क्या है डार्क वेब जिस पर 81.5 करोड़ भारतीयों के डाटा लीक का दावा किया जा रहा है? (81.5 Crore Indian's Data Leaked)
दोस्तों आज इस आर्टिकल में साइबर क्राइम से जुड़ी एक जानकारी आप को देने वाले है। यह आर्टिकल केवल आप को जागरूक करने के लिए बताया जा रहा है आप को किसी भी तरह की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे की डार्क वेब क्या है? और हम कैसे पता कर सकते है की हमारा डाटा चोरी हुआ है या नही।हाल ही में pwn0001 नाम से एक अनजान व्यक्ति ने भारत के 81.5 करोड़ भारतीयों के डाटा लिंक करने की बात कही है। हालांकि भारत की सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही है की ये बात कितनी सच है।
इस हैंकर ने डार्क वेब वेबसाइट पर 81.5 करोड़ भारतीयों का पासपोर्ट डाटा, आधार कार्ड डाटा और फोन नम्बर इत्यादि डाटा को डार्क वेब वेबसाइट पर ब्लर (blur) करके डाला है, उसका कहना है की यदि उसे 80 हजार डॉलर दिया जाएगा तो वह इस डाटा को लीक नही करेगा।
अमेरिका स्थित साइबर सुरक्षा फर्म रिसिक्योरिटी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है की लगभग 815 मिलियन भारतीयों की व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी डार्क वेब पर लीक हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार जिन भारतीयों का डाटा चोरी हुआ है उनके नाम, पता, फोन नम्बर, आधार और पासपोर्ट जानकारी सहित डेटा ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) वर्तमान में हैकर pwn0001 द्वारा खोजे गए उल्लंघन की जांच कर रही है। इस हैकर का दावा है की उसने आईसीएमआर (ICMR) में पंजीकृत नागरिकों के कोविड–19 परीक्षण विवरण से जानकारी निकाली है।
डार्क वेब क्या है? (Dark Web Kya Hai): वेब 3 प्रकार के होते है।
1. सर्फेस वेब (Surface Web)
2. डीप वेब (Deep Web)
3. डार्क वेब (Dark Web)
इस तीसरे प्रकार के वेब पर कुल 5 प्रतिशत इंटरनेट कॉन्टेंट मौजूद रहता है। तथा इसपर नैतिक और अनैतिक दोनो तरह के कार्य होते रहते है।
डीप वेब पर बैंकिंग सूचना, ईमेल, क्रेडिट कार्ड इत्यादि की जानकारी मौजूद रहती है तथा सर्फेस वेब पर आम आदमी के प्रयोग के लिए इंटरनेट सुविधा होती है।
कैसे चेक करें आप का डाटा लीक हो रहा है या नही?
अब हम आप को बताएंगे आप कैसे चेक कर सकते है की आप का डाटा लीक हो रहा है या नही या फिर आप का ईमेल कहां–कहां लिंक है। इसके लिए कुछ स्टेप है जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपना डाटा चेक कर सकते है।
सबसे पहले आप को अपना जीमेल ओपन करना होगा। जीमेल ओपन करने के बाद सबसे ऊपर बाएं साइड में आप को 3 डॉट लाइन दिखाई देगी उसको क्लिक करने के बाद सेटिंग (setting) का ऑप्शन दिखेगा। उसे क्लिक करें। सेटिंग के विकल्प को क्लिक करने के बाद मैनेज योर गूगल अकाउंट (manage your google account) पर क्लिक करें जैसे ही आप मैनेज योर गूगल अकाउंट पर क्लिक करेंगे आप को होम (home), पर्सनल इन्फो (personal info), डाटा एंड प्राइवेसी (data and privacy) जैसे मेनू बार दिखेगा आप को मोबाइल को राइट साइड में स्वाइप करना होगा जहां आप को सिक्योरिटी (security) का विकल्प दिखेगा।
इस सिक्योरिटी वाले मेनू बार पर करने के बाद आप को मोबाइल फोन को स्क्रॉल करके नीचे जाना होगा जहां आप को एक Run a scan with Google One का विकल्प दिखेगा इस पर आप को क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे यह इसे क्रोम ब्राउजर पर ओपन करने की आप से अनुमति मांगेगा। जैसे ही आप क्रोम ब्राउजर पर क्लिक करेंगे यह थोड़ा ब्राउज करेगा और रन स्कैन (Run Scan) का एक विकल्प दिखाएगा जहां आप को कुछ इस तरह का लिखा मिलेगा See if your Gmail address is on the dark web जैसे ही आप Run Scan पर क्लिक करेंगे यह आप का ईमेल कहां–कहां लिंक है इसकी जानकारी आप को दे देगा। और इस तरह आप अपना डाटा चेक कर सकते है।
हालांकि इस बात को लेकर आप को ज्याद परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा कुछ भी मामला सामने आता है तो भारत सरकार और भारत की सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से लेगी और इस पर तुरंत कारवाई करेंगी हमारा उद्देश्य आप को जागरूक करने के लिए आप तक जानकारी पहुंचाना था की कैसे आप की थोड़ी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। इस लिए हमने आप को बताया की आप कैसे अपना डाटा चेक कर सकते है और अपने आप को साइबर फ्रॉड से कैसे बचा सकते है। कभी भी आप अपना बैंक ओटीपी, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नम्बर किसी अनजान व्यक्ति के साथ या अनजान जगह पर शेयर न करे तथा इधर–उधर लिख कर भी ना रखे। बैंक कभी भी आप से आप का पासवर्ड, बैंक अकाउंट नंबर, ओटीपी फोन कॉल पर नही मांगता है इसलिए कभी भी ऐसे फोन कॉल आते है तो उसका जवाब न दे और ना ही कभी किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें। सतर्क रहे और अपने दोस्तों को भी जागरूक करें।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.