कैथोड रे ऑसिलोस्कोप से संबंधित प्रश्न और उत्तर (Cathode Ray Oscilloscope MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में कैथोड रे ऑसिलोस्कोप (cathode ray oscilloscope questions and answers) से संबंधित 30 प्रश्न और उत्तर (CRO 30 MCQ in hindi) दिए गए हैं। जोकि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं और आईटीआई सेमेस्टर एग्जाम में अक्सर CRO से प्रश्न पूछे जाते है।
CRO Question With Answer In Hindi |
1. सामान्यतः एक दोलनदर्शी (oscilloscope) क्या प्रस्तुत करता है?
(A) करंट और समय
(B) प्रतिरोध और समय
(C) वोल्टेज और समय
(D) पॉवर और समय
उत्तर— C
2. सीआरटी (CRT) पर किसी प्रतिदीप्ति रसायन (fluorescence material) की कोटिंग क्यों की जाती है?
(A) दृश्य किरणों को पराबैंगनी किरणों में परिवर्तित करने के लिए
(B) पराबैंगनी किरणों को दृश्य किरणों में परिवर्तित करने के लिए
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
3. कैथोड रे ओसिलोस्कोप (CRO) एसी वोल्टेज (ac voltage) का मापन करता है?
(A) पिक टू पिक (peak to peak)
(B) पिक (peak)
(C) आरएमएस (rms)
(D) औसत (average)
उत्तर— A
4. इलेक्ट्रान बीम विक्षेपित (electron beam deflected) होता है?
(A) एक दिशा में
(B) दो दिशा में
(C) तीन दिशा में
(D) चार दिशा में
उत्तर— B
5. CRO में एक चक्र के बिंदुओं के बीच दूरी (विभाजन) 20 है तथा टाइम बेस सेटिंग 0.5 मिली सेकंड है। एक चक्र का आवर्तकाल कितना होगा?
(A) 2 msec
(B) 5 msec
(C) 20 msec
(D) 10 msec
उत्तर— D
6. निम्न में से कौन सा कथन सही है?
कथन 1: CRO स्क्रीन पर साइन वेव वोल्टेज का निरीक्षण नहीं किया जा सकता है।
कथन 2: ट्रेस पीरियड में समय के साथ वोल्टेज घटती है।
(A) दोनो कथन सही है
(B) दोनो कथन गलत है
(C) केवल कथन 1 सही है
(D) केवल कथन 2 सही है
उत्तर— B
7. CRO का कंट्रोल ग्रेड किसका बना होता है?
(A) निकिल
(B) नाइक्रोम
(C) टंगस्टन
(D) कॉपर
उत्तर— A
8. CRO किसके समान होता है?
(A) ट्रायोड (triode)
(B) डायोड (diode)
(C) पैंटोड (pentode)
(D) टेट्रोड (tetrode)
उत्तर— C
9. CRO के कैथोड पर किसकी कोटिंग होती है?
(A) अल्काली मेटल (alkali metal)
(B) कॉपर ऑक्साइड (copper oxide)
(C) टंगस्टन ऑक्साइड (tungsten oxide)
(D) बेरियम ऑक्साइड (barium oxide)
उत्तर— D
10. निम्न में से कौन सा CRO का भाग नहीं है?
(A) एटेनुएटर (attenuator)
(B) एम्प्लीफायर (amplifier)
(C) दोलित (oscillator)
(D) सा टूथ जनरेटर (saw tooth generator)
उत्तर— C
11. CRO में सिंक्रोनाइजेशन (synchronization) से क्या आशय होता है?
(A) टाइम बेस सिग्नल का Y इनपुट के सापेक्ष स्थिर होना
(B) टाइम बेस सिग्नल का X इनपुट के सापेक्ष स्थिर होना
(C) X सिग्नल का Y के सापेक्ष स्थिर होना
(D) Y सिग्नल का X के सापेक्ष स्थिर होना
उत्तर— A
12. CRO में लंबवत विचलन (vertical deviation) 8 है। तथा वोल्ट/विभाजन की सेटिंग 5 पर है। डीसी वोल्टेज की गणना कीजिए?
(A) 20V
(B) 40V
(C) 14.14V
(D) 7.07V
उत्तर— B
13. CRO में कैथोड का उष्मन (heating) कैसे किया जाता है?
(A) प्रत्यक्ष हीटिंग द्वारा (direct heating)
(B) अप्रत्यक्ष हीटिंग द्वारा (indirect heating)
(C) इंडक्शन हीटिंग द्वारा (induction heating)
(D) आर्क हीटिंग द्वारा (arc heating)
उत्तर— B
14. सीआरटी (CRT) पर फास्फर (phosphor) की कोटिंग कहां की जाती है?
(A) केवल आंतरिक सतह पर
(B) केवल बाह्य सतह पर
(C) दोनों सतह पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
15. CRO में तुल्यकालन हेतु प्रयुक्त परिपथ क्या कहलाता है?
(A) सिंक्रो (synchro)
(B) मैचिंग (matching)
(C) ट्रिगर (trigger)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
16. CRO में सा टूथ जनरेटर द्वारा उत्पन्न वोल्टेज को क्या कहां जाता है?
(A) रैंप वोल्टेज
(B) टाइम बेस सिग्नल
(C) सा टूथ सिग्नल
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
17. CRO में एक चक्र के बिंदुओं के बीच की दूरी (विभाजन) 20 है तथा टाइम बेस सेटिंग 0.5 मिली सेकंड है इसकी आवृत्ति की गणना कीजिए?
(A) 1Hz
(B) 10Hz
(C) 100Hz
(D) 1000Hz
उत्तर— C
18. CRT स्क्रीन पर किसकी कोटिंग की जाती है?
(A) फास्फर
(B) बेरियम ऑक्साइड
(C) स्ट्रॉन्टियम ऑक्साइड
(D) टीन
उत्तर— A
19. इलेक्ट्रान बीम की फोकसिंग (focusing) करने की विधियां हैं?
(A) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
(B) इलेक्ट्रोस्टैटिक
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
20. एक CRO क्या है?
(A) स्लो X–Y प्लॉटर
(B) फास्ट X–Y प्लॉटर
(C) मध्यम X–Y प्लॉटर
(D) एक प्लॉटर नहीं है
उत्तर— B
21. सीआरटी (CRT) के विक्षेपण प्रणाली (deflection system) में कितनी प्लेटे होती हैं?
(A) 4 प्लेट
(B) 2 प्लेट
(C) 6 प्लेट
(D) 8 प्लेट
उत्तर— B
22. CRO का कार्यसिद्धांत (working principle) क्या है?
(A) तापीय उत्सर्जन
(B) गैस आयनीकरण
(C) गैस डिस्चार्ज
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
23. एक CRO में फोकसिंग ग्रीड (focusing grid) किसे कहते है?
(A) G1
(B) G2
(C) G3
(D) G4
उत्तर— C
24. निम्न में से असत्य कथन कौन सा है?
कथन 1: CRO माइक्रो सेकेंड को प्रदर्शित नहीं कर सकता है।
कथन 2: CRT को CRO का हृदय कहां जाता है।
(A) दोनों कथन
(B) न तो कथन 1, न ही कथन 2
(C) केवल 1
(D) केवल 2
उत्तर— C
25. सामान्यतः एक CRO है?
(A) अमीटर
(B) मल्टीमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) ओह्म मीटर
उत्तर— C
26. कंट्रोल ग्रीड की बायसिंग कैसी होती है?
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
27. CRO में 1 ग्रीड को क्या कहां जाता है?
(A) कंट्रोल ग्रीड
(B) फोकसिंग ग्रीड
(C) प्री एक्सीलरेटिंग ग्रीड
(D) एक्सीलरेटिंग ग्रीड
उत्तर— A
28. CRT पर्दे पर इलेक्ट्रॉन किरणों के विचलन गति को क्या कहां जाता है?
(A) स्पीड (speed)
(B) वेव (wave)
(C) स्वीप (sweep)
(D) डिफ्लेक्शन (deflection)
उत्तर— C
29. CRO का उपयोग किसके मापन के लिए किया जाता है?
(A) आवृत्ति
(B) डीसी वोल्टेज
(C) एसी वोल्टेज
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
30. CRO में लंबवत विचलन 8 है। यदि वोल्ट/विभाजन की सेटिंग 5 पर है तो एसी आरएमएस (ac rms) की गणना कीजिए?
(A) 14.14V
(B) 20V
(C) 7.07V
(D) 40V
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.