एम्प्लीफायर और ऑसिलेटर प्रश्न–उत्तर (Amplifier And Oscillator 50 MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में प्रवर्धक और दोलित्र पर आधारित 50 प्रश्न और उत्तर (amplifier and oscillator question and answer) दिए गए है जोकि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सेमेस्टर एग्जाम व यूपीपीसीएल टीजी–2, पीजीसीआइएल जूनियर टेक्नीशियन जैसी भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
Amplifier & Oscillator Question With Answer |
1. निम्न में से सबसे अधिक फ्रीक्वेंसी वाला एम्प्लीफायर कौन सा है?
(A) ऑडियो फ्रीक्वेंसी
(B) इंटरमीडिएट फ्रीक्वेंसी
(C) रेडियो फ्रीक्वेंसी
(D) वीडियो फ्रीक्वेंसी
उत्तर— D
2. एक आदर्श एम्प्लीफायर का शोर गुणांक (noise factor) होता है?
(A) 1
(B) 0
(C) 1 या 0 db
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
3. एक एम्प्लीफायर की गेन स्थिरता (gain stability) किस प्रकार के फीडबैक से सुधारी जा सकती हैं?
(A) पॉजिटिव फीडबैक
(B) नेगेटिव फीडबैक
(C) पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों फीडबैक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
4. ऑसिलेटर (oscillator) की क्लोज लूप गेन (वोल्टेज गेन तथा फीडबैक का गुणनफल) यदि 1 हो तब गेन होगी?
(A) अनन्त
(B) शून्य
(C) इकाई
(D) 0.5
उत्तर— A
5. बर्कहसन के अनुसार जब Aβ का मान 1 से कम हो तब ऑसिलेशन की प्रकृति कैसी होती है?
(A) अवमंदित दोलन (damped oscillation)
(B) स्थिर दोलन (stable oscillation)
(C) वर्धित दोलन (growing oscillation)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
6. पुश पुल एम्प्लीफायर को दिए जाने वाले सिग्नल में परस्पर फेज अंतर कितना होता है?
(A) 90°
(B) 120°
(C) 180°
(D) 60°
उत्तर— C
7. जब एक एम्प्लीफायर किसी सिग्नल को प्रवर्धित करता है तब इसके?
(A) केवल सिग्नल के आयाम में वृद्धि होती है
(B) केवल सिग्नल की आकृति में वृद्धि होती है
(C) केवल सिग्नल की आवृत्ति में वृद्धि होती है
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— A
8. एक एम्प्लीफायर की स्लीव रेट (slew rate) होती है?
(A) KWH/माइक्रोसेकंड
(B) एम्पीयर/माइक्रोसेकंड
(C) वॉट/माइक्रोसेकंड
(D) वोल्ट/माइक्रो सेकंड
उत्तर— D
9. एक एम्प्लीफायर का बिना फीडबैक वोल्टेज गेन 40 है। जब 0.02 धनात्मक फीडबैक हो तब वोल्टेज गेन ज्ञात कीजिए?
(A) 100
(B) 200
(C) 400
(D) 300
उत्तर— B
10. वर्ग B एम्प्लीफायर (class B amplifier) की अधिकतम दक्षता कितनी होती है?
(A) 35
(B) 50
(C) 78
(D) 25
उत्तर— C
11. स्थिर आवृत्ति वाला ऑसिलेटर कौन सा है?
(A) क्रिस्टल ऑसिलेटर
(B) कालपिट ऑसिलेटर
(C) रिलेक्सेशन ऑसिलेटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
12. किस एम्प्लीफायर वर्ग की दक्षता तथा विरूपण दोनों अधिक होता है?
(A) क्लास A
(B) क्लास B
(C) क्लास AB
(D) क्लास C
उत्तर— D
13. वर्ग A पावर एम्प्लीफायर में आउटपुट, इनपुट के _____ बाद प्राप्त होती है?
(A) 360°
(B) 180°
(C) 180° से कम
(D) 180° और 360° के बीच
उत्तर— A
14. नेगेटिव फीडबैक किसमें लागू किया जाता है?
(A) ऑक्सिलेटर में
(B) एम्प्लीफायर में
(C) रेक्टिफायर में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
15. पॉजिटिव फीडबैक किसमें लागू किया जाता है?
(A) एम्प्लीफायर में
(B) रेक्टिफायर में
(C) ऑक्सिलेटर में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
16. क्रिस्टल ऑसिलेटर किसका बना होता है?
(A) सिलिकॉन क्रिस्टल
(B) जर्मेनियम क्रिस्टल
(C) क्रिस्टल डायोड
(D) पीजोइलेक्ट्रिक क्वार्ट्ज क्रिस्टल
उत्तर— D
17. एक एम्प्लीफायर की वोल्टेज गेन किसमें व्यक्त की जाती है?
(A) वोल्ट
(B) डेसीबल
(C) डिजिट में नियत मान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
18. एक आदर्श ऑपरेशनल एम्प्लीफायर की वोल्टेज गेन कितनी होती है
(A) अनन्त
(B) शून्य
(C) इकाई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
19. एक एम्प्लीफायर में नेगेटिव फीडबैक देने से क्या होगा?
(A) गेन स्थायित्व बढ़ता है
(B) शोर तथा विरूपण कम हो जाता है
(C) इनपुट प्रतिरोध में वृद्धि, आउटपुट प्रतिरोध में कमी हो जाती है
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
20. ऑडियो फ्रीक्वेंसी एम्प्लीफायर की रेंज कितनी होती है?
(A) 20KHz से 6MHz
(B) 20Hz से 20KHz
(C) 1Hz
(D) 100KHz से 200MHz
उत्तर— B
21. सतत दोलन (continuous oscillation) के लिए बर्कहसन के अनुसार फेज शिफ्ट का मान कितना होना चाहिए?
(A) इकाई
(B) इकाई से बहुत अधिक
(C) इकाई से कम
(D) शून्य
उत्तर— D
22. पुश पुल ट्रांजिस्टर एम्प्लीफायर एक प्रकार है?
(A) क्लास B
(B) क्लास A
(C) क्लास C
(D) क्लास AB
उत्तर— A
23. ऑसिलेटर एक ______ है?
(A) एम्प्लीफायर
(B) फीडबैक युक्त एम्प्लीफायर
(C) एसी से डीसी कनवर्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
24. वर्ग A एम्प्लीफायर में Q बिंदु को लिया जाता है?
(A) लोड लाइन के मध्य
(B) लोड लाइन के कट ऑफ पर
(C) कट ऑफ बिंदु से कुछ ऊपर
(D) कट ऑफ बिंदु से कुछ नीचे
उत्तर— A
25. आरसी फेज शिफ्ट ऑसिलेटर (RC phase shift oscillator) के लिए वोल्टेज गेन का मान क्या होना चाहिए?
(A) 1 से अधिक
(B) शून्य
(C) 29 से अधिक
(D) 1
उत्तर— C
26. एक ऑसिलेटर, एम्प्लीफायर से भिन्न है कि इसे____?
(A) इनपुट AC सिग्नल नहीं दी जाती
(B) डीसी बायसिंग नहीं की जाती है
(C) कोई आउटपुट सिग्नल नहीं होता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
27. शक्ति प्रवर्तक (power amplifier) को कहा जाता है?
(A) बड़ा सिग्नल एम्प्लीफायर (large signal amplifier)
(B) छोटा सिग्नल एम्प्लीफायर (small signal amplifier)
(C) मीडियम सिग्नल एम्प्लीफायर (medium signal amplifier)
(D) बिना सिग्नल का एम्प्लीफायर (without signal amplifier)
उत्तर— A
28. मल्टीवाइब्रेटर अज्यावक्रीय ऑसिलेटर (multivibrator non sinusoidal oscillator) का प्रकार जिसमें जिसमें केवल एक स्थिर अवस्था होती है, कहलाता है?
(A) मोनो स्टेबल मल्टीवाइब्रेटर
(B) एस्टेबल मल्टीवाइब्रेटर
(C) बाई स्टेबल मल्टीवाइब्रेटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
29. यदि आपको एक विश्रांति ऑसिलेटर (relaxation oscillator) बनाने की आवश्यकता है तो सबसे वांछित युक्ति जिसका उपयोग किया जा सकता है?
(A) SCR
(B) TRIAC
(C) DIAC
(D) UJT
उत्तर— D
30. RC फेज शिफ्ट ऑसिलेटर के लिए ओसिलेशन फ्रीक्वेंसी (oscillation frequency) का मान कितना होना चाहिए?
(A) 1 ÷ 2πRC√8
(B) 1 ÷ 2πRC√6
(C) 1 ÷ 2πRC√1
(D) 1 ÷ 2πRC√10
उत्तर— B
31. कॉमन कलेक्टर एम्प्लीफायर की धारा गेन कितनी होती है?
(A) β
(B) α + 1
(C) β + 1
(D) α
उत्तर— C
32. निम्न में से कौन सा पावर एम्प्लीफायर अपने आउटपुट में क्रॉसओवर डिस्टॉर्शन प्रदान करता है?
(A) क्लास A
(B) क्लास B
(C) क्लास C
(D) क्लास AB
उत्तर— B
33. क्लास B पावर एम्प्लीफायर में इनपुट के पूर्ण चक्कर की तुलना में आउटपुट _____ होता है?
(A) आधे से कम
(B) आधा
(C) फुल
(D) आधे से अधिक लेकिन फुल से कम
उत्तर— B
34. कपलिंग के आधार पर एम्प्लीफायर का प्रकार नहीं है?
(A) RC कपलिंग
(B) LC कपलिंग
(C) डायरेक्ट कपलिंग
(D) LR कपलिंग
उत्तर— D
35. एक पावर एम्प्लीफायर में आउटपुट इनपुट के 60° बाद प्राप्त होती है यह किस प्रकार का एम्प्लीफायर है?
(A) क्लास A
(B) क्लास B
(C) क्लास C
(D) क्लास AB
उत्तर— C
36. ऑसिलेटर का कार्य क्या है?
(A) AC शक्ति को DC में बदलना
(B) DC शक्ति को AC में बदलना
(C) यांत्रिक शक्ति को AC शक्ति में बदलना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
37. किस प्रकार के एम्प्लीफायर में Q बिंदु को लोड लाइन के कट ऑफ पर लिया जाता है?
(A) क्लास A
(B) क्लास B
(C) क्लास C
(D) क्लास AB
उत्तर— B
38. सबसे महंगी कपलिंग विधि कौन सी होती है?
(A) ट्रांसफॉर्मर कपलिंग
(B) RC कपलिंग
(C) डायरेक्ट कपलिंग
(D) इंपेडेंस कपलिंग
उत्तर— A
39. ऑसिलेटर के स्टार्टिंग के समय लूप गेन का मान कितना होना चाहिए?
(A) 0
(B) 1
(C) 1 से कुछ अधिक
(D) 0.5
उत्तर— C
40. ट्रांसफार्मर कपल्ड क्लास A एम्प्लीफायर की अधिकतम दक्षता कितनी होती है?
(A) 35%
(B) 50%
(C) 25%
(D) 75%
उत्तर— B
41. वे ऑसिलेटर जो साइन वेव उत्पन्न नहीं करते है क्या कहलाते हैं?
(A) क्रिस्टल ऑसिलेटर (crystal oscillator)
(B) कालपिट ऑसिलेटर (colpitt oscillator)
(C) रिलैक्सेशन ऑसिलेटर (relaxation oscillator)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
42. एक op–amp प्रवर्धित कर सकता है?
(A) केवल AC सिग्नल
(B) केवल DC सिग्नल
(C) AC और DC दोनों सिग्नल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
43. एक LC ऑसिलेटर में ऑक्सिलेशन की फ्रीक्वेंसी (oscillation frequency) L या C के ______ होती है?
(A) वर्ग के समानुपाती
(B) सीधे समानुपाती
(C) वर्गमूल के विलोमानुपाती
(D) मान से स्वतंत्र
उत्तर— C
44. सतत दोलन (continuous oscillation) हेतु बर्कहासन के अनुसार लूप गेन का मान कितना होना चाहिए?
(A) इकाई
(B) इकाई से बहुत अधिक
(C) इकाई से कम
(D) शून्य
उत्तर— A
45. किस कारक के मामले में एक एम्प्लीफायर, ट्रांसफार्मर से भिन्न है?
(A) वोल्टेज आयाम वृद्धि
(B) धारा आयाम वृद्धि
(C) शक्ति आयाम वृद्धि
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— C
46. धनात्मक फीडबैक के साथ एक एम्प्लीफायर बन जाता है?
(A) ऑसिलेटर
(B) रेक्टिफायर
(C) मोटर
(D) जनरेटर
उत्तर— A
47. वेन ब्रिज ऑसिलेटर के लिए वोल्टेज गेन का मान कितना होना चाहिए?
(A) इकाई
(B) 3 से अधिक
(C) 1 से अधिक
(D) 1 से कम
उत्तर— B
48. एक आदर्श ऑपरेशनल एम्प्लीफायर की इनपुट तथा आउटपुट प्रतिबाधा होती है?
(A) शून्य, शून्य
(B) अनन्त, शून्य
(C) शून्य, अनन्त
(D) अनन्त, शून्य
उत्तर— D
49. ट्रांजिस्टर एम्प्लीफायर परिपथ में इनपुट कैपेसिटर का क्या उद्देश्य है?
(A) ट्रांजिस्टर आधार को संकेत प्रदान करना
(B) प्रचालन बिंदु को स्था स्थायीत्व प्रदान करना
(C) प्रवर्धित संकेत को निम्न रिएक्टेंस का पथ प्रदान करना
(D) अन्य ट्रांजिस्टर के साथ कपलिंग हेतु
उत्तर— A
50. ऑसिलेटर मुख्यतः किसमें प्रयुक्त किए जाते हैं?
(A) रेडियो ब्रॉडकास्टिंग
(B) टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग
(C) रेडियो और टीवी रिसीवर
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.