यूपीपीसीएल टीजी2 एसी थ्योरी से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर (UPPCL TG2 Mock Test)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी2 (इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा के लिए एसी थ्योरी (ac theory mcq) से सम्बन्धित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए है। ये प्रश्न और उत्तर uprvunl tg2 व अन्य आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित तकनीकी भर्ती परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
1. एक ज्या तरंग में ढलान स्थिर होती है?
(A) 0° से 90° के बीच
(B) 90° से 180° के बीच
(C) 180° से 270° के बीच
(D) कही भी नहीं
उत्तर— D
2. एक ज्या तरंग की कोणीय आवृत्ति 50 रेडियन प्रति सेकंड है। इसमें संयोजित चोक का प्रेरकत्व 20 हेनरी है। इसका प्रतिघात की गणना करे?
(A) 100 ओम
(B) 1000 ओम
(C) 110 ओम
(D) 200 ओम
उत्तर— B
3. आरएमएस मान (rms value) की गणना कैसे की जाती है?
(A) सभी तात्कालिक मानों का वर्ग, फिर उनका औसत फिर वर्गमूल
(B) सभी तात्कालिक मानों का औसत
(C) सभी तात्कालिक मानों का वर्गमूल, फिर औसत फिर वर्ग
(D) सभी तात्कालिक मानों का वर्ग, फिर वर्गमूल फिर औसत
उत्तर— A
4. यदि V= 10 Cosωt तथा I= 10Sinωt है तो दोनो राशियों में फेज अन्तर कितना है?
(A) 0°
(B) 180°
(C) 90°
(D) 120°
उत्तर— C
5. एसी वोल्टेज से जुड़े एक शुद्ध संधारित्र में 50W की खपत होती हैं। इसका कारण क्या है?
(A) धारितीय प्रतिघात ओम में
(B) संधारित्र में से धारा प्रवाह हो रहा है
(C) संधारित्र का आकार काफी बड़ा है
(D) यह कथन असत्य है
उत्तर— D
6. श्रेणी क्रम में संयोजित दो कुंडलिया एक दूसरे का विरोधी फ्लक्स उत्पन्न करती है इसका कुल प्रेरकत्व होगा?
(A) L1 + L2 + 2M
(B) L1 + L2 – 2M
(C) L1 – L2 + 2M
(D) L1 – L2 – 2M
उत्तर— B
7. किस तरंग में मध्य पद वर्ग मान (rms value) तथा मध्य मान (mean value) बराबर होता है?
(A) वर्गाकार तरंग
(B) ज्या तरंग
(C) त्रिभुजाकार तरंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
8. निम्न में से कौन सा एक ध्रुवित संधारित्र है?
(A) पेपर
(B) माइका
(C) इलेक्ट्रोलाइट
(D) सेरेमिक
उत्तर— C
9. 200√2V आपूर्ति में प्रभावी मान की गणना कीजिए?
(A) 200V
(B) 200√2V
(C) 141.4V
(D) 100V
उत्तर— B
10. त्रिभुजाकार तरंग का प्रभावी मान (effective value) तथा शिखर गुणक (peak factor) क्रमशः होते हैं?
(A) 0.577, 1.732
(B) 0.577, 1.414
(C) 0.707, 1.414
(D) 0.707, 1.732
उत्तर— A
11. 10 एंपियर धारा पर एक कुंडली 25 जुल की विद्युत चुंबकीय ऊर्जा ग्रहण करती है इसका प्रेरकत्व मान कितना होगा?
(A) 0.2H
(B) 0.5H
(C) 2H
(D) 5H
उत्तर— B
12. शून्य तथा शिखर मान के बीच तात्कालिक मानों की संख्या होती हैं?
(A) शून्य
(B) एक
(C) अनन्त
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
13. E= 141.4 sin60πt में आवृत्ति की गणना कीजिए?
(A) 25 Hz
(B) 50 Hz
(C) 40 Hz
(D) 30 Hz
उत्तर— D
14. प्रेरकत्व (inductance) क्या है?
(A) धारा प्रवाह का विरोध
(B) धारा परिवर्तनों का विरोध
(C) वोल्टता परिवर्तनों का विरोध
(D) वोल्टता प्रवाह का विरोध
उत्तर— B
15. संधारित्र वोल्टता तथा स्रोत वोल्टता बराबर है? संधारित्र में से धारा प्रवाह कितना होगा?
(A) उच्चतम
(B) न्यूनतम
(C) शून्य
(D) अनंत
उत्तर— C
16. प्रथम एक समय में एक संधारित्र कितना आवेशित हो जाता है?
(A) 50%
(B) 86.6%
(C) 100%
(D) 63.2%
उत्तर— D
17. दो कुंडलियों के बीच युग्मन गुणांक 0.5 से कम है, ये कुंडलिया परस्पर किस प्रकार से जुड़ी हुई है?
(A) ढीला संयोजन
(B) कसा हुआ संयोजन
(C) उचित संयोजन
(D) पृथक संयोजन
उत्तर— A
18. यदि Vmax= 14.14 sinωt और Imax= 10 sinωt परिपथ में वास्तविक शक्ति की गणना कीजिए?
(A) 100 वॉट
(B) 141.4 वॉट
(C) 70.7 वॉट
(D) 1.414 वॉट
उत्तर— C
19. निम्न में से किसका शक्ति कारक इकाई (unity power factor) नहीं है?
(A) डीसी पर भार
(B) श्रेणी अनुनाद परिपथ
(C) समांतर अनुनाद परिपथ
(D) एसी पर प्रेरित्र
उत्तर— D
20. आवृत्ति, समय के ______ होती है?
(A) समानुपाती
(B) व्युत्क्रमानुपाती
(C) वर्ग के समानुपाती
(D) वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
उत्तर—B
21. निम्न में से किसमें सक्रिय शक्ति खपत (active power) होगी जब परिपथ शुद्ध (pure circuit) हो?
(A) प्रतिरोध
(B) इंडक्टर
(C) कैपेसिटर
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— A
22. निम्न में से किसकी इकाई ओम नहीं है?
(A) प्रतिरोध (resistance)
(B) प्रतिबाधा (impedance)
(C) प्रतिघात (reactance)
(D) प्रवेशयता (admittance)
उत्तर— D
23. निम्न में से कौन-सा एक कैपेसिटर की भांति है?
(A) सिरोपरी लाइन के दो चालक तार
(B) प्रतिरोध के दो सिरे
(C) समांतर मे दो प्रेरित्र
(D) शून्य भार पर उपकरण
उत्तर— A
24. समांतर क्रम में दो संधारित्र की कुल धारिता ज्ञात की जाती है?
(A) श्रेणी में दो प्रेरित्र के समान
(B) समांतर में दो प्रेरित्र के समान
(C) श्रेणी में दो संधारित्र के समान
(D) समांतर में दो प्रतिरोध के समान
उत्तर— A
25. 50 हर्ट्स आवृत्ति पर धारितीय प्रतिघात 50 ओम है। आवृत्ति बढ़कर 100 Hz कर दी जाए तब प्रतिघात कितना होगा?
(A) 50 ओम
(B) 100 ओम
(C) 150 ओम
(D) 25 ओम
उत्तर— D
26. दिष्ट धारा पर प्रेरित्र तथा संधारित्र का व्यवहार कैसा होता है?
(A) लघुपथित (short circuit)
(B) खुला परिपथ (open circuit)
(C) खुला परिपथ, लघुपथित
(D) लघुपथित, खुला परिपथ
उत्तर— D
27. एक शुद्ध प्रेरित्र में (pure inductor) _____ होता है?
(A) धारा, वोल्टता से 90 डिग्री आगे
(B) वोल्टता, धारा से 90 डिग्री आगे
(C) वोल्टता धारा से 90 डिग्री पीछे
(D) धारा तथा वोल्टता कला में (in phase)
उत्तर— B
28. यदि एक संधारित्र द्वारा एकत्र आवेश Q तथा धारिता C हो तब उसकी ऊर्जा क्या होगी?
(A) Q² ÷ 2C
(B) 2Q ÷ C²
(C) Q ÷ C
(D) C ÷ Q
उत्तर— A
29. एक प्रेरित्र पर ज्या तरंग वोल्टता आरोपित की गई है। यदि वोल्टता की आवृत्ति बढ़ती है, तब प्रेरित्र की धारा पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) नियत रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
30. 20 ओम प्रतिरोध में से प्रवाहित धारा का शिखर मान 10 एम्पीयर है। इसकी शक्ति खपत क्या होगी?
(A) 10 × 10 × 20
(B) 7.07 × 7.07 × 20
(C) 10 × 20
(D) 7.07 × 20
उत्तर— B
31. एक परिपथ तत्व में से प्रवाहित धारा तथा वोल्टता के बीच फेज अन्तर 30° है। इसके लिए आवश्यक शर्त यह है की_____?
(A) दोनों की आवृत्ति समान होनी चाहिए
(B) दोनों का शिखर मान बराबर होनी चाहिए
(C) दोनों शून्य पर एक साथ आने चाहिए
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
32. 50 वोल्ट सप्लाई से संबंधित एक संधारित्र प्रथम समय में कितने वोल्ट प्राप्त कर लेता है?
(A) 63.2V
(B) 31.6V
(C) 43.3V
(D) 86.6V
उत्तर— B
33. एक संधारित्र की ओम मापी से जांच करते समय यदि मापी का पाठ्यांक _____ हो तो संधारित्र उत्तम अवस्था में है?
(A) शून्य
(B) अनंत
(C) शून्य से अनन्त की ओर
(D) अनन्त से शून्य की ओर
उत्तर— C
34. जब परिपथ शुद्ध प्रेरणिक या धारितीय हो तो धारा तथा वोल्टता के बीच कला कोण कितना होता है?
(A) π/4
(B) π/2
(C) π
(D) 2π
उत्तर— B
35. V= 141.4 Sin (ωt–π/4) और V = 100 Sin (ωt+π/3) दोनो वोल्टता के बीच कालान्तर कितना है?
(A) 105°
(B) 45°
(C) 30°
(D) 75°
उत्तर— A
36. फ्रीक्वेंसी बढ़ने पर प्रेरणिक प्रतिघात ____ तथा धारितीय प्रतिघात पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) घटता है, बढ़ता है
(D) बढ़ता है, घटता है
उत्तर— D
37. ज्या तरंग प्रत्यावर्ती धारा का प्रभावी मान इसके _____ कोण के बराबर होता है?
(A) 0°
(B) 45°
(C) 60°
(D) 90°
उत्तर— B
38. निम्न में से किसकी इकाई भिन्न है?
(A) शक्ति घटक में सुधार हेतु प्रयुक्त संधारित्र
(B) कला विभाजन में प्रयुक्त संधारित्र
(C) तुल्यकालिक संधारित्र
(D) प्रतिघाती शक्ति
उत्तर— B
39. धारा का आरएमएस (rms) मान 10 एम्पीयर तथा फ्रीक्वेंसी 50Hz है इसका समीकरण क्या होगा?
(A) 10 Sinωt
(B) 14.14 Sin314t
(C) 10 Sin314t
(D) 14.14 Sinωt
उत्तर— B
40. जय तरंग (sine wave) का शिखर से शिखर मान 200 वोल्ट है। इसका आरएमएस मान क्या होगा?
(A) 200√2V
(B) 200 ÷ √2V
(C) 100√2V
(D) 100 ÷ √2V
उत्तर— D
41. प्रतिरोध का मान बढ़ने पर प्रेरित्र तथा संधारित्र का समय नियतांक पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) घटता है, बढ़ता है
(D) बढ़ता है, घटता है
उत्तर— C
42. एक अनुनाद परिपथ में धारा तथा वोल्टता में कला कोण कितना होता है?
(A) 0°
(B) 90°
(C) 120°
(D) 180°
उत्तर— A
43. दो कुंडलियों के बीच युग्मन गुणांक 0.4 है। एक कुंडली में 6.4 हेनरी तथा दूसरी कुंडली में 10 हेनरी है। इनका अन्योन्य प्रेरणा क्या होगा?
(A) 3.2H
(B) 6.4H
(C) 28H
(D) 32H
उत्तर— A
44. प्रेरित्र में _____ ऊर्जा तथा संधारित्र में _____ ऊर्जा के रूप में संग्रहित होती है?
(A) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
(B) इलेक्ट्रोस्टेटिक
(C) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, इलेक्ट्रोस्टेटिक
(D) इलेक्ट्रोस्टेटिक, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
उत्तर— C
45. ज्या तरंग (sine wave), वर्गाकार तरंग (square wave), तथा त्रिभुजाकार तरंग (triangular wave) के रूप गुणक (form factor) का मान क्रमशः होता है?
(A) 1.0, 1.11, 1.15
(B) 1.15, 1.0, 1.11
(C) 1.11,1.15, 1.0
(D) 1.11, 1.0, 1.15
उत्तर— D
46. हेनरी किसकी इकाई होती है?
(A) प्रेरकत्व (inductance)
(B) धारिता (capacitance)
(C) प्रतिघात (reactance)
(D) प्रतिबाधा (impedance)
उत्तर— A
47. शिखर गुणांक (peak factor) किसका अनुपात होता है?
(A) उच्चतम मान तथा आरएमएस मान
(B) आरएमएस मान तथा उच्चतम मान
(C) उच्चतम मान तथा मध्य मान
(D) मध्य मान तथा उच्चतर मान
उत्तर— A
48. Vmax= 14.14 Sinωt और Imax= 10Sin(ωt–π/3) धारा तथा वोल्टता में कला कोण कितना है?
(A) धारा, वोल्टता से 60 डिग्री पीछे है
(B) धारा, वोल्टता से 60 डिग्री आगे है
(C) धारा, वोल्टता से 40 डिग्री पीछे है
(D) धारा, वोल्टता से 40 डिग्री आगे है
उत्तर— A
49. E= 141.4 Sin60πt में प्रभावी मान की गणना कीजिए?
(A) 100V
(B) 141.4V
(C) 200V
(D) 282.8V
उत्तर— A
50. 440 मिली हेनरी चोक 220 ओम प्रतिरोध के श्रेणी क्रम में संयोजित है। कितने समय में यह अपनी पूर्ण धारा ग्रहण कर लेगी?
(A) 2m sec
(B) 0.02m sec
(C) 10m sec
(D) 1m sec
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.