सर्किट ब्रेकर से सम्बन्धित प्रश्न–उत्तर (Circuit Breaker MCQ)
इस आर्टिकल में सर्किट ब्रेकर पर आधारित पूछे जाने वाले प्रश्न और उनका उत्तर दिया गया है। जिसमे कुल 14 प्रश्न है। इससे पहले भी सर्किट ब्रेकर पर आधारित MCQ का एक आर्टिकल पोस्ट किया गया है। उस आर्टिकल का लिंक इस पोस्ट के नीचे दिया गया है। आप दोनो आर्टिकल को जरूर पढ़े जिससे की सर्किट ब्रेकर पर आधारित पूछे जाने वाले सभी प्रश्न आप को याद हो जाएं।
Circuit Breaker Important MCQ |
1. सर्किट ब्रेकर में आर्क शमन हेतु डाई इलेक्ट्रिक स्ट्रैंथ कैसे बढ़ाई जा सकती है?
(A) गैप की लंबाई बढ़ाकर
(B) कूलिंग द्वारा
(C) वायु ब्लास्ट द्वारा
(D) उपयुक्त सभी के द्वारा
उत्तर— D
2. एक सर्किट ब्रेकर में प्रयुक्त शंट ट्रिप क्वायल कैसे प्रचालित की जा सकती है?
(A) केवल एसी पर
(B) केवल डीसी पर
(C) एसी & डीसी दोनों पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
3. कोर बैलेंस करंट ट्रांसफॉर्मर (core balance current transformer or CBCT) का कार्य किसकी भांति होता है?
(A) एमसीबी (MCB)
(B) ईएलसीबी (ELCB)
(C) एबीसीबी (ABCB)
(D) ओसीबी (OCB)
उत्तर— B
4. सर्किट ब्रेकर के कांटेक्ट किस धातु के बने होते हैं?
(A) कॉपर–सिल्वर एलॉय
(B) कॉपर–टंगस्टन एलॉय
(C) कॉपर–एल्युमिनियम एलॉय
(D) एल्युमिनियम–टंगस्टन एलॉय
उत्तर— A
5. उच्च वोल्टेज तथा निम्न धारा पर प्रयुक्त ब्रेकर का प्रकार है?
(A) ओसीबी (OCB)
(B) एबीसीबी (ABCB)
(C) वीसीबी (VCB)
(D) आरसीसीबी (RCCB)
उत्तर— C
6. सर्किट ब्रेकर में आर्क की लंबाई बढ़ने पर आर्क का प्रतिरोध______?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) शून्य हो जाता है
उत्तर— A
7. जब किसी परिपथ में दोष उत्पन्न होता है तब सर्किट ब्रेकर ______?
(A) स्वतः ओपन हो जाता है
(B) स्वतः क्लोज हो जाता है
(C) मैनुअली ओपन हो जाता है
(D) मैनुअली क्लोज हो जाता है
उत्तर— A
8. 3 फेज संतुलित भार को नियंत्रित करने हेतु प्रयुक्त एमसीबी (MCB) का प्रकार है?
(A) 1P
(B) 2P
(C) 3P
(D) 4P
उत्तर— C
9. मुख्य आइसोलेटर (main isolator) हेतु प्रयुक्त एमसीबी (MCB) का रंग कैसा होता है?
(A) लाल (red)
(B) नीला (blue)
(C) हरा (green)
(D) काला (black)
उत्तर— A
10. एमसीबी (MCB) की धारा रेटिंग कितनी होती है?
(A) 0.5 mA – 60 A
(B) 0.5 A – 63 A
(C) 5 A – 63 A
(D) 5 A – 200 A
उत्तर— C
11. वैक्यूम सर्किट ब्रेकर में आर्क शमन हेतु वैक्यूम का प्रेशर रहता है?
(A) वायुमंडलीय दाब के बराबर
(B) वायुमंडलीय दाब से अधिक
(C) वायुमंडलीय दाब से कम
(D) शून्य
उत्तर— C
12. सर्किट ब्रेकर में प्रयुक्त सल्फर हेक्साफ्लोराइड गैस (SF6) की विशेषता है?
(A) गंधहीन
(B) ज्वलनशील
(C) विषहीन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर— D
13. किसी सर्किट ब्रेकर के कांटेक्ट को कब बदल देना चाहिए?
(A) 90% से अधिक पिटेड (pitted) हो
(B) 50% से अधिक पिटेड (pitted) हो
(C) 35% से अधिक पिटेड (pitted) हो
(D) 10% से अधिक पिटेड (pitted) हो
उत्तर— A
14. सर्किट ब्रेकर के ऑयल (oil) को कब बदल देना चाहिए?
(A) 100% शॉर्ट सर्किट पर 4 बार ऑपरेशन के बाद
(B) 50% शॉर्ट सर्किट पर 20 बार ऑपरेशन के बाद
(C) A और B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.