डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रश्न और उत्तर (Digital Electronics 50 MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स पर आधारित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (digital electronics questions and answers in hindi) दिए गए हैं जोकि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
Digital Electronics Question With Answer |
1. (256)10= (_____)16 का मान क्या होगा?
(A) 001
(B) 101
(C) 100
(D) 010
उत्तर— C
2. 1001 + 1000 + 1111= ______? दी गई बाइनरी संख्या का मान क्या होगा?
(A) 100011
(B) 100000
(C) 110001
(D) 110110
उत्तर— B
3. बुलियन व्यंजक में बार चिन्ह (–) किसे संकेत करता है?
(A) NOT
(B) AND
(C) OR
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— A
4. ऑक्टल संख्या प्रणाली में किसी एकल अंक में अधिकतम मान कितना हो सकता है?
(A) 9
(B) 8
(C) 6
(D) 7
उत्तर— D
5. ऑक्टल कोडिंग की ग्रुपिंग में कितने बिट शामिल होते हैं?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
उत्तर— C
6. (11011101)2= (_____)8 का मान क्या होगा?
(A) 335
(B) 345
(C) 543
(D) 435
उत्तर— A
7. बाइनरी संख्या 1011 के समतुल्य दशमलव संख्या (decimal number) होगी?
(A) 12
(B) 11
(C) 10
(D) 9
उत्तर— B
8. 11111 बाइनरी का मान क्या होगा?
(A) 2⁵–1
(B) 2⁴–1
(C) 2⁵
(D) 2⁴
उत्तर— A
9. यदि दशमलव संख्या भिन्नात्मक (fraction) हो तो उसके समतुल्य बाइनरी प्राप्त करने हेतु उस संख्या को लगातार 2 से _____ जाता है?
(A) जोड़ा (adding)
(B) गुणा (multiplying)
(C) घटाया (subtracting)
(D) विभाजित (dividing)
उत्तर— B
10. 101101 का 2's पूरक (complement) क्या होगा?
(A) 010011
(B) 101101
(C) 110010
(D) 101110
उत्तर— A
11. 1100—0100= _____? का मान क्या होगा?
(A) 1000
(B) 1100
(C) 1001
(D) 1011
उत्तर— C
12. एक पेन ड्राइव की स्टोरेज क्षमता 16GB है। यहां G का क्या अर्थ है?
(A) 1024 MB
(B) 1024 TB
(C) 1024 KB
(D) 1024 PB
उत्तर— A
13. दी गई बाइनरी भिन्न 0.011 के समतुल्य डेसिमल भिन्न का मान क्या होगा?
(A) 0.375
(B) 0.525
(C) 0.625
(D) 0.875
उत्तर— A
14. निम्न में से कौन सा यूनिवर्सल तार्किक गेट (universal logic gate) है?
(A) OR
(B) NOR
(C) Ex–OR
(D) NOT
उत्तर— B
15. दो सीरीज में जुड़े स्विच किस गेट को प्रदर्शित करते हैं?
(A) NOT
(B) NAND
(C) AND
(D) NOR
उत्तर— C
16. निम्न में से कौन सा गेट सभी संभावित इनपुट वाले OR गेट के ठीक विपरीत आउटपुट प्रदान करता है?
(A) NAND
(B) NOR
(C) Ex–OR
(D) Ex–NOR
उत्तर— B
17. 3 इनपुट के लिए NAND गेट का आउटपुट शून्य होगा जब?
(A) सभी इनपुट शून्य हो
(B) सभी इनपुट 1 हो
(C) कोई एक इनपुट 0 हो
(D) कोई एक इनपुट 1 हो
उत्तर— B
18. बुलियन व्यंजक A+B किसका है?
(A) AND
(B) NOR
(C) NAND
(D) OR
उत्तर— D
19. 3 इनपुट वाले NOR गेट से 8 आउटपुट प्राप्त कर सकते हैं। उनमें से कितने आउटपुट उच्च होंगे?
(A) 7
(B) 1
(C) 2
(D) 8
उत्तर— B
20. 101101 का 1's पूरक (complement) क्या होगा?
(A) 110010
(B) 101101
(C) 010010
(D) 101110
उत्तर— C
21. निम्न में से कौन सी व्यवस्थित संख्या प्रणाली (positional number system) नहीं है?
(A) बाइनरी
(B) रोमन
(C) ऑक्टल
(D) हेक्साडेसिमल
उत्तर— B
22. 8 बाइट में कितने निब्बल (nibbles) होते हैं?
(A) 4
(B) 8
(C) 2
(D) 16
उत्तर— D
23. निम्न में से किसे व्युत्पन्न गेट (inverted gate) भी कहा जाता है?
(A) NOT गेट
(B) OR गेट
(C) AND गेट
(D) NAND गेट
उत्तर— A
24. बाइनरी संख्या का आधार क्या होता है?
(A) 8
(B) 4
(C) 2
(D) 0
उत्तर— C
25. एक Ex–OR गेट के लिए न्यूनतम आवश्यकता है?
(A) 2 NOT + 1 AND + 2 NOR
(B) 2 NOT + 2 AND + 1 OR
(C) 1 NOT + 1 AND + 1 OR
(D) 1 NOT + 2 AND + 2 OR
उत्तर— B
26. बाइनरी संख्या 1001011010110011 में कितने बाइट हैं?
(A) 2
(B) 16
(C) 8
(D) 4
उत्तर— A
27. जब बाइनरी संख्या को हेक्साडेसिमल में परिवर्तित किया जाता है तब?
(A) दाएं ओर से 4 बिट
(B) दाएं ओर से 3 बिट
(C) बाई ओर से 4 बिट
(D) बाई ओर से 3 बिट
उत्तर— A
28. 10010 ÷ 110= ______? का मान लिखे?
(A) 10
(B) 11
(C) 1100
(D) 1000
उत्तर— B
29. 3 इनपुट वाले AND गेट का बुलियन व्यंजन होगा?
(A) ABC
(B) AB + C
(C) A + B + C
(D) A + BC
उत्तर— A
30. जब सभी इनपुट उच्च हो तब AND तथा NAND के आउटपुट क्रमशः होंगे?
(A) उच्च, उच्च
(B) निम्न, निम्न
(C) निम्न, उच्च
(D) उच्च, निम्न
उत्तर— D
31. (170)10= (______)16 का मान क्या होगा?
(A) (AA)16
(B) (FD)16
(C) (DF)16
(D) (AF)16
उत्तर— A
32. नीचे दी गई संख्या में ______ को छोड़कर सभी ऑक्टल संख्या हैं?
(A) 101
(B) 15
(C) 19
(D) 77
उत्तर— C
33. कौन सा गेट केवल तब उच्च आउटपुट देता है जब इनपुट में से कोई भी एक उच्च हो?
(A) OR
(B) NOR
(C) Ex–OR
(D) Ex–NOR
उत्तर— C
34. कोड 256 प्रचालन के लिए आवश्यक बिट्स की संख्या कितनी होती है?
(A) 4
(B) 6
(C) 16
(D) 8
उत्तर— D
35. दशमलव संख्या 26.375 के समतुल्य बाइनरी संख्या होगी?
(A) 11010.011
(B) 10101.101
(C) 10101.110
(D) 11010.110
उत्तर— A
36. ऑक्टल में चार अंको की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
(A) 8888
(B) 7777
(C) 9999
(D) 6666
उत्तर— B
37. (256)10= (______)8 का मान क्या होगा?
(A) 400
(B) 500
(C) 100
(D) 200
उत्तर— A
38. 3 इनपुट सिरों A, B तथा C के साथ OR गेट का आउटपुट निम्न तब होगा जब?
(A) A= 0, B= 0, C= 0
(B) A= 1, B= 1, C= 1
(C) A= 1, B= 0, C= 1
(D) A= 0, B= 1, C= 0
उत्तर— A
39. निम्न में से कौन सा गेट बेसिक गेट की श्रेणी में नहीं आता है?
(A) NOT
(B) AND
(C) NOR
(D) OR
उत्तर— C
40. बाइनरी संख्या 11110 के समतुल्य हेक्साडेसिमल क्या होगा?
(A) 2C
(B) 1E
(C) 1C
(D) 2E
उत्तर— B
41. 1101 × 101= ______? का मान ज्ञात करें?
(A) 1000001
(B) 1100000
(C) 1100011
(D) 1101101
उत्तर— A
42. 3 इनपुट वाले AND गेट से अधिकतम कितने आउटपुट की संभावना है?
(A) 3
(B) 5
(C) 8
(D) 12
उत्तर— C
43. NOR गेट किसका संयुक्त रूप है?
(A) NOT + OR
(B) NOT + AND
(C) NOT + NAND
(D) NOT + Ex–OR
उत्तर— A
44. यदि बाइनरी संख्या 1110 को हेक्साडेसिमल में परिवर्तित किया जाता है तो कौन सा अक्षर प्राप्त होगा?
(A) B
(B) E
(C) D
(D) F
उत्तर— B
45. डेसिमल संख्या 22 का बाइनरी समतुल्य कितना होगा?
(A) 11111
(B) 11010
(C) 10110
(D) 10001
उत्तर— C
46. OR गेट के इनपुट 0 तथा 1 है तो आउटपुट क्या होगा?
(A) 1
(B) 0
(C) 11
(D) 00
उत्तर— A
47. NOR गेट का आउटपुट उच्च होगा यदि उसके दोनों इनपुट हो?
(A) 0, 0
(B) 0, 1
(C) 1, 0
(D) 1, 1
उत्तर— A
48. निम्नलिखित में से कौन सा गेट उस समय निम्न आउटपुट प्रदान करता है जब एक या अधिक इनपुट निम्न होते हैं?
(A) OR
(B) NOR
(C) NAND
(D) AND
उत्तर— D
49. भिन्नात्मक दशमलव संख्या 0.625 के समतुल्य बाइनरी भिन्न होगा?
(A) 0.101
(B) 0.100
(C) 0.111
(D) 0.010
उत्तर— A
50. दो इनपुट वाला NOR गेट किसके समतुल्य है?
(A) ऋणात्मक OR
(B) ऋणात्मक AND
(C) ऋणात्मक NAND
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.