कनवर्टर युक्तियों पर आधारित प्रश्न और उत्तर (Converter Devices MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में विभिन्न प्रकार की कनवर्टर युक्तियों जैसे रोटरी कनवर्टर, मोटर जनरेटर सेट, मर्करी आर्क रेक्टिफायर और सिंक्रोनस कन्वर्टर पर आधारित 30 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (converter objective question answer in hindi) दिए गए हैं।
Converter Question With Answer In Hindi |
1. एक रोटरी कनवर्टर किसका संयुक्त प्रकार्य (combine function है?
(A) एक प्रेरण मोटर तथा डीसी जनरेटर
(B) एक सिंक्रोनस मोटर तथा डीसी जनरेटर
(C) डीसी सीरीज मोटर तथा डीसी जनरेटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
2. एक रोटरी कनवर्टर में समान आकार के डीसी जनरेटर की तुलना में उष्मीय हानि होगा?
(A) कम (less)
(B) अधिक (more)
(C) समान (same)
(D) दो गुना (double)
उत्तर— A
3. रोटरी कनवर्टर किस फेज तक उपलब्ध होते हैं?
(A) सिंगल फेज
(B) थ्री फेज
(C) बारह फेज
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
4. एक रोटरी कनवर्टर किस पर प्रचालित होता है?
(A) लो पॉवर फैक्टर
(B) हाई पॉवर फैक्टर
(C) शून्य पॉवर फैक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
5. सिंक्रोनस कनवर्टर को कैसे स्टार्ट किया जा सकता है?
(A) डीसी साइड से डीसी सप्लाई देकर एक डीसी मोटर की तरह (from dc side as a dc motor)
(B) एसी साइड से एसी सप्लाई देकर एक सिंक्रोनस मोटर की तरह (from ac side as a synchronous motor)
(C) किसी सहायक मोटर द्वारा (by auxiliary motor)
(D) उपर्युक्त सभी (all above)
उत्तर— D
6. सिंगल फेज सिंक्रोनस कनवर्टर में स्लिप रिंग की संख्या कितनी होती है?
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 6
उत्तर— C
7. मोटर जनरेटर सेट (MG set) में प्रयुक्त जनरेटर सामान्यतः कौन सा होता है?
(A) डीसी सीरीज
(B) डीसी कंपाउंड
(C) डीसी शंट
(D) इनमें से कोई एक
उत्तर— B
8. एक मरकरी आर्क रेक्टिफायर (mercury arc rectifier) में?
(A) आयन्स एनोड से कैथोड की ओर जाते हैं
(B) इलेक्ट्रॉन एनोड से कैथोड की ओर जाते हैं
(C) धारा कैथोड से एनोड की ओर जाती है
(D) आयन्स कैथोड से एनोड की ओर जाते हैं
उत्तर— A
9. किस अनुप्रयोग (application) में केवल डीसी की आवश्यकता होती है?
(A) इलेक्ट्रोप्लेटिंग में
(B) वोल्टेज को स्टेप अप करने में
(C) इंडक्शन मोटर के प्रचालन में
(D) रिपल्सन मोटर के ऑपरेशन में
उत्तर— A
10. निम्न में से कौन सा डीसी से एसी (dc to ac) परिवर्तन नहीं कर सकता है?
(A) मोटर जनरेटर सेट
(B) मोटर कनवर्टर सेट
(C) रोटरी कनवर्टर
(D) मर्करी आर्क रेक्टिफायर
उत्तर— D
11. मोटर कनवर्टर सेट में मोटर तथा जनरेटर कैसे जुड़े होते हैं?
(A) केवल वैद्युतिक में
(B) केवल यांत्रिक में
(C) वैद्युतिक और यांत्रिक दोनों रूप में
(D) या तो वैद्युतिक या यांत्रिक रूप में
उत्तर— C
12. धातु रेक्टिफायर (metal rectifier) में प्रयुक्त धातु कौन सी होती है?
(A) कॉपर और सेलेनियम
(B) एल्यूमिनियम और सेलेनियम
(C) निकिल और कॉपर
(D) सेलेनियम और कॉपर
उत्तर— A
13. मरकरी आर्क रेक्टिफायर के लिए एनोड आमतौर पर किसका बनाया जाता है?
(A) एल्युमिनियम
(B) कॉपर
(C) टंगस्टन
(D) ग्रेफाइट
उत्तर— D
14. किस कनवर्टर की दक्षता उच्चतम (high efficiency) होती है?
(A) एमजी सेट
(B) सेमीकंडक्टर डायोड
(C) रोटरी कनवर्टर
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— B
15. जब पावर फैक्टर इकाई हो तब सिंगल फेज रोटरी कनवर्टर में एसी तथा डीसी धाराओं का अनुपात क्या होता है?
(A) 1 : 1
(B) 1 : 1.414
(C) 1 : 0.707
(D) 1 : 0.943
उत्तर— B
16. पारे की आयनीकरण (ionization potential) क्षमता लगभग कितनी होती है?
(A) 1.01 V
(B) 200 V
(C) 10.4 V
(D) 100 V
उत्तर— C
17. धातु रेक्टिफायर की दक्षता (metal rectifier efficiency) लगभग कितनी होती है?
(A) 78 %
(B) 65 %
(C) 95 %
(D) 50 %
उत्तर— A
18. एक रोटरी कनवर्टर एक सिंगल मशीन होती है जिसमें _______?
(A) एक आर्मेचर तथा एक फील्ड होता है
(B) दो आर्मेचर तथा एक फील्ड होता है
(C) एक आर्मेचर तथा दो फील्ड होता है
(D) दो आर्मेचर तथा दो फील्ड होता है
उत्तर— A
19. निम्न में से एसी से डीसी परिवर्तन के किस प्रकार में कोई घूर्णी भाग नही होता है?
(A) मोटर जनरेटर सेट
(B) मोटर कनवर्टर सेट
(C) रोटरी कनवर्टर
(D) रेक्टिफायर यूनिट
उत्तर— D
20. एसी से डीसी परिवर्तन में किसमें केवल एक मशीन (single machine) होती है?
(A) मोटर जनरेटर सेट
(B) रोटरी कनवर्टर सेट
(C) मेटल रेक्टिफायर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
21. बड़े मोटर जनरेटर सेट में एसी मोटर (ac motor) आमतौर पर कौन सी होती है?
(A) केज टाइप इंडक्शन मोटर
(B) स्लीप रिंग इंडक्शन मोटर
(C) सिंक्रोनस मोटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
22. निम्न में से कौन सा एक मोटर जनरेटर सेट का लाभ है?
(A) प्रचालन के दौरान शोर (noise during operation)
(B) अधिक मरम्मत की आवश्यकता (high maintenance required)
(C) ओवरलोड नहीं की जा सकती (can not be overload)
(D) आसान वोल्टेज नियंत्रण (easy voltage control)
उत्तर— D
23. रोटरी कनवर्टर में आर्मेचर धारा सामान्यतः _____ होती है?
(A) केवल एसी (only ac)
(B) केवल डीसी (only dc)
(C) थोड़ा एसी थोड़ा डीसी (partly ac & partly dc)
(D) इनमें से कोई नहीं (none of these)
उत्तर— C
24. सामान्य निर्माण और डिजाइन में एक रोटरी कनवर्टर लगभग किसके समान होता है?
(A) ट्रांसफॉर्मर
(B) डीसी मशीन
(C) अल्टरनेटर
(D) इंडक्शन मोटर
उत्तर— B
25. निम्न में से कौन सा इनवर्टर तथा कनवर्टर दोनों के रूप में कार्य कर सकता है?
(A) मेटल रेक्टिफायर
(B) मेटल आर्क रेक्टिफायर
(C) सेमीकंडक्टर डायोड
(D) सिंक्रोनस कन्वर्टर
उत्तर— D
26. कौन सा कनवर्टर शक्ति की यांत्रिक रूपांतरण के बिना एसी से डीसी करता है?
(A) मोटर जनरेटर सेट
(B) मोटर कनवर्टर सेट
(C) रोटरी कनवर्टर
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर— C
27. एक थायरोट्रोन (thyratron) क्या होता है?
(A) चार इलेक्ट्रोड के साथ निर्वात ट्यूब
(B) गैस फील्ड ट्रायोड
(C) गैस फील्ड डायोड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
28. मरकरी आर्क रेक्टिफायर (mercury arc rectifier) में मरकरी का उपयोग कैसे किया जाता है?
(A) कंडक्टिंग मीडियम (conducting medium)
(B) आइनाइजेशन मीडियम (ionization medium)
(C) इलेक्ट्रॉन एक्सीलरेटर (electrons accelerator)
(D) कैथोड की तरह (as a cathode)
उत्तर— D
29. निम्न में से किसी परिवर्तक युक्ति (converting device) को ओवरलोड किया जा सकता है?
(A) मोटर जनरेटर सेट
(B) रेक्टिफायर यूनिट
(C) सिंक्रोनस कन्वर्टर
(D) मर्करी आर्क रेक्टिफायर
उत्तर— B
30. निम्न में से कौन सी युक्ति एसी को डीसी में परिवर्तित नहीं कर सकती है?
(A) एम्प्लीफायर
(B) मोटर जनरेटर सेट
(C) मोटर कनवर्टर सेट
(D) मर्करी आर्क रेक्टिफायर
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.