PGCIL जूनियर टेक्नीशियन कटऑफ (PGCIL Junior Technician Recruitment 2024)
इस आर्टिकल में पावरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Powergrid Corporation of India Limited) 2023–2024 जूनियर टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के लिए पिछले साल का जूनियर टेक्नीशियन भर्ती का कटऑफ, और सैलरी के बारे में बताया गया है।
PGCIL जूनियर टेक्नीशियन पिछले साल का कटऑफ (PGCIL Junior Technician Previous Year Cutoff)
PGCIL जूनियर टेक्नीशियन पद के लिए 2016 और 2018 में भर्ती परीक्षा कराई गई थी। PGCIL जूनियर टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2016 का जब परीक्षा हुआ था तो उस समय कटऑफ जारी नही किया गया था केवल जो भी छात्र परीक्षा में पास हुए थे उनका ही नाम लिस्ट में फाइनल मेरिट के तौर पर जारी किया गया था। और उनका चयन कर लिया गया था। और PGCIL जूनियर टेक्नीशियन 2018 भर्ती परीक्षा में भी केवल फाइनल मेरिट अर्थात चयनित अभ्यर्थियों का ही नाम जारी किया गया कोई कटऑफ जारी नही किया गया था। इस कारण से PGCIL जूनियर टेक्नीशियन का कही भी ऑफिशियल कटऑफ का डाटा नही है। अतः इंटरनेट पर या PGCIL की वेबसाइट पर जूनियर टेक्नीशियन के कटऑफ का डाटा नही है। क्योंकि विभाग के द्वारा कटऑफ का कोई डाटा नहीं जारी किया जाता था। हालांकि इन्होंने वर्ष 2023 से कटऑफ जारी करना शुरू किया लेकिन केवल डिप्लोमा ट्रेनी और गेट के द्वारा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (assistant engineer) के पोस्ट पर जो भर्ती ली गई थी इनका कटऑफ जारी किया गया। इसलिए उम्मीद है की इस बार जो PGCIL जूनियर टेक्नीशियन का जो परीक्षा होगा उसका ऑफिशियल वेबसाइट पर कटऑफ जारी किया जाएगा।
हालांकि कोई भी प्रतियोगी परीक्षा हो उसका कटऑफ निम्न चीजों पर निर्भर करता है।
पहला यह की पेपर का लेवल कैसा है, सीट की संख्या कितनी है और कितने अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है।
यदि पेपर पिछली साल की तुलना में कठिन आ गया तो हो सकता है पिछले साल से भी कम मेरिट जाए और यदि पेपर आसान आ गया तो स्वाभाविक है की कटऑफ ज्यादा जायेगा और यदि मान लो किसी एग्जाम में पिछले साल की तुलना में कम अभ्यर्थियों ने किसी भी कारण से भाग लिया है तो इसके कारण भी कट ऑफ नीचे जा सकती है। इसलिए मेरा मानना है की पिछले साल का कटऑफ किसी भी एग्जाम के लिए ज्यादा मायने नहीं रखता है। लेकिन परीक्षा में पास होने के लिए कितने मार्क की आवश्यकता है इसका आइडिया जरूर लग जाता है। जिससे हमे थोड़ी तैयारी के लिए थोड़ा आइडिया लग जाता है।
PGCIL 2024 परीक्षा तिथि (PGCIL Junior Technician Exam Date 2024)
पावरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड जूनियर टेक्नीशियन 2024 भर्ती परीक्षा के लिए कोई निश्चित तरीख तो नही दिया गया है लेकिन संभावित परीक्षा तिथि जनवरी 2024 दिया गया है। हालांकि PGCIL जो भर्ती परीक्षा के लिए समय निर्धारित करता है। इस निर्धारित समय में परीक्षा करा लेता है इसलिए आप को जनवरी 2024 को ही परीक्षा तिथि मान कर इसी अनुसार तैयारी करनी है। जनवरी में कभी भी परीक्षा हो सकती है। इसलिए आप अपनी तैयारी जारी रखे।
PGCIL जूनियर टेक्नीशियन सैलरी (PGCIL Junior Technician Sallery): PGCIL जूनियर टेक्नीशियन को सैलरी बहुत अच्छी दी जाती है। PGCIL में जूनियर टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए ज्वाइनिंग के बाद शुरुआत में 1 साल तक Probation periods पर रखा जायेगा। इसमें आप को सर्विस एग्रीमेंट बॉन्ड (service agreement bond) 3 साल के लिए है। यदि 3 साल से पहले आप जॉब छोड़ते है तथा यदि आप अनरिजर्व/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (General/OBC/EWS) श्रेणी में आते है तो आप को 125000 रुपए तथा एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी (SC/ST/PwBD) श्रेणी में है तो 62500 रुपए बॉन्ड देना होगा।
एक साल बाद 2800 ग्रेड पे हो जाता है। इस दौरान आप को लगभग 45 हजार से 50 हजार सैलरी मिलती है। प्रमोशन के लिए PGCIL में हर 4 साल बाद हायर ग्रेड पे (higher grade pay) सेलेक्ट किया जाता है। इसके अलावा आप को मेडिकल सुविधा, सरकारी कर्मचारियों को जो भी छुट्टियां दी जाती है वे सभी छुट्टियां और सरकारी कॉलोनी यदि ग्रिड के आस पास सरकारी कॉलोनी नही है तो H.R.A दिया जाता है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.