सेल और बैटरी पर आधारित न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (Cell And Battery Numerical MCQ In Hindi)
दोस्तों इस आर्टिकल में सेल एंड बैटरी पर आधारित 30 न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (cell and battery numerical questions & answer) दिए गए है। इन सभी प्रश्नों को आप जरूर हल करें और अपने उत्तर का मिलान करें।
Cell And Battery Numerical Question With Answer |
1. 6 वोल्ट प्राप्त करने के लिए कितने शुष्क सेलों की आवश्यकता होगी?
(A) 4 सेल
(B) 2 सेल
(C) 6 सेल
(D) 12 सेल
उत्तर— A
2. 1.2V के 8 सेल सीरीज (series) में संयोजित है इनमें से दो सेल गलत ध्रुवता से जुड़े हैं तो आउटपुट में प्राप्त वोल्टेज कितनी होगी?
(A) 9.6V
(B) 7.2V
(C) 4.8V
(D) 6V
उत्तर— C
3. एक सेल का आंतरिक प्रतिरोध 1Ω है। इसे 12 वोल्ट से आवेशित किया गया है। यदि चार्जिंग धारा 2A है तो सेल का ईएमएफ (emf) कितना होगा?
(A) 16V
(B) 14V
(C) 12V
(D) 10V
उत्तर— D
4. श्रेणी क्रम (series) में संयोजित दो सेल 5Ω के बाह्य प्रतिरोध को अधिकतम शक्ति प्रदान करते हैं। प्रत्येक सेल का आंतरिक प्रतिरोध कितना होगा?
(A) 5Ω
(B) 2.5Ω
(C) 10Ω
(D) 0.25Ω
उत्तर— B
5. 1.5V, 0.2Ω आंतरिक प्रतिरोध के 10 सेल सीरीज (series) में संयोजित है। 5.5Ω के बाह्य प्रतिरोध को सप्लाई करते हैं जब शॉर्ट सर्किट हो तो धारा कितनी होगी?
(A) 2A
(B) 2.9A
(C) 7.5A
(D) 15A
उत्तर— C
6. सेलो को समूह में संयोजित करके 40 सेल वाली एक बैटरी बनानी है ताकि यह 5Ω के बाह्य प्रतिरोध को अधिकतम धारा प्रवाहित कर सके। यदि प्रत्येक सेल का ईएमएफ 2.1V तथा आंतरिक प्रतिरोध 2Ω है तो सेलो को समूहबद्ध करने की सही विधि क्या होगी?
(A) 4 लाइन प्रत्येक में 10 सेल
(B) 5 लाइन प्रत्येक में 8 सेल
(C) 1 लाइन 40 सेल
(D) 2 लाइन प्रत्येक में 20 सेल
उत्तर— A
7. 5V ईएमएफ तथा 0.1Ω आंतरिक प्रतिरोध वाला एक सेल 1Ω वाले बाह्य प्रतिरोध से जुड़ा है। इसकी शॉर्ट सर्किट करंट कितनी होगी?
(A) अनन्त
(B) 10A
(C) 5A
(D) 50A
उत्तर— D
8. 10Ω का प्रतिरोध 1 सेकंड में 10 जूल ऊष्मा उत्पन्न करता है। बैटरी का वोल्टेज कितना है?
(A) 12
(B) 10
(C) 5
(D) 6
उत्तर— B
9. एक बैटरी का आंतरिक प्रतिरोध 4Ω है। बैटरी वोल्टेज का मान 36 वोल्ट है। इसे 100 वोल्ट पर आवेशित करना है। यदि चार्जिंग धारा 2A है तो सीरीज में संयोजित होने वाले प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 28Ω
(B) 40Ω
(C) 23Ω
(D) 46Ω
उत्तर— A
10. बैटरी वोल्टेज का मान 36V है। इसे 100V पर आवेशित करना है। यदि चार्जिंग धारा 2A है तो सीरीज (series) में संयोजित होने वाले प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 64Ω
(B) 46Ω
(C) 32Ω
(D) 16Ω
उत्तर— C
11. सेल का आंतरिक प्रतिरोध r तथा ईएमएफ E है। यह किसी बाह्य प्रतिरोध R में अधिकतम धारा भेज रहा है। R में अधिकतम शक्ति खपत 9 वॉट है इस समय धारा 3A है तो E तथा r का मान क्या होगा?
(A) 6V, 1Ω
(B) 9V, 1Ω
(C) 6V, 3Ω
(D) 9V, 3Ω
उत्तर— A
12. यदि 1.5V, 0.2Ω आंतरिक प्रतिरोध के 10 सेल सीरीज (series) में संयोजित है। 5.5Ω के बाह्य प्रतिरोध को सप्लाई करते हैं तो धारा का मान क्या होगा?
(A) 1.9A
(B) 1.75A
(C) 2.1A
(D) 2A
उत्तर— D
13. दो डीसी स्रोतों में प्रत्येक की ओपन सर्किट वोल्टेज 24V है। तथा आंतरिक प्रतिरोध 0.2Ω है यदि दोनों सामान्तर क्रम (parallel connection) में जुड़े हैं तो शॉर्ट सर्किट धारा का मान क्या होगा?
(A) 240A
(B) 120A
(C) 480A
(D) 60A
उत्तर— A
14. 24 वोल्ट की बैटरी 12W के एलइडी लैंप (LED lamp) को 3 घंटे 30 मिनट तक आपूर्ति देती है। बैटरी की AH क्षमता कितनी है?
(A) 175mAH
(B) 1750mAH
(C) 1650mAH
(D) 165mAH
उत्तर— B
15. बैटरी की AH क्षमता 84% है तथा डिस्चार्ज वोल्टेज 4 वोल्ट और चार्जिंग वोल्टेज 4.2V है। इसकी WH दक्षता कितनी होगी?
(A) 80%
(B) 78%
(C) 82%
(D) 76%
उत्तर— A
16. समांतर में संयोजित (parallel connection) दो सेल 5Ω के बाह्य प्रतिरोध को अधिकतम शक्ति प्रदान करते हैं। प्रत्येक सेल का आंतरिक प्रतिरोध क्या होगा?
(A) 2.5Ω
(B) 5Ω
(C) 10Ω
(D) 0.25Ω
उत्तर— C
17. 2.2V ईएमएफ तथा 0.03Ω आंतरिक प्रतिरोध वाले एक सेल को 0.10Ω के बाह्य प्रतिरोध से जोड़ा गया है इसकी दक्षता क्या होगी?
(A) 66%
(B) 77%
(C) 80%
(D) 90%
उत्तर— B
18. चार्ज होने से पूर्व एक बैटरी का ईएमएफ 24 वोल्ट तथा चार्ज होने के बाद ईएमएफ 36 वोल्ट है। यदि आंतरिक प्रतिरोध 2Ω है। तथा प्रारंभ में चार्जिंग धारा 8A हो तो चार्ज होने के बाद धारा क्या होगी?
(A) 4A
(B) 16A
(C) 2A
(D) 8A
उत्तर— C
19. तीन एक समान बैटरिया है जिनमें से प्रत्येक का ईएमएफ 12V तथा आंतरिक प्रतिरोध 1Ω है। समांतर में जुड़ी है। तथा 3Ω के बाह्य प्रतिरोध को सप्लाई करती हैं। यदि एक बैटरी को हटा दिया जाए तो भार को दी गई शक्ति तीनों बैटरियों द्वारा दी गई शक्ति के ______ बराबर है?
(A) 97%
(B) 91%
(C) 93%
(D) 90%
उत्तर— A
20. पदार्थ का विद्युत रासायनिक तुल्यांक 100 ग्राम प्रति कूलाम तथा आवेश 100 कूलाम है। पदार्थ पर एकत्रित द्रव्यमान कितना होगा?
(A) 100 gram
(B) 50 kg
(C) 100 kg
(D) 10 kg
उत्तर— D
21. 1.5V के 4 सेल समांतर में संयोजित हो तो कुल आउटपुट वोल्टेज कितनी होगी?
(A) 6.0V
(B) 2.5V
(C) 1.5V
(D) 4.3V
उत्तर— C
22. 1.4V, 0.2AH के कितने सेलों से 7V, 0.6AH प्राप्त होगी?
(A) 15 सेल
(B) 10 सेल
(C) 5 सेल
(D) 21 सेल
उत्तर— A
23. एक बैटरी को 18H तथा 6A की दर पर आवेशित किया जाता है तथा फिर 28H तथा 3.5A की दर पर अनावेशित किया जाता है। प्रतिशत AH दक्षता कितनी होगी?
(A) .0917%
(B) 91.7%
(C) 0.907%
(D) 90.7%
उत्तर— D
24. एक सेल से 60 जूल का कार्य करवाना है ताकि इसके दोनों सिरों पर 12 कुलम्ब का आवेश हो इसके लिए आवश्यक सेल वोल्टेज का मान कितना होगा?
(A) 6V
(B) 5V
(C) .02V
(D) 0.5V
उत्तर— B
25. 100AH, 12V बैटरी को डीसी स्रोत से 4A धारा पर चार्ज करने है। 100W, 250V रेटिंग के कितने लैंप लोड के रूप में लगाएंगे?
(A) 5 लैंप
(B) 20 लैंप
(C) 10 लैंप
(D) 15 लैंप
उत्तर— C
26. 15V ईएमएफ के सेल का आंतरिक प्रतिरोध 25Ω है इसे 50Ω के बाह्य प्रतिरोध के साथ सीरीज में जोड़ा जाता है। सेल के दोनों सिरों के बीच वोल्टेज का मान क्या होगा?
(A) 10V
(B) 20V
(C) 30V
(D) 40V
उत्तर— A
27. 0.3Ω आंतरिक प्रतिरोध के तीन सेल समांतर में है तथा 1.9Ω के बाह्य प्रतिरोध को सप्लाई करते हैं कुल प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 2.2Ω
(B) 2Ω
(C) 1.8Ω
(D) 1.6Ω
उत्तर— B
28. लेड एसिड बैटरी में कितने सेल श्रेणी क्रम में जुड़े हैं जब बैटरी की धारिता 100AH, 12V हो?
(A) 18
(B) 24
(C) 12
(D) 6
उत्तर— D
29. सेल का आंतरिक प्रतिरोध 0.12 ओम तथा ईएमएफ 1 वोल्ट है। 10 सेल श्रेणी में संयोजित है तो भार प्रतिरोध के किस मान पर यह अधिकतम शक्ति देगा?
(A) 0.12Ω
(B) 1.2Ω
(C) 12Ω
(D) 0.012Ω
उत्तर— B
30. इलेक्ट्रोप्लेटिंग करते समय इलेक्ट्रोड को किस प्लेट पर बांधा जाता है?
(A) एनोड
(B) उदासीन तार पर
(C) बाहरी आवरण पर
(D) कैथोड
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.