यूपीपीसीएल टेक्नीशियन मॉक टेस्ट (UPPCL Technician Mock Test)
इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड तकनीशियन ग्रेड–2 (UPPCL TG–2 Exam) भर्ती परीक्षा के लिए प्रतिदीप्ति (Illumination) से सम्बंधित कुल 50 प्रश्न और उत्तर दिए गए है। यूपीपीसीएल टीजी–2 परीक्षा में प्रतिदिप्ती से 4–5 प्रश्न पूछ लिए जाते है। इसलिए नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यान से जरूर पढ़े और जो प्रश्न ना आए उसे जरूर नोट करें।
1. निम्न में से किस लैंप की वोल्टेज उतार-चढ़ाव सहन क्षमता न्यूनतम है?
(A) उद्दीप्त लैंप
(B) प्रतिदीप्ति लैंप
(C) सोडियम वेपर लैंप
(D) मरकरी वेपर लैंप
उत्तर— A
2. उद्दीप्त लैंप में किस प्रकार की क्रिया होती है?
(A) गैस डिस्चार्ज
(B) गैस आयनीकरण
(C) द्वितीयक उत्सर्जन
(D) तापीय उत्सर्जन
उत्तर— D
3. प्रतिदीप्ति लैंप (florescent lamp) के ट्यूब में आंतरिक सतह पर जिंक सिलीकेट की कोटिंग है, प्रकाश का रंग कैसा होगा?
(A) हरा
(B) लाल
(C) गुलाबी
(D) पीला
उत्तर— A
4. समान रेटिंग में उत्सर्जित किस लैंप द्वारा न्यूनतम उष्मा उत्पन्न होगी?
(A) गैस भरा लैंप
(B) मरकरी वेपर लैंप
(C) प्रतिदीप्ति लैंप
(D) सोडियम वेपर लैंप
उत्तर— C
5. 4 वोल्ट के लैंप से सीरीज लैंप सेट तैयार करना है। यह लैंप सेट 240 वोल्ट आपूर्ति से संयोजित किया जाना है। कुल कितने लैंप की आवश्यकता होगी
(A) 63
(B) 60
(C) 64
(D) 62
उत्तर— A
6. निम्न में से कौन सा लैंप एसी और डीसी दोनों पर प्रचालित किया जा सकता है?
(A) M.A लैंप
(B) M.A.T लैंप
(C) M.B लैंप
(D) H.P.S लैंप
उत्तर— B
7. निम्न में से कौन सा लैंप डिस्चार्ज लैंप (discharge lamp) की श्रेणी में नहीं आता है?
(A) उद्दीप्त लैंप
(B) उच्च दाब सोडियम वेपर लैंप
(C) प्रतिदीप्ति लैंप
(D) मरकरी वेपर लैंप
उत्तर— A
8. परिशुद्धता कार्य हेतु प्रदीप्ति स्तर लगभग कितना होता है?
(A) 50 lm/m²
(B) 100 lm/m²
(C) 200 lm/m²
(D) 500 lm/m²
उत्तर— D
9. समान वाटेज में कौन सा लैंप सबसे सस्ता है?
(A) गैस भरा लैंप
(B) मरकरी वेपर लैंप
(C) प्रतिदीप्ति लैंप
(D) सोडियम वेपर लैंप
उत्तर— A
10. एक लैंप 240 वोल्ट सप्लाई पर 0.5 एम्पीयर धारा लेता है। लैंप द्वारा उत्सर्जित प्रकाश 2400 ल्यूमेन है। तो इसकी दक्षता क्या होगी?
(A) 30 lm/w
(B) 20 lm/w
(C) 40 lm/w
(D) 50 lm/w
उत्तर— B
11. निम्न में से कौन सा लैंप एक वर्णीय प्रकाश (monochromatic light) प्रदान करता है?
(A) GLS लैंप
(B) ट्यूबलाइट
(C) मरकरी वेपर लैंप
(D) सोडियम वेपर लैंप
उत्तर— D
12. एक ल्यूमेन/मीटर² किसके बराबर होता है?
(A) 1 लक्स
(B) 1 कैंडला
(C) 1 स्टेरेडियन
(D) 4π
उत्तर— A
13. कार्बन फिलामेंट लैंप का उपयोग कहां किया जाता है?
(A) प्रोजेक्टर में
(B) प्रकाश व्यवस्था में
(C) बैटरी चार्जिंग में
(D) सूचक के रूप में
उत्तर— C
14. निम्न में से किसका तरंगदैर्ध्य (wavelength) सबसे अधिक है?
(A) बैगनी
(B) हरा
(C) नीला
(D) लाल
उत्तर— D
15. किसी लैंप के ठीक 5 मीटर नीचे प्रदिप्ति 6 लक्स है। लैंप की कैंडल पावर क्या होगी?
(A) 30
(B) 100
(C) 50
(D) 150
उत्तर— D
16. डीसी आर्क लैंप में इलेक्ट्रोड का व्यास _____?
(A) धनात्मक इलेक्ट्रोड बहुत पतला होता है
(B) धनात्मक इलेक्ट्रोड बहुत मोटा होता है
(C) ऋणात्मक इलेक्ट्रोड बहुत मोटा होता है
(D) दोनों एक समान होते हैं
उत्तर— B
17. सोडियम वेपर लैंप द्वारा दी गई रोशनी का रंग कैसा होता है?
(A) गुलाबी
(B) नीला
(C) पीला
(D) हरा
उत्तर— C
18. 40 वॉट प्रदीप्ति लैंप (fluorescent lamp) द्वारा उत्सर्जित प्रदीप्ति फ्लक्स का मान कितना होगा?
(A) 2600 ल्यूमेन
(B) 2000 ल्यूमेन
(C) 3000 ल्यूमेन
(D) 4000 ल्यूमेन
उत्तर— A
19. 220 वोल्ट 50 हर्ट्स आपूर्ति पर एक प्रतिदीप्ति लैंप में फ्लिकर (flickers) की आवृत्ति क्या होगी?
(A) 25 per second
(B) 50 per second
(C) 100 per second
(D) 150 per second
उत्तर— C
20. मरकरी वेपर लैंप में सहायक इलेक्ट्रोड का क्या कार्य है?
(A) प्रारंभिक उद्देश्य (starting purpose)
(B) वोल्टेज ड्रॉप करना (drop the voltage)
(C) धारा कम करना (reduce the current)
(D) अधिक प्रकाश देना (give more light)
उत्तर— A
21. शक्ति गुणक (power factor) किसमें उच्चतम होता है?
(A) मरकरी लैंप
(B) सोडियम लैंप
(C) ट्यूब लाइट
(D) जीएलएस लैंप
उत्तर— D
22. सोडियम वेपर लैंप में कौन सी गैस भरी होती है?
(A) नियोन गैस
(B) हिलियम गैस
(C) नाइट्रोजन गैस
(D) हाइड्रोजन गैस
उत्तर— A
23. प्रदीप्ति लैंप (fluorescent lamp) का संचालन किस सप्लाई पर किया जा सकता है?
(A) केवल एसी
(B) केवल डीसी
(C) एसी और डीसी दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— C
24. सोडियम वेपर लैंप का आयनीकरण विभव (ionisation potential) है?
(A) 5.12V
(B) 6.2V
(C) 6.76V
(D) 7.2V
उत्तर— A
25. परावर्तित प्रकाश (reflected light) तथा आपतित प्रकाश (incident light) का अनुपात क्या कहलाता है?
(A) परावर्तन गुणांक (reflection factor)
(B) ह्रास गुणांक (depreciation factor)
(C) अवशोषण गुणांक (absorption factor)
(D) उपयोगिता गुणांक (utilization factor)
उत्तर— A
26. निम्न में से किसमें अधिकतम स्तर के प्रदीपन (illumination) की आवश्यकता होगी?
(A) प्रूफ्र रीडिंग (proof reading)
(B) शयन कक्ष (bed room)
(C) अस्पताल कक्ष (hospital ward)
(D) रेलवे प्लेटफॉर्म (railway platform)
उत्तर— A
27. दृश्य प्रकाश (visible light) की तरंगदैर्ध्य की रेंज कितनी होती है?
(A) 0.39mm—0.77mm
(B) 0.39μm—0.77μm
(C) 0.39nm—0.77nm
(D) 0.39cm—0.77cm
उत्तर— B
28. अत्यधिक चमक रोकने हेतु किस प्रकार के प्रकाश व्यवस्था का उपयोग किया जाता है?
(A) प्रत्यक्ष (direct)
(B) अप्रत्यक्ष (indirect)
(C) सामान्य (general)
(D) स्थानीय (local)
उत्तर— B
29. गैस भरे टंगस्टन फिलामेंट लैंप का कार्यकारी तापमान कितना होता है?
(A) 1035°C
(B) 1800°C
(C) 2000°C
(D) 2700°C
उत्तर— D
30. निम्न में से किसमें ऊर्जा खपत निम्न होती है?
(A) ट्यूबलाइट
(B) सीएफएल
(C) एलईडी
(D) बल्ब (जीएलएस)
उत्तर— C
31. क्षरण परिणामित्र (leak transformer) ______ उपलब्ध होता है?
(A) गैस भरा लैंप
(B) उच्च क्षमता जीएलएस लैंप
(C) प्रतिदीप्ति लैंप
(D) सोडियम वेपर लैंप
उत्तर— D
32. ट्यूब परिपथ के स्टार्टर में प्रयुक्त कैपेसिटर का उद्देश्य क्या है?
(A) शक्ति कारक सुधारना
(B) धारा सीमित करना
(C) रेडियो व्यक्तीकरण रोकना
(D) स्पार्क कम करना
उत्तर— C
33. निम्नलिखित में से किस लैंप की कलर रेंडरिंग इंडेक्स (colour rendering index) अधिक है?
(A) सोडियम वेपर लैंप
(B) मेटल हेलाइड लैंप
(C) फ्लोरोसेंट लैंप
(D) उद्दीप्त लैंप
उत्तर— D
34. प्रतिदीप्ति लैंप में प्रयुक्त कैपेसिटर का कार्य क्या है?
(A) शक्ति गुणांक सुधारना
(B) धारा उपयोग को कम करना
(C) शक्ति खपत कम करना
(D) वोल्टेज बढ़ाना
उत्तर— A
35. निम्न में से कौन सा निम्न दाब पारा लैंप (low pressure mercury vapour lamp) है?
(A) मरकरी आर्गन लैंप
(B) मरकरी आर्गन टंगस्टन लैंप
(C) मरकरी बायोनेट लैंप
(D) फ्लोरोसेंट लैंप
उत्तर— D
36. गैस भरे फिलामेंट लैंप में किस गैस का उपयोग किया जाता है?
(A) हीलियम
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) ओजोन
उत्तर— C
37. हैलोजन लैंप का क्या लाभ है?
(A) कोई प्रकाश ह्रास (depreciation light output) नहीं
(B) प्रचालन ताप वृद्धि के साथ अधिक दक्ष
(C) लैंप विमाओं में कमी
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
38. प्रतिदीप्ति लैंप की प्रदिप्ति दक्षता कितनी होती है?
(A) 5–10 ल्यूमेन/वॉट
(B) 15–20 ल्यूमेन/वॉट
(C) 30–40 ल्यूमेन/वॉट
(D) 60–65 ल्यूमेन/वॉट
उत्तर— D
39. तंतु लैंप (filament lamp) में अक्रिय गैस (inert gas) का कार्य क्या है?
(A) प्रदीप्ति में वृद्धि करना
(B) ऊर्जा की खपत कम करना
(C) वाष्पीकरण के प्रभाव को कम करना
(D) चमक कम करना
उत्तर— C
40. एक लैंप औसतन 25 कैंडल पावर प्रकाश देता है। इसके द्वारा उत्पन्न कुल फ्लक्स की मात्रा कितनी होगी?
(A) 314 ल्यूमेन
(B) 350 ल्यूमेन
(C) 214 ल्यूमेन
(D) 157 ल्यूमेन
उत्तर— A
41. प्रतिदीप्ति लैंप (fluorescent lamp) में किस प्रकार के स्टार्टर का उपयोग किया जाता है?
(A) उद्दीप्त प्रकार (glow type)
(B) स्टार्ट डेल्टा स्टार्टर (star delta starter)
(C) 3 बिंदु स्टार्टर (3 point starter)
(D) ट्रांसफॉर्मर स्टार्टर (transformer starter)
उत्तर— A
42. एक 40 वाट के ट्यूब का व्यास तथा लंबाई कितनी होती है?
(A) 38mm, 120cm
(B) 30mm, 120cm
(C) 38cm, 120mm
(D) 30cm, 120mm
उत्तर— A
43. डीसी आर्क लैंप में प्रयुक्त वोल्टेज होता है?
(A) 40–60 V
(B) 180–210 V
(C) 80–110 V
(D) 120–250 V
उत्तर— A
44. प्रकाश तरंगों का वेग कितना होता है?
(A) 3 × 10⁸ cm/sec
(B) 3 × 10¹⁰ cm/sec
(C) 3 × 10⁶ cm/sec
(D) 3 × 10¹² cm/sec
उत्तर— B
45. प्रदीप्ति (illumination) की इकाई क्या होती है?
(A) लक्स
(B) ल्यूमेन
(C) केंडेला
(D) स्टेरेडियन
उत्तर— A
46. केंडेला (candela) किसकी इकाई होती है?
(A) ज्योति फ्लक्स (illumination flux)
(B) ज्योति तीव्रता (luminous intensity)
(C) चमक (brightness)
(D) प्रदीप्ति (illumination)
उत्तर— B
47. निम्न में से एक प्रवर्तक के आंतरिक भाग में कौन सा रंग नहीं होता है?
(A) सफेद (white)
(B) रजत (silver)
(C) सुनहरी (golden)
(D) कला (black)
उत्तर— D
48. प्रतिदिप्ति लैंप में चोक का क्या कार्य होता है?
(A) धारा को बढ़ाना
(B) वोल्टेज को क्षणिक घटाना
(C) शक्ति घटक सुधारना
(D) धारा को घटना
उत्तर— D
49. निम्न में से कौन सा लैंप समान्यतः प्रकाश व्यवस्था में उपयोग किया जाता है?
(A) कार्बन फिलामेंट लैंप
(B) टंगस्टन फिलामेंट लैंप
(C) आर्क लैंप
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— B
50. एक 5m × 4m आयताकार कमरे के लिए 60 लक्स प्रदिप्ति की आवश्यकता है। 200 ल्यूमेन प्रकाश देने वाले कितने लैंप की आवश्यकता होगी?
(A) 9
(B) 8
(C) 7
(D) 6
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.