डीसी जनरेटर पर आधारित न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (DC Generator Numerical MCQ In Hindi)
डीसी जनरेटर पर आधारित इस आर्टिकल में 25 न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (magnet numerical questions & answer) दिए है। इन सभी प्रश्नों को आप जरूर हल करें और अपने उत्तर का मिलान करें।
DC Generator Numerical Questions With Answer |
1. शंट जेनरेटर की टर्मिनल वोल्टेज 220 वोल्ट तथा आर्मेचर धारा 10 एम्पीयर है। यदि आर्मेचर प्रतिरोध 0.5 ओम हो तब उत्पन्न वैद्युतिक शक्ति (genetated electrical power) का मान क्या होगा?
(A) 2250 W
(B) 2200 W
(C) 2150 W
(D) 2125 W
उत्तर— A
2. 4 पोल डुप्लेक्स लैप वाउंड आर्मेचर में कुल धारा 100 एम्पीयर है। प्रति समांतर पथ आर्मेचर धारा कितनी होगी?
(A) 10 A
(B) 20 A
(C) 25 A
(D) 12.5 A
उत्तर— D
3. 4 पोल लैप वाउंड आर्मेचर में 100 चालक है। प्रति चालक 0.2 ओम प्रतिरोध है तो आर्मेचर प्रतिरोध की गणना कीजिए?
(A) 5 ओम
(B) 1.25 ओम
(C) 2.5 ओम
(D) 10 ओम
उत्तर— B
4. 1400 आरपीएम पर एक शंट जनरेटर 240 वोल्ट उत्पन्न कर रहा है। यदि गति को घटाकर 1200 आरपीएम कर दे तो प्रेरित ईएमएफ का मान क्या होगा?
(A) 260 V
(B) 280 V
(C) 205 V
(D) 250 V
उत्तर— C
5. 220 वोल्ट पर शंट जनरेटर की फील्ड एक चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है। जब फील्ड करंट 10 एम्पीयर से बढाकर 20 एम्पीयर कर दी जाती है। तब फील्ड फ्लक्स में कोई वृद्धि नहीं होती है। फील्ड के क्रांतिक प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 22 ओम
(B) 24 ओम
(C) 11 ओम
(D) 10 ओम
उत्तर— A
6. एक जनरेटर में प्रेरित ईएमएफ 250 वोल्ट तथा टर्मिनल पर वोल्टेज 240 वोल्ट है यदि आर्मेचर प्रतिरोध 0.2 ओम हो तो आर्मेचर धारा क्या होगी?
(A) 40 A
(B) 30 A
(C) 20 A
(D) 50 A
उत्तर— D
7. शॉर्ट शंट कंपाउंड जनरेटर भार को 5 KW, 250 V सप्लाई देता है। यदि सीरीज फील्ड का प्रतिरोध (Rse) 1.5 ओम हो तब शंट फील्ड को मिलने वाली वोल्टेज का मान कितना होगा?
(A) 230 V
(B) 280 V
(C) 250 V
(D) 270 V
उत्तर— B
8. सीरीज जनरेटर 2.4 KW भार को 240 V सप्लाई देता है। तो प्रेरित ईएमएफ का मान ज्ञात कीजिए यदि आर्मेचर का प्रतिरोध 0.5 ओम तथा सीरीज का प्रतिरोध 0.4 हो?
(A) 235 V
(B) 245 V
(C) 249 V
(D) 231 V
उत्तर— C
9. शंट जेनरेटर की आर्मेचर धारा 10 एम्पीयर तथा फील्ड करंट 6 एम्पीयर हो तो इसकी भार धारा क्या होगी?
(A) 10 A
(B) 12 A
(C) 16 A
(D) 4 A
उत्तर— D
10. शंट जनरेटर में प्रेरित ईएमएफ 250 वोल्ट तथा आर्मेचर वोल्टता ड्रॉप 30 वोल्ट है। यदि फील्ड प्रतिरोध 100 ओम हो तो फील्ड कॉपर लॉस का मान क्या होगा?
(A) 484 W
(B) 625 W
(C) 242 W
(D) 312 W
उत्तर— A
11. एक डीसी शंट जेनरेटर में लौह हानियां 300 वॉट, घर्षण एवं वायु हानियां 200 वॉट है। पूर्ण भार पर कॉपर लॉस 2000 वॉट तथा आर्मेचर कॉपर लॉस 1150 वॉट है तो जनरेटर की स्थिर हानियां (constant losses) ज्ञात कीजिए?
(A) 500 W
(B) 1450 W
(C) 300 W
(D) 1650 W
उत्तर— B
12. शंट जनरेटर के आर्मेचर में 30 स्लॉट है प्रत्येक स्लॉट में 20 चालक हैं। फ्लक्स प्रति पोल 10 मिली वेबर हैं तथा आर्मेचर लैप वाउंड है। जब यह 1000 आरपीएम पर गतिमान हो तब प्रेरित ईएमएफ का मान क्या होगा?
(A) 10 V
(B) 100 V
(C) 160 V
(D) 300 V
उत्तर— B
13. डुप्लेक्स वेव वाउंड (duplex wave wound) आर्मेचर में प्रति समांतर पथ 2 एम्पीयर है। इसकी आर्मेचर धारा क्या होगी?
(A) 4 एम्पीयर
(B) 2 एम्पीयर
(C) 8 एम्पीयर
(D) 6 एम्पीयर
उत्तर— C
14. शंट जनरेटर 2.4 किलोवाट भार को 240 वोल्ट सप्लाई देता है। आर्मेचर सिरों पर वोल्टता ज्ञात कीजिए। यदि आर्मेचर प्रतिरोध 0.5 ओम तथा सीरीज प्रतिरोध 0.4 ओम हो?
(A) 226 V
(B) 224 V
(C) 250 V
(D) 244 V
उत्तर— D
15. आर्मेचर में कुल 300 चालक तथा 6 पोल हैं। प्रति चालक प्रेरित ईएमएफ 5 वोल्ट है। आर्मेचर को एक बार लैप तथा एक बार वाउंड किया गया। दोनों में प्राप्त ईएमएफ का अनुपात क्या होगा?
(A) 1 : 3
(B) 3 : 1
(C) 1 : 6
(D) 6 : 1
उत्तर— A
16. 4 पोल लैप वाउंड आर्मेचर में 300 चालक है। प्रति चालक प्रेरित ईएमएफ 5 V है। जनरेटर से प्राप्त ईएमएफ क्या होगा?
(A) 425 V
(B) 375 V
(C) 250 V
(D) 300 V
उत्तर— B
17. शॉर्ट शंट कंपाउंड जनरेटर भार को 5KW, 250V सप्लाई देता है। यदि सीरीज फील्ड का प्रतिरोध 1.5Ω तथा शंट फील्ड का प्रतिरोध 100Ω हो तब आर्मेचर धारा कितनी होगी?
(A) 22.5 A
(B) 22.8 A
(C) 22.4 A
(D) 22.3 A
उत्तर— B
18. सीरीज जनरेटर 2.4 KW भार को 240 V सप्लाई देता है। आर्मेचर धारा की गणना कीजिए?
(A) 1 A
(B) 12 A
(C) 10 A
(D) 8 A
उत्तर— C
19. एक शंट जनरेटर 220 V पर एक 2.2 KW भार को सप्लाई करता है। इसका फील्ड प्रतिरोध 55Ω है। आर्मेचर धारा की गणना कीजिए?
(A) 30 A
(B) 20 A
(C) 10 A
(D) 14 A
उत्तर— D
20. एक जनरेटर निर्धारित भार को 250 V सप्लाई पर 20 A धारा देता है। इस जनरेटर की रेटिंग क्या होगी?
(A) 5 KW
(B) 4.5 KW
(C) 10 KW
(D) 25 KW
उत्तर— A
21. लॉन्ग शंट कंपाउंड जनरेटर भार को 5 KW, 250 V सप्लाई देता है। यदि सीरीज प्रतिरोध 1.5 ओम तथा शंट प्रतिरोध 10 ओम हो तो आर्मेचर धारा कितनी होगी?
(A) 45 A
(B) 25 A
(C) 20 A
(D) 55 A
उत्तर— A
22. शॉर्ट शंट कंपाउंड जनरेटर भार को 5 KW, 250 V सप्लाई देता है। यदि सीरीज प्रतिरोध 1.5 ओम तथा शंट प्रतिरोध 100 ओम हो तो शंट फील्ड की धारा कितनी होगी?
(A) 2.5 A
(B) 2.3 A
(C) 2.8 A
(D) 2.4 A
उत्तर— C
23. एक शंट जनरेटर 220 V पर एक भार को 8 A सप्लाई करता है। इसका फील्ड प्रतिरोध 55 ओम तथा आर्मेचर प्रतिरोध 0.2 ओम है। आर्मेचर वोल्टेज ड्रॉप की गणना कीजिए?
(A) 2.4 V
(B) 24 V
(C) 0.24 V
(D) 1.2 V
उत्तर— A
24. भार हटा लेने पर डीसी शंट जनरेटर की टर्मिनल वोल्टता 220 V से 250 V हो जाती है। इसका वोल्टेज रेगुलेशन क्या होगा?
(A) 12%
(B) 13.63%
(C) –13.63%
(D) –12%
उत्तर— B
25. डीसी जनरेटर में पोल शू पोल के साथ किस प्रकार बांधे जाते है?
(A) वेल्डिंग
(B) रिवेट
(C) काउंटर शेंक स्क्रू
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.