सिंगल फेज इंडक्शन मोटर और सिंक्रोनस मोटर 50 MCQ (1ɸ Induction & Synchronous Motor MCQ)
इस आर्टिकल में सिंगल फेज इंडक्शन मोटर और सिंक्रोनस मोटर पर आधारित 50 महत्पूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर यूपीपीसीएल टीजी–2 एग्जाम के लिए दिए गए है।
1. इसे एक बिना उत्तेजन तुल्यकालिक मोटर (unexcited synchronous motor) भी कहा जाता है?
(A) रिलक्टेंस मोटर (reluctance motor)
(B) स्टेपर मोटर (stepper motor)
(C) यूनिवर्सल मोटर (universal motor)
(D) रिपल्शन मोटर (repulsion motor)
उत्तर— A
2. सिंक्रोनस मोटर को डबल उत्तेजित मोटर (double excited motor) क्यों कहा जाता है?
(A) इसमें रोटर पोल के दो सेट होते हैं
(B) इसके स्टेटर तथा रोटर दोनों उत्तेजित होते हैं
(C) इसे अति उत्तेजित किया जा सकता है
(D) यह सामान्य उत्तेजन धारा की दो गुना धारा लेती है
उत्तर— B
3. एक तीन स्टेक परिवर्तन प्रतिष्ठम्भ स्टेपर मोटर (variable reluctance stepper motor) में रोटर तथा स्टेटर स्टेक दोनो में 20 पोल है। इसका स्टेप कोण क्या होगा?
(A) 3°
(B) 4°
(C) 5°
(D) 6°
उत्तर— D
4. निम्न में से किस अनुप्रयोग में न्यूनतम क्षमता की मोटर प्रयुक्त की जाती है?
(A) घरेलू मिक्सर ग्राइंडर
(B) टेबल पंख
(C) विद्युत घड़ी
(D) सिलाई मशीन
उत्तर— C
5. दो संधारित्र मोटर (two capacitor motor) में प्रचालन अवस्था में उपयोग हेतु प्रयुक्त कैपेसिटर कौन सा होता है?
(A) एयर कैपेसिटर
(B) पेपर स्पेस्ड ऑयल फील्ड कैपेसिटर
(C) सेरेमिक कैपेसिटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
6. प्रतिकर्षण मोटर (repulsion motor) में चुंबकीय अक्ष के सापेक्ष ब्रूशो का कोण कितना डिग्री रखा जाता है?
(A) 0°–15°
(B) 15°–45°
(C) 45°–60°
(D) 60°–120°
उत्तर— B
7. निम्न में से कौन सा अनुप्रयोग तुल्यकालिक मोटर (synvhronous motor) का नहीं है?
(A) रेसिप्रोकेटिग कंप्रेशर ड्राइव
(B) वेरिएबल स्पीड एप्लीकेशन
(C) वोल्टेज रेगुलेशन
(D) पॉवर फैक्टर करेक्शन
उत्तर— A
8. हिस्टेरेसिस मोटर (hysteresis motor) के रोटर में ______होना चाहिए?
(A) उच्च सुग्रहिता (high susceptibility)
(B) निम्न सुग्रहिता (low susceptibility)
(C) निम्न धारण क्षमता (low retentivity)
(D) उच्च धारण क्षमता (high retentivity)
उत्तर— D
9. निम्न में से किस मोटर में अपकेंद्रीय स्विच (centrifugal switch) नहीं होता है?
(A) स्प्लिट फेज मोटर
(B) परमानेंट कैपेसिटर मोटर
(C) डबल कैपेसिटर मोटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
10. सिंक्रोनस मोटर में अग्रगामी शक्ति कारक (leading power factor) पर प्रेरित ईएमएफ का मान क्या होगा?
(A) आपूर्ति वोल्टेज के बराबर
(B) आपूर्ति वोल्टेज से कम
(C) आपूर्ति वोल्टेज से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
11. सिंक्रोनस मोटर में अवमन्दक कुंडली (damper winding) का उपयोग क्यों किया जाता है?
(A) प्रारंभिक टॉर्क प्रदान करने के लिए
(B) भंवर धारा काम करने के लिए
(C) हंटिंग समाप्त करने के लिए
(D) हंटिंग रोकने तथा प्रारंभिक टॉर्क प्रदान करने के लिए
उत्तर— D
12. सिंक्रोनस मोटर में टॉर्क कोण किसके मध्य का कोण होता है?
(A) चुम्बकन धारा तथा बैक ईएमएफ
(B) स्टेटर घूर्णी फ्लक्स तथा रोटर ध्रुव
(C) आपूर्ति वोल्टता तथा बैक ईएमएफ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
13. सिंक्रोनस मोटर में किस युग्मन कोण (coupling angle) पर अधिकतम शक्ति उत्पन्न होती है?
(A) 90°
(B) 60°
(C) 30°
(D) 180°
उत्तर— A
14. निम्न में से किस सिंगल फेज मोटर के रोटर पर कोई दांत या वाइंडिंग नहीं होती है?
(A) रिलक्टेंस मोटर
(B) यूनिवर्सल मोटर
(C) हिस्टेरेसिस मोटर
(D) स्प्लिट फेज मोटर
उत्तर— C
15. शेडेड पोल मोटर (shaded pole motor) की दक्षता कितनी होती है?
(A) 95%–99%
(B) 80%–90%
(C) 50%–75%
(D) 5%–35%
उत्तर— D
16. ब्रूशो के सिरे परिवर्तित करके ______ मोटर के घूमने की दिशा परिवर्तित की जाती है?
(A) रिपल्शन मोटर
(B) रिलक्टेंस मोटर
(C) कैपेसिटर रन मोटर
(D) यूनिवर्सल मोटर
उत्तर— D
17. एक 4 फेज परिवर्तनीय प्रतिष्ठम्भ स्टेपर मोटर (variable reluctance stepper motor) में स्टेटर में 8 पोल तथा रोटर में 6 पोल है। इसका स्टेप कोण क्या होगा?
(A) 30°
(B) 45°
(C) 15°
(D) 10°
उत्तर— C
18. हिस्टेरेसिस मोटर किसके लिए उपयोगी होती है?
(A) पंखे
(B) ब्लोअर
(C) मिक्सर ग्राइंडर
(D) ध्वनि उपकरण
उत्तर— D
19. एक यूनिवर्सल मोटर की गति को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है?
(A) अपकेंद्रीय यांत्रिकत्व (centrifugal mechanism)
(B) प्रतिरोध विधि (resistance method)
(C) फील्ड टैपिंग विधि (field tapping method)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
20. सिंक्रोनस मोटर में स्थिर भार अवस्था में यदि उत्तेजना (excitation) बढ़ाया जाए तो इसके शक्ति कारक (power factor) पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) अधिक हो जाता है
(B) कम हो जाता है
(C) नियत रहता है
(D) अपरिवर्तित रहता है
उत्तर— A
21. यदि एक तुल्यकालिक मोटर में बैक ईएमएफ तथा सप्लाई वोल्टेज बराबर है ______ तो?
(A) उत्पन्न टॉर्क अधिकतम होता है
(B) उत्तेजन 100% कहा जाता है
(C) उत्तेजन शून्य कहा जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
22. सिंक्रोनस मोटर में निम्न में से किसमें आर्मेचर धारा का मान उच्च होता है?
(A) ओवर एक्साइटेशन
(B) अंडर एक्साइटेशन
(C) ओवर और अंडर एक्साइटेशन दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
23. सिंगल फेज संधारित्र मोटर के घूमने की दिशा कैसे परिवर्तित की जा सकती है?
(A) आपूर्ति के सिरे परिवर्तित करके
(B) सहायक वाइंडिंग के सिरे परिवर्तित करके
(C) या तो आपूर्ति के सिरे या सहायक वाइंडिंग के सिरे परिवर्तित करके
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
24. सिंक्रोनस मोटर में पूर्ण भार पर स्लिप कितने प्रतिशत होता है?
(A) 0.25
(B) 0.01
(C) 1
(D) 0
उत्तर— D
25. व्युत्पन्न V वक्र (anti V curve) _______ के बीच संबंध बताता है?
(A) If और PF
(B) Ia और If
(C) Ia और PF
(D) V और Ia
उत्तर— A
26. निम्न में से किसे व्युत्पन्न तीन कला प्रेरण मोटर (inverse 3 phase induction motor) भी कहा जाता है?
(A) रिलक्टैंस मोटर (reluctance motor)
(B) सराज मोटर (schrage motor)
(C) सिंक्रोनस मोटर (synchronous motor)
(D) हिस्टेरेसिस मोटर (hysteresis motor)
उत्तर— B
27. सिंक्रोनस मोटर की गति को कैसे परिवर्तित किया जा सकता है?
(A) आपूर्ति वोल्टता परिवर्तित करके
(B) आवृत्ति बदलकर
(C) भार बदलकर
(D) आपूर्ति सिरों को बदलकर
उत्तर— B
28. निम्न में से किसे केन स्टेक (can stack) या टिन केन मोटर (tin can motor) भी कहा जाता है?
(A) वेरिएबल रिलक्टैंस स्टेपर मोटर
(B) हाइब्रिड स्टेपर मोटर
(C) यूनीपोलर स्टेपर मोटर
(D) परमानेंट मैगनेट स्टेपर मोटर
उत्तर— D
29. टेप रिकॉर्डर में कौन सी मोटर प्रयोग की जाती है?
(A) यूनिवर्सल मोटर
(B) हिस्टेरेसिस मोटर
(C) रिलक्टैंस मोटर
(D) कैपेसिटर रन मोटर
उत्तर— B
30. सिंक्रोनस मोटर की शून्य भार गति तथा पूर्ण भार गति का अनुपात क्या होता है?
(A) 1
(B) 0
(C) <1
(D) >1
उत्तर— A
31. दो संधारित्र मोटर (double capacitor motor) में दोनों कैपेसिटर कैसे जुड़े होते है?
(A) मुख्य वाइंडिंग परिपथ में
(B) सहायक वाइंडिंग परिपथ में
(C) मुख्य तथा सहायक दोनों वाइंडिंग परिपथ में
(D) इनमें से कोई नहीं होते हैं
उत्तर— B
32. शेडेड पोल मोटर में घूर्णी चुंबकीय क्षेत्र (rotating magnetic field) किसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है?
(A) शेडिंग रिंग द्वारा
(B) अवमन्दक कुंडली द्वारा
(C) संधारित्र द्वारा
(D) प्रेरण कुंडली द्वारा
उत्तर— A
33. यदि सेंट्रीफ्यूगल स्विच 75% सिंक्रोनस गति पर नहीं खुलता है तो क्या होगा?
(A) आरंभिक वाइंडिंग को क्षति हो सकती है
(B) सेंट्रीफ्यूगल स्विच को क्षति हो सकती है
(C) मुख्य वाइंडिंग अतिभारित (overloading) हो सकती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
34. सिंक्रोनस मोटर स्वतः स्टार्ट नहीं होती है क्योंकि _____?
(A) इसमें स्टार्टिंग वाइंडिंग प्रदान नहीं की जाती है
(B) घूर्णन दिशा निर्धारित नहीं होती है
(C) आधे चक्र बाद टॉर्क की दिशा बदल जाती है
(D) इसमें स्टार्टर उपयोग नहीं किया जाता है
उत्तर— C
35. सिंक्रोनस मोटर का गति रेगुलेशन सदैव ______ होता है?
(A) धनात्मक
(B) शून्य
(C) 0.5
(D) 1
उत्तर— B
36. एक सीलिंग फैन में किस मोटर का उपयोग किया जाता है?
(A) स्प्लिट फेज मोटर
(B) कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रन मोटर
(C) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
(D) यूनिवर्सल मोटर
उत्तर— B
37. यूनिवर्सल मोटर की दक्षता _____ सप्लाई पर अधिक होती है?
(A) डीसी
(B) एसी
(C) एसी और डीसी पर एक समान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
38. एक सराज मोटर (schrage motor) को स्टार्ट करने के लिए थ्री फेज आपूर्ति कैसे दी जाती है?
(A) स्लिप रिंग के माध्यम से रोटर को
(B) रेगुलेटिंग वाइंडिंग से
(C) ब्रूशो के माध्यम से सेकेंडरी वाइंडिंग को
(D) एक सामान्य प्रेरण मोटर की भांति स्टेटर को
उत्तर— A
39. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सिंक्रोनस मोटर से संबंधित नहीं है?
(A) V वक्र (V curve)
(B) दोलन (hunting)
(C) बलाघूर्ण कोण (torque angle)
(D) रेगन (crawling)
उत्तर— D
40. सिंक्रोनस मोटर में अवमंदक कुंडली (damper coil) कहां होती है?
(A) स्टेटर पर
(B) रोटर पर
(C) स्टेटर और रोटर दोनों पर
(D) योक पर
उत्तर— B
41. एक आइसोलेटेड थ्री फेज सिंक्रोनस मोटर के लिए V वक्र किसके बीच बनता है?
(A) क्षेत्र उत्तेजन के साथ यांत्रिक शक्ति परिवर्तन
(B) क्षेत्र उत्तेजन के साथ आर्मेचर वोल्टता परिवर्तन
(C) यांत्रिक शक्ति के साथ आर्मेचर वोल्टता में परिवर्तन
(D) क्षेत्र उत्तेजन के साथ आर्मेचर धारा में परिवर्तन
उत्तर— D
42. 220V आपूर्ति पर प्रचालित सिंगल फेज मोटर 8A धारा लेती है यदि मोटर की दक्षता 80% हो तो आउटपुट क्या होगा?
(A) 1500W
(B) 1600W
(C) 1408W
(D) 1200W
उत्तर— C
43. _______ मोटर एक समान संरचना रखता है जैसे कि एक डीसी मशीन की होती है?
(A) रिपल्शन मोटर
(B) यूनिवर्सल मोटर
(C) शेडेड पोल मोटर
(D) इंडक्शन मोटर
उत्तर— B
44. सिंक्रोनस मोटर होती है _______?
(A) आवश्यक रूप से सेल्फ स्टार्ट होने वाली
(B) सेल्फ स्टार्ट नहीं होती
(C) सेल्फ स्टार्ट होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
45. एक वैद्युतिक मोटर जिसमें रोटर तथा स्टेटर दोनों फील्ड एक ही गति से घूमते हैं इसे कहा जाता है?
(A) सराज मोटर (schrage motor)
(B) यूनिवर्सल मोटर (universal motor)
(C) डीसी मोटर (dc motor)
(D) सिंक्रोनस मोटर (synchronous motor)
उत्तर— D
46. निम्नलिखित में से सबसे सस्ती अंशीय अश्वशक्ति (fractional horse power) वाली मोटर कौन सी है?
(A) शेडेड पोल मोटर
(B) यूनिवर्सल मोटर
(C) रिलक्टेंस मोटर
(D) हिस्ट्रेसिस मोटर
उत्तर— A
47. एक स्टेपर मोटर _______ है?
(A) एक बहुकला मोटर (a multi phase motor)
(B) एक डीसी मोटर (a dc motor)
(C) स्मूथ चलित मोटर (smooth running motor)
(D) एक एकल कला मोटर (a single phase motor)
उत्तर— A
48. सिंगल फेज प्रेरण मोटर का वह कौन सा प्रकार है जिसमें पूर्ण भार पर उच्चतम पावर फैक्टर होता है?
(A) शेडेड पोल मोटर
(B) स्प्लिट फेज मोटर
(C) कैपेसिटर स्टार्ट मोटर
(D) कैपेसिटर रन मोटर
उत्तर— D
49. निम्न में से किस स्थिति में एक थ्री फेज सिंक्रोनस मोटर संधारित्र के रूप में कार्य करती हैं?
(A) क्रांतिक उत्तेजित (critically excited)
(B) कम उत्तेजित (under excited)
(C) अत्यधिक उत्तेजित (over excited)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
50. निम्न में से किस मोटर की घूर्णन दिशा परिवर्तन के लिए संयोजन परिवर्तन की आवश्यकता नहीं होती है?
(A) रिलक्टेंस मोटर
(B) रिपल्शन मोटर
(C) कैपेसिटर रन मोटर
(D) यूनिवर्सल मोटर
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.