आरएलसी सर्किट एंड रेजोनेंस से सम्बन्धित प्रश्न (UPPCL TG2 MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी2 (इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा के लिए आरएलसी सर्किट एंड रेजोनेंस (RLC Circuit And Resonance) से सम्बन्धित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए है। ये प्रश्न और उत्तर uprvunl tg2 व अन्य आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित तकनीकी भर्ती परीक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है।
1. श्रेणी अनुनाद (series resonance) परिपथ में धारा ____ होती है?
(A) उच्चतम
(B) न्यूनतम
(C) शून्य
(D) अनंत
उत्तर— A
2. 1/π फैरड का संधारित्र 240V, 50Hz आपूर्ति से संयोजित है। इसका धारितीय प्रतिघात (capacitive reactance) क्या होगा?
(A) 100 ओम
(B) 1/100 ओम
(C) 10 ओम
(D) 1/1000 ओम
उत्तर— B
3. श्रेणी अनुनाद परिपथ का गुणता घटक (quality factor) कैसा होता है?
(A) fr ÷ f2 – f1
(B) Xl ÷ R
(C) 1/R × √L/√C
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
4. शक्ति गुणांक (power factor) का मान होता है?
(A) सदैव इकाई
(B) 0 से 1
(C) सदैव शून्य
(D) –1 से 1
उत्तर— B
5. R–L–C समान्तर परिपथ में प्रतिरोध की धारा 6Amp, प्रेरित्र की धारा 20Amp तथा संधारित्र की धारा 12Amp है। परिपथ की कुल धारा कितनी होगी?
(A) 38A
(B) 10A
(C) 15A
(D) 32A
उत्तर— B
6. आग्राहिका (suscptance) की इकाई क्या होती है?
(A) ओम (ohm)
(B) म्हो (mho)
(C) हेनरी (henry)
(D) फैरड (farad)
उत्तर— B
7. एक समान्तर सर्किट अनुनाद में कहां जायेगा जब प्रवेशता विशुद्ध रूप (admittance is purely) से होती है?
(A) प्रेरणिक परिपथ (inductive)
(B) धारितीय परिपथ (capacitive)
(C) स्वीकार करने योग्य (suspective)
(D) चालकीय (conductive)
उत्तर— D
8. आरएलसी श्रेणी परिपथ में प्रेरक्तव पर वोल्टता पतन कब उच्चतम होता है?
(A) अनुनाद आवृत्ति पर
(B) अनुनाद आवृत्ति से कम पर
(C) अनुनाद आवृत्ति से अधिक पर
(D) अनुनाद आवृत्ति से कम तथा अधिक पर
उत्तर— C
9. लघु पारेषण लाइन (short transmission line) किसकी भांति होता है?
(A) R–L सीरीज (series) सर्किट
(B) R–L पैरलल (parallel) सर्किट
(C) R–L–C सीरीज (series) सर्किट
(D) R–L–C पैरलल (parallel) सर्किट
उत्तर— A
10. एक प्रतिरोध तथा एक प्रेरित्र समान्तर में संयोजित है। इस समय प्रतिरोध में से प्रवाहित धारा आपूर्ति धारा _____ से कैसे संबंधित है?
(A) से अग्रगामी (leading) है
(B) से पश्चगामी (lagging) है
(C) कला में है (in phase)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
11. प्रतिघात का विलोम (reciprocal of reactance) क्या होता है?
(A) अग्रहिता (sesceptance)
(B) प्रतिबाधा (impedance)
(C) चालकता (conductance)
(D) प्रवेशयता (admittance)
उत्तर— A
12. प्रतिरोध तथा संधारित्र श्रेणी क्रम में संयोजित है। यदि आपूर्ति वोल्टता (supply voltage) 100 वोल्ट तथा प्रतिरोध पर वोल्टता पतन (voltage drop) 60 वोल्ट है। तो संधारित्र पर वोल्टता पतन कितना होगा?
(A) 40
(B) 60
(C) 80
(D) 90
उत्तर— C
13. जब आरएल सीरीज परिपथ (R–L series circuit) पर ज्या तरंग वोल्टता (sinusoidal voltage) आरोपित की जाती है। यदि R = XL हो, तब कला कोण क्या होगा?
(A) 0°
(B) 45° लैग (lag)
(C) 60°
(D) 45° लीड (lead)
उत्तर— B
14. एक आरएलसी सर्किट (R–L–C circuit) में एक एसी स्रोत (ac source) से आपूर्ति दी जाती है। प्रतिक्रियाशील शक्ति (reactive power) किसके समानुपाती होगी?
(A) वैद्युतिक क्षेत्र में एकत्र ऊर्जा का औसत
(B) चुम्बकीय क्षेत्र में एकत्र ऊर्जा का औसत
(C) चुम्बकीय क्षेत्र तथा वैद्युतिक क्षेत्र में एकत्र ऊर्जा का योग
(D) चुम्बकीय क्षेत्र तथा वैद्युतिक क्षेत्र में एकत्र ऊर्जा के औसत का अन्तर
उत्तर— D
15. R–L–C समांतर परिपथ में VL तथा VC में कालांतर (phase difference) कितना होगा?
(A) 0°
(B) 90°
(C) 180°
(D) 60°
उत्तर— A
16. श्रेणी परिपथ का अनुनाद वक्र (resonance curve) आवृत्ति तथा ______ के बीच बनाया जाता है?
(A) धारा (current)
(B) वोल्टता (voltage)
(C) प्रतिघात (reactance)
(D) प्रतिबाधा (impedance)
उत्तर— A
17. निम्न में से कौन सी शक्ति धारा तथा वोल्टता के बीच कालान्तर (phase difference) से प्रभावित नहीं होती है?
(A) सक्रिय शक्ति (active power)
(B) आभासी शक्ति (apparent power)
(C) प्रतिघाती शक्ति (reactive power)
(D) इनमें से कोई नहीं है
उत्तर— B
18. शक्ति आपूर्ति में शक्ति घटक (power factor) सुधारने हेतु किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है?
(A) श्रेणी संधारित (series capacitor)
(B) शंट संधारित्र (shunt capacitor)
(C) शंट प्रेरित्र (shunt inductor)
(D) श्रेणी प्रेरित्र (series inductor)
उत्तर— B
19. प्रतिघात वक्र (reactance curve), व्यक्तिगत प्रतिघात (individual reactance) तथा ______ के बीच बनाया जाता है?
(A) आवृत्ति (frequency)
(B) कुल प्रतिघात (total reactance)
(C) प्रतिरोध (resistance)
(D) प्रतिबाधा (impedance)
उत्तर— A
20. आरएलसी समान्तर परिपथ में सदिश चित्र में संदर्भ राशि होती है?
(A) करंट (current)
(B) वोल्टेज (voltage)
(C) प्रतिरोध (resistamce)
(D) प्रतिघात (reactance)
उत्तर— B
21. सीरीज परिपथ में प्रतिरोध की धारा, प्रेरित्र की धारा कैसी होती हैं?
(A) कला में (in phase)
(B) कला से बाहर (out of phase)
(C) पश्चगामी (lagging)
(D) अग्रगामी (leading)
उत्तर— A
22. आरएलसी समान्तर परिपथ में यदि XL < XC हो तब परिपथ कैसा होगा?
(A) प्रतिरोधी
(B) प्रेरणिक
(C) धारितीय
(D) अनुनाद
उत्तर— B
23. आरएलसी श्रेणी परिपथ इकाई शक्ति कारक (unity power factor) पर प्रचलित है। परिपथ की यह अवस्था क्या कहलाती है?
(A) उच्च (better)
(B) संतृप्त (saturation)
(C) अनुनाद (resonance)
(D) कट ऑफ (cut–off)
उत्तर— C
24. किसी 250V आपूर्ति से संयोजित R–L परिपथ में 3 + j4 एम्पीयर है। इसकी प्रतिबाधा ज्ञात कीजिए?
(A) 50 ओम
(B) 100 ओम
(C) 150 ओम
(D) 200 ओम
उत्तर— A
25. आरएलसी श्रेणी अनुनाद (R–L–C series resonance) परिपथ में धारा का मान प्रभावित होता है?
(A) L
(B) R
(C) C
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
26. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है? जहां φ= फेज अन्तर (phase difference)
(A) KW= KVA, IF φ= 0°
(B) KVA= KVAR, IF φ= 90°
(C) KW= KVAR, IF φ= 45°
(D) KW= KVA, IF φ= 90°
उत्तर— D
27. एक आरएलसी परिपथ में प्रतिरोध 10 ओम है। प्रेरणिक प्रतिघात (inductive reactance) तथा धारितीय प्रतिघात (capacitive reactance) 25–25 ओम है। इस परिपथ की प्रतिबाधा क्या होगी?
(A) 10 ओम
(B) 25 ओम
(C) 20 ओम
(D) 13 ओम
उत्तर— A
28. आरएलसी श्रेणी परिपथ में यदि XL<XC हो तब परिपथ का शक्ति गुणांक क्या होगा?
(A) इकाई
(B) शून्य
(C) पश्चगामी (lagging)
(D) अग्रगामी (leading)
उत्तर— D
29. श्रेणी अनुनाद परिपथ में प्रतिरोध 15 ओम है। परिपथ की प्रतिबाधा (impedance) कितनी होगी?
(A) 0 ओम
(B) 5 ओम
(C) 10 ओम
(D) 15 ओम
उत्तर— D
30. परिपथ में 100V पर 10A की धारा 30° फेज अन्तर के साथ है। परिपथ की शक्ति खपत (power dissipate) क्या होगी?
(A) 866W
(B) 850W
(C) 840W
(D) 830W
उत्तर— A
31. शक्ति गुणक (power factor) सुधारने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) स्थैतिक संधारित्र (static capacitor)
(B) तुल्यकालिक संधारित्र (synchronous condensor)
(C) कला संशोधक (phase advancer)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
32. यदि KW= 6 तथा KVAR= 8 हो तब KVA= ______ होगा?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
उत्तर— B
33. आरएलसी श्रेणी परिपथ में धारा अग्रगामी शक्ति कारक (leading power factor) कब होती है?
(A) अनुनाद आवृत्ति पर
(B) अनुनाद आवृत्ति से कम पर
(C) अनुनाद आवृत्ति से अधिक पर
(D) अनुनाद आवृत्ति से कम तथा अधिक पर
उत्तर— B
34. श्रेणी परिपथ में किसमे 90° का फेज अन्तर होगा?
(A) VL, VR
(B) IL, IR
(C) VR, IR
(D) VR, IL
उत्तर— A
35. _______ आवृत्ति पर आरएल समान्तर परिपथ तथा ______ आवृत्ति पर आरएल श्रेणी परिपथ शुद्ध प्रतिरोधी परिपथ की भांति होता है?
(A) अति निम्न, अति उच्च
(B) अति उच्च, अति निम्न
(C) निम्न, उच्च
(D) उच्च, निम्न
उत्तर— B
36. R–L–C श्रेणी परिपथ में प्रेरित्र की धारा तथा संधारित्र की धारा में कालांतर (phase difference) कितना होगा?
(A) 0°
(B) 90
(C) 180°
(D) 60°
उत्तर— A
37. सभी अनुनाद परिपथों का शक्ति कारक (power factor) कितना होता है?
(A) उच्चतम (maximum)
(B) न्यूनतम (minimum)
(C) शून्य (zero)
(D) इकाई (unity)
उत्तर— D
38. आदर्श समांतर अनुनाद (ideal parallel resonance) परिपथ में धारा का मान क्या होगा?
(A) अनंत
(B) शून्य (zero)
(C) उच्चतम (maximum)
(D) न्यूनतम (minimum)
उत्तर— B
39. जब धारा तथा वोल्टता के बीच कला कोण बढ़ता है तो सक्रिय शक्ति (active power) और निष्क्रिय शक्ति (reactive power) पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) घटती है, बढ़ती है
(B) बढ़ती है, घटती है
(C) प्रभावित रहती है
(D) बढ़ती है
उत्तर— A
40. आरएलसी श्रेणी क्रम सर्किट में प्रतिरोध 8 ओम है। प्रेरणिक प्रतिघात 26 ओम तथा धारितीय प्रतिघात 10 ओम है। परिपथ की प्रतिबाधा (impedance) क्या होगी?
(A) 8 + j (26–10)
(B) 8 – j (26–10)
(C) –8 – j (26–10)
(D) 8 + j (26+10)
उत्तर— A
41. KW और KVA का अनुपात क्या कहलाता है?
(A) पावर फैक्टर
(B) पावर
(C) प्रतिबाधा
(D) रिएक्टंस
उत्तर— A
42. आरएलसी श्रेणी परिपथ में अनुनाद आवृत्ति के नीचे कुल प्रतिघात कैसा होगा?
(A) धारितीय
(B) शून्य
(C) प्रेरणिक
(D) इकाई
उत्तर— A
43. एक उपभोक्ता के लिए सबसे उपयुक्त शक्ति कारक (economical power factor) क्या होता है?
(A) 0.25–0.5 लैगिंग
(B) 0.25–0.5 लीडिंग
(C) 0.85–0.95 लैगिंग
(D) 0.85–0.95 लीडिंग
उत्तर— C
44. आरएल श्रेणी परिपथ में प्रतिरोध 6 ओम तथा प्रतिघात 8 ओम है। शक्ति व्यय की गणना कीजिए?
(A) 3456W
(B) 960W
(C) 1440W
(D) 1500W
उत्तर— A
45. 3 ओम का प्रतिरोध, 4 ओम प्रतिघात के कुंडली के श्रेणी क्रम में संयोजित है। परिपथ का शक्ति घटक क्या होगा?
(A) 0.6 लैगिंग
(B) 0.6 लीडिंग
(C) 1.0
(D) 0
उत्तर— A
46. एक अनुनाद परिपथ (resonance circuit) में?
(A) XL= XC
(B) IL= IC
(C) VL= VC
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
47. एक प्रत्यावर्ती परिपथ में सत्य शक्ति (true power) की तुलना में निष्क्रिय शक्ति (reactive power) कम होना संकेत है कि_____?
(A) शक्ति कारक निम्न
(B) शक्ति कारक उच्च
(C) उच्च दक्षता
(D) निम्न दक्षता
उत्तर— B
48. प्रत्यावर्ती परिपथ में I × Sinφ क्या कहलाता है?
(A) शक्तिहीन घटक (wattless component)
(B) शक्तिशाली घटक (wattfull component)
(C) सक्रिय घटक (active component)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
49. श्रेणी अनुनाद परिपथ में परिणामी प्रतिघात क्या होता है?
(A) शून्य
(B) प्रेरणिक प्रतिघात के बराबर
(C) धारितीय प्रतिघात के बराबर
(D) प्रतिबाधा के बराबर
उत्तर— A
50. श्रेणी अनुनाद परिपथ में 50Hz आवृत्ति पर ऊपरी विच्छेद आवृत्ति (above cut-off frequency) 60 Hz है। तथा निचली विच्छेद आवृत्ति (below cut-off frequency) 40Hz है। इसका बैंड विस्तार (bandwidth) क्या होगा?
(A) 80Hz
(B) 60Hz
(C) 40Hz
(D) 20Hz
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.