थ्री फेज प्रेरण मोटर से संबंधित न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (3ɸ Induction Motor Numerical MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी–2 एग्जाम के लिए थ्री फेज इंडक्शन मोटर पर आधारित 20 बहुविकल्पीय न्यूमेरिकल प्रश्न और उत्तर (three phase induction motor numerical question and answer) दिए गए हैं। आप इन सभी प्रश्नों को हल करें और अपने उत्तर का मिलान करें।
3ɸ Induction Motor Numerical Questions With Answers In Hindi |
1. केसकेड नियंत्रण में संयोजित दो प्रेरण मोटर में 6 पोल तथा 2 पोल है। 50 Hz फ्रीक्वेंसी पर सेट की गति कितनी होगी?
(A) 500 rpm
(B) 600 rpm
(C) 700 rpm
(D) 750 rpm
उत्तर— D
2. एक 400 वोल्ट 50 Hz और 6 पोल की मोटर पूर्ण भार पर 0.8 पॉवर फैक्टर पर 100 A की धारा लेती है। यदि मोटर की गति 960 आरपीएम है तो रोटर कॉपर हानि की गणना कीजिए?
(A) 2200 वॉट
(B) 1500 वॉट
(C) 3000 वॉट
(D) 3200 वॉट
उत्तर— A
3. 0.05 की अंशीय स्लिप के साथ प्रेरण मोटर 950 आरपीएम पर चल रही है तो सिंक्रोनस गति की गणना कीजिए?
(A) 1600 rpm
(B) 1500 rpm
(C) 1000 rpm
(D) 1200 rpm
उत्तर— C
4. इंडक्शन मोटर का रोटर प्रतिरोध 0.2 ओम तथा रोटर प्रतिघात का 4 ओम है। उच्चतम टॉर्क के लिए स्लिप की गणना कीजिए?
(A) 4%
(B) 5%
(C) 3%
(D) 2%
उत्तर— B
5. 415 वोल्ट 50 Hz प्रेरण मोटर 4% स्लिप के साथ गतिमान है। रोटर वोल्टेज प्रति मिनट में कितने चक्कर पूर्ण करता है?
(A) 100
(B) 120
(C) 130
(D) 140
उत्तर— B
6. 10 HP थ्री फेज प्रेरण मोटर की पूर्ण भार धारा क्या होगी?
(A) 20 एम्पीयर
(B) 10 एम्पीयर
(C) 15 एम्पीयर
(D) 30 एम्पीयर
उत्तर— C
7. 10 HP थ्री फेज प्रेरण मोटर की शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा हेतु फ्यूज की रेटिंग क्या होगी?
(A) 10 एम्पीयर
(B) 15 एम्पीयर
(C) 25 एम्पीयर
(D) 30 एम्पीयर
उत्तर— C
8. 10 HP की थ्री फेज प्रेरण मोटर 400 वोल्ट 50 Hz पूर्ण भार पर 0.8 पावर फैक्टर के साथ 15 एम्पीयर की धारा लेती है तो मोटर की दक्षता ज्ञात कीजिए?
(A) 78%
(B) 85%
(C) 90%
(D) 50%
उत्तर— A
9. थ्री फेज प्रेरण मोटर को DOL स्टार्टर से स्टार्ट करने पर स्टार्टिंग टॉर्क 100 न्यूटन–मीटर है। जब इसे ऑटो ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर से 50% टेपिंग पर स्टार्ट किया जाता है। तो टॉर्क क्या होगा?
(A) 90 न्यूटन–मीटर
(B) 75 न्यूटन–मीटर
(C) 50 न्यूटन–मीटर
(D) 25 न्यूटन–मीटर
उत्तर— D
10. एक 4 पोल 50 Hz, 415 वोल्ट प्रेरण मोटर की पूर्ण भार पर गति 1440 rpm है तो रोटर फ्रीक्वेंसी की गणना कीजिए?
(A) 3 Hz
(B) 2 Hz
(C) 4 Hz
(D) 6 Hz
उत्तर— B
11. 10 HP की 3 फेज पिंजरा प्रेरण मोटर (squirrel cage induction motor) DOL स्टार्टर द्वारा प्रचालित होता है। शॉर्ट सर्किट से सुरक्षा हेतु प्रयुक्त फ्यूज की रेटिंग क्या होगी?
(A) 35 एम्पीयर
(B) 25 एम्पीयर
(C) 20 एम्पीयर
(D) 30 एम्पीयर
उत्तर— A
12. प्रेरण मोटर के रोटर में प्रेरित ईएमएफ 120 चक्र प्रति मिनट में पूर्ण करता है। यदि सप्लाई फ्रीक्वेंसी 50 Hz हो तो स्लिप का मान क्या होगा?
(A) 2%
(B) 4%
(C) 6%
(D) 8%
उत्तर— B
13. 5 HP 3 फेज प्रेरण मोटर 1500 आरपीएम पर घूर्णन करते हुए कितना टॉर्क उत्पन्न करती है?
(A) 43.23 न्यूटन–मीटर
(B) 15.16 न्यूटन–मीटर
(C) 32.46 न्यूटन–मीटर
(D) 23.42 न्यूटन–मीटर
उत्तर— D
14. 8 किलोवॉट इनपुट शक्ति वाली प्रेरण मोटर में 4% स्लिप है। रोटर कॉपर हानि का मान क्या होगा?
(A) 200 वॉट
(B) 120 वॉट
(C) 320 वॉट
(D) 400 वॉट
उत्तर— C
15. 6 पोल और 50 Hz प्रेरण मोटर में पूर्ण भार पर 3% स्लीप है तो रोटर गति कितनी होगी?
(A) 970 आरपीएम
(B) 930 आरपीएम
(C) 950 आरपीएम
(D) 900 आरपीएम
उत्तर— A
16. 4 पोल 400 वोल्ट और 50 हर्ट्स प्रेरण मोटर की सिंक्रोनस गति कितनी होगी?
(A) 1000 आरपीएम
(B) 1200 आरपीएम
(C) 1100 आरपीएम
(D) 1300 आरपीएम
उत्तर— B
17. 3 फेज पर 400 वोल्ट और 50 Hz, 8 पोल मोटर की गति 720 आरपीएम है तो सापेक्ष गति (relative speed) का मान क्या होगा?
(A) 30 आरपीएम
(B) 50 आरपीएम
(C) 40 आरपीएम
(D) 70 आरपीएम
उत्तर— A
18. 20 HP की 3 फेज प्रेरण मोटर की शून्य भार धारा (no load current) का मान क्या होगा?
(A) 40 एम्पीयर
(B) 30 एम्पीयर
(C) 20 एम्पीयर
(D) 10 एम्पीयर
उत्तर— D
19. 4 पोल 50 Hz, 415 V प्रेरण मोटर की पूर्ण भार पर गति 1440 आरपीएम है तो प्रतिशत स्लिप का मान क्या होगा?
(A) 2%
(B) 4%
(C) 6%
(D) 8%
उत्तर— B
20. 3 फेज 50 Hz प्रेरण मोटर 925 आरपीएम पर प्रचालित है। स्टेटर पोल की संख्या कितनी होगी?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.