प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र अलीगंज, लखनऊ उत्तर प्रदेश (SSTRC Lucknow)
इस आर्टिकल में स्टेट स्टाफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर अलीगंज, लखनऊ उत्तर प्रदेश (State Staff Training & Research Center Aliganj Lucknow UP) के CITS कॉलेज के बारे में कुछ सामान्य जानकारी जैसे की आईटीओटी लखनऊ (IToT Lucknow) में CITS की एडमिशन फीस, मेस फीस, हॉस्टल फीस (गर्ल्स हॉस्टल/बॉयज हॉस्टल) और लोकेशन के बारें में बताया गया है। CITS की तैयारी करने के लिए हमारा ऑफिशियल एप्लीकेशन गूगल प्लेस्टोर से जरूर डाउनलोड करे।
प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र लखनऊ का परिचय
प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ जिले में स्थित है। इसे राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2007 में राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, अनुदेशक/कार्यदेशक (नवनियुक्त और कार्यरत), राज्य प्रशिक्षण सेवा अधिकारी को प्रशिक्षण के सिद्धान्त, अनुदेशक कौशल, नई विकसित तकनीक से सम्बन्ध, प्रशासकीय वित्तीय प्रबन्धन, वर्तमान एवं भावी तकनीकी और सेवा सम्बन्धी विकास क्षेत्र आदि के संबंध में प्रशिक्षण के उद्देश्य के लिए बनाया गया था।
वर्तमान समय में जब भी कोई नई तकनीक विकसित होती है तो उस नई तकनीक के बारे में राज्य के सभी निजी और सार्वजनिक औद्योगिक कालेजों में नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जाए उसके लिए सभी अनुदेशको की ट्रेनिंग भी प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र में ही दी जाती है।
वर्ष 2014 में इस केन्द्र को क्रियाशील किया गया तथा अगस्त 2015 से CITS के अन्तर्गत आई.टी.ओ.टी. (IToT) संस्थान के रूप में एन.सी.वी.टी. (NCVT) भारत सरकार से मान्यता मिला तथा तब से यहां CITS की ट्रेनिंग भी कराई जाती है। वर्तमान समय में यहां 6 व्यवसायों (trades) में एक वर्षीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा था लेकिन अब यहां 10 ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वर्ष 2024–2025 सत्र से इस संस्थान में अन्य 4 ट्रेडों (ड्राफ्टमैन सिविल, टर्नर, प्लंबर और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) को लागू किया गया अतः आप अब इन 10 ट्रेडों में इस संस्थान से CITS कर सकते है।
- इलेक्ट्रीशियन (Electrician)
- फिटर (Fitter)
- मैकेनिकल रेफ्रिजरेटर एंड एयर कंडीशनर (Mechanic Refrigeration and Air–Conditioning)
- सीविंग टेक्नोलॉजी (Sewing Technology)
- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन्स (Computer Software Application, CSA)
- कॉस्मेटोलॉजी (Cosmetology)
- इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (Electronic Mechanic)
- प्लंबर (Plumber)
- टर्नर (Turner)
- ड्राफ्टमैन सिविल (Draftman Civil)
State Staff Training & Research Center CITS Admission Fee
स्टेट स्टाफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर में अन्य राज्यों की IToT की तुलना में बहुत ही कम फीस है। यहां CITS कोर्स की एक साल की फीस सामान्य वर्ग के लिए केवल 2800 रुपए और अनु. और जन जाति हेतु 1300 रुपए है। जिसमे निम्न शुल्क शामिल है।
State Staff Training & Research Center Hostel Fee
स्टेट स्टाफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर से CITS कोर्स करने के लिए हॉस्टल में रहना चाहते है तो आप हॉस्टल में रह सकते है हॉस्टल का माहौल काफी अच्छा है तथा हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र/छात्रा आपस में मिलजुल कर रहते है। यहां गर्ल्स और ब्वॉयज (girls & boys) दोनों लोगों के लिए अगल–अलग हॉस्टल उपलब्ध है। हालांकि यदि आप हॉस्टल में रहते है तो कुछ शर्त है जो समय के साथ परिवर्तनीय है जैसे की आप हॉस्टल के कमरे में खुद से खाना नही बना सकते है आप को मेस का खाना होगा जिसके लिए आप को एडमिशन के दौरान ही हॉस्टल के लिए फॉर्म भरते समय शुरू में ही मेस का 22800 रुपए 3800 रुपए/महीने के हिसाब से 6 महीने के लिए एडमिशन के दौरान एक साथ जमा करना होता है (आगामी सत्र से परिवर्तनीय भी हो सकता है)। हालांकि 2022 सत्र तक मेस की फीस एडमिशन के समय 3 महीने तक का लिया जाता था लेकिन सत्र 2023–2024 से यहां मेंस की फीस बढ़ा दी गई है और एडमिशन के समय में ही 6 महीने का मेस फीस जमा करा लिया जाता है।
मेस के खाने की गुणवत्ता में गिरावट होने पर छात्र/छात्रा द्वारा हॉस्टल वार्डन और संस्थान के डायरेक्टर से शिकायत करने पर ठीक होने की संभावना रहती है।
IToT लखनऊ की हॉस्टल फीस कम है। हॉस्टल फीस पूरे साल का 2425 रुपए है। जोकि एडमिशन के समय ही एक बार जमा करना होता है। जिसमे निम्न शुल्क शामिल होता है।
IToT लखनऊ का ब्वॉयज हॉस्टल (boys hostal) काफी अच्छा है। हॉस्टल के एक कमरे में 2 लोगों को रखा जाता है। जिसमे एक बड़ी गोदरेज की आलमारी, 2 बेड (बिस्तर खुद का लाना होगा), 2 कुर्सी मिलता है। रूम में सीलिंग फैन भी लगा है आप को अलग से फैन लाने की जरूरत नही होती है। यहां हॉस्टल के प्रत्येक कमरे में अटैच सेपरेट बाथरूम है जिसमे 24 घंटे पानी उपलब्ध रहता है। सर्दियों में गर्म पानी से नहाने के लिए हॉस्टल की गैलरी में गीजर भी लगे है।
हॉस्टल की गैलरी में स्वच्छ व ठंडा पानी के लिए वाटर कूलर भी लगे है जिससे की आप को पानी की कोई समस्या न हो।
IToT लखनऊ में गर्ल्स हॉस्टल भी उपलब्ध है गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरे में कुछ लड़कियों को रखा जाता है। हालांकि जो लड़के या लड़की हॉस्टल में नही रहना चाहते है वो बाहर भी रूम लेकर रह सकते है यह उनके ऊपर निर्भर करता है की वे हॉस्टल चाहते है या नही।
IToT लखनऊ की लोकेशन (IToT Lucknow Location)
प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र की लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से दूरी लगभग 8 किलोमीटर है। चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से बाहर साइड आने पर मेन रोड से आप को IToT Lucknow जाने के निम्न विकल्प है।
- ऑटो से जाने के लिए चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास बंसमंडी मोड से बहुत ऑटो चलती है आप को उस ऑटो में बैठना है जो कपूरथला चौराहा या अलीगंज की तरफ आते है। (आप की सुविधा के लिए बता दे की चारबाग रेलवे स्टेशन से IToT तक का लगभग 20 रुपए किराया है)
- मेट्रो से जाने के लिए चारबाग मेट्रो स्टेशन से आईटी कॉलेज के लिए मेट्रो में बैठना होगा लेकिन लखनऊ यूनिवर्सिटी उतर कर वहा से फिर कपूरथला चौराहे के लिए ऑटो लेना होगा क्योंकि कपूरथला तक वर्तमान समय में कोई मेट्रो नही जाती है। इस लिए मेरे ख़्याल से ये विकल्प ज्यादा अच्छा नही है।
- बस से जाने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन बस स्टाप से नगर निगम के लिए 03, 08 या 301 नम्बर की बस से मात्र 15 रुपए में पहुंच सकते है लेकिन बस कई स्टॉप पर रुकते हुए जाती है।
- कैब से जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक से IToT की लोकेशन को नेविगेट कर सकते है।
- https://maps.app.goo.gl/Rc5gUhrY8dnGQ36P8
अगर बस/ऑटो/कैब/कार कपूरथला चौराहे पर छोड़े तब कपूरथला चौराहे से लगभग 900 मीटर आगे (landmark यूनिवर्सल बुक सेन्टर) कपूरथला नगर निगम जोन 3 या (कपूरथला नगर निगम) के ठीक सामने से लगभग 100 मीटर की दूरी तक जाना होगा। कपूरथला नगर निगम के पास उतरने के बाद आप किसी से भी कौशल विकास या SSTRC पूछ सकते है क्योंकि IToT नाम को बहुत कम लोग जानते है ज्यादातर लोग आईटीआई, SSTRC या कौशल विकास केंद्र को ही जानते है। आप Govt. आईटीआई अलीगंज लखनऊ (Govt. ITI Aliganj Lucknow) भी पूछ कर या गूगल मैप की सहायता से जा सकते है। आईटीआई कॉलेज, IToT लखनऊ और कौशल विकास तीनों एक ही परिसर में स्थित है हालांकि यह परिसर लगभग 1 किलोमीटर में फैला हुआ है।
IToT लखनऊ से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप मुझे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट या Contact Us का फॉर्म भर कर Email कर सकते है। CITS कोर्स की टेस्ट सीरीज ज्वाइन करने के लिए आप हमारा ऑफिशियल एप्लीकेशन भी गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल:
CITS Lucknow college ke bare me ye to bilkul satik information hai.
ReplyDeletePlease Download Electric Topic App.
DeleteI'm Also Study Here.
ReplyDeleteGood.
Delete