आवेश एवं स्थिर वैद्युतिकी प्रश्न और उत्तर (Charge And Static Electricity MCQ In Hindi)
इस आर्टिकल में आवेश एवं स्थिर वैद्युतिकी से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर दिए गए है। जोकि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन आधारित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। तो पूरा प्रश्नों को जरूर पढ़े और प्रश्न अच्छे लगे तो अपना फीडबैक कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर दे।
1. हाथ से हाथ में प्रवाहित होने वाला करंट क्या कहलाता है?
(A) चरण विभव
(B) स्पर्श विभव
(C) रिसाव विभव
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
2. किसी अनावेशित पिण्ड को निम्नलिखित में से किस माध्यम से आवेशित नहीं किया जा सकता है?
(A) संवहन
(B) प्रेरण
(C) घर्षण
(D) अपने अक्ष पर घूर्णन करके
उत्तर— D
3. स्थिर विद्युत चार्ज वाले क्षेत्र में ______ होता है?
(A) विद्युत और चुम्बकीय क्षेत्र
(B) विद्युत क्षेत्र
(C) चुंबकीय क्षेत्र
(D) गामा क्षेत्र
उत्तर— B
4. धनात्मक विद्युत से आवेशित होने वाले आयनों को क्या कहते हैं?
(A) ऋणात्मक
(B) पोजिट्रान
(C) धनात्मक
(D) छिद्र
उत्तर— C
5. धातु चालक में विद्युत धारा का प्रवाह निम्नलिखित के प्रवाह के कारण होता है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) इलेक्ट्रॉन और आयन
(C) प्रोट्रान
(D) आवेशित कण
उत्तर— A
6. बिजली की गति कितनी होती है?
(A) 8.6 × 10⁸ m/s
(B) 3.8 × 10⁸ m/s
(C) 3 × 10⁸ m/s
(D) 1.8 × 10⁸ m/s
उत्तर— C
7. कंडक्टर में करंट क्या तय करता है?
(A) चुंबकीय ध्रुवों की संख्या
(B) इलेक्ट्रॉन की संख्या
(C) चुंबकीय रेखाओं की संख्या
(D) इलेक्ट्रोनो का प्रवाह
उत्तर— D
8. मशीनरी में स्टैतिक बिजली को हटाने का सर्वोत्तम तरीका क्या है?
(A) आसपास की हवा को नम करना
(B) ग्राउंडिंग को हटाना
(C) फ्रेम वर्क को ग्राउंड करना
(D) मशीनरी को विद्युतरोधित करना
उत्तर— C
9. एक सेकंड के लिए प्रवाहित एक एम्पियर धारा को क्या कहां जाता हैं?
(A) कुलम्ब
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) एम्पियर
उत्तर— A
10. विद्युत धारा किसी परिपथ में विद्युत आवेश का प्रवाह होता है। निम्नलिखित कथनों का संदर्भ ले और सही विकल्प का चयन करें।
(A) A और B दोनो गलत है
(B) A और B दोनो सही है
(C) A सही है और B गलत है
(D) A गलत है और B सही है
उत्तर— B
11. 1 मिनट में 10A का करंट प्रवाहित करने वाले एक सर्किट से होकर कितने कुलम्ब का चार्ज प्रवाहित होता है?
(A) 100 कुलम्ब
(B) 200 कुलम्ब
(C) 500 कुलम्ब
(D) 600 कुलम्ब
उत्तर— D
12. Q विद्युत की मात्रा जानने का सूत्र क्या है?
(A) Q= धारा/समय
(B) Q= धारा × समय
(C) Q= धारा² × प्रतिरोध
(D) Q= वोल्टेज/समय
उत्तर— B
13. वैद्युत आवेश का SI मात्रक क्या है?
(A) वोल्ट
(B) वॉट
(C) कूलाम
(D) एम्पियर
उत्तर— C
14. आवेश की वह सबसे छोटी मात्रा जिसका अस्तित्व है, वह किसके द्वारा वाहित होता है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) न्यूट्रान
(C) परमाणु
(D) इलेक्ट्रॉन और प्रोट्रान
उत्तर— A
15. एक एम्पियर घंटा किसके बराबर होगा?
(A) 600 कूलाम
(B) 6000 कूलाम/घंटा
(C) 3600 कूलाम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— C
16. 660 जुल कार्य करने के लिए 110V के विभवांतर वाले बैटरी द्वारा कितना चार्ज दिया जाना चाहिए?
(A) 60 कूलाम
(B) 6 कूलाम
(C) 650 कूलाम
(D) 600 कूलाम
उत्तर— B
17. स्थैतिक बिजली का उत्पादन किस कारण से होता है?
(A) प्रकाश
(B) ऊष्मा
(C) घर्षण
(D) चुम्बकत्व
उत्तर— C
18. प्रेरण द्वारा आवेशन में आवेशित निकाय के______?
(A) आवेश के कण खो जाते है
(B) पूरा आवेश खो जाता हैं
(C) अपना आंशिक आवेश प्राप्त करता है
(D) कोई आवेश नही खोता है
उत्तर— C
19. कांच के छड़ को जब सिल्क के कपड़े से रगड़ा जाता है तब किस प्रकार की विद्युत पैदा होती है?
(A) गतिक विद्युत
(B) स्थैतिक विद्युत
(C) गतिक और स्थैतिक दोनो
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
20. अगर एक कांच की छड़ और रेशम के कपड़े के टुकड़े को एक साथ रगड़ा जाता है तो कांच की छड़ ________ को रेशम के कपड़े मे हस्तांतरित करती है?
(A) प्रोट्रान
(C) न्यूट्रान
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) पोजिट्रान
उत्तर— C
21. वोल्टता V से आवेशित एक खोखले गोलक के अंदर का विभवान्तर का मान क्या होगा?
(A) V
(B) V/2
(C) 2V
(D) 0
उत्तर— D
22. एक कूलाम किसके बराबर होता है?
(A) 6.25 × 10¹⁸ इलेक्ट्रॉन
(B) 6.25 × 10¹⁰ इलेक्ट्रॉन
(C) 6.25 × 10¹⁵ इलेक्ट्रॉन
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— A
23. यदि +2q और -5q चार्ज वाले दो चार्ज किए पिंडो को संपर्क में लाया जाता है तो कुल चार्ज कितना होगा?
(A) 3q
(B) -3q
(C) 5q
(D) 7q
उत्तर— B
24. यदि एक कॉपर वायर में 5A की धारा प्रवाहित होती है तो एक सेकेंड में वायर के अनुप्रस्थ काट से कितने इलेक्ट्रॉन गुजरेंगे?
(A) 2.4 × 10¹⁶
(B) 31.2 × 10¹⁸
(C) 6.24 × 10¹⁸
(D) 6.67 × 10¹⁸
उत्तर— B
25. यदि दो समान आवेशाे की दूरी दोगुनी हो जाए तो दोनों आवेशाे के मध्य लगने वाला बल होगा?
(A) 4 गुना बढ़ जाएगा
(B) 2 गुना घट जाएगा
(C) 2 गुना बढ़ जाएगा
(D) एक चौथाई हो जायेगा
उत्तर— D
26. विद्युत आवेशो के बीच बल हेतु कुलम्ब का नियम _______ से सर्वाधिक समान है?
(A) न्यूटन का गति का नियम
(B) ऊर्जा संरक्षण का नियम
(C) न्यूटन का गुरुत्व का नियम
(D) गॉस का प्रमेय
उत्तर— C
27. एक बिन्दु आवेश के विद्युत क्षेत्र में एक बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र (E) की गणना किस नियम के द्वारा की जाती है?
(A) गॉस का नियम
(B) एम्पियर का नियम
(C) मैक्सवेल का नियम
(D) कुलंब का नियम
उत्तर— D
28. कूलाम बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल समान _____ का पालन करते हैं?
(A) ओम का नियम
(B) एंपियर का नियम
(C) व्युत्पन्न वर्ग का नियम
(D) किरचॉफ का नियम
उत्तर— C
29. वायु में और द्विवैद्युत नियतांक K के माध्यम में दो छोटे बिंदु आवेशों के बीच बल का अनुपात क्या होगा?
(A) K:1
(B) 1:K²
(C) K²:1
(D) 1:K
उत्तर— A
30. आवेशो के मध्य आकर्षण या अपकर्षण या प्रतिकर्षण का बल किस पर निर्भर करता है?
(A) आवेशों के गुणन पर
(B) आवेशों के मध्य की दूरी पर
(C) आवेशित पदार्थ के प्रकार पर
(D) A और B दोनों
उत्तर— D
31. जब कोई विद्युत आवेश बल का अनुभव करता है तो एक _____ होता है?
(A) विद्युत क्षेत्र
(B) चुंबकीय क्षेत्र
(C) विद्युत धारा
(D) कन्वेंशनल धारा
उत्तर— A
32. निम्नलिखित बलों में से कौन सा बल सबसे कमजोर है?
(A) मजबूत नाभिकीय बल
(B) स्थिर वैद्युत बल
(C) गुरुत्वाकर्षण बल
(D) कमजोर नाभिकीय बल
उत्तर— C
33. यदि दो आवेशित कणों के बीच दूरी घटाकर मूल दूरी से आधी की जाए, तो उनके बीच बल _____ हो जाता है?
(A) चार गुना
(B) एक चौथाई
(C) आधा
(D) दो गुना
उत्तर— A
34. 1eV निम्नलिखित में से किसके बराबर होता है?
(A) 1.66 × 10–²⁴ जूल
(B) 6.20 × 10–²⁴ जूल
(C) 1.602 × 10–¹⁹ जूल
(D) 6.25 × 10–¹⁸ जूल
उत्तर— C
35. निम्न में से किसके लिए गौस का नियम लागू होता है?
(A) केवल पॉइंट चार्ज के लिए
(B) अनंत लाइन चार्ज के लिए
(C) चार्ज की अनंत सीट के लिए
(D) समान रूप से गोलाकार सेल्स के लिए
(E) उपर्युक्त सभी के लिए
उत्तर— E
36. वायु में एक दूसरे से 30 सेमी दूरी पर रखे दो छोटे आवेशित गोलों पर क्रमशः 2 × 10–⁷C तथा 3 × 10–⁷C आवेश है। उनके बीच कितना बल है?
(A) 6 × 10–³ N
(B) 9 × 10–³ N
(C) 6 × 10–¹⁰ N
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर— A
37. आवेश की विद्युत क्षेत्र प्रबलता?
(A) दूरी के साथ बढ़ती है
(B) दूरी के घन के साथ घटती है
(C) दूरी के घन के साथ बढ़ती है
(D) दूरी के वर्ग के साथ घटती है
उत्तर— D
38. एक वस्तु की प्रति इकाई लंबाई पर कल आवेश ______ होता है?
(A) विद्युत क्षेत्र
(B) धारिता
(C) विभव
(D) रैखिक आवेश घनत्व
उत्तर— D
39. एक डाइलेक्ट्रिक माध्यम में विद्युत प्रवाह घनत्व और अनुरूप विद्युत क्षेत्र की सामर्थ के बीच के अनुपात को ______ कहा जाता है?
(A) प्रतिरोध
(B) विद्युतीय संभाव्यता
(C) विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
(D) निरपेक्ष विद्युतशीलता
उत्तर— D
40. निम्नलिखित में से कौन सा विकिरण विद्युत क्षेत्र द्वारा प्रतिस्थापित किया जा सकता है?
(A) गामा रेंज
(B) X रेंज
(C) अल्फा कण
(D) न्यूट्रॉन
उत्तर— C
41. एटॉमिक संरचना के अनुसार निम्न में से किसमें धनात्मक आवेश रहता है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) कक्षा
(D) न्यूक्लियस
उत्तर— B
42. किसी परमाणु के केंद्रक में क्या होता है?
(A) इलेक्ट्रॉन और प्रोटोन
(B) प्रोटोन और न्यूट्रॉन
(C) पोजिट्रॉन और इलेक्ट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
उत्तर— B
43. एक समविभव पृष्ठ पर सभी बिंदु ____ पर होते हैं?
(A) शून्य विभव
(B) समान विभव
(C) अनिश्चित विभव
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर— B
44. तत्व के सबसे छोटे कण को क्या कहा जाता है?
(A) परमाणु
(B) अणु
(C) नाभिक
(D) इलेक्ट्रॉन
उत्तर— A
45. निम्नलिखित में से कौन-सा एक परमाणु का सबसे हल्का कण है?
(A) आयन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
उत्तर— D
46. निम्न में से कौन सा बलों की विद्युत रेखाओं का एक गुण नहीं है?
(A) धनावेश से आरंभ
(B) ऋणावेश पर समाप्त
(C) बल रेखाएं समानांतर
(D) बल रेखाएं एक दूसरे को प्रतिच्छेदन
उत्तर— D
47. ऊंची इमारतो में नुकीले चालक लगाए जाते हैं क्योंकि वह?
(A) आवेशित मेघों को प्रतिकर्षित करते हैं
(B) मेघ द्वारा प्रेरित आवेश हटाते हैं
(C) मेघ से आवेशों को हटाकर पृथ्वी पर स्थानांतरित कर देते हैं
(D) रेडियो और टीवी रिसीवर के लिए एंटीना का कार्य करते हैं
उत्तर— C
48. दो धनात्मक आवेशों को परस्पर निकट रखे जाने पर वे एक दूसरे को _____ करेंगे?
(A) आकर्षित
(B) प्रतिकर्षित
(C) प्रभावित नहीं
(C) पहले प्रतिकर्षित फिर आकर्षित
उत्तर— B
49. यूरेनियम का परमाणु क्रमांक कितना होता है?
(A) 72
(B) 95
(C) 82
(D) 92
उत्तर— D
50. एल्युमिनियम परमाणु में कितने संयोजकता इलेक्ट्रॉन होते हैं?
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
उत्तर— B
51. आधुनिक आवर्त सारणी में क्षैतिज पंक्तियों को क्या कहा जाता है?
(A) आवर्त
(B) कक्षा
(C) टेबल्स
(D) कालम
उत्तर— A
52. एक परमाणु की प्रत्येक कक्षा में अनुमत इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी है जहां n क्रमांकित कक्षा है?
(A) 2n²
(B) 2n² + 1
(C) 2n
(D) 2n + 1
उत्तर— A
53. परमाणु में इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन की संख्या?
(A) बराबर होती है
(B) बराबर नहीं होती है
(C) आसपास की स्थितियों पर निर्भर करता है
(D) समय-समय के आधार पर भिन्न हो सकता है
उत्तर— A
54. किसी भी परमाणु के K सेल में मौजूद इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या कितनी होती है?
(A) 8
(B) 4
(C) 2
(D) 18
उत्तर— C
55. आधुनिक इलेक्ट्रॉन के सिद्धांत के अनुसार एक परमाणु प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन से बना होता है। तीन तत्वों में से ______ को निरावेशित माना जाता है यानी इसमें कोई आवेश नहीं होता है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन और प्रोटोन दोनों
उत्तर— C
56. किसी परमाणु का द्रव्यमान माना गया है?
(A) सिर्फ न्यूट्रॉन का भार
(B) न्यूट्रॉन एवं प्रोटोन का भार
(C) इलेक्ट्रोनो का भार
(D) इलेक्ट्रॉन और प्रोटोन का भार
उत्तर— B
57. प्रोटॉन को अन्य प्रोटॉन के निकट लाए जाने पर?
(A) गतिज ऊर्जा में वृद्धि होती है
(B) स्थितिज ऊर्जा में वृद्धि होती है
(C) स्थितिज ऊर्जा में कमी होती है
(D) गतिज ऊर्जा में कमी होती है
उत्तर— B
58. न्यूट्रॉन पर आवेश होता है?
(A) शून्य
(B) धनात्मक
(C) ऋणात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर— A
59. विद्युत उदासीन परमाणुओ के बारे में इनमें से कौन सा कथन सत्य है?
(A) इनमें फोटानो और इलेक्ट्रॉनों की संख्या बराबर होती है
(B) इनमें प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉनों की संख्या बराबर होती है
(C) इनमें न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉनों की संख्या बराबर होती है
(D) इनमें प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की संख्या बराबर होती है
उत्तर— B
60. द्रव में उत्पन्न स्थैतिक आवेश रहता है?
(A) द्रव के तल में
(B) द्रव की ऊपरी पृष्ठ पर
(C) द्रव में समान रूप से वितरित
(D) द्रव के आयतन के केंद्र में
उत्तर— B
61. निम्न में से किसमें इलेक्ट्रॉन की अधिकता है?
(A) अणु
(B) परमाणु
(C) ऋणात्मक चार्ज बॉडी
(D) धनात्मक चार्ज बॉडी
उत्तर— C
62. यदि परमाणु में समान विद्युत ऋणात्मकता (इलेक्ट्रानो के लिए समान बंधुता) है, तो निम्नलिखित में से किस प्रकार के आबंध की सबसे अधिक संभावना है?
(A) आयनी आबंध
(B) वंडरवॉल आबंध
(C) सहसंयोजी आबंध
(D) धात्विक आबंध
उत्तर— C
63. इलेक्ट्रॉन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) यह सभी परमाणुओं का एक मूल घटक है
(B) यह एक नकारात्मक चार्ज किया गया कण है
(C) यह कैथोड किरणों का एक घटक है
(D) इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान न्यूट्रॉन के द्रव्यमान के बराबर होता है
उत्तर— D
64. निम्न में से कौन सा विकल्प परमाणु का केंद्रीय भाग है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) नाभिक
(D) न्यूट्रॉन
उत्तर— C
65. एक इलेक्ट्रॉन का चार्ज ______ होता है?
(A) 1.602 × 10–¹ C
(B) 1.602 × 10–⁵ C
(C) 1.602 × 10⁹ C
(D) 1.602 × 10–¹⁹ C
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.