डीसी वाइंडिंग न्यूमेरिकल और प्रश्न–उत्तर (DC Winding Numerical And MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी 2 एग्जाम के लिए डीसी वाइंडिंग के टॉपिक पर 20 न्यूमेरिकल और थ्योरी प्रश्न और उत्तर (dc winding questions with answers in hindi) दिए गए हैं। इन सभी प्रश्नों को आप जरूर हल करें और अपने उत्तर का मिलान करें।
DC Winding Question With Answer In Hindi |
1. कम्यूटेटर सिरों के साथ क्वायल लीड संयोजित करने की विधि कौन सी है?
(A) ब्रेजिंग
(B) सोल्डरिंग
(C) हॉट स्टैकिंग
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
2. आर्मेचर में 20 स्लॉट है। प्रति स्लॉट 2 चालक है तथा प्रति चालक प्रेरित ईएमएफ 5 वोल्ट है। यदि आर्मेचर में 4 पोल है तथा लैप वाइंडिंग है तो टर्मिनल पर प्राप्त ईएमएफ का मान क्या होगा?
(A) 50 V
(B) 25 V
(C) 60 V
(D) 80 V
उत्तर— A
3. डीसी प्रोग्रेसिव वाइंडिंग (progressive winding) में _____?
(A) बैक पिच ~ फ्रंट पिच
(B) बैक पिच < फ्रंट पिच
(C) बैक पिच > फ्रंट पिच
(D) बैक पिच = फ्रंट पिच
उत्तर— C
4. 2 पोल डुप्लेक्स लैप वाइंडिंग (duplex lap winding) में कुल आर्मेचर धारा ज्ञात कीजिए? यदि प्रति समान्तर पथ धारा 25 एम्पीयर हो?
(A) 150 एम्पीयर
(B) 100 एम्पीयर
(C) 200 एम्पीयर
(D) 300 एम्पीयर
उत्तर— B
5. बाह्य ग्राउलर से आर्मेचर के अर्थ टेस्ट के लिए मिली वोल्टमीटर का एक सिरा कम्यूटेटर सेगमेंट पर तथा दूसरा सिरा आर्मेचर शाफ्ट पर है। यदि मिली वोल्टमीटर कोई पाठ्यांक नहीं देता है। तो आर्मेचर की स्थिति कैसी है?
(A) ओके (okey)
(B) शॉर्ट (short)
(C) ओपन (open)
(D) ग्राउंड (ground)
उत्तर— D
6. 6 स्लॉट 6 कम्यूटेटर सैगमेंट और 2 पोल सिंपलैक्स लैप वाइंडिंग है। आर्मेचर में क्वायल की संख्या कितनी होगी?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
उत्तर— A
7. 6 स्लॉट 6 कम्यूटेटर सैगमेंट और 2 पोल सिंपलैक्स लैप वाइंडिंग है। पोल पिच की गणना कीजिए?
(A) 4 कंडक्टर/पोल
(B) 3 कंडक्टर/पोल
(C) 6 कंडक्टर/पोल
(D) 8 कंडक्टर/पोल
उत्तर— C
8. आर्मेचर वाइंडिंग के दौरान स्लॉट अस्तर (slot liner) को स्लॉट में सरकने से रोकने के लिए दोनों सिरों पर मोड़ा जाता है। इस प्रक्रिया को क्या कहां है?
(A) कफिंग (cuffing)
(B) कटिंग (cutting)
(C) पैकिंग (packing)
(D) ओवरलोडिंग (overloading)
उत्तर— A
9. निम्न में से कौन सा डायग्राम वाइंडिंग से संबंधित नहीं है?
(A) सिक्वेंस डायग्राम
(B) रिंग डायग्राम
(C) डेवलपमेंट डायग्राम
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— D
10. 4 पोल सिंपलेक्स वेव वाइंडिंग में धारा के सामान्तर पथों की संख्या कितनी होगी?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 6
उत्तर— B
11. 6 स्लॉट तथा 6 कम्यूटेटर सैगमेंट और 2 पोल सिंपलैक्स लैप वाइंडिंग है। यदि वाइंडिंग प्रोग्रेसिव हो तब बैक पिच तथा फ्रंट पिच का मान क्रमशः क्या होगा?
(A) 5, 5
(B) 5, 7
(C) 7, 5
(D) 6, 6
उत्तर— C
12. 4 पोल डुप्लेक्स लैप वाइंडिंग में कार्बन ब्रूशो की संख्या कितनी होगी?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर— B
13. उच्च गति अल्टरनेटर तथा AC मशीनो के रोटर में किस प्रकार के स्लॉट होते है?
(A) क्लोज्ड टाइप स्लॉट
(B) ओपन टाइप स्लॉट
(C) सेमी इनक्लोज्ड टाइप स्लॉट
(D) इनमें से कोई एक
उत्तर— A
14. डुप्लेक्स वेव वाइंडिंग आर्मेचर में प्रति पथ धारा 5 A है। कुल आर्मेचर धारा ज्ञात कीजिए?
(A) 15 एम्पीयर
(B) 30 एम्पीयर
(C) 10 एम्पीयर
(D) 20 एम्पीयर
उत्तर— D
15. 2 पोल डुप्लेक्स लैप वाइंडिंग में धारा के समान्तर पथों की संख्या कितनी है?
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) 7
उत्तर— B
16. सिंपलेक्स प्रोग्रेसिव लैप वाइंडिंग (simplex progressive lap winding) में कम्यूटेटर पिच का मान क्या होगा?
(A) +1
(B) –1
(C) +2
(D) –2
उत्तर— A
17. डीसी आर्मेचर वाइंडिंग को _______ भी कहा जाता है?
(A) ओपन क्वायल वाइंडिंग
(B) क्लोज क्वायल वाइंडिंग
(C) टर्टियरी वाइंडिंग
(D) वीवी वाइंडिंग
उत्तर— B
18. चालकों को स्लॉट से बाहर आने से रोकने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
(A) क्वायल सेपरेटर (coil separator)
(B) इन्सुलेशन पेपर (insulation paper)
(C) फाइबर/बॉस वेज (fibre/bamboo wedge)
(D) पैकिंग स्ट्रीप (packing strip)
उत्तर— C
19. डुप्लेक्स रेट्रोगेसिव लैप वाइंडिंग (duplex retrogressive lap winding) में कम्यूटर पिच का मान क्या होता है?
(A) –1
(B) +1
(C) +2
(D) –2
उत्तर— D
20. किस प्रकार के स्लॉट में प्रतिष्ठम्भ कम (low reluctance) तथा दक्षता उच्च होती है?
(A) ओपन टाइप स्लॉट
(B) क्लोज टाइप स्लॉट
(C) सेमी इनक्लोज्ड टाइप स्लॉट
(D) इनमें से कोई भी
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.