सर्किट ब्रेकर के 15 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (Circuit Breaker 15 MCQ)
इस आर्टिकल में सर्किट ब्रेकर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण 15 बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर दिए गए है। ये सभी प्रश्न आईटीआई सेमेस्टर एग्जाम के साथ–साथ ऑल इंडिया सभी आईटीआई इलेक्ट्रीशियन भर्ती परीक्षाओ जैसे सेल, डीआरडीओ, यूपीपीसीएल, नेवी ट्रेड्समैन और पीजीसीआईएल जूनियर टेक्नीशियन एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण है।
1. एक सर्किट ब्रेकर किस प्रकार की डिवाइस है?
(A) प्रोटेक्टिव डिवाइस (protective device)
(B) कंट्रोलिंग डिवाइस (controlling device)
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
2. एसीबी (ACB) में स्विचिंग के दौरान उत्पन्न आर्क (arc)का शमन कौन करता है?
(A) नेचुरल हवा (netural air)
(B) तेल (oil)
(C) कंप्रेस्ड हवा (compressed air)
(D) एसएफ6 (SF6)
उत्तर— A
3. एमसीसीबी (MCCB) का पूरा नाम क्या है?
(A) Miniature Case Circuit Breaker
(B) Module Case Circuit Breaker
(C) Miniature Current Circuit Breaker
(D) Molded Case Circuit Breaker
उत्तर— D
4. SF6 किस प्रकार की गैस है?
(A) सल्फर फ्लोराइड
(B) सल्फर डाईफ्लोराइड
(C) सल्फर हेक्साफ्लोरीन
(D) सल्फर हेक्साफ्लोराइड
उत्तर— D
5. ABCB में वायुदाब किस रेंज में होता है?
(A) 100 mm Hg
(B) 20 से 30 kg/cm²
(C) 1 kg/cm²
(D) 200 से 300 kg/cm²
उत्तर— B
6. निम्न में से किस सर्किट ब्रेकर की वोल्टेज रेंज सबसे कम है?
(A) ACB
(B) OCB
(C) ABCB
(D) SF6
उत्तर— A
7. निम्न में से कौन सा सर्किट ब्रेकर 400KV लाइन पर लगाया जा सकता है?
(A) MCB
(B) MCCB
(C) OCB
(D) ABCB
उत्तर— D
8. सर्किट ब्रेकर के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा आर्क शमन का माध्यम नहीं हो सकता है?
(A) एयर (air)
(B) ऑयल (oil)
(C) SF6
(D) वाटर (water)
उत्तर— D
9. एमसीबी (MCB) एक प्रकार का छोटा ______?
(A) फ्यूज है
(B) मैग्नेटिक स्विच है
(C) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्विच है
(D) टू वे स्विच है
उत्तर— C
10. सर्किट ब्रेकर की विधारण क्षमता (rupturing capacity) किसमे होती हैं?
(A) KW
(B) MVAR
(C) MW
(D) MVA
उत्तर— D
11. थ्री फेज एसी सर्किट ब्रेकर की मेकिंग और ब्रेकिंग (making & breaking) करंट का मान क्रमशः होता है?
(A) दोनों आरएमएस
(B) दोनों तात्कालिक
(C) आरएमएस तथा तात्कालिक
(D) तात्कालिक तथा आरएमएस
उत्तर— C
नोट: मेकिंग और ब्रेकिंग (making & breaking) कैपेसिटी का मान किलो एम्पीयर (KA) में होता है।
12. आइसोलेटर (isolator) को ओपन किया जा सकता है?
(A) नो लोड पर (no load)
(B) फुल लोड पर (full load)
(C) हॉफ लोड पर (half load)
(D) ओवर लोड पर (over load)
उत्तर— A
13. लॉन्ग ट्रांसमिशन लाइन (long transmission line) में प्रयुक्त रिले का प्रकार कौन सा है?
(A) थर्मल रिले (thermal relay)
(B) इंपेडेंस रिले (impedance relay)
(C) रिएक्टेंस रिले (reactance relay)
(D) म्हो रिले (mho relay)
उत्तर— D
14. सर्किट ब्रेकर में आर्क में व्यवधान दिया जा सकता है?
(A) उच्च प्रतिरोध व्यवधान
(B) निम्न प्रतिरोध व्यवधान
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
15. एक आदर्श सर्किट ब्रेकर (ideal circuit breaker) प्रदान करता है?
(A) शून्य एवं अनन्त प्रतिबाधा, व्यवधान से पहले तथा बाद में क्रमशः
(B) शून्य एवं अनन्त प्रतिबाधा, व्यवधान के बाद तथा पहले क्रमशः
(C) शून्य प्रतिबाधा, व्यवधान के पहले तथा बाद में
(D) अनन्त प्रतिबाधा, व्यवधान के पहले तथा बाद में
उत्तर— A
FAQs:
प्रश्न: ACB सर्किट ब्रेकर का पूरा नाम क्या है?
उत्तर: Air circuit breaker
प्रश्न: ABCB सर्किट ब्रेकर का पूरा नाम क्या है?
उत्तर: Air Blast Circuit Breaker
प्रश्न: MCB का पूरा नाम क्या है?
उत्तर: Miniature Circuit Breaker
प्रश्न: मेकिंग और ब्रेकिंग (making & breaking) कैपेसिटी का मान किसमे होता है?
उत्तर: किलो एम्पीयर (KA) में
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.