डीसी थ्योरी पर आधारित न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (DC Theory Numerical MCQ In Hindi)
दोस्तों इस आर्टिकल में डीसी थ्योरी पर आधारित 25 न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (dc theory numerical questions & answer) दिए गए है। इन सभी प्रश्नों को आप जरूर हल करें और अपने उत्तर का मिलान करें।
DC Theory Numerical Questions With Answer |
1. श्रेणी क्रम में संयोजित दो प्रतिरोध का अनुपात 1:3 है तो इनकी धाराओं का अनुपात क्या होगा?
(A) 1:3
(B) 3:1
(C) 1:1
(D) 1:6
उत्तर— C
2. 100W, 250V तथा 200W, 250V लैंप का प्रतिरोध अनुपात का मान क्या होगा?
(A) 1:2
(B) 4:1
(C) 1:4
(D) 2:1
उत्तर— D
3. तीन प्रतिरोध श्रेणी क्रम में संयोजित है कुल प्रतिरोध की गणना कीजिए? जब दूसरे प्रतिरोध का मान पहले का दोगुना, तीसरे का मान दूसरे का तीन गुना है। जबकि पहले प्रतिरोध का मान 10 ओम है।
(A) 30Ω
(B) 90Ω
(C) 60Ω
(D) 80Ω
उत्तर— B
4. एक तांबे के तार का विशिष्ट प्रतिरोध 6.28 ओम सेमी है। यदि तार की कुल लंबाई 4 सेमी है और तार का व्यास 2 सेमी है तो तार का प्रतिरोध क्या होगा?
(A) 8Ω
(B) 7Ω
(C) 6Ω
(D) 5Ω
उत्तर— A
5. किरचॉफ के वोल्टेज नियम का उपयोग करते हुए परिपथ के प्रतिरोध की गणना कीजिए?
जहां आरोपित कुल वोल्टेज 50V तथा परिपथ की कुल धारा 2 एम्पीयर है।
+ की ओर से क्रमशः 5Ω<, 3Ω, 4Ω, तथा 7Ω प्रतिरोध के मान है। शेष अज्ञात प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 12Ω
(B) 10Ω
(C) 6Ω
(D) 8Ω
उत्तर— C
6. 200W, 100V के लैंप को 150 वोल्ट सप्लाई पर संयोजित करने हेतु श्रेणी प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 25Ω
(B) 50Ω
(C) 100Ω
(D) 200Ω
उत्तर— A
7. 60W, 220V तथा 40W, 220V के दोनों लैंप सीरीज संयोजित है। इस संयोजन को 220V सप्लाई दी गई कुल शक्ति खपत कितनी होगी?
(A) 10W
(B) 20W
(C) 30W
(D) 24W
उत्तर— D
8. किरचॉफ के नियमानुसार कौन सा कथन सही है?
(A) I1= 2A, I2= 0.3A, I3= 2.3A
(B) I1= –2A, I2= –0.3A, I3= –2.3A
(C) I1= –2A, I2= 0.3A, I3= –2.3A
(D) I1= –2A, I2= –0.3A, I3= 2.3A
उत्तर— D
9. 240 वोल्ट पर 10–10 ओम के तीन प्रतिरोध श्रेणी क्रम में संयोजित है। उसी मान का एक प्रतिरोध और संयोजित कर दिया जाए तो प्रतिरोधक R3 में धारा का मान क्या होगा?
(A) 6A
(B) 12A
(C) 8A
(D) 10A
उत्तर— A
10. समान मान के चार प्रतिरोध पहले सीरीज में फिर समांतर में संयोजित किए गए। पहले तथा दूसरे संयोजन के कुल प्रतिरोध का अनुपात क्या होगा
(A) 4
(B) 16
(C) 1/16
(D) 10
उत्तर— B
11. 2Ω, 3Ω तथा 6Ω के तीन प्रतिरोध को कैसे संयोजित किया जाए ताकि कुल प्रतिरोध 4 ओम हो?
(A) 3Ω, 6Ω समांतर में 2Ω सीरीज में
(B) 3Ω, 2Ω समांतर में 6Ω सीरीज में
(C) 2Ω, 6Ω समांतर में 3Ω सीरीज में
(D) सभी समांतर में
उत्तर— A
12. समांतर में दो प्रतिरोध का कुल मान 6/5 ओम है। यदि एक प्रतिरोध टूट कर अलग हो जाता है तो प्रभावी प्रतिरोध 2 ओम रह जाता है। टूटे प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 10Ω
(B) 5Ω
(C) 3Ω
(D) 8Ω
उत्तर— C
13. 3KW, 250V परिपथ के लिए फ्यूज रेटिंग कितनी होगी?
(A) 20
(B) 16
(C) 6
(D) 10
उत्तर— A
14. 1.1KW, 220V वाले हीटर के एलिमेंट के लिए प्रयुक्त तार की कुल लंबाई बताइए यदि लंबाई 0.1 सेमी प्रति ओम हो?
(A) 4.4mm
(B) 44mm
(C) 0.44mm
(D) 440mm
उत्तर— B
15. 60W, 220V तथा 40W, 220V के दोनों लैंप समांतर में संयोजित है यदि इस संयोजन को 220 वोल्ट की सप्लाई दी गई तो कुल शक्ति खपत कितनी होगी?
(A) 60W
(B) 50W
(C) 100W
(D) 80W
उत्तर— C
16. 100W, 220V रेटिंग वाले एक लैंप को 110V सप्लाई दी जाती है यह लैंप किसके समान है?
(A) 25W
(B) 50W
(C) 100W
(D) 150W
उत्तर— A
17. तीन गांव A, B और C इस प्रकार बसे हुए हैं की B पर समकोण है। A से B 3Km दूर, B से C 4Km दूर है। A से C तक तीन फेज चार वायर लाइन डालनी है। कुल आवश्यक तार की गणना कीजिए?
(A) 5Km
(B) 10Km
(C) 15Km
(D) 20Km
उत्तर— D
18. 5 ओम का प्रतिरोध सप्लाई से 4A धारा लेता है। एक अन्य प्रतिरोध इसके समांतर (parallel) में संयोजित करने पर कुल धारा 7A हो जाती है। संयोजित किए गए प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 8.33Ω
(B) 18.33Ω
(C) 2.54Ω
(D) 6.66Ω
उत्तर— D
19. 3Ω तथा 5Ω के दो प्रतिरोध श्रेणी में संयोजित है। यदि 5Ω पर 20V ड्रॉप होता है तो सप्लाई वोल्टेज का मान कितना होगा?
(A) 23V
(B) 32V
(C) 20V
(D) 16V
उत्तर— B
20. एक खिलौने की मोटर का भार प्रतिरोध 1KΩ है यदि इसे 1V सप्लाई दी जाती है तो धारा कितनी होगी?
(A) 1mA
(B) 0.1mA
(C) 10mA
(D) 5mA
उत्तर— A
21. एक बन्द परिपथ में कुल तीन शाखाएं हैं। इनमें से क्रमशः 2A, 3A तथा 5A धारा जंक्शन की ओर आ रही है। किस शाखा में धारा की दिशा गलत दर्शाई गई है?
(A) 2A ब्रांच
(B) 3A ब्रांच
(C) 5A ब्रांच
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
22. 200 वोल्ट के लैंप का प्रतिरोध 800Ω, 2KWH ऊर्जा खपत के लिए यह लैंप कितने समय तक कार्य करता है?
(A) 40 घंटा
(B) 50 घंटा
(C) 60 घंटा
(D) 20 घंटा
उत्तर— A
23. दो चालकों की लंबाई L1= L2 है तथा इनके व्यास D1= 2 × D2 है। तो इनके प्रतिरोध अनुपात R1:R2 क्या होंगे?
(A) 1:2
(B) 2:1
(C) 4:1
(D) 1:4
उत्तर— D
24. 100W, 220V लैंप का प्रतिरोध कितना होगा?
(A) 484Ω
(B) 48.4Ω
(C) 4.84Ω
(D) 4848Ω
उत्तर— A
25. 100W, 250V रेटिंग के लैंप को 150V देने पर शक्ति खपत कितनी होगी?
(A) 36W
(B) 64W
(C) 24W
(D) 76W
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.