यूपीपीसीएल टीजी 2 प्रैक्टिस सेट (UPPCL TG2 Practice Set In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी2 (UPPCL TG–2 Practice Set In Hindi) भर्ती परीक्षा के लिए एसी/डीसी वाइंडिंग (ac/dc winding mcq) से संबंधित 50 प्रश्न और उत्तर दिए गए है। यदि आप इलेक्ट्रीशियन टीजी2 की तैयारी कर रहे है तो आप इस आर्टिकल को प्रैक्टिस सेट के तौर पर पूरा जरूर पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में जो भी प्रश्न दिए गए हैं परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
1. 6 पोल एसी मशीन में यांत्रिक डिग्री का मान 3° है। वैद्युतिक डिग्री का मान कितना होगा?
(A) 10
(B) 12
(C) 13
(D) 9
उत्तर— D
2. डिग्री प्रति स्लॉट का मान 30° है। तथा रनिंग वाइंडिंग स्लॉट संख्या 1 से प्रारंभ होती है। तो स्टार्टिंग वाइंडिंग किस स्लॉट से शुरू होगी?
(A) स्लॉट संख्या 1
(B) स्लॉट संख्या 2
(C) स्लॉट संख्या 3
(D) स्लॉट संख्या 4
उत्तर— D
3. एक एसी मशीन में कुल इलेक्ट्रिकल डिग्री का मान 720° है। यदि स्लॉट की संख्या 28 हो तब पोल का मान क्या होगा?
(A) 8
(B) 7
(C) 6
(D) 5
उत्तर— B
4. अचालक वर्ग A अचालक वर्ग Y से _____ अधिक तापमान सहन कर सकता है?
(A) 15
(B) 14
(C) 13
(D) 12
उत्तर— A
5. नई रिवाउंड तीन फेज मोटर (new rewound three phase motor) में कितना असंतुलित धारा (unbalanced current) मान्य है?
(A) 2%
(B) 1%
(C) 3%
(D) 4%
उत्तर— C
6. 4 पोल एसी मशीन में प्रति पोल यांत्रिक डिग्री का मान कितना होगा?
(A) 360°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 60°
उत्तर— B
7. 36 खांचों (slot) तथा 4 ध्रुव (pole) मोटर में पोल पिच का मान कितना होगा?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
उत्तर— D
8. शॉर्ट पिच वाइंडिंग का पिच फैक्टर कितना होता है?
(A) सदैव इकाई
(B) इकाई से कम
(C) इकाई से अधिक
(D) शून्य
उत्तर— B
9. ग्रॉउलर से शॉर्ट क्वायल (short coil) की जांच करते समय शॉर्ट क्वायल पर ब्लेड का कंपन क्या होगा?
(A) एक समान (equal)
(B) अधिक (more than)
(C) कम (less than)
(D) कोई कम्पन नही होगा (no vibration)
उत्तर— B
10. एक बाह्य ग्रॉउलर से अर्थ टेस्ट करते समय वोल्टमापी का एक सिरा सेगमेंट पर तथा दूसरा सिरा शाफ्ट पर संयोजित है। यदि अर्थ दोष हो तो वोल्टमापी की रीडिंग क्या होगी?
(A) कोई पाठ्यांक नहीं
(B) निम्न पाठ्यांक
(C) उच्च पाठ्यांक
(D) अनंत
उत्तर— A
11. ट्रिप्लेक्स वेव वाइंडिंग (triplex wave winding) में धारा के समांतर पथ (parallel path) कितने होते हैं?
उत्तर—
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर— C
12. डबल लेयर वाइंडिंग में स्लॉट की संख्या क्वायल की संख्या की _____?
(A) समान
(B) कम
(C) अधिक
(D) आधी
उत्तर— A
13. छत पंखे तथा मेज पंखे की स्थिति में रोधन प्रतिरोध (insulation resistance) का मान होना चाहिए?
(A) 2 मेगा ओम से अधिक
(B) 1 मेगा ओम से अधिक
(C) 0.5 मेगा ओम से अधिक
(D) 1 मेगा ओम
उत्तर— A
14. डीसी आर्मेचर प्रोग्रेसिव वाइंडिंग (progressive winding) के लिए_____?
(A) बैक पिच > फ्रंट पिच
(B) बैक पिच < फ्रंट पिच
(C) बैक पिच = फ्रंट पिच
(D) बैक पिच << फ्रंट पिच
उत्तर— A
15. एक डीसी आर्मेचर की वाइंडिंग में _____?
(A) बैक पिच तथा फ्रंट पिच बराबर होना चाहिए
(B) बैक पिच तथा फ्रंट सम समान होना चाहिए
(C) बैक पिच तथा फ्रंट पिच विषम होना चाहिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
16. यदि क्वायल पिच का मान 8 हो, तब क्वायल स्पान (coil span) कितना होगा?
(A) 1–6
(B) 1–7
(C) 1–8
(D) 1–9
उत्तर— D
17. वेव वाइंडिंग में कम्यूटेटर पिच लगभग _____ के बराबर होती है?
(A) पोल पिच
(B) पोल पिच के दोगुने
(C) पोल पिच के तीन गुने
(D) पोल पिच के आधे
उत्तर— B
18. डीसी आर्मेचर की वाइंडिंग में बैक पिच तथा फ्रंट पिच किसके बराबर होता है?
(A) पोल पिच (pole pitch)
(B) कम्यूटेटर पिच (commutator pitch)
(C) औसत पिच (average pitch)
(D) परिणामी पिच (resultant pitch)
उत्तर— A
19. वाइंडिंग की ध्रुवता जांच की दो पेचकस विधि में यदि पेचकस आकर्षित होते हैं तो ध्रुवता कैसी होगी?
(A) सही है
(B) गलत है
(C) A और B दोनो सही है
(D) A और B दोनो गलत है
उत्तर— A
20. बाह्य ग्राउलर से निम्नलिखित में से कौन सी जांच नहीं की जा सकती है?
(A) भू संपर्कित जांच (ground test)
(B) लघु पथित जांच (short circuit test)
(C) निरंतरता जांच (continuity test)
(D) रोधन प्रतिरोध जांच (insulation resistance test)
उत्तर— D
21. फूल पिच वाइंडिंग में ______?
(A) पोल पिच = क्वायल पिच
(B) पोल पिच < क्वायल पिच
(C) पोल पिच > क्वायल पिच
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
22. पूर्ण पिच क्वायल (full pitch coil) का पिच फैक्टर कितना होता है?
(A) एक
(B) एक से कम
(C) एक से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं है
उत्तर— A
23. प्रतिगामी डुप्लेक्स लैंप वाइंडिंग (retrogressive duplex lap winding) में कम्यूटेटर पिच का मान कितना होता है?
(A) +2
(B) –2
(C) –1
(D) +1
उत्तर— B
24. रिवाइंडिंग के दौरान लाभ के कारण किस प्रकार की पिच अधिक प्रयोग की जाती है?
(A) शॉर्ट पिच वाइंडिंग
(B) लॉन्ग पिच वाइंडिंग
(C) फुल पिच वाइंडिंग
(D) हाफ पिच वाइंडिंग
उत्तर— A
25. थ्री फेज मोटर में प्रयुक्त रिवाइंडिंग का प्रकार _____ है?
(A) बास्केट वाइंडिंग
(B) चैन वाइंडिंग
(C) डिसट्रीब्युटेड वाइंडिंग
(D) फ्लैट लूप नॉन ओवरलैप वाइंडिंग
उत्तर— A
26. सिंगल लेयर वाइंडिंग में क्वायल की संख्या 24 है, तो स्टॉल की संख्या कितनी होगी?
(A) 12
(B) 24
(C) 36
(D) 48
उत्तर— D
27. निम्न में से कौन सा एसी वाइंडिंग (ac winding) का प्रकार नहीं है?
(A) बास्केट (basket)
(B) कॉन्सेंट्रिक (concentric)
(C) स्किन (skein)
(D) ग्रैमी (gramme)
उत्तर— D
28. लैप वाइंडिंग प्रयोग की जाती है?
(A) हाई करंट हाई वोल्टेज
(B) लो करंट लो वोल्टेज
(C) हाई करंट लो वोल्टेज
(D) लो करंट हाई वोल्टेज
उत्तर— C
29. 24 स्लॉट 6 पोल मोटर वाइंडिंग में क्वायल के एक्टिव भाग किस-किस स्लॉट में होंगे?
(A) 1–6
(B) 1–7
(C) 1–4
(D) 1–5
उत्तर— D
30. एसी मोटर स्टेटर (ac motor stator) में स्लॉट समान्यतः किस प्रकार के होते हैं?
(A) सेमी क्लोज (semi closed)
(B) क्लोज (closed)
(C) ओपन (open)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
31. इस वाइंडिंग में पर्याप्त लंबाई की क्वायल तैयार की जाती है फिर उसे स्लॉट में डाला जाता है?
(A) स्कैन वाइंडिंग (skein winding)
(B) कॉन्सेंट्रिक वाइंडिंग (concentric winding)
(C) चैन वाइंडिंग (chain winding)
(D) डिस्ट्रिब्यूटेड वाइंडिंग (distributed winding)
उत्तर— A
32. समकारी रिंग (equalizer rings) का उपयोग लैंप वाइंडिंग में किया जाता है?
(A) कथन सही है
(B) कथन गलत है
(C) कथन की पुष्टि नहीं की जा सकती है
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
33. 24 स्लॉट 4 पोल 3 फेज मोटर वाइंडिंग में 18 क्वायल है। यह किस प्रकार की वाइंडिंग है?
(A) संतुलित
(B) असंतुलित
(C) सिंगल लेयर
(D) डबल लेयर
उत्तर— B
34. स्टेटर कोर तथा क्वायल के बीच में कौन सा अचालक कागज प्रयोग किया जाता है?
(A) मिलीनेक्स पेपर
(B) लीदराइड पेपर
(C) प्रेस्फान पेपर
(D) बटर पेपर
उत्तर— A
35. सबमर्सिबल (submersible) की रिवांडिंग (rewinding) में कौन सा तार प्रयोग किया जाता है?
(A) पीवीसी कवर्ड कॉपर वायर
(B) स्ट्रिप/बार कॉपर कंडक्टर
(C) सुपर इनामेंले कॉपर वायर
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
36. लैप वाइंडिंग में समानांतर पथों (parallel path) की संख्या कितनी होती है?
(A) पोल की संख्या के बराबर
(B) पोल की संख्या का दोगुना
(C) पोल की संख्या का आधा
(D) सदैव 2
उत्तर— A
37. वार्निश (varnish) सुखाने की सबसे सामान्य विधि कौन सी है?
(A) वायु से सुखाना (air dry type)
(B) पकाकर सुखाना (baking type)
(C) लैंप से ऊष्मा देकर (heating by lamp)
(D) अंगीठी से सुखाकर (baking by stove)
उत्तर— A
38. डुप्लेक्स लैप वाइंडिंग (duplex lap winding) में ब्रुशो की चौड़ाई कितनी होती है?
(A) कम्यूटेटर सेगमेंट के बराबर
(B) कम्यूटेटर सेगमेंट की चौड़ाई का दोगुना
(C) कम्यूटेटर सेगमेंट की चौड़ाई का आधा
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
39. 36 स्लॉट 4 पोल 3 फेज मोटर में दो फेजो के बीच अंतर कितना होगा?
(A) 6 स्लॉट
(B) 5 स्लॉट
(C) 4 स्लॉट
(D) 3 स्लॉट
उत्तर— A
40. निम्नलिखित में से पिच के आधार पर वाइंडिंग का प्रकार कौन सा नहीं है?
(A) शार्ट पिच
(B) लॉन्ग पिच
(C) फुल पिच
(D) हॉफ पिच
उत्तर— D
41. 36 स्लॉट 4 पोल मोटर में डिग्री प्रति स्लॉट का मान कितना होगा?
(A) 20°
(B) 30°
(C) 40°
(D) 60°
उत्तर— A
42. 36 स्लॉट 4 पोल मोटर वाइंडिंग में पिच का मान 7 लिया गया है। वाइंडिंग कितने डिग्री वैद्युतिक रूप (electrical degree) से शॉर्ट है?
(A) 20°
(B) 40°
(C) 60°
(D) 80°
उत्तर— B
43. लैप वाइंडिंग में कार्बन ब्रुशो की संख्या किसके बराबर होती है?
(A) पोल की संख्या के
(B) पोल के दोगुने
(C) पोल के तीन गुने
(D) पोल का आधा
उत्तर— A
44. दो संगत असमान पोल के केंद्र की दूरी क्या कहलाती है?
(A) पोल पिच
(B) क्वायल पिच
(C) क्वायल थ्रो
(D) क्वायल स्पान
उत्तर— A
45. 6 पोल एसी मशीन में कुल विद्युतीय डिग्री (electrical degree) कितनी होगी?
(A) 180°
(B) 360°
(C) 720°
(D) 1080°
उत्तर— D
46. 24 स्लॉट 4 पोल मोटर में यदि पिच का मान 5 है। तो यह वाइंडिंग किस प्रकार की है?
(A) शॉर्ट पिच
(B) फुल पिच
(C) लॉन्ग पिच
(D) हॉफ पिच
उत्तर— A
47. 8 पोल डुप्लेक्स लैप वाइंडिंग में कुल आर्मेचर धारा 80 एम्पीयर है। प्रति समांतर पथ (single parallel path) में आर्मेचर धारा कितनी होगी?
(A) 10
(B) 15
(C) 5
(D) 0
उत्तर— C
48. सभी प्रकार की डीसी मशीनों में किस प्रकार की वाइंडिंग की जाती है?
(A) लैप वाइंडिंग
(B) वेव वाइंडिंग
(C) क्लोज क्वायल वाइंडिंग
(D) ओपन क्वायल वाइंडिंग
उत्तर— C
49. निम्न में से कौन सी विधि वाइंडिंग की ध्रुवता जांचने कि नहीं है?
(A) चुंबकीय सुई (magnetic compass)
(B) 2 पेचकस विधि (two screwdriver method)
(C) अन्वेषण कुंडली विधि (search coil method)
(D) ग्रॉलर विधि (growler method)
उत्तर— D
50. लैप वाइंडिंग 2 पोल डीसी मशीन में प्रति चालक प्रतिरोध 2 ओम है। यदि कुल चालक 100 है, तो आर्मेचर का कुल प्रतिरोध क्या होगा?
(A) 100
(B) 200
(C) 50
(D) 25
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.