इंडियन नेवी आईटीआई ट्रेड्समैन मेट रिक्रूटमेंट 2023–2024
आईटीआई पास छात्रों के लिए इंडियन नेवी में नौकरी करने का सुनहरा मौका है, क्योंकि इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट के अन्तर्गत कुल 610 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की एग्जाम पैटर्न, ऑनलाइन आवेदन, आयु सीमा, पदो की संख्या (जोन के अनुसार) सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
Indian Navy ITI Tradesman Mate Recruitment 2023–2024
यदि आप आईटीआई पास है और आप का सपना इंडियन नेवी में जॉब करने का है तो ये आप के लिए एक सुनहरा मौका है क्योंकि इंडियन नेवी के द्वारा आईटीआई पास छात्रों के लिए ट्रेड्समैन मेट के पदो के लिए कुल 610 पद के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है।
आईटीआई ट्रेड्समैन मेट आवेदन तिथि: इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 दिसम्बर 2023 से शुरू हो जाएगा तथा आप 31 दिसम्बर 2023 तक आवेदन कर सकते है।
- Online Application Start: 18 Dec 2023
- Last Date Of Online Application: 31 Dec 2023
आप इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट पद के लिए आयु सीमा: इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट पद के भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक रखा गया है हालांकि age relaxation as per rules भी मिलेगा। एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष और ओबीसी के लिए 3 वर्ष
- Age Limit: 18 से 25 & (age relaxation as per rules)
इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट के पदो के लिए आवश्यक योग्यता (Essential Qualification): इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट के पदो के लिए 10th क्लास पास होना चाहिए तथा संबंधित ट्रेड से आईटीआई होना चाहिए।
- Tradesman Mate Essential Qualification
- 10th standard pass from a recognised board/institution.
- certificate from a recognised industrial training institute (ITI) in the relevant trade.
नेवी ट्रेड्समैन मेट एग्जाम पैटर्न (Scheme of Examination): नेवी ट्रेड्समैन मेट पद के लिए 90 मिनट में कुल 100 प्रश्नों को हल करना होगा। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
परीक्षा शुल्क (Examination Fee): इस भर्ती परीक्षा के लिए 295 रुपए का शुल्क रखा गया है। एससी/एसटी और महिला अभ्यर्थीयों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
Candidates (except SC/ST/PwBDs/Ex–Servicemen and women candidate, who are exempted from payment of fee) are required to pay a fee of Rs. 295.
इस भर्ती परीक्षा से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाए तथा इस भर्ती का पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने के हमारे टेलीग्राम चैनल electrictopic को ज्वाइन करें वहा आप को इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जायेगा आप इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी देख सकते है।
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.