सीआईटीएस इलेक्ट्रीशियन मॉड्यूल 3, सेल और बैटरी, लेवल 2 (CITS Electrician Module 3, Cell And Batteries, Level 2)
इस आर्टिकल में सीआईटीएस इलेक्ट्रीशियन भारत स्किल निमी असाइनमेंट के सेमेस्टर 1, मॉड्यूल 3 के सेल और बैटरी के लेवल 2 के प्रश्नों को दिया गया है। जिसमे 1 से लेकर 24 तक प्रश्न है। इन प्रश्नों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिया गया है।
सीआईटीएस इलेक्ट्रीशियन मॉक टेस्ट (CITS Electrician Mock Test)
Download Official App: Electric Topic
1. कौन सी युक्ति धूप को विद्युत ऊर्जा में बदलती है? (which device converts sunlight into electrical energy)
(A) फोटो वोल्टेइक सेल (photo voltaic cell)
(B) लिक्विड क्रिस्टल डायोड (liquid crystal diode)
(C) लाइट एमिटिंग डायोड (light emitting diode)
(D) लाइट डिपेंडेंट रिजिस्टर (light dependent resistor)
उत्तर— A
2. कम समय में उच्च दर से बैटरी आवेशित करने हेतु कौन सी विधि अपनायी जाती है? (what is the method of charging if the battery is to be charged for short duration at higher rate)
(A) प्रारंभिक आवेश (initial charge)
(B) बुस्ट आवेश (boost charge)
(C) ट्रिकल आवेश (trickle charge)
(D) फ्रेशनिंग आवेश (freshening charge)
उत्तर— B
3. कॉर्बन जस्ता शुष्क सेल में कौन सा विद्युत अपघट्य उपयोग किया जाता है? (which electrolyte use in carbon zinc dry cells)
(A) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल (dilute sulphuric acid)
(B) अमोनियम क्लोराइड (ammonium chloride)
(C) पोटेशियम हाइड्रोक्साइड (potassium hydroxide)
(D) सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (concentrated hydrochloric acid)
उत्तर— B
4. द्रवो में विद्युत धारा प्रवाहित होना कौन सा प्रभाव है? (which effect causes for ionization by passing electric current in liquids)
(A) ऊष्मीय (heating)
(B) प्रकाशीय (lighting)
(C) चुंबकीय (magnetic)
(D) रासायनिक (chemical)
उत्तर— D
5. सीसा अम्ल बैटरी में ऋणात्मक प्लेट बनाने हेतु कौन सा पदार्थ प्रयोग होता है? (which material is used to make negative plates in lead acid battery)
(A) लेड डाइऑक्साइड (lead dioxide)
(B) स्पांज सीसा (sponge lead)
(C) लेड पेरोक्साइड (lead peroxide)
(D) लेड सल्फेट (lead sulphate)
उत्तर— B
6. डिजिटल घड़ियों में सामान्यतः कौन सा सेल प्रयोग होता है? (which cell is most often used in digital watches)
(A) वोल्टेइक (voltaic)
(B) लिथियम (lithium)
(C) पारा (mercury)
(D) सिल्वर ऑक्साइड (silver oxide)
उत्तर— C
7. बैटरी आवेशक में फाइन सिलेक्टर स्विच का क्या कार्य है? (what is the function of fine selector switch in battery charger)
(A) धारा रेटिंग का चुनाव (selection of current rating)
(B) आवेशन समय का चुनाव (selection of charging time)
(C) वोल्टेज परास का चुनाव (selection of voltage range)
(D) आवेशन विधि का चुनाव (selection of charging method)
उत्तर— A
8. बैटरी में आवेशन के समय हाइड्रोमीटर का क्या उद्देश्य है? (what purpose the hydrometer is used during charging of battery)
(A) AH क्षमता निर्धारित करने हेतु (determine the AH capacity)
(B) बैटरी वोल्टेज स्तर निकालने हेतु (assess the battery voltage level)
(C) बैटरी का निरावेशित स्तर निकालने हेतु (assess the discharge level of battery)
(D) विद्युत अपघट्य का विशिष्ट गुरुत्व निर्धारित करने में (determine the specific gravity of electrolyte)
उत्तर— D
9. सीसा अम्ल सेल में विद्युत अपघट्य की तरह क्या उपयोग किया जाता है? (which is used as an electrolyte in lead acid battery)
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (hydrochloric acid)
(B) अमोनियम क्लोराइड (ammonium chloride)
(C) पोटेशियम हाइड्रोक्साइड (potassium hydroxide)
(D) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल (dilute sulphuric acid)
उत्तर— D
10. परिपथ का कुल वोल्टेज क्या है? (what is the total voltage of the circuit)
(A) 1.5 वोल्ट (volt)
(B) 6.0 वोल्ट (volt)
(C) 7.5 वोल्ट (volt)
(D) 9.0 वोल्ट (volt)
उत्तर— A
11. सीसा अम्ल सेल की आवेशन की रासायनिक क्रिया के दौरान धनात्मक प्लेट पर क्या आयेगा (what is the outcome at the positive plate, after the chemical reaction in lead acid battery during charging)
(A) स्पांज लेड (sponge lead (Pb))
(B) लेड पेरोक्साइड (lead peroxide (PbO2))
(C) लेड सल्फेट (lead sulphate (PbSO4))
(D) लेड सल्फेट + जल (lead sulphate + water)
उत्तर— B
12. कौन सी विधि में बैटरी को कम धारा पर लम्बे समय तक आवेशित किया जाता है? (in which method the battery is charged at low current for long period)
(A) दिष्टकारी विधि (rectifier method)
(B) ट्रिकल आवेशन विधि (trickle charging method)
(C) नियत धारा विधि (constant current method)
(D) नियत विभव विधि(constant potential method)
उत्तर— B
13. सिल्वर ऑक्साइड बैटरी में कौन सा पदार्थ कैथोड (–ve) इलेक्ट्रोड की तरह उपयोग किया जाता है? (which material is used as cathode (–ve) electrode in silver oxide battery)
(A) जस्ता (zinc)
(B) तांबा (copper)
(C) कार्बन (carbon)
(D) सिल्वर ऑक्साइड (silver oxide)
उत्तर— A
14. सीसा अम्ल सेल की निरावेशन की रासायनिक क्रिया के दौरान ऋणात्मक प्लेट पर क्या आयेगा? (what is the outcome of chemical reaction that takes place in negative plate of lead acid battery during discharging)
(A) स्पांज लेड (sponge lead (Pb))
(B) लेड पेरोक्साइड (lead peroxide (PbO2))
(C) लेड सल्फेट (lead sulphate (PbSO4))
(D) लेड सल्फेट + जल (lead sulphate + water)
उत्तर— C
15. सीसा अम्ल बैटरी में विभाजक का क्या उद्देश्य है? (what is the purpose of separator in lead acid battery)
(A) विद्युत अपघट्य हेतु रास्ता प्रदान करना (to provide a path for electrolyte)
(B) धनात्मक एवम् ऋणात्मक प्लेटों को अच्छे से पकड़े रहना (to hold the positive and negative plate firmly)
(C) धनात्मक एवम् ऋणात्मक प्लेट के मध्य लघुपथन होने से रोकना (to avoid short in between the positive and negative plates)
(D) धनात्मक एवम् ऋणात्मक प्लेट को व्यवस्थित तरीके से रखना (to keep positive and negative plate in a sequence array)
उत्तर— C
16. सीसा अम्ल बैटरी का विशिष्ट घनत्व मापने हेतु कौन से उपकरण का प्रयोग किया जाता है? (which instrument is used to measure the specific gravity of electrolyte in lead acid battery)
(A) बैरोमीटर (barometer)
(B) हाइड्रोमीटर (hydrometer)
(C) एनिमा मीटर (anima meter)
(D) उच्च दर निरावेशन टेस्टर (high rate discharge tester)
उत्तर— B
17. सर्किट की वोल्टमीटर रीडिंग क्या है? (what is the voltmeter reading of the circuit)
(A) 0V
(B) 1.5V
(C) 3.0V
(D) 4.5V
उत्तर— D
18. शुष्क सेल में धनात्मक इलेक्ट्रोड के रूप में क्या प्रयोग होता है? (which is used as a positive electrode in a dry cell)
(A) जस्ता (zinc)
(B) तांबा (copper)
(C) कार्बन (carbon)
(D) लिथियम (lithium)
उत्तर— C
19. बैटरी में वोल्टेज की चार्जिंग स्थिति की जांच करने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है? (which apparatus is used to check the charging condition of voltage in battery)
(A) बोल्टमीटर (voltmeter)
(B) मल्टीमीटर (multimeter)
(C) हाइड्रोमीटर (hydrometer)
(D) उच्च धारा निरावेशान टेस्टर (high rate discharge tester)
उत्तर— D
20. इलेक्ट्रोलिसिस के दौरान कौन सा हिस्सा इलेक्ट्रॉन खो रहा है? (which part is losing electron during electrolysis)
(A) कैथोड (cathode)
(B) एनोड (anode)
(C) विद्युत अपघट्य (electrolyte)
(D) विभाजक (separator)
उत्तर— B
21. निकिल आयरन सेल का क्या फायदा (लाभ) है? (which is the advantage of nickel iron cell)
(A) कम आंतरिक प्रतिरोध (low internal resistance)
(B) अत्यधिक चार्जिंग करंट के साथ भी अपनी स्थिति बनाए रख सकता है (can with stand heavy charging current)
(C) ईएमएफ नियत रहता है (EMF is constant)
(D) उच्च दक्षता (high efficiency)
उत्तर— B
22. बैटरी को चार्ज करने का कौन सा तरीका अप्रभावी है? (which method of charging of battery is inefficient)
(A) ट्रिकल चार्जिंग (trickle charging)
(B) नियत विभव विधि (constant potential method)
(C) नियत धारा विधि (constant current method)
(D) रेक्टीफायर विधि (rectifier method)
उत्तर— C
23. बैटरी चार्जर में दिए गए चयनकर्ता स्विच का क्या कार्य है? (what is the function of selector switch provided in battery charger)
(A) चार्जिंग धारा का चुनाव के लिए (to select the charging current)
(B) चार्जिंग वोल्टेज के चुनाव के लिए (to select the charging voltage)
(C) चार्जिंग समय के चुनाव के लिए (to select the charging time)
(D) चार्जिंग वोल्टेज और करंट के चुनाव के लिए (to select the charging voltage and current)
उत्तर— D
24. जंग से बचने के लिए बैटरी के टर्मिनल पोस्ट को ढकने के लिए किस रासायनिक सामग्री का उपयोग किया जाता है? (which chemical material is used to cover the terminal post of the battery to avoid corrosion)
(A) सोडियम क्लोराइड (sodium chloride)
(B) अमोनियम सल्फेट (ammonium sulphate)
(C) पेट्रोलियम जैली (petroleum jelly)
(D) कॉपर सल्फेट (copper sulphate)
उत्तर— C
CITS Nimi Question Bank | Bharat Skill CITS Electrician Mock Test In Hindi
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.