पॉवर सिस्टम से सम्बन्धित प्रश्न–उत्तर (UPPCL Exam Online Test Series)
इस आर्टिकल में यूपीपीसीएल टीजी2 (इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा के लिए पॉवर सिस्टम (power system) से सम्बन्धित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिए गए है। इस आर्टिकल में कोरोना प्रभाव, समीपता प्रभाव, फेरेंटी प्रभाव और अन्य ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से संबंधित प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। जोकि परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।
1. चालक में त्वचा प्रभाव (skin effect) किसके समानुपाती होता है?
(A) चालक के व्यास के वर्ग
(B) चालक के व्यास के वर्गमूल
(C) चालक के व्यास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
2. लाइन विद्युत रोधकों (insulator) के बीच क्रिपेज दूरी (creepage distance) कितनी होनी चाहिए जब अधिक भीड़ का क्षेत्र हो?
(A) 16mm/KV
(B) 22mm/KV
(C) 18mm/KV
(D) 25mm/KV
उत्तर— D
3. मुरे लूप परीक्षण (murray loop test) ______ जगह की जांच के लिए की जाती है?
(A) केबल भू दोष की पहचान
(B) केबल लघुपथित की जांच
(C) भू दोष तथा लघुपथित दोनों की जांच
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
4. चाप विलुप्त होने के बाद संपर्क के आर–पार क्षणिक वोल्टता को क्या कहा जाता है? (the transient voltage that appears across the contact at the instant of arc extinction is called)
(A) वसूली वोल्टता (recovery voltage)
(B) प्रतिबंद वोल्टता (restriking voltage)
(C) आपूर्ति वोल्टता (supply voltage)
(D) शिखर वोल्टता (peak voltage)
उत्तर— B
5. निम्न में से कौन सी दिष्ट धारा संचरण लाइन (dc transmission line) नहीं है?
(A) मोनो पोलर (mono polar)
(B) होमो पोलर (homo polar)
(C) बाइपोलर (bipolar)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— D
6. एक चालक की सतह पर कोर की अपेक्षा अधिक धारा प्रवाह होता है, यह घटना क्या कहलाती है?
(A) स्किन प्रभाव (skin effect)
(B) कोरोना प्रभाव (corona effect)
(C) फरेंटी प्रभाव (ferranti effect)
(D) प्रॉक्सिमिटी प्रभाव (proximity effect)
उत्तर— A
7. निम्न तनाव केबल (low tension cables) का उपयोग _____ तक किया जाता है?
(A) 11KV
(B) 33KV
(C) 66KV
(D) 1KV
उत्तर— D
8. SF6 परिपथ वियोजक में समान्यतः _______?
(A) स्थायी संपर्क खोखले तथा चल संपर्क ठोस होते हैं
(B) स्थायी संपर्क ठोस तथा चल संपर्क खोखले होते हैं
(C) स्थायी संपर्क तथा चल संपर्क दोनों ठोस होते हैं
(D) स्थायी संपर्क तथा चल संपर्क दोनों खोखले होते हैं
उत्तर— D
9. SF6 गैस _____ होती है?
(A) सल्फर फ्लोराइड (sulphur fluoride)
(B) सल्फर डिफ्लूराइड (sulphur difluoride)
(C) सल्फर हेक्साफ्लोरिन (sulphur hexafluorine)
(D) सल्फर हैक्साफ्लाइड (sulphur hexafluoride)
उत्तर— D
10. पिन प्रकार के इंसुलेटर आमतौर पर ______ से अधिक वोल्टेज पर उपयोग नहीं किया जाता है?
(A) 1KV
(B) 11KV
(C) 22KV
(D) 33KV
उत्तर— D
11. निम्नलिखित में से किस परिपथ विच्छेदक (circuit breakers) की वोल्टता परास सबसे कम है?
(A) एयर ब्रेक सर्किट ब्रेकर
(B) एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर
(C) आयल सर्किट ब्रेकर
(D) वैक्यूम सर्किट ब्रेकर
उत्तर— A
12. निम्नलिखित वितरण प्रणालियों (distribution system) में से सबसे अधिक विश्वसनीय प्रणाली कौन सी है?
(A) रेडियल सिस्टम (radial system)
(B) रिंग सिस्टम (ring system)
(C) ट्री सिस्टम (tree system)
(D) सभी एक समान है
उत्तर— B
13. उच्च वोल्टता केबल के रोधन (insulation) हेतु प्रयुक्त सामग्री कौन सी हैं?
(A) रबर
(B) पेपर
(C) लेड
(D) गेलवेनाइज्ड स्टील
उत्तर— B
14. जब आरसीसी पोल (rcc pole) हो तब दो पोलो के बीच दूरी (span) कितनी होती है?
(A) 20–30 मीटर
(B) 80–100 मीटर
(C) 60–100 मीटर
(D) 100–300 मीटर
उत्तर— C
15. क्षरण धारा से बचाव हेतु निम्नलिखित में से किसका उपयोग नहीं किया जाता है?
(A) ELCB
(B) MCCB
(C) RCCB
(D) RCD
उत्तर— B
16. केबल में अंतर कवच (inter sheaths) का उद्देश्य क्या होता है?
(A) प्रतिबल कम करना
(B) अच्छे रोधन की आवश्यकता के बचाव
(C) उचित प्रतिबल वितरण उपलब्ध करवाना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
17. एक पोल को समान्यतः गर्त में उसकी लम्बाई के ______ गहराई तक स्थापित किया जाता है?
(A) 1/9
(B) 1/6
(C) 1/3
(D) 1/4
उत्तर— B
18. वीसीबी (VCB) का पूरा नाम क्या है?
(A) वोल्टेज सर्किट ब्रेकर (voltage circuit breaker)
(B) वॉल्यूम सर्किट ब्रेकर (volume circuit breaker)
(C) वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (vacuum circuit breaker)
(D) वेलोसिटी सर्किट ब्रेकर (velocity circuit breaker)
उत्तर— C
19. ACSR तार में स्टील तार का कार्य क्या है?
(A) अतिरिक्त यांत्रिक सामर्थ्य प्रदान करना
(B) कोरोना से बचाव
(C) हिलोर (surges) से सुरक्षा
(D) प्रेरकत्व कम करना
उत्तर— A
20. कोरोना के परिणाम स्वरुप ओजोन की उपस्थिति हानिकारक होती है क्योंकि?
(A) इससे दुर्गंध आती है
(B) इससे चालक पर संक्षारण होता है
(C) यह भूमि की और ऊर्जा स्थानांतरित करता है
(D) यह शक्ति कारक कम कर देता है
उत्तर— B
21. निम्न वोल्टता के परिपथ वियोजक (circuit breaker) की वोल्टता निर्धारण (rated voltage) _____ से कम होती है?
(A) 220V
(B) 400V
(C) 1000V
(D) 10000V
उत्तर— C
22. एक वितरक के चयन/डिजाइन में निम्नलिखित में से कौन सा घटक मुख्य विचारणीय (consideration) होता है?
(A) वोल्टता पतन (voltage drop)
(B) धारा वहन क्षमता (current carrying capacity)
(C) केवीए (KVA)
(D) आवृत्ति (frequency)
उत्तर— A
23. किस प्रकार के विद्युतरोधक (insulator) पर यांत्रिक परीक्षण (mechanical test) किया जाता है?
(A) शैकल टाइप (shackle type)
(B) पिन प्रकार (pin type)
(C) झूला टाइप (suspension type)
(D) विकृति टाइप (strain type)
उत्तर— C
24. कोरोना (corona) क्या है?
(A) वायु का आंशिक व्यवधान (partial breakdown)
(B) वायु का पूर्ण व्यवधान (complete breakdown)
(C) लाइन के बीच स्फूलिंग (sparking)
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— B
25. निम्नलिखित में से कौन सी तड़ित अति वोल्टता से रक्षा करती है?
(A) रॉड गैप (rod gap)
(B) हॉर्न गैप (horn gap)
(C) सर्ज डायवर्टर (surge diverter)
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर— D
26. परिपथ विच्छेदक (circuit breaker) के चाप सम्पर्क (arcing contacts) किसके बने होते है?
(A) अपघट्य तांबा
(B) तांबा टंगस्टन मिश्रधातु
(C) चीनी मिट्टी
(D) एल्युमिनियम मिश्रधातु
उत्तर— B
27. एक परिपथ वियोजक (circuit breaker) समान्यतः प्रचलित हो जाता है?
(A) जब कुंजी को चालू किया जाता है
(B) जब शक्ति आपूर्ति की जा रही हो
(C) जब लाइन की जांच की जा रही हो
(D) जब लाइन में कोई दोष उत्पन्न हो
उत्तर— D
28. सिरोपरी संचरण लाइन (overhead transmission lines) की अपेक्षा केबल का लाभ है?
(A) सरल अनुरक्षण
(B) निम्न लागत
(C) भीड़ वाले इलाके में उपयोग की जा सकती है
(D) उच्च वोल्टता परिपथों में उपयोग की जा सकती है
उत्तर— C
29. जिन पोल पर परिणामित्र हो वे समान्यतः होते है?
(A) H–टाइप
(B) I–टाइप
(C) A–टाइप
(D) वृत्ताकार
उत्तर— A
30. पीटरसन कुंडली (peterson coil) का उपयोग किया जाता है?
(A) डीसी ट्रांसमिशन लाइन में
(B) एसी ट्रांसमिशन लाइन में
(C) अल्टरनेटर में
(D) डीसी जनरेटर में
उत्तर— C
31. धारा चॉपिंग समान्यतः (current chopping) किसमें उत्पन्न होती है?
(A) वीसीबी (VCB)
(B) एसीबी (ACB)
(C) एसएफ6 सीबी (SF6 CB)
(D) ओसीबी (OCB)
उत्तर— B
32. भारतीय विद्युत नियम 77 के अनुसार 11KV तक बिना रोधन (insulation) के तारों में सबसे निचले चालक की भूतल से न्यूनतम ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?
(A) 4.572 मीटर
(B) 3.963 मीटर
(C) 5.182 मीटर
(D) 6.234 मीटर
उत्तर— A
33. निम्नलिखित में से कौन सा एक परिपथ विच्छेदक (circuit breaker) के लिए चाप शमन (arc quenching) का माध्यम नहीं है?
(A) जल
(B) प्राकृतिक वायु
(C) संपीड़ित वायु
(D) निर्वात
उत्तर— A
34. एक परिपथ वियोजक में सुरक्षा रिले का प्रकार्य (function) क्या है?
(A) किसी अवशिष्ट वोल्टता तक पहुंचना
(B) संपर्क प्रचलित करना, जब प्रचलित राशि एक निश्चित सीमा तक पूर्व निर्धारित मान तक पहुंच जाती है
(C) प्रचलन के दौरान उत्पन्न चाप धारा को सीमित करना
(D) प्रचलन में अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध करवाना
उत्तर— B
35. एक तीन कला (three phase) चार तार प्रणाली (four wire system) का उपयोग कहां किया जाता है?
(A) प्राथमिक संचरण में
(B) द्वितीयक संचरण में
(C) प्राथमिक वितरण में
(D) द्वितीयक वितरण में
उत्तर— D
36. समान्यतः एक तड़ित चालक (lightning arrester) होता है?
(A) हिल्लोर परिवर्तक (surge diverter)
(B) हिल्लोर प्रत्यावर्तक (surge alternator)
(C) हिल्लोर परावर्तक (surge reflector)
(D) हिल्लोर अवशोषण (surge absorber)
उत्तर— A
37. _______ के मामले में समीपता प्रभाव (proximity effect) अधिक होगा?
(A) शक्ति केबल (power cable)
(B) सिरोपरि लाइन (overhead line)
(C) दोनों में समान (same in both)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
38. एक लाइन विद्युतरोधक की पंचर वोल्टता (puncture voltage) तथा फ्लैश ओवर (flashover voltage) वोल्टता का अनुपात कितना होना चाहिए?
(A) 1
(B) 1 से अधिक
(C) 1 से कम
(D) शून्य
उत्तर— B
39. तीन कला शक्ति आपूर्ति (3Φ power system) में वोल्टता निर्धारण (rated voltage) कैसे दिया जाता है?
(A) आरएमएस, लाइन टू लाइन
(B) पीक, लाइन टू लाइन
(C) आरएमएस, फेज
(D) पीक, फेज
उत्तर— A
40. कोरोना उत्पन्न होने की संभावना सबसे अधिक कब होती है?
(A) उमस भरे मौसम में (humid weather)
(B) शुष्क मौसम में (dry weather)
(C) सर्दी में (winter)
(D) गर्मी में (summer)
उत्तर— A
41. निम्नलिखित में से कौन सा एक परिपथ विचेदक का प्रकार नहीं है
(A) सेंड ब्लास्ट (sand blast) सर्किट ब्रेकर
(B) एयर ब्लास्ट (air blast) सर्किट ब्रेकर
(C) आयल (oil) सर्किट ब्रेकर
(D) वैक्यूम (vacuum) सर्किट ब्रेकर
उत्तर— A
42. चालकों को बंडल के रूप में उपयोग करने से कोरोना के गठन की क्रांतिक वोल्टता के मान में क्या प्रभाव होगा? (by using bundle conductor the critical voltage for the formation of corona will)
(A) वृद्धि होगी
(B) कमी होगी
(C) कोई प्रभाव होगा
(D) उत्पन्न नहीं होगा
उत्तर— A
43. शक्ति प्रणाली में हिल्लोर वोल्टेज (surge voltage) उत्पन्न होने का क्या कारण है?
(A) तड़ित (lightning)
(B) कुंजीयन प्रचालन (switching operation)
(C) दोष (fault)
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
44. पूरे केबल को सभी वायुमंडलीय स्थितियों से बचाने के लिए आर्मरिंग पर बेडिंग के समान एक परत प्रदान की जाती है। यह कौन सी परत होती है?
(A) अचालक (insulation)
(B) जूट की परत (jute layer)
(C) सर्विंग (serving)
(D) कवचिंग (sheath)
उत्तर— C
45. खुले परिपथ या हल्के भार वाले लाइन में प्राप्ति सिरे पर वोल्टता के बढ़ने की घटना को क्या कहा जाता है?
(A) स्किन प्रभाव (skin effect)
(B) फेरेंटी प्रभाव (ferranti effect)
(C) रोमन प्रभाव (romon effect)
(D) कोरोना प्रभाव (corona effect)
उत्तर— B
46. किसी लाइन में कोरोना को पहचाना जा सकता है?
(A) हिसिंग ध्वनि से
(B) धुधले रंग के हल्के चमकदार प्रवाह से
(C) गन्ध से ओजोन की उपस्थिति
(D) उपयुक्त सभी
उत्तर— D
47. त्वचा प्रभाव (skin effect) किसमें पाया जाता है?
(A) दिष्ट धारावाहिक केबल में
(B) केवल दिष्ट धारा संचरण लाइन में
(C) केवल प्रत्यावर्ती संचरण लाइन में
(D) दिष्ट धारा तथा प्रत्यावर्ती धारा दोनों संचरण लाइन में
उत्तर— C
48. परिपथ विच्छेदक (circuit breaker) की विधारण क्षमता (rupturing capacity) किसमे होती है?
(A) KA
(B) MVA
(C) MW
(D) MA
उत्तर— B
49. आवासीय क्षेत्र (residential area) में एक वितरक (distributors) होता है?
(A) 3 फेज, 3 वायर
(B) 3 फेज, 4 वायर
(C) 1 फेज, 2 वायर
(D) 2 फेज, 3 वायर
उत्तर— B
50. 66KV से अधिक पर प्रयुक्त केबल का प्रकार कौन सा है?
(A) तेल युक्त (oil filled)
(B) एसएल प्रकार (SL type)
(C) बेल्टेड (belted)
(D) आर्मर्ड (armoured)
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.