विद्युत उत्पादन और वितरण (UPPCL TG2 Online Test)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी2 (इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा के लिए विद्युत उत्पादन और वितरण (Electric Generation And Distribution) से सम्बन्धित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए है। पॉवर सिस्टम (power system) से अक्सर आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित भर्ती परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए सभी प्रश्नों को अच्छे से पढ़े और सभी प्रश्नों को नोट करें।
1. शून्य भार (no load) पर भी संचरण लाइन में कुछ धारा प्रवाहित होती रहती है, इसका क्या कारण है?
(A) लाइन की धारिता
(B) लाइन का प्रेरकत्व
(C) कोरोना प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
2. तापीय शक्ति संयंत्र में दहन से निकले धुएं में प्रदूषण को कौन कम करता है?
(A) आईडी फैन (ID fan)
(B) ऐश हैंडलिंग प्लांट (ash handling plant)
(C) कोल हैंडलिंग प्लांट (coal handling plant)
(D) इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर (electrostatic precipitator)
उत्तर— D
3. लंबी संचरण लाइन (long transmission line) में किस प्रकार की रिले प्रयोग की जाती है?
(A) रिएक्टेंस रिले (reactance relay)
(B) म्हो रिले (mho relay)
(C) इंपेडेंस रिले (impedance relay)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
4. 200Km या अधिक दूरी तक शक्ति पारेषित (power transmission) करने के लिए वोल्टता का मान कितना होना चाहिए?
(A) 66KV
(B) 33KV
(C) 132KV
(D) 11KV
उत्तर— C
5. सौर मॉड्यूल बहुत बड़ी संख्या में ______ से बने होते हैं?
(A) पीवी सिस्टम (pv system)
(B) सोलर सेल (solar cell)
(C) सोलर पैनल (solar panel)
(D) सोलर एरे (solar arrays)
उत्तर— B
6. लंबी संचरण लाइन में प्राप्ति सिरे (receiving end) पर शंट प्रतिकारक (shunt reactors) क्यों लगाए जाते हैं?
(A) सिरा वोल्टता बढ़ाने के लिए
(B) कम भार पर धारितीय आवेशन धारा के कारण वोल्टता प्रतिपूरक करने के लिए
(C) शक्ति कारक सुधारने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
7. भारत में उत्पादित विद्युत को _______ संचरित किया जाता है?
(A) उच्च वोल्टता पर
(B) उच्च शक्ति पर
(C) उच्च धारा पर
(D) उच्च आवृत्ति पर
उत्तर— A
8. शक्ति संयंत्र में कोयले का दहन तथा शक्ति का उत्पादन किस आधार पर होता है?
(A) रेनकाइन चक्र (renkine cycle)
(B) डीजल चक्र (diesel cycle)
(C) ऑटो चक्र (auto cycle)
(D) बाइनरी सिस्टम चक्र (binary steam cycle)
उत्तर— A
9. संचार प्रणाली में फीडर _____ को आपूर्ति करता है?
(A) सर्विस मेन्स (service mains)
(B) उत्पादन केंद्र (generating station)
(C) वितरक (distributor)
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
10. तापीय विद्युत संयंत्र में अति तापक (super heater) का कार्य क्या होता है?
(A) संतुलित भाप (saturated steam) से नमी दूर करना
(B) टरबाइन से निकली गैसों को ठंडा करना
(C) सहायक जल को ठंडा करना
(D) प्राथमिक वायु को गर्म करना
उत्तर— A
11. निम्न में से कौन सा पदार्थ मंदक के रूप में प्रयुक्त होता है?
(A) ग्रेफाइट (graphite)
(B) भारी जल (heavy water)
(C) बेरिलियम (beryllium)
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
12. तापीय शक्ति संयंत्रों में बॉयलर की दक्षता को कौन बढ़ाता है?
(A) मितोपयोजक (economiser)
(B) संघनित्र (condenser)
(C) वायु पूर्व तापक (air pre heater)
(D) अति तापक (super heater)
उत्तर— A
13. निम्न में से सबसे उत्तम श्रेणी का कोयला कौन सा है?
(A) लिग्नाइट
(B) बिटुमिन
(C) एंथ्रेसाइट
(D) पीट
उत्तर— C
14. निम्न में से कौन सी सामान्यतः उत्पादन वोल्टता (generating voltage) नहीं है?
(A) 6.6KV
(B) 9.9KV
(C) 13.2KV
(D) 11KV
उत्तर— B
15. निम्न में से कौन सी सामान्यतः पारेषण वोल्टता (transmission voltage) नहीं है?
(A) 66KV
(B) 132KV
(C) 400KV
(D) 200KV
उत्तर— D
16. निलंबन विद्युतरोधक की एक माला (string of suspension insulator) पर विभव वितरण (potential distribution) को एक समान करने में सहायक है?
(A) कोरोना रिंग (corona ring)
(B) ग्रेडिंग रिंग (grading ring)
(C) डेंपर (damper)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
17. 132KV संचरण लाइन में प्रयुक्त विद्युतरोधक में डिस्को की संख्या कितनी होती है?
(A) 5
(B) 25
(C) 15
(D) 10
उत्तर— D
18. आदर्श संचरण वोल्टता (ideal transmission voltage) है?
(A) 66KV
(B) 132KV
(C) 110KV
(D) 400KV
उत्तर— D
19. दो पोल के बीच में चालक जंजीर के रूप में झूल जाता है इसका क्या कारण है?
(A) झोल (sag)
(B) उच्च वोल्टता (high voltage)
(C) त्वचा प्रभाव (skin effect)
(D) उच्च धारा (high current)
उत्तर— A
20. तापीय शक्ति संयंत्रों में विद्युत का उत्पादन किया जाता है?
(A) 11KV, 60Hz
(B) 110KV, 50Hz
(C) 11KV, 50Hz
(D) 110KV, 60Hz
उत्तर— C
21. पेन स्टॉक में वाटर हैमरिंग से रक्षा कौन करता है?
(A) सर्ज टैंक (surge tank)
(B) फॉर वे (for bay)
(B) ड्राफ्ट ट्यूब (draft tube)
(D) उत्पलावक मार्ग (spill way)
उत्तर— A
22. निम्न में से किसमें फ्लो गैसों से कुछ ऊष्मा अलग की जाती है जिनसे प्राथमिक वायु को दहन के लिए गर्म करने में उपयोग किया जाता है?
(A) मितोपयोजक (economiser)
(B) संघनित्र (condenser)
(C) वायु पूर्व तापक (air pre heater)
(D) अति तापक (super heater)
उत्तर— C
23. मांग गुणांक (demand factor) किसका अनुपात होता है?
(A) अधिकतम मांग तथा संयोजित भार (maximum demand and connected load)
(B) संयोजित भार तथा अधिकतम मांग (connected load and maximum demand)
(C) औसत मांग तथा अधिकतम मांग (average demand and maximum demand)
(D) अधिकतम मांग तथा औसत मांग (maximum demand and average demand)
उत्तर— A
24. निम्न में से कौन सा शक्ति संयंत्र प्रदूषण रहित है?
(A) तापीय विद्युत उत्पादन
(B) जल विद्युत उत्पादन
(C) परमाणु विद्युत उत्पादन
(D) तेल तथा गैस विद्युत उत्पादन
उत्तर— B
25. स्थिर वोल्टता संचरण लाइन में वोल्टता पतन (voltage drop) पूरा करने के लिए कौन सी युक्ति प्रयोग की जाती है?
(A) इंडक्टर (inductor)
(B) कैपेसिटर (capacitor)
(C) तुल्यकालिक मशीन (synchronous machine)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
26. निम्न शीर्ष पन विद्युत उत्पादन केंद्र (low head hydroelectric generation station) में शीर्ष की ऊंचाई कितनी होती है?
(A) 20 मीटर
(B) 60 मीटर
(C) 120 मीटर
(D) 30 मीटर
उत्तर— B
27. जल विद्युत उत्पादन केंद्र में उत्प्लावक मार्ग (spill way) का क्या कार्य है?
(A) तैरने वाले पदार्थों को बाहर निकलना
(B) बांध से सर्ज टैंक तक जल पहुंचना
(C) पेनस्टोक से टरबाइन तक जल ले जाना
(D) टरबाइन में उपयोग के बाद जल को निष्कासित करना
उत्तर— A
28. निम्न में से कौन सा एक जल टरबाइन का प्रकार नहीं है?
(A) पेल्टन व्हील टरबाइन (pelton wheel turbine)
(B) फ्रांसिस टरबाइन (francis turbine)
(C) कापलान (kaplan turbine)
(D) आवेग टरबाइन (impulse turbine)
उत्तर— D
29. एक स्ट्रिंग (string) की दक्षता 100% होने से आशय है की _____?
(A) प्रत्येक डिस्क पर विभव शून्य है
(B) प्रत्येक डिस्क पर विभव समान है
(C) विद्युतरोधक की एक डिस्क लघुपथित (shorted) है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
30. उपकरण जो कोयले को पीसने के लिए उपयोग किया जाता है, वह जाना जाता है?
(A) बाल मिल (ball mill)
(B) हॉपर (hopper)
(C) बर्नर (burner)
(D) स्टॉकर (stocker)
उत्तर— A
31. समुद्र से ऊर्जा प्राप्त करने की सबसे लाभदायक विधि कौन सी है?
(A) समुद्री ऊर्जा (ocean energy)
(B) लहर ऊर्जा (wave energy)
(C) ज्वार ऊर्जा (tidal energy)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
32. सुरक्षा गुणांक (safety factor) का अनुपात होता है?
(A) कार्यकारी प्रतिबल तथा उच्चतम प्रतिबल (working stress ultimate stress)
(B) उच्चतम प्रतिबल तथा कार्यकारी प्रतिबल (ultimate stress and working stress)
(C) उच्चतम प्रतिबल × कार्यकारी प्रतिबल (ultimate stress × working stress)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— B
33. पनडुब्बी में विद्युत शक्ति का स्रोत क्या होता है?
(A) डीजल
(B) सोलर सेल
(C) डीजल प्लांट
(D) बैटरी
उत्तर— D
34. जल विद्युत उत्पादन केंद्र में टरबाइन की गति को कौन नियंत्रित करता है?
(A) गवर्नर (governor)
(B) टरबाइन (turbine)
(C) ड्राफ्ट ट्यूब (draft tube)
(D) उत्पलावक मार्ग (spill way)
उत्तर— A
35. परमाणु ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक उपयोग होने वाला ईंधन कौन सा है?
(A) U–233
(B) U–235
(C) Pu–239
(D) Th–232
उत्तर— B
36. पेल्टन व्हील टरबाइन का उपयोग कहां किया जाता है?
(A) निम्न शीर्ष, निम्न बहाव
(B) निम्न शीर्ष, उच्च बहाव
(C) उच्च शीर्ष, उच्च बहाव
(D) उच्च शीर्ष, निम्न बहाव
उत्तर— D
37. निम्न में से कौन सा घटक जल विद्युत उत्पादन केंद्र का नहीं है?
(A) बांध
(B) टरबाइन
(C) जनरेटर
(D) बॉयलर
उत्तर— D
38. विरूपण रहित (distortion less) एक संचरण लाइन में _____ होना चाहिए? (जहां G= दो तारों के बीच में शंट चालकता)।
(A) R.L= G.C
(B) R/L= G/C
(C) R.G= L.C
(D) R.L.G.C= 0
उत्तर— B
39. संघनित्र में वाष्प का दबाव ______ होता है?
(A) वायुमंडलीय दबाव
(B) दाब से अधिक
(C) दाब से बहुत कम
(D) कुछ कम दाब
उत्तर— C
40. निम्न में से किसमें वाटर हैमरिंग (water hammering) की समस्या उत्पन्न होती है?
(A) सर्ज टैंक
(B) पेनस्टॉक
(C) वॉल्व हाउस
(D) डैम
उत्तर— B
41. नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन में मंदक का क्या कार्य है?
(A) न्यूट्रॉन की गतिज ऊर्जा को धीमा करना
(B) विखंडन से प्राप्त ऊष्मा ऊर्जा को नियंत्रित करना
(C) हानिकारक गैसों को रोकना
(D) न्यूट्रॉन को पात्र से बाहर निकलने से रोकना
उत्तर— A
42. चालक का प्रभावी प्रतिरोध (effective resistance) उसके ओह्मीक प्रतिरोध (ohmic resistance) के समान होगा यदि?
(A) धारा पूर्ण ज्या तरंग हो
(B) जब धारा कटाक्ष क्षेत्रफल के सामान वितरित हो
(C) वोल्टता निम्न हो
(D) शक्ति घटक इकाई हो
उत्तर— B
43. निम्न में से किस संचरण लाइन में धारिता प्रभाव होगा?
(A) लघु संचरण
(B) मध्यम संचरण
(C) लंबी संचरण
(D) मध्यम तथा लंबी संचरण दोनों मे
उत्तर— D
44. निम्न में से किस संयंत्र की प्रचालन लागत सबसे कम होती है?
(A) तापीय विद्युत उत्पादन
(B) जल विद्युत उत्पादन
(C) नाभिकीय विद्युत उत्पादन
(D) सभी में सामान लागत
उत्तर— B
45. भारत में सर्वाधिक विद्युत का उत्पादन किस विधि से होता है?
(A) सौर ऊर्जा द्वारा
(B) परमाणु शक्ति संयंत्र द्वारा
(C) जल शक्ति संयंत्र द्वारा
(D) तापीय शक्ति संयंत्र द्वारा
उत्तर— D
46. उच्च वोल्टता लाइन में सबसे ऊपर लगाए जाने वाला चालक क्या होता है?
(A) फेज आर (phase R)
(B) अर्थ कंडक्टर (earth conductor)
(C) फेज बी (phase B)
(D) न्यूट्रल कंडक्टर (neutral conductor)
उत्तर— B
47. संचरण लाइन में कोरोना प्रभाव तब उत्पन्न होता है जब लाइन पर प्रतिबल होता है?
(A) 11KV/cm
(B) 30KV/cm
(C) 22KV/cm
(D) 33KV/cm
उत्तर— B
48. पारेषण लाइनों में किस प्रकार का विद्युतरोधक उपयोग किया जाता है?
(A) पिन इंसुलेटर (pin insulator)
(B) शैकल इंसुलेटर (shackle insulator)
(C) डिस्क इंसुलेटर (disk insulator)
(D) पोस्ट इंसुलेटर (post insulator)
उत्तर— C
49. निम्न में से कौन सा ऊर्जा का गैर परंपरागत स्रोत (non conventional energy) नहीं है?
(A) ज्वार ऊर्जा (tidal energy)
(B) पवन ऊर्जा (wind energy)
(C) भूगर्भीय ऊर्जा (geo thermal energy)
(D) नाभिकीय ऊर्जा (nuclear energy)
उत्तर— D
50. चालक का आर्थिक आकर (economical size) किस नियम द्वारा ज्ञात किया जाता है?
(A) धारा वहन क्षमता (current carrying capacity)
(B) पारेषित वोल्टता (transmission voltage)
(C) केल्विन का नियम (kelvin law)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.