डीसी मोटर पर आधारित न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (DC Motor Numerical MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में डीसी मोटर पर आधारित 21 न्यूमेरिकल बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (dc motor numerical questions & answer) दिए है। सभी प्रश्नों को आप जरूर हल करें और अपने उत्तर का मिलान करें।
DC Motor Numerical Questions With Answer |
1. डीसी सीरीज मोटर की आर्मेचर धारा में 10% कमी कर दी जाए तो टॉर्क में कितनी कमी होगी?
(A) 10% कम हो जायेगी
(B) 20% कम हो जायेगी
(C) 19% कम हो जायेगी
(D) 21% कम हो जायेगी
उत्तर— C
2. 250 V पर प्रचलित डीसी मोटर 5HP आउटपुट देती है। यदि मोटर की दक्षता 90% है तो इसकी भार धारा (load current) क्या होगी?
(A) 15.9 A
(B) 16.3 A
(C) 18.5 A
(D) 17.2 A
उत्तर— B
3. डीसी सीरीज मोटर 5 एम्पीयर धारा पर 100 nm (न्यूटन–मीटर) टॉर्क देती है यदि धारा 10 एम्पीयर कर दे तो टॉर्क का मान क्या होगा?
(A) 100 न्यूटन–मीटर
(B) 200 न्यूटन–मीटर
(C) 300 न्यूटन–मीटर
(D) 400 न्यूटन–मीटर
उत्तर— D
4. 220 वोल्ट पर शंट मोटर 1200 rpm पर गति कर रही है। इस समय मोटर का बैक ईएमएफ 210 वोल्ट है। यदि बैक ईएमएफ 200 वोल्ट कर दिया जाए तो गति क्या होगी?
(A) 1150 rpm
(B) 1050 rpm
(C) 1350 rpm
(D) 1450 rpm
उत्तर— A
5. 220 वोल्ट का प्रचालित डीसी मोटर का आर्मेचर प्रतिरोध 0.4 ओम तथा आर्मेचर धारा 25 एम्पीयर है। यदि धारा बढ़कर 40 एम्पीयर हो जाती है तो बैक ईएमएफ में अंतर कितना होगा?
(A) 6 V
(B) 16 V
(C) 10 V
(D) 8 V
उत्तर— A
6. डीसी सीरीज मोटर 220 वोल्ट पर 10 एम्पीयर भार धारा लेती है। सीरीज फील्ड का प्रतिरोध 0.5 ओम तथा आर्मेचर प्रतिरोध 0.2 ओम है। आर्मेचर में प्रेरित वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) 210 V
(B) 225 V
(C) 215 V
(D) 213 V
उत्तर— D
7. शंट मोटर 160 वोल्ट सप्लाई पर भार से 41 एम्पीयर धारा लेती है। फील्ड प्रतिरोध 80 ओम तथा आर्मेचर प्रतिरोध 0.5 ओम हो तब आर्मेचर धारा कितनी होगी?
(A) 41 A
(B) 43 A
(C) 39 A
(D) 45 A
उत्तर— C
8. 1.5 HP की डीसी मोटर भार से 220 वोल्ट पर 10 एम्पीयर धारा लेती है। इसकी दक्षता ज्ञात कीजिए?
(A) 50%
(B) 75%
(C) 85%
(D) 60%
उत्तर— A
9. 220 वोल्ट पर शंट मोटर 1200 rpm पर गति कर रही है। इस समय फील्ड फ्लक्स 200 वेबर है। यदि फ्लक्स 150 वेबर कर दिया जाए तो गति क्या होगी?
(A) 800 rpm
(B) 1600 rpm
(C) 1400 rpm
(D) 1000 rpm
उत्तर— B
10. 220 वोल्ट डीसी मोटर में आर्मेचर धारा 25 A तथा आर्मेचर प्रतिरोध 0.4 ओम है। आर्मेचर में प्रेरित यांत्रिक शक्ति किसके बराबर होगी?
(A) 6000 वॉट
(B) 5150 वॉट
(C) 5500 वॉट
(D) 5750 वॉट
उत्तर— C
11. शंट मोटर 160 वोल्ट सप्लाई पर भार से 41 एम्पीयर धारा लेती है। फील्ड प्रतिरोध 80 ओम तथा आर्मेचर प्रतिरोध 0.5 ओम हो तब बैक ईएमएफ की गणना कीजिए?
(A) 120.5 V
(B) 190.5 V
(C) 108.5 V
(D) 139.5 V
उत्तर— D
12. डीसी सीरीज मोटर की आर्मेचर धारा में 3/5 भाग की कमी कर दी जाए तो टॉर्क का मान क्या होगा?
(A) 16% शेष रहेगा
(B) 84% शेष रहेगा
(C) 40% शेष रहेगा
(D) 60% शेष रहेगा
उत्तर— A
13. 220 V पर संयोजित डीसी शंट मोटर का आर्मेचर प्रतिरोध 0.5 ओम है। तथा फील्ड प्रतिरोध 55 ओम है। मोटर को सीधे सप्लाई पर चलाने पर आर्मेचर धारा कितनी होगी?
(A) 440 A
(B) 110 A
(C) 229 A
(D) 880 A
उत्तर— A
14. 4 पोल डीसी मशीन में वैद्युतिक कोण (electric angle) 12° है तो यांत्रिक रूप (mechanical form) में यह मान कितना होगा?
(A) 3
(B) 6
(C) 12
(D) 14
उत्तर— B
15. डीसी सीरीज मोटर 220 वोल्ट पर 10 एम्पीयर भार धारा लेती है। यदि सीरीज फील्ड का प्रतिरोध 0.5 ओम तथा आर्मेचर प्रतिरोध 0.2 ओम है तो आर्मेचर के सिरो पर वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) 225 V
(B) 208 V
(C) 220 V
(D) 215 V
उत्तर— D
16. 220 वोल्ट डीसी मोटर 50 एम्पीयर धारा पर निर्धारित टॉर्क प्रदान करती है। यदि आर्मेचर प्रतिरोध 0.2 ओम हो तब निर्धारित टॉर्क प्राप्त करने हेतु आवश्यक बाह्य प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 4.4 ओम
(B) 4.2 ओम
(C) 4.6 ओम
(D) 3.8 ओम
उत्तर— B
17. 240 वोल्ट पर प्रचालित डीसी मोटर में उत्पन्न यांत्रिक शक्ति अधिकतम है। इसमें बैक ईएमएफ का मान क्या होगा?
(A) 120 V
(B) 240 V
(C) 0 V
(D) 480 V
उत्तर— A
18. 220 वोल्ट डीसी मोटर 20 एम्पीयर लोड करंट लेती है। मोटर की रेटिंग क्या होगी?
(A) 6.2 HP
(B) 6.4 HP
(C) 6.6 HP
(D) 6.8 HP
उत्तर— D
19. ब्रेक द्वारा डीसी मोटर की शाफ्ट पर 40 kg का ब्रेक लगाया जाता है। यदि ब्रेक भुजा की लंबाई 0.5 मीटर हो तो शाफ्ट द्वारा उत्पन्न टॉर्क की गणना कीजिए?
(A) 196 न्यूटन–मीटर
(B) 20 न्यूटन–मीटर
(C) 250 न्यूटन–मीटर
(D) 150 न्यूटन–मीटर
उत्तर— A
20. 220 वोल्ट सप्लाई से संयोजित डीसी मोटर में 210 वोल्ट बैक ईएमएफ है। आर्मेचर प्रतिरोध 0.5 ओम है। आर्मेचर धारा ज्ञात कीजिए?
(A) 10
(B) 20
(C) 30
(D) 40
उत्तर— B
21. 4 पोल डुप्लेक्स लैप वाउंड (duplex lap wound) डीसी मोटर के आर्मेचर में 25 स्लॉट है। प्रति स्लॉट 40 चालक है। यदि फ्लक्स प्रति पोल 10 मिली वेबर है और मोटर की गति 1000 rpm हो तो बैक ईएमएफ का मान क्या होगा?
(A) 50 V
(B) 60 V
(C) 85 V
(D) 40 V
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.