अल्टरनेटर 50 प्रश्न और उत्तर (Alternator 50 MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में अल्टरनेटर से सम्बन्धित 50 महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर यूपीपीसीएल टीजी–2 व अन्य आईटीआई इलेक्ट्रीशियन भर्ती परीक्षाओं के लिए दिए गए है। सभी प्रश्नों को जरूर पढ़े और अगर आप को ये आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें।
1. दो अल्टरनेटर समांतर क्रम में प्रचालित है। यदि एक अल्टरनेटर का क्षेत्र परिवर्तित कर दिया जाए तो क्या होगा?
(A) अल्टरनेटर की गति कम होगी
(B) आवृत्ति परिवर्तित होगी
(C) बस बार पर वोल्टेज परिवर्तित होगी
(D) शक्ति कारक (power factor) परिवर्तित होगा
उत्तर— D
2. अल्टरनेटर की ईएमएफ समीकरण E= b.l.v sinθ में V क्या है?
(A) आयतन (volume)
(B) वेग (velocity)
(C) वोल्टेज (voltage)
(D) आवाज (voice)
उत्तर— B
3. जब डायनमोमीटर टाइप के सिंक्रोस्कोप में जब ग्रीड तथा जनरेटर की आवृत्ति में असमानता हो तब लैंप _____?
(A) मंद प्रकाशित होगा (dim glow)
(B) पूर्ण प्रकाशित होगा (brightly glow)
(C) जलना बुझना (flickr)
(D) बुझ जाएगा (dark off)
उत्तर— C
4. यदि भिन्नात्मक पिच 2/3 हो तो कोण अल्फा का मान क्या होगा?
(A) 60°
(B) 120°
(C) 90°
(D) 30°
उत्तर— A
5. 4 पोल का अल्टरनेटर 3000 आरपीएम पर चल रहा है इसका कोणीय वेग कितना होगा?
(A) 314 rad/sec
(B) 157 rad/sec
(C) 628 rad/sec
(D) 1256 rad/sec
उत्तर— C
6. निम्न में से कौन सा एक स्टैटिक उत्तेजक (static excitor) है?
(A) पृथक उत्तेजित जनरेटर (separately excited generator)
(B) मेटाडाइन (metadyne)
(C) दिष्टकारी (rectifier)
(D) एम्पलीडाइन (amplidyne)
उत्तर— C
7. अल्टरनेटर में प्रेरित ईएमएफ (induced emf) क्या कहलाता है?
(A) प्रत्यावर्ती, गतिज
(B) प्रत्यावर्ती, स्थैतिक
(C) स्पंदित, गतिज
(D) स्पंदित, स्थैतिक
उत्तर— A
8. एक अनंत बस बार से _____ प्राप्त होता है?
(A) वोल्टेज तथा फ्रीक्वेंसी दोनों स्थिर
(B) केवल स्थिर वोल्टता
(C) केवल स्थिर फ्रीक्वेंसी
(D) वोल्टेज तथा फ्रीक्वेंसी दोनों परिवर्तित
उत्तर— A
9. यदि एक मोटर टाइप सिंक्रोनोस्कोप में सिंक्रोनोस्कोप स्लो (SLOW) संकेत करता है तो इससे क्या आशय है?
(A) ग्रीड की फ्रीक्वेंसी कम है
(B) जनरेटर की फ्रीक्वेंसी अधिक है
(C) जनरेटर की फ्रीक्वेंसी निम्न है
(D) जनरेटर की गति अधिक है
उत्तर— C
10. सामान्य अवस्था में अवमंदक कुंडली (damper coil) में प्रेरित विद्युत वाहक बल (emf) का मान कितना होता है?
(A) उच्चतम
(B) शून्य
(C) न्यूनतम
(D) सामान्य
उत्तर— B
11. यदि एक 150KVA का अल्टरनेटर भार को 0.8 पावर फैक्टर पर शक्ति प्रदान करता है। यदि भार का शक्ति कारक 0.6 हो जाता है तो शक्ति निर्गम (output power) में कमी क्या होगी?
(A) 10KW
(B) 20KW
(C) 5KW
(D) 4KW
उत्तर— A
12. निम्न में से कौन सा एक अल्टरनेटर का प्रकार नहीं है?
(A) स्वतः उत्तेजित (self excited)
(B) सेलिएंट पोल टाइप (salient pole type)
(C) स्वतः प्रारम्भ (self start)
(D) घूर्णी फील्ड (rotating field)
उत्तर— C
13. गैर समुन्नत ध्रुव घूर्णक (non salient pole rotors) का उपयोग कहां किया जाता है?
(A) जल प्रत्यावर्तक में
(B) वाष्प प्रत्यवर्तक में
(C) गैस टरबाइन में इनमें से कोई नहीं
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
14. अल्टरनेटर में उत्तेजक (excitor) का कार्य क्या होता है?
(A) स्टेटर को उत्तेजित करना
(B) रोटर को उत्तेजित करना
(C) A और B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
15. एक स्थिर अल्टरनेटर को संजीव बस बार (live bus bar) से कभी नहीं जोड़ा जाता है क्योंकि?
(A) यह अन्य जनरेटर ईएमएफ को बाधित करेगा
(B) यह बस बार वोल्टेज को कम कर देगा
(C) यह सिंक्रोनस मोटर की भर्ती चलेगा
(D) यह लघुपथित हो जाएगा
उत्तर— D
16. अल्टरनेटर द्वारा शून्य पश्चगामी पावर फैक्टर भार (lagging power factor load) पर दी गई आर्मेचर प्रतिक्रिया कैसी होगी?
(A) विचुंबकन (de magnetising)
(B) चुम्बकन (magnetising)
(C) प्रति चुम्बकन (cross magnetising)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
17. यदि अल्टरनेटर का भार शक्ति गुणक अत्यधिक अग्रगामी (leading) हो जाता है तब आवश्यक उत्पादित वोल्टता निर्धारित टर्मिनल वोल्टता देने हेतु _____?
(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) रोटर गति के साथ परिवर्तित होता है
(D) अपरिवर्तित रहता है
उत्तर— A
18. अल्टरनेटर को सामान्यतः ______ पर शक्ति उत्पन्न करने के लिए बनाया जाता है?
(A) विशिष्ट शक्ति कारक (particular power factor)
(B) विशिष्ट आवृत्ति (particular frequency)
(C) परिवर्तित वोल्टता (variable voltage)
(D) परिवर्तित आवृत्ति (variable frequency)
उत्तर— B
19. अल्टरनेटर का शक्ति गुणक किस पैरामीटर (parameters) पर निर्भर करता है?
(A) रोटर गति
(B) आर्मेचर हानियां
(C) कोर हानि
(D) भार
उत्तर— D
20. घूर्णी फील्ड अल्टरनेटर (rotational field alternator) में कितने स्लिप रिंग होंगे जब आर्मेचर स्टार में संयोजित हो?
(A) 5
(B) 3
(C) 2
(D) 4
उत्तर— C
21. अल्टरनेटर में क्वायल स्पान 120° वैद्युतिक है। पिच फैक्टर का मान क्या होगा?
(A) 0.866
(B) 0.707
(C) 0.5
(D) 0
उत्तर— A
22. अल्टरनेटर में कोई हार्मोन तब समाप्त हो जाता है जब ______?
(A) हार्मोन्स × कोर्डिंग एंगल ÷ 2= 90°
(B) हार्मोन्स × कोर्डिंग एंगल ÷ 2= 180°
(C) हार्मोन्स × कोर्डिंग एंगल ÷ 2= 360°
(D) हार्मोन्स × कोर्डिंग एंगल ÷ 2= 120°
उत्तर— A
23. अल्टरनेटर की आर्मेचर प्रतिक्रिया की प्रकृति किस बात पर निर्भर करती है?
(A) प्रेरित ईएमएफ पर
(B) क्षेत्र उत्तेजना पर
(C) भार के शक्ति कारक पर
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
24. अल्टरनेटर में 5th हार्मोन को समाप्त करने के लिए कोर्डिंग कोण (chording angle) का मान क्या होना चाहिए?
(A) 30°
(B) 36°
(C) 27.5°
(D) 32°
उत्तर— B
25. दो अल्टरनेटर के समांतर प्रचालन में कौन सा गुणक समान होना चाहिए?
(A) पावर
(B) पावर फैक्टर
(C) रिएक्टिव पावर
(D) फेज सीक्वेंस
उत्तर— D
26. 36 स्लॉट 4 पोल अल्टरनेटर में क्वायल स्पान 1 से
7 है। कोण अल्फा का मान क्या होगा?
(A) 60°
(B) 45°
(C) 30°
(D) 90°
उत्तर— A
27. 36 स्लॉट 4 पोल अल्टरनेटर में खांचों का कोणीय विस्थापन (बीटा) क्या होगा?
(A) 20°
(B) 10°
(C) 30°
(D) 45°
उत्तर— A
28. पावर फैक्टर के किस मान पर अल्टरनेटर का वोल्टता नियमन (voltage regulator) ऋणात्मक होगा?
(A) इकाई (unity)
(B) लैगिंग (lagging)
(C) लीडिंग (leading)
(D) शून्य (zero)
उत्तर— C
29. निम्न में से कौन सी विधि अल्टरनेटर के समान्तर प्रचालन जांच की नहीं है?
(A) डार्क लैंप विधि
(B) डार्क और ब्राइट लैंप विधि
(C) फेज सीक्वेंस इंडिकेटर विधि
(D) सिंक्रोनोस्कोप विधि
उत्तर— D
30. आउटपुट ईएमएफ प्राप्त करने के लिए कोई स्लिप रिंग की आवश्यकता नहीं होगी यदि अल्टरनेटर हो?
(A) फील्ड घूर्णी हो
(B) आर्मेचर घूर्णी हो
(C) फील्ड स्थिर हो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
31. डार्क लैंप विधि में यदि लैंप सेट अलग-अलग समय पर ऑन–ऑफ हो तब _____ में अंतर होगा?
(A) फेज सीक्वेंस में
(B) टर्मिनल वोल्टेज में
(C) फ्रीक्वेंसी में
(D) उपयुक्त सभी में
उत्तर— A
32. दोलन के दौरान अवमंदक कुंडली में उत्पन्न टॉर्क क्या कहलाता है?
(A) तुल्यकालिक मोटर टॉर्क
(B) डीसी मोटर टॉर्क
(C) प्रेरण मोटर टॉर्क
(D) प्रेरण जनित्र टॉर्क
उत्तर— D
33. अल्टरनेटर की रेटिंग सामान्यतः किसमें दी जाती है?
(A) वास्तविक शक्ति (active power)
(B) आभासी शक्ति (apparent power)
(C) प्रतिघाती शक्ति (reactive power)
(D) उपयुक्त सभी (all above)
उत्तर— B
34. बड़े जनरेटर सामान्यतः ______ उत्तेजित प्रकार के होते हैं तथा इनमें _____ घूर्णी होता है?
(A) स्वतः, आर्मेचर
(B) पृथक, आर्मेचर
(C) स्वतः, फील्ड
(D) पृथक, फील्ड
उत्तर— D
35. 2 पोल का अल्टरनेटर 25 आईपीएस (rps) का घूर्णन करता है प्रेरित ईएमएफ की आवृत्ति क्या होगी?
(A) 25Hz
(B) 40Hz
(C) 50Hz
(D) 60Hz
उत्तर— A
36. जब संयोजित भार की प्रकृति अधिक धारितीय हो तब भार के सिरों पर प्राप्त वोल्टेज _____?
(A) शून्य भार वोल्टेज से अधिक
(B) शून्य भार वोल्टेज से कम
(C) शून्य भार वोल्टेज के बराबर
(D) शून्य
उत्तर— A
37. अल्टरनेटर में वोल्टेज रेगुलेशन ज्ञात करते समय यह आवश्यक है कि ______?
(A) फील्ड फ्लक्स शून्य रखा जाए
(B) फील्ड फ्लक्स को स्थिर रखा जाए
(C) क्षेत्र को अति उत्तेजित किया जाए
(D) क्षेत्र फ्लक्स को कम उत्तेजित रखा जाए
उत्तर— B
38. अल्टरनेटर की खुला परिपथ वोल्टता (open circuit voltage) तथा लघुपथित धारा (short circuit voltage) का अनुपात क्या कहलाता है?
(A) सिंक्रोनस प्रतिघात (synchronous reactance)
(B) आर्मेचर प्रतिक्रिया प्रतिघात (armature reaction reactance)
(C) क्षरण प्रतिघात (leakage reactance)
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— A
39. जब दो अल्टरनेटर उचित तुल्यांकन (proper synchronous) में हो तब उत्पन्न तुल्यकालिक शक्ति क्या होगी?
(A) शून्य
(B) उच्चतम
(C) निवेश के बराबर
(D) निर्गम के बराबर
उत्तर— A
40. अल्टरनेटर में 5th हार्मोन को सिंक्रोनस गति के कितने गुना पर चलाया जाए ताकि वह समाप्त हो जाए?
(A) 5/5
(B) 4/5
(C) 2/5
(D) 3/5
उत्तर— D
41. एक अल्टरनेटर 80KW भार को 0.4 पावर फैक्टर पर शक्ति प्रदान करता है इसकी रेटिंग क्या होती है?
(A) 300KVA
(B) 100KVA
(C) 200KVA
(D) 400KVA
उत्तर— C
42. अल्टरनेटर का कार्य सिद्धांत किसके समान होता है?
(A) एसी जनरेटर
(B) डीसी जनरेटर
(C) एक इनवर्टर
(D) एसी स्टेबलाइजर
उत्तर— B
43. अल्टरनेटर की लघुपथित विशेषता वक्र (short circuit characteristics) होती है?
(A) सदैव रेखीय
(B) सदैव अरेखीय
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
44. अल्टरनेटर में क्वायल स्पान 155° वैद्युतिक है कोण अल्फा का मान क्या होगा?
(A) 35°
(B) 45°
(C) 25°
(D) 55°
उत्तर— C
45. अल्टरनेटर को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) सिंक्रोनस जनरेटर
(B) सिंक्रोनस मोटर
(C) इंडक्शन जेनरेटर
(D) इंडक्शन मोटर
उत्तर— A
46. 36 स्लॉट 4 पोल अल्टरनेटर के पोल पिच का मान क्या होगा?
(A) 8
(B) 9
(C) 7
(D) 6
उत्तर— B
47. निम्न में से कौन सी विधि एक अल्टरनेटर के वोल्टेज रेगुलेशन के निर्धारण का अधिक शुद्ध परिणाम प्रदान करता है?
(A) एमएमएफ विधि
(B) सिंक्रोनस प्रतिबाधा विधि
(C) ईएमएफ विधि
(D) पोशियर त्रिभुज विधि
उत्तर— D
48. अग्रगामी शक्ति गुणक पर अल्टरनेटर में आर्मेचर फ्लक्स किस तरह का व्यवहार करता है?
(A) रोटर फ्लक्स पर कोई प्रभाव नहीं डालता
(B) रोटर फ्लक्स के साथ जुड़ जाता है
(C) रोटर फ्लक्स को विकृत (distort) कर देता है
(D) रोटर फ्लक्स का विरोध करता है
उत्तर— B
49. अल्टरनेटर में प्रेरित ईएमएफ की आवृत्ति प्रति यांत्रिक चक्कर में ______ के बराबर होती है?
(A) ध्रुव की संख्या
(B) ध्रुव जोड़ों की संख्या
(C) ध्रुव की संख्या के दो गुने
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
50. अल्टरनेटर द्वारा दी गई प्रतिक्रिया प्रति चुम्बकन (cross magnetic) प्रकार की है, तो उस पर संयोजित भार की प्रकृति कैसी होगी?
(A) प्रतिरोधी (resistive)
(B) प्रेरणिक (inductive)
(C) धारितीय (capacitive)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.