सीआईटीएस इलेक्ट्रीशियन मॉड्यूल 3, सेल और बैटरी, लेवल 3 (CITS Electrician Module 3, Cell And Batteries, Level 3)
इस आर्टिकल में सीआईटीएस इलेक्ट्रीशियन भारत स्किल निमी असाइनमेंट के सेमेस्टर 1, मॉड्यूल 3 के सेल और बैटरी के लेवल 3 के प्रश्नों को दिया गया है। जिसमे 1 से लेकर 14 तक प्रश्न है। जिन्हे हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिया गया है।
प्लेस्टोर से हमारा ऑफिशियल ऐप जरूर डाउनलोड करे और अपने दोस्तों को भी हमारे App के बारे में बताए।
1. उस दोष का नाम बताइए, जिस कारण से द्वितीयक सेल में प्लेट मुड़ जाती है? (what is the name of defect that bending of plates in secondary cells)
(A) बकलिंग (buckling)
(B) स्थानीय क्रिया (local action)
(C) आंशिक लघुपथन (partial shorts)
(D) कठोर सल्फेशन (hard sulphation)
उत्तर— A
2. धातु सतह के क्षरण के नियंत्रण हेतु कौन सी तकनीक प्रयोग होती है? (which technique is used to control the corrossion of a metal surface)
(A) अनोडिक सुरक्षा (anodic protection)
(B) कथोडिक सुरक्षा (cathodic protection)
(C) इलेक्टोलिटिक सुरक्षा (electrolytic protection)
(D) स्थिर विद्युत सुरक्षा (electrostatic protection)
उत्तर— B
3. समान्तर युग्मन परिपथ में यदि एक सेल को विपरीत ध्रुवता के साथ संयोजित किया जाय, तो क्या प्रभाव होगा? (what is the effect if one cell is connected with reverse polarity in a parallel combination circuit)
(A) वोल्टेज शून्य हो जायेगा (voltage become zero)
(B) खुला परिपथ हो जायेगा (become open circuit)
(C) लघुपथित हो जायेगा (will get short circuited)
(D) कोई प्रभाव नहीं, सामान्य रूप से कार्य करेगा (no effect will function normally)
उत्तर— C
4. सौर सेल में तापमान के सन्दर्भ में निर्गत शक्ति पर क्या प्रभाव होगा? (what is the effect on output power with respect to temperature in solar cells)
(A) तापमान में कोई प्रभाव नहीं (no effect on change in temperature)
(B) तापमान में वृद्धि के साथ वृद्धि (increases with increase in temperature)
(C) तापमान में वृद्धि के साथ कमी (decreases with increase in temperature)
(D) तापमान में कमी के साथ कमी (decreases with decrease in temperature)
उत्तर— D
5. बैटरी के आवेशन के दौरान वेंट प्लग को खुला क्यों रखा जाता है? (why the vent plug is kept open during charging of a battery)
(A) गैसों का स्वतंत्रतापूर्वक बाहर निकलने हेतु (to escape the gas freely)
(B) ऑक्सीजन को अन्दर आने देने हेतु (to allow oxygen enter inside)
(C) विद्युत अपघट्य का स्तर जांचने हेतु (to check the level of electrolyte)
(D) प्लेट का रंग बदलना जांचने हेतु (to check the colour change in the plates)
उत्तर— A
6. सीसा अम्ल बैटरी में कठोर सल्फेसन दोष को कैसे ठीक किया जा सकता है? (how the hard sulphation defect in lead acid battery can be rectified)
(A) नए विद्युत अपघट्य से बदलकर (changing with new electrolyte)
(B) नए इलेक्ट्रोड से बदलकर (replacing with new electrodes)
(C) बैटरी को कम धारा से लंबे समय तक पुनः आवेशित करके (recharging the battery for a longer period at low current)
(D) बैटरी को अधिक धारा से कम समय तक पुनः आवेशित करके (recharging the battery for short period at high current)
उत्तर— C
7. सीसा अम्ल बैटरी में बकलिंग दोष का क्या प्रभाव पड़ता है? (what is the effect of buckling defect in a lead acid battery)
(A) इलेक्ट्रोडो का मुड़ जाना (bending of the electrodes)
(B) विद्युत अपघट्य की शक्ति का कम हो जाना (reducing the strength of electrolyte)
(C) शून्य तक गिरेगा (falls to zero)
(D) समान रहेगा (remains same)
उत्तर— A
8. भार बढ़ने पर सेल के सिरों के वोल्टेज में क्या होगा? (what happen to the terminal voltage of a cell if load increases)
(A) बढ़ेगा (increases)
(B) घटेगा (decreases)
(C) शून्य तक गिरेगा (falls to zero)
(D) समान रहेगा (remains same)
उत्तर— B
9. वोल्टाइक सेल में स्थानीय क्रिया दोष को कैसे रोका जाता है? (how local action defect is prevented in voltaic cell)
(A) सेलों को श्रेणी क्रम में संयोजित करके (by connecting cells in series)
(B) विध्रुवक रंजक का उपयोग करके (by using a depolarizing agent)
(C) सेलों को समान्तर में संयोजित करके (by connecting cells in parallel)
(D) जस्ता प्लेट का अमलगम करके (by amalgamating the zinc plate)
उत्तर— D
10. सीसा अम्ल बैटरी में बकलिंग दोष का कारण कौन सा है? (which is the cause for buckling defect in lead acid battery)
(A) अति आवेशन या अति निरावेशन (over charging or over discharging)
(B) छोटी अवधि के लिए कम दर के साथ चार्ज करना (charging with low rate for short short period)
(C) प्लेट से गिरने वाले अवसादों का बनना (formation of sedimentation falling from the plate)
(D) बैटरी को लम्बे समय तक निरावेशित स्थिति में रखा जाना (battery is kept in discharged condition for long period)
उत्तर— A
11. साधारण सेल में स्थानीय क्रिया दोष का क्या लक्षण है? (which is the symptom of local action defect in simple cell)
(A) तांबे की प्लेट पर हाइड्रोजन के बुलबुले विकसित होना (hydrogen bubbles evolve at the copper plate)
(B) जिंक प्लेट से हाइड्रोजन के बुलबुले निकलते हैं (hydrogen bubbles evolve from the zinc plate)
(C) ऋणात्मक और धनात्मक इलेक्ट्रोड क्षतिग्रस्त हो जाएंगे (negative and positive electrode will get damaged)
(D) इलेक्ट्रोलाइट का रंग बदल जाएगा (electrolyte colour will change)
उत्तर— B
12. लेड एसिड बैटरी में कठोर सल्फेशन दोष का क्या कारण है? (what is the cause for hard sulphation defect in lead acid battery)
(A) अनुचित इलेक्ट्रोलाइट (improper electrolyte)
(B) चार्जिंग के दौरान अधिक गर्म होना (over heating during charging)
(C) अधिक निरावेशन (over discharging)
(D) अधिक आवेशन (over charging)
उत्तर— C
13. इस सर्किट के वोल्टमीटर की रीडिंग क्या है? (what is the reading of the voltmeter of this circuit)
(A) 4.5V
(B) 6.0V
(C) 7.5V
(D) 9.0V
उत्तर— B
14. बैटरी चार्जिंग सर्किट में क्या खराबी है? (what is the fault in the battery charging circuit)
(A) आने वाली आपूर्ति के संबंध में ट्रांसफार्मर की लाइन और न्यूट्रल टर्मिनल को उलट दिया जाता है (line and neutral terminal of transformer are reversed with respect to incoming supply)
(B) रेक्टिफायर से बैटरी कनेक्शन की ध्रुवीयता उलट जाती है (polarity of battery connection to rectifier is reversed)
(C) कैपेसिटर बैटरी के साथ सीरीज में होना चाहिए (capacitor should be in series with battery)
(D) डायोड में से एक उल्टा है (one of the diode is reversed)
उत्तर— B
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.