पॉलीफेज सप्लाई सिस्टम (UPPCL Technician Mock Test)
इस आर्टिकल में बहुफेज सप्लाई सिस्टम (polyphase supply system mcq in hindi) से सम्बन्धित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए है। यदि आप यूपीपीसीएल टीजी–2 एग्जाम के लिए मॉक टेस्ट देना चाहते है तो इन सभी प्रश्नों को जरूर पढ़े क्योंकि सभी प्रश्न पॉलीफेज सप्लाई पर आधारित है जोकि (uppcl technician mock test in hindi) परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
1. स्टार संयोजित जनित्र में फेज R 0°, Y –120° तथा B +120° है। जनित्र का कला अनुक्रम (phase sequence) क्या होगा?
(A) RYB
(B) RBY
(C) YBR
(D) YRB
उत्तर— A
2. त्रिकोण संयोजन में कला धारा 17.32 Amp है। इसकी लाइन धारा की गणना कीजिए?
(A) 10 Amp
(B) 17.32 Amp
(C) 26 Amp
(D) 30 Amp
उत्तर— D
3. डेल्टा में तीन तत्व 6 ओम, 4 ओम तथा 2 ओम हो तो समतुल्य स्टार में प्रत्येक तत्व का मान क्या होगा?
(A) 1 ओम, 2 ओम, 0.66 ओम
(B) 1 ओम, 3 ओम, 4 ओम
(C) 2 ओम, 4 ओम, 6 ओम
(D) 0.66 ओम, 6 ओम, 3 ओम
उत्तर— A
4. एक तार का आंतरिक प्रतिरोध 9 ओम है। इसे समबाहु त्रिभुज की आकृति में मोड़ा गया है। त्रिभुज के किन्हीं दो कोणों के बीच प्रतिरोध का मान क्या होगा?
(A) 9 ओम
(B) 3 ओम
(C) 2 ओम
(D) 5 ओम
उत्तर— C
5. जब सभी कलाओं की प्रतिबाधा (impedance) एक समान हो। तब किन्हीं भी दो कलाओं के बीच प्रतिबाधा स्टार में ______ तथा डेल्टा में ______ होता है?
(A) 2R, 2/3 × R
(B) √3R, 2R
(C) 2R, √2R
(D) 2/3 × R, 2R
उत्तर— A
6. संतुलित तीन कला प्रणाली में दो वाट मापी में से यदि एक विपरीत विच्छेद देता है तो?
(A) इसी पाठ्यांक को ले लिया जाता है
(B) दाब कुंडली के सिरे परिवर्तित करके पाठ्यांक लिया जाता है
(C) धारा कुंडली के सिरे परिवर्तित करके पाठ्यांक लिया जाता है
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— B
7. दो कला जनित्र के आर्मेचर में दो अलग-अलग वाइंडिंग होती है, जो एक दूसरे से ______ विस्थापित होती है?
(A) 90°
(B) 120°
(C) 180°
(D) 360°
उत्तर— A
8. तीन कला चार तार परिपथ असंतुलित भार की शक्ति खपत मापने हेतु आवश्यक न्यूनतम वॉट मापी की संख्या कितनी होगी?
(A) 1 वॉटमीटर
(B) 2 वाटमीटर
(C) 3 वाटमीटर
(D) 4 वाटमीटर
उत्तर— B
9. स्टार संयोजन (star connection) के बारे में कौन सा कथन गलत है?
(A) यह तीन कला चार तार प्रणाली है
(B) संतुलित तथा असंतुलित भार पर उपयोग कर सकते हैं
(C) कला वोल्टता (phase voltage) तथा पंक्ति वोल्टता (line voltage) बराबर होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
10. एक त्रिकोण संयोजन (delta connection) में उभयनिष्ठ सिरों (common terminal) की संख्या कितनी होती है?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
उत्तर— A
11. धारा तथा वोल्टता में कलांतर 0° हो तो 2 वॉट मापी विधि में पाठ्यांक क्या होगा?
(A) W1= 0, W2= PT
(B) W1 = W2
(C) W1= +, W2= –
(D) W1 = W2= 0
उत्तर— B
12. निम्नलिखित में से कौन सी वोल्टता एक त्रिकोण संयोजन (delta connection) में कला वोल्टता (phase voltage) है?
(A) VRN
(B) VBR
(C) VYN
(D) VNY
उत्तर— B
13. कला अनुक्रम (phase sequence) किस पर निर्भर करता है?
(A) क्षेत्र पर
(B) क्षेत्र घूर्णन दिशा पर
(C) चालक पर
(D) चालक घूर्णन दिशा पर
उत्तर— B
14. कला अनुक्रम RYB में यदि R 0° पर है। तो इस समय Y कहां होगा?
(A) 0°
(B) 120°
(C) –120°
(D) –240°
उत्तर— C
15. कला अनुक्रम RYB में यदि R 0° पर है। जनित्र के 120° घूर्णन के बाद Y कहां होगा?
(A) 0°
(B) 120°
(C) –120°
(D) –240°
उत्तर— A
16. त्रिकोण संयोजन (delta connection) को _____कहां जाता है?
(A) मेश (mesh)
(B) पाई (π)
(C) टी (T)
(D) मेश और पाई (mesh & π)
उत्तर— D
17. शक्ति मापन की एक वाट मापी विधि में मीटर 3KW पाठ्यांक देता है। कुल शक्ति खपत कितनी होगी?
(A) 1KW
(B) 9KW
(C) 4.5KW
(D) 3KW
उत्तर— B
18. किसी समय कला अनुक्रम RYB है। घूर्णन दिशा परिवर्तित करने के बाद कला अनुक्रम क्या होगा?
(A) RYB
(B) YBR
(C) BRY
(D) BYR
उत्तर— D
19. स्टार संयोजित तीन कला भार की कुल शक्ति 4KW है। जब इसे डेल्टा में परिवर्तित किया जाए तब उसी आपूर्ति पर प्रति कला शक्ति क्या होगी?
(A) 4KW
(B) 12KW
(C) 9KW
(D) 8KW
उत्तर— A
20. _____ तथा _____ के बीच मापी गई वोल्टता, लाइन वोल्टता कहलाती है?
(A) कला तथा कला
(B) कला तथा उदासीन
(C) कला तथा भू-सम्पर्क
(D) कला तथा रिफरेंस
उत्तर— A
21. स्टार संयोजन में लाइन वोल्टता 380V है। तो कला वोल्टता कितनी होगी?
(A) 230V
(B) 220V
(C) 240V
(D) 250V
उत्तर— B
22. शुद्ध प्रतिरोधी परिपथ में एक स्रोत द्वारा प्रदत्त ऊर्जा _____?
(A) ऊष्मा के रूप में व्यय होती है
(B) विद्युत क्षेत्र के रूप में एकत्र होती है
(C) चुंबकीय क्षेत्र के रूप में एकत्र होती हैं
(D) स्रोत को पुनः लौट जाती है
उत्तर— A
23. प्रतिरोधी भार पर त्रिकला परिपथ में शक्ति मापन हेतु किस विधि का उपयोग होगा?
(A) 1 वॉट मीटर
(B) 2 वॉट मीटर
(C) 3 वॉट मीटर
(D) 4 वॉट मीटर
उत्तर— A
24. स्टार संयोजन में कला वोल्टता लाइन वोल्टेज से _____ अंतर पर होती है?
(A) 60°
(B) 90°
(C) 30°
(D) 120°
उत्तर— C
25. तीन कला चार तार परिपथ में एक वोल्टमापी एक कला (line) तथा उदासीन (neutral पर संयोजित है। यह किस प्रकार की वोल्टेज का मापन कर रहा है?
(A) कला वोल्टता (phase voltage)
(B) लाइन वोल्टता (line voltage)
(C) क्षरण वोल्टता (leakage voltage)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
26. स्टार संयोजन में जब भार संतुलित हो तब उदासीन (neutral) में धारा _____?
(A) तीनों कला धाराओं के योग के बराबर
(B) शून्य
(C) उच्चतम लाइन धारा के बराबर
(D) न्यूनतम लाइन धारा के बराबर
उत्तर— B
27. स्टार संयोजन में फेज वोल्टेज, लाइन वोल्टेज का ______ गुना होती है?
(A) 1
(B) 0
(C) 1.732
(D) 0.577
उत्तर— D
28. दो वॉट मापी विधि में यदि एक वाट मापी शून्य पाठ्यांक देता है, तो परिपथ का शक्ति घटक (power factor) होगा?
(A) 0
(B) 1
(C) 0.5
(D) 0.3
उत्तर— C
29. जब संतुलित भार हो तो प्रत्येक फेज की _____ समान होती है?
(A) प्रतिबाधा (impedance)
(B) शक्ति (power)
(C) शक्ति कारक (power factor)
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर— D
30. बहुकला आपूर्ति (polyphase supply) कहलाती है?
(A) एक फेज, एक न्युट्रल
(B) केवल दो फेज
(C) केवल तीन फेज
(D) दो या दो से अधिक फेज
उत्तर— D
31. शक्ति मापन की 2 वॉट मापी विधि में जब कलांतर 90° हो, तब निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
कथन 1— W1 की रीडिंग शून्य है।
कथन 2— W2 कुल शक्ति की आधी रीडिंग देता है।
(A) दोनों कथन सही है
(B) दोनों कथन गलत है
(C) कथन 1 सही है, तथा कथन 2 गलत है
(D) कथन 1 गलत है, तथा कथन 2 सही है
उत्तर— C
32. कला अनुक्रम RYB में यदि R= Emax Sinωt हो तो फेज Y होगा?
(A) Emax ωt
(B) Emax ωt–4π/3
(C) Emax Sin ωt–2π/3
(D) Emax ωt–π
उत्तर— C
33. कला अनुक्रम BYR में सर्वप्रथम उच्चतम मान कौन प्राप्त करता है?
(A) R
(B) Y
(C) B
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
34. स्टार संयोजन में लाइन वोल्टता 380 वोल्ट है। प्रत्येक फेज की प्रतिबाधा 10 ओम है। इसकी फेज धारा क्या होगी?
(A) 22 Amp
(B) 35 Amp
(C) 30 Amp
(D) 40 Amp
उत्तर— A
35. स्टार संयोजन बनाते समय तीनों फेजों के ______ एक साथ जोड़े जाते हैं?
(A) समान सिरे
(B) विपरीत सिरे
(C) एक सिरा समान, दो सिरा विपरीत
(D) दो सिरा समान, एक सिरा विपरीत
उत्तर— A
36. दो वाट मापी विधि में शक्ति मापन में एक वाट मापी विपरीत विक्षेप देता है। तब परिपथ का शक्ति घटक कैसा है?
(A) 0.5
(B) 1
(C) 0.1 से 0.49
(D) 0.51 से 0.99
उत्तर— C
37. संतुलित त्रिकला भार स्टार संयोजन में 208V 50Hz आपूर्ति है। प्रत्येक कला का प्रतिरोध 35 ओम है। कुल शक्ति की गणना कीजिए?
(A) 1236W
(B) 412W
(C) 712W
(D) 814W
उत्तर— A
38. स्टार संयोजित तीन कला भार की कुल शक्ति P है। जब इसे समतुल्य डेल्टा में परिवर्तित किया जाएगा तब इसी आपूर्ति पर कुल शक्ति क्या होगी?
(A) P
(B) 3P
(C) P/3
(D) 9P
उत्तर— A
39. बहुकला (polyphase) की तीन कला आपूर्ति (three phase supply) में____?
(A) सभी तीनों कलाएं धनात्मक होती है
(B) सभी तीनों कलाएं ऋणात्मक होती है
(C) दो कला एक दिशा में तथा एक कला विपरीत दिशा में होती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
40. तारा संयोजन में यदि कला धारा ज्ञात हो तो _______ से गुणा करके लाइन धारा ज्ञात की जा सकती है?
(A) 0
(B) 1.414
(C) 1
(D) 1.732
उत्तर— C
41. स्टार तथा डेल्टा के लिए समान सूत्र है?
(A) VL= √3 × Vp
(B) IL= √3 × Ip
(C) P= √3 × IL × VL × Cosθ
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— C
42. स्टार संयोजित त्रिकला मोटर भार पर 30 Amp धारा लेती है। जब इसे डेल्टा में परिवर्तित कर दिया जाए तो धारा होगी?
(A) 10 Amp
(B) 30 Amp
(C) 90 Amp
(D) 45.45 Amp
उत्तर— C
43. शक्ति मापन की दो वॉट मापी विधि में कुल शक्ति 4KW है। दोनों मीटर का पाठ्यांक क्या होगा जब शक्ति गुणांक इकाई हो?
(A) 4KW, 4KW
(B) 2KW, 2KW
(C) 3KW, 1KW
(D) 1KW, 3KW
उत्तर— B
44. एक डेल्टा संयोजन (delta connection) में_____?
(A) VL= √3 × Vp
(B) VL= Vp ÷ √3
(C) VL= Vp
(D) VL= Vp ÷ √2
उत्तर— C
45. एक मशीन द्वारा उत्पन्न शक्ति में एक फेज से दो फेज उत्पादन में _____ वृद्धि हो जाती है?
(A) 41.4%
(B) 73.2%
(C) 50%
(D) 33%
उत्तर— A
46. बहुकला की तीन कला आपूर्ति प्रणाली में ____?
(A) समान शिखर मान
(B) समान आवृत्ति
(C) सामान कालांतर एवं विस्थापन
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
47. स्टार संयोजित तीन समान प्रतिरोध में से यदि एक जल जाता है। तो कुल शक्ति पूर्व मान की ______?
(A) 1/2
(B) 1/3
(C) 1/4
(D) 1/6
उत्तर— A
48. डेल्टा सप्लाई सिस्टम कहां उपयोग किया जाता है?
(A) सिंगल फेज पावर सर्किट
(B) सिंगल फेज लाइट और फैन सर्किट
(C) 3 फेज अनबैलेंस लोड
(D) 3 फेज बैलेंस लोड
उत्तर— D
49. किसी भी क्षण तीनों वोल्टता के तात्क्षणिक मानो का बीजगणितीय योग होना चाहिए?
(A) 1
(B) 0
(C) बराबर
(D) अनन्त
उत्तर— B
50. यदि स्टार संयोजन में प्रत्येक तत्व का प्रतिरोध R है। तो समतुल्य डेल्टा में प्रत्येक तत्व का मान क्या होगा?
(A) R
(B) R√3
(C) 3R
(D) 9R
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.