लकड़ी के काम में प्रयोग होने वाली धारण युक्तियां
लकड़ी का कार्य करने के दौरान (जैसे लकड़ी की मूर्ति बनाना, बर्तन बनाना या अन्य लकड़ी के काम में) हमें लकड़ी को समतल करने, लकड़ी को काटने या फिर लकड़ी की फाइलिंग (filling) करने की जरूरत पड़ती है जिसके लिए विभिन्न प्रकार की होल्डिंग डिवाइस (holding device) का उपयोग किया जाता है। आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही धारण युक्तियों (holding device) के बारे में बताया गया है जिसका उपयोग हम लकड़ी का काम करते समय लकड़ी को मजबूती से पकड़ने के लिए करते है।
लकड़ी के कार्य के लिए धारण युक्तियां (Holding Device For Woodwork)
लकड़ी के कार्य के दौरान निम्न धारण युक्तियों का प्रयोग किया जाता है।
1. लकड़ीकर्मी का शिकंजा
2. जी क्लैम्प
3. बेंच हुक
लकड़ीकर्मी का शिकंजा (Woodworker's Vice): वुडवर्कर्स वाइस धातु (metal) का बना होता है। और यह वर्कबेंच (workbench) में कसा होता है। यह भिन्न–भिन्न साइजों में उपलब्ध होता है।
इसमें दो जबड़े (jaws) होते है एक जबड़ा चल (movable) और दूसरा स्थिर (fixed) होता है। इसमें एक स्पिंडल होता है स्पिंडल से जुड़े हैंडल को वामावर्त (anticlock) दिशा में घुमाने पर चल जबड़ा खुल जाता है। इसके बाद जॉब (लकड़ी के गुटके) को जबड़े के बीच में रख कर इसे घड़ी की दिशा (clockwise) में घुमाने पर लकड़ी का गुटका जबड़े के अंदर मजबूती है फस जाता है और फिर हम उस पर आवश्यकतानुसार अपना काम कर लेते है।
G क्लैम्प (G Clamp): यह धातु का बना G आकृति का एक युक्ति होता है जो जॉब जो काटने या तराशने (sawing or chiselling) के दौरान पकड़ने के काम आता है। इसका उपयोग किसी कार्य के छोटे हिस्सों को चिपकाने के लिए रखने के लिए भी किया जाता है।
बेंच हुक (Bench Hook): यह कठोर लकड़ी का बना होता है। इसे कटिंग बोर्ड (cutting board) के नाम से भी जाना जाता है। इसका उपयोग काटने या छेनी करते समय काम (job) को पकड़ने और साथ ही कार्यक्षेत्र और सतह को क्षति से बचाने के लिए किया जाता है।
होल्डिंग डिवाइस पर कार्य करते समय रखी जाने वाली सावधानियां: होल्डिंग डिवाइस पर कार्य के दौरान जॉब को मजबूती से होल्डिंग डिवाइस के अन्दर पकड़ना चाहिए अन्यथा कार्य के समय चोट लगने या जॉब के खराब होने की संभावना रहती है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.