बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स 50 प्रश्न और उत्तर (Basic Electronics 50 MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी–2 व आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 50 बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स (basic electronics questions and answers) से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं।
1. पी टाइप (p type) पदार्थ में बहुसंख्यक वाहक (majority carrier) होता है?
(A) मुक्त इलेक्ट्रॉन (free electron)
(B) होल (hole)
(C) न्यूट्रॉन (neutron)
(D) प्रोट्रान (protons)
उत्तर— B
2. 100V, 50Hz AC इनपुट वाले सेंटर टेप ट्रांसफार्मर की फुल वेव रेक्टिफायर में प्रत्येक डायोड की PIV रेटिंग कितनी होगी?
(A) 100V
(B) 150V
(C) 300V
(D) 200V
उत्तर— C
3. रिवर्स बायस में एक डायोड में वोल्टेज के पूर्व निर्धारित मान पर धारा प्रवाह प्रारंभ होता है इसे क्या कहा जाता है?
(A) जेनर ब्रेकडाउन
(B) एवलांच ब्रेकडाउन
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
4. एलईडी में दृश्य प्रकाश किस क्षेत्र से निकलता है?
(A) अवक्षय परत से
(B) P क्षेत्र से
(C) N क्षेत्र से
(D) P तथा N क्षेत्र दोनों
उत्तर— A
5. अर्धचालकों में किस तरह का बन्ध होता है?
(A) विद्युत संयोजी
(B) सह संयोजी
(C) समकक्ष
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
6. PN डायोड में डोपिंग की मात्रा कैसी होती है?
(A) P तथा N दोनों की एक समान
(B) N की अधिक
(C) P की अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
7. सामान्य ताप पर N प्रकार अर्धचालक के दाता परमाणु होते हैं?
(A) धनात्मक आवेश वाहक
(B) ऋणात्मक आवेश वाहक
(C) उदासीन
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
8. रिवर्स बायस में एक डायोड का व्यवहार कैसा होता है?
(A) लघुपथित स्विच की भांति
(B) बंद स्विच की भांति
(C) खुले स्विच की भांति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
9. शॉटकी डायोड (schottky diode) में कितने PN जंक्शन होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 0
उत्तर— D
10. बिना बाह्य वोल्टेज वाले PN जंक्शन में स्वीकारक तथा दाता (acceptor and donor) आयन के मध्य विद्युत क्षेत्र को क्या कहां जाता है?
(A) बैरियर
(B) पीक
(C) थ्रेशोल्ड
(D) पथ
उत्तर— A
11. 3 फेज 415V 50Hz हॉफ वेव रेक्टिफायर की आउटपुट रिप्पल फ्रीक्वेंसी कितनी होगी?
(A) 25Hz
(B) 50Hz
(C) 100Hz
(D) 150Hz
उत्तर— D
12. निम्न ताप पर अर्धचालको का व्यवहार कैसा होता है?
(A) सुचालक
(B) कुचालक
(C) अर्धचालक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
13. जब इंट्रिंसिक अर्धचालक (intrinsic semiconductor) में बोरोन जोड़ा जाता है और जब बिस्मथ जोड़ा जाता है तो निम्न में से किस प्रकार के अर्धचालक बनते है?
(A) दोनों से P टाइप
(B) दोनों से N टाइप
(C) बोरोन से P टाइप तथा बिस्मथ से N टाइप
(D) बोरोन से N टाइप तथा बिस्मथ से P टाइप
उत्तर— C
14. हॉफ वेव रेक्टिफायर में प्रयुक्त कैपेसिटर इनपुट फिल्टर परिपथ में जब डायोड रिवर्स बायस में हो तब कैपेसिटर?
(A) निरावेशित (discharged) होता है
(B) आवेशित (charged) होता है
(C) कोई कार्य नहीं करता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
15. फिल्टर परिपथ का प्रकार जिसमें एक निश्चित मान की फ्रिक्वेंसी को जाने दिया जाता है तथा अन्य सभी फ्रीक्वेंसी को रोक दिया जाता है क्या कहलाता है?
(A) बैंड पास फिल्टर
(B) बैंड स्टॉप फिल्टर
(C) लो पास फिल्टर
(D) हाई पास फिल्टर
उत्तर— A
16. निम्न में से कौन सा अर्धचालक इंट्रिंसिक पदार्थ (intrinsic material) है?
(A) P टाइप, N टाइप
(B) सिलिकॉन, जर्मेनियम
(C) इंडियम, गैलियम
(D) एंटीमनी, आर्सेनिक
उत्तर— B
17. किस डायोड में जंक्शन पर जब प्रकाश द्वारा ऊष्मा बढ़ती है तब रिवर्स बायस में धारा प्रवाह प्रारंभ हो जाता है?
(A) टनल डायोड
(B) एलईडी
(C) फोटो डायोड
(D) जेनर डायोड
उत्तर— C
18. एलईडी (LED) किस अर्धचालक की बनी होती है?
(A) सिलिकॉन
(B) जर्मेनियम
(C) गैलियम आर्सेनाइड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
19. निम्न में से कौन सा डायोड रिवर्स बायस में प्रचालित नहीं किया जाता है?
(A) वैरेक्टर डायोड
(B) एलईडी
(C) फोटो डायोड
(D) जेनर डायोड
उत्तर— B
20. निम्न में से कौन सा त्रिसंयोजी (trivalent) नहीं है?
(A) एंटीमनी
(B) बोरोन
(C) इंडियम
(D) गैलियम
उत्तर— A
21. एक जेनर डायोड का उपयोग सदैव किया जाता है?
(A) फॉरवर्ड बायस में
(B) रिवर्स बायस में
(C) फॉरवर्ड बायस या रिवर्स बायस में
(D) शून्य बायस में
उत्तर— B
22. सिलिकॉन का बैरियर पोटेंशियल (barrier potential) तथा फॉरबिडेन ऊर्जा (forbidden energy) का मान होता है?
(A) 0.3V, 1.12eV
(B) 0.3V, 0.72eV
(C) 0.7V, 1.12eV
(D) 0.7V, 0.72eV
उत्तर— C
23. हॉफ वेव रेक्टिफायर की औसत आउटपुट वोल्टेज कितनी होती है?
(A) 31.8%
(B) 63.6%
(C) 45%
(D) 80%
उत्तर— A
24. PN डायोड जंक्शन की चौड़ाई कितनी होती है?
(A) 1 मीटर
(B) 1 माइक्रो मीटर
(C) 0.1 माइक्रो मीटर
(D) 0.1 मीटर
उत्तर— B
25. फुल वेव रेक्टिफायर का रिपल फैक्टर क्या होता है?
(A) 0.48
(B) 1.21
(C) 0.5
(D) 1
उत्तर— A
26. पूर्ण तरंग सेतु दिष्टकारी (full wave bridge rectifier) की दक्षता कितनी होती है?
(A) 40.6%
(B) 81.2%
(C) 45%
(D) 90%
उत्तर— B
27. हॉफ वेव रेक्टिफायर का फॉर्म फैक्टर _____ पीक फैक्टर _____ तथा रिप्पल फैक्टर _____ होता है?
(A) 1.57, 2, 1.21
(B) 1.11, 1.414, 0.48
(C) 1.57, 2, 0.48
(D) 1.11, 2, 1.21
उत्तर— A
28. जेनर डायोड का उपयोग किया जाता है?
(A) धारा तथा वोल्टेज दोनो परिवर्तित
(B) धारा तथा वोल्टेज दोनो स्थिर
(C) परिवर्तित धारा, स्थिर वोल्टेज
(D) स्थिर धारा परिवर्तित वोल्टेज
उत्तर— C
29. सिलिकॉन का परमाणु क्रमांक कितना होता है?
(A) 17
(B) 32
(C) 29
(D) 14
उत्तर— D
30. ऊर्जा बैंड के सम्बन्ध में एक अर्धचालक में संयोजी बैंड _____ तथा चालन बैंड _____ होता है?
(A) लगभग भरा, लगभग खाली
(B) लगभग खाली, लगभग भरा
(C) दोनों लगभग भरा
(D) दोनों लगभग खाली
उत्तर— A
31. निम्न में से कौन सा यूनिपोलर युक्ति (unipolar device) है?
(A) PN जंक्शन
(B) जेनर डायोड
(C) टनल डायोड
(D) शॉटकी डायोड
उत्तर— D
32. निम्न में से कौन सा एक सक्रिय घटक (active component) नहीं है?
(A) प्रतिरोधक
(B) ट्रांजिस्टर
(C) निर्वात नली
(D) डायोड
उत्तर— B
33. निम्न में से कौन सा एक सक्रिय फिल्टर परिपथ की श्रेणी में आता है?
(A) आरसी फिल्टर सर्किट
(B) एलसी फिल्टर सर्किट
(C) सीरीज इंडकटर फिल्टर सर्किट
(D) ऑपरेशनल एम्प्लीफायर
उत्तर— C
34. निम्न में से कौन सा डायोड गर्म वाहक डायोड (hot carrier diode) के रूप में जाना जाता है?
(A) वैरैक्टर डायोड
(B) शॉटकी डायोड
(C) PN डायोड
(D) एलईडी
उत्तर— B
35. चालन बैंड तथा संयोजी बैंड किसमे ओवरलैप करते है?
(A) चालक में
(B) अचालक में
(C) अर्धचालक में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
36. 50V, 50Hz एसी इनपुट से संयोजित फुल वेव रेक्टिफायर की आउटपुट डीसी वोल्टेज कितनी होगी?
(A) 45
(B) 90
(C) 35
(D) 30
उत्तर— A
37. एक इंट्रिसिक अर्धचालक (intrinsic semiconductor) में मुक्त इलेक्ट्रॉन की संख्या कितनी होती है?
(A) होल से अधिक
(B) होल के बराबर
(C) होल से कम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
38. PN जंक्शन डायोड का उपयोग किसमे किया जाता है?
(A) दिष्टकारी में
(B) प्रवर्धक
(C) स्थायीकरण
(D) दोलन
उत्तर— A
39. वह डिवाइस जिसकी विशेषताएं आदर्श वोल्टेज स्रोत के अत्यधिक निकट है?
(A) FET
(B) टनल डायोड
(C) ट्रांजिस्टर
(D) जेनर डायोड
उत्तर— D
40. फॉरवर्ड बॉयस में एक आदर्श डायोड का प्रतिरोध कितना होगा?
(A) शून्य
(B) बहुत कम
(C) अनंत
(D) बहुत उच्च
उत्तर— A
41. फुल वेव ब्रिज रेक्टिफायर की आउटपुट रिप्पल फ्रीक्वेंसी 50Hz है। एसी इनपुट की फ्रीक्वेंसी क्या होगी?
(A) 50Hz
(B) 100Hz
(C) 25Hz
(D) 200Hz
उत्तर— C
42. निम्न में से कौन सा डायोड एक परिवर्तित कैपेसिटर (variable capacitor) के समान होता है?
(A) वेरेक्टर डायोड
(B) टनल डायोड
(C) फोटो डायोड
(D) जेनर डायोड
उत्तर— A
43. जब P तथा N पदार्थों की डोपिंग बढ़ाई जाती है तब अवक्षय परत (depletion layer) की चौड़ाई पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) बढ़ जाती है
(B) कम हो जाती है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होगा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
44. PN डायोड किस प्रकार की युक्ति होती है?
(A) निष्क्रिय युक्ति
(B) निर्वात युक्ति
(C) एक दिशिय युक्ति
(D) द्विदिशीय युक्ति
उत्तर— C
45. अर्धचालक में विद्युत क्षेत्र के प्रभाव के अंतर्गत आवेश वाहक की गति क्या कहलाती है?
(A) निर्वहन (diffusion)
(B) संवहन (drift)
(C) गतिशीलता (mobility)
(D) संचालकता (conductivity)
उत्तर— B
46. नकारात्मक ढलान क्षेत्र (negative slop region) में एक टनल डायोड की अग्र वोल्टता (forward voltage) बढ़ने पर?
(A) इसकी धारा कम हो जाती है
(B) इसकी धारा बढ़ जाती है
(C) इसकी धारा में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
47. बिना ट्रांसफार्मर के फुल वेव रेक्टिफिकेशन प्राप्त करने हेतु आवश्यक डायोड की संख्या कितनी होगी?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
उत्तर— A
48. एलईडी (LED) के प्रकाश का रंग किस बात पर निर्भर करता है?
(A) फॉरवर्ड धारा पर
(B) फॉरवर्ड वोल्टेज पर
(C) प्रयुक्त अर्धचालक पदार्थ पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
49. एक P प्रकार का अर्धचालक होता है?
(A) धनात्मक आवेश
(B) वैद्युतिक उदासीन
(C) ऋणात्मक आवेश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
50. फिल्टर परिपथ में कैपेसिटर का क्या कार्य है?
(A) फेज विभक्त करना
(B) पावर फैक्टर सुधारना
(C) रिपल्स जोड़ना
(D) रिपल्स हटाना
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.