ लगाने की एक विधि है इसके भार की प्रकृति कैसी होती है?
(A) प्रतिरोधी
(B) प्रेरणिक
(C) धारितीय
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— A
22. एक जल तापक (water heater) के लिए विद्युतरोधक प्रतिरोध का मान कितना होना चाहिए?
(A) 1 मेगा ओम से अधिक
(B) 1 मेगा ओम
(C) 0.5 मेगा ओम से अधिक
(D) शून्य
उत्तर— C
23. निम्नलिखित में से कौन सा प्रशीतक (refrigerant) घरेलू प्रशीतन में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है?
(A) ऑक्सीजन
(B) अमोनिया
(C) नियॉन
(D) अल्कोहल
उत्तर— B
24. गीजर की आंतरिक तथा बाहरी टैंक के बीच प्रयुक्त ऊष्मारोधी पदार्थ के रूप में किसका उपयोग किया जाता है?
(A) ग्लास वूल
(B) अभ्रक
(C) चीनी मिट्टी
(D) एस्बेस्टस
उत्तर— A
25. गीजर की क्षमता किसमे मापी जाती है?
(A) केडब्ल्यू (KW)
(B) लीटर
(C) टन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
26. सोल्डरिंग आयरन की बीट किस धातु की बनी होती है?
(A) नाइक्रोम
(B) तांबा
(C) यूरेका
(D) टंगस्टन
उत्तर— B
27. 40°C तापमान के तुल्य फारेनहाइट तापमान कितना होगा?
(A) 104°F
(B) 105°F
(C) 103°F
(D) 102°F
उत्तर— A
28. घरेलू उपकरणों की ताप रेंज सामान्यतः कितनी होती है?
(A) 750°C – 950°C
(B) 350°C – 750°C
(C) 550°C – 950°C
(D) 100°C – 500°C
उत्तर— C
29. निम्न में से सबसे अधिक गलनांक किस सोल्डर का है?
(A) स्पेल्टर
(B) सिल्वर सोल्डर
(C) कॉपर जिंक सोल्डर
(D) टीन लेड सोल्डर
उत्तर— A
30. 1.5KW, 250V हीटर की सुरक्षा के लिए फ्यूज की रेटिंग कितनी होगी?
(A) 10 एम्पीयर
(B) 7 एम्पीयर
(C) 5 एम्पीयर
(D) 16 एम्पीयर
उत्तर— A
31. निम्न में से किसे टाइम डिले रिले कहा जाता है?
(A) बकोल्ज रिले (bucholz relay)
(B) लैचिंग रिले (latching relay)
(C) अति धारा रिले (over current relay)
(D) तापीय रिले (thermal relay)
उत्तर— D
32. किसी भट्टी के अंदर का तापमान किसके द्वारा मापा जाता है?
(A) मर्करी थर्मोमीटर
(B) ऑप्टिकल पायरोमीटर
(C) अल्कोहलिक थर्मामीटर
(D) इनमें से कोई एक
उत्तर— B
33. इलेक्ट्रिक आयरन में उष्मीय तत्व (heating element) किस शीट के चारों ओर बंधा होता है?
(A) अभ्रक
(B) कार्डबोर्ड
(C) चीनी मिट्टी
(D) कॉटन
उत्तर— A
34. निम्न में से कौन सा एक भिन्न है?
(A) वाटर हीटर
(B) सोल्डरिंग
(C) वाशिंग मशीन
(D) थर्मोस्टेट
उत्तर— C
35. रूम हीटर का एलिमेंट किस धातु का बना होता है?
(A) नाइक्रोम
(B) टंगस्टन
(C) तांबा
(D) लोहा
उत्तर— A
36. उच्च तापमान वाले उपकरणों का उष्मीय तंतु किसका बना होता है?
(A) यूरेका (eureka)
(B) नाइक्रोम (nichrome)
(C) केंथाल (kethal)
(D) टंगस्टन (tungsten)
उत्तर— C
37. इमर्शन हीटर में एलिमेंट तथा ट्यूब के बीच भरा जाने वाला पदार्थ क्या होता है?
(A) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(B) कार्बन
(C) सिलिका जेल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
38. स्पेल्टर (spelter) निम्न में से किसके समान है?
(A) टीन
(B) जस्ता
(C) चांदी
(D) पीतल
उत्तर— B
39. 1.1KW, 220V हीटर का गर्म प्रतिरोध कितना होगा?
(A) 40 ओम
(B) 42 ओम
(C) 44 ओम
(D) 50 ओम
उत्तर— C
40. एक रूम हीटर में ऊष्मा स्थानांतरण की किस विधि का उपयोग किया जाता है?
(A) चालन (conduction)
(B) संवहन (convection)
(C) विकिरण (radiation)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
41. एक उष्मीय तत्व द्वारा उत्पन्न ऊष्मा धारा के ______ होती है?
(A) समानुपाती
(B) व्युत्क्रमानुपाती
(C) वर्ग के समानुपाती
(D) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
उत्तर— C
42. सोल्डरिंग में प्रयुक्त फ्लक्स का क्या उद्देश्य होता है?
(A) अतिरिक्त सोल्डर को बहा देना
(B) ऑक्सीकरण से बचाना
(C) फ्लक्स के बहाव को सरल करना
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
43. एक छत पंखा गति चयन परास स्विच (speed selector switch) से प्रभावित नहीं होता है तब निम्न में से किस में दोष हो सकता है?
(A) संधारित्र लघुपथित है (capacitor is short)
(B) संधारित्र खुला है (capacitor is open)
(C) रेगुलेटर खुला है (regulator is open)
(D) रेगुलेटर लघुपथित है (regulator is short)
उत्तर— D
44. जोड़ लगाने की किस विधि में कोई उष्मा उत्पन्न नहीं होती है?
(A) सोल्डरिंग
(B) ब्रेजिंग
(C) वेल्डिंग
(D) रिवेटिंग
उत्तर— D
45. गीजर में प्रयुक्त थर्मोस्टेट के ताप की सेटिंग कितनी होती है?
(A) 32°C – 88°C
(B) 0°C – 100°C
(C) 0°C – 88°C
(D) 50°C – 100°C
उत्तर— A
46. 1000W हीटर के सीरीज में संयोजित 200W का लैंप फ्यूज हो जाता है तथा इसे 100W लैंप से प्रतिस्थापित किया जाता है। हीटर की शक्ति खपत पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) बढ़ेगी
(B) घटेगी
(C) वही रहेगी
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
47. आपको एक गीजर की मरम्मत करनी है जो गर्म पानी प्रदान नहीं करता है इसका संभावित कारण क्या हो सकता है?
(A) थर्मोस्टेट के संपर्क वेल्डड (welded) हो चुके हैं
(B) थर्मोस्टेट आपूर्ति को विसंयोजित नहीं कर पा रहा है
(C) थर्मोस्टेट संपर्क खुले हैं
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— C
48. माइक्रोवेव ओवन का कौन सा भाग सूक्ष्म तरंगे उत्पन्न करता है
(A) बूस्टर
(B) जनरेटर
(C) मेटल मेश
(D) मैग्नेट्रॉन
उत्तर— D
49. किसी विद्युत उपकरण के हीटिंग एलिमेंट में निम्न में से कौन सा गुण होना चाहिए?
(A) उच्च ताप गुणांक
(B) उच्च लचीलापन
(C) उच्च चालकता
(D) उच्च प्रतिरोधकता
उत्तर— D
50. निम्न में से कौन सा एल्यूमीनियम धातुओं पर प्रयुक्त फ्लक्स का घटक नहीं है?
(A) स्टायरिन (styrene)
(B) बिरोजा (resin)
(D) आयर–7 (EYRE 7)
(D) सुहागा (borax)
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.