सर्दियों में इमर्सन वाटर हीटर रॉड का इस्तेमाल (Immersion Water Heater Rod Uses)
सर्दियों का मौसम आते ही हमें नहाने, कपड़े धोने और बर्तन धोने के लिए गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। ऐसे समय में बाथरूम और किचन में गीजर और वाटर हीटर रॉड की आवश्यकता बढ़ जाती है। हालांकि गीजर के इस्तेमाल से तो किसी भी तरह के बिजली के खतरे की संभावना नहीं रहती है, लेकिन वाटर हीटर रॉड के इस्तेमाल से बिजली के झटके का खतरा बना रहता है। फिर भी आप वाटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करने से पूर्व कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने आप को सुरक्षित रख सकते है।
आज इस आर्टिकल में इसी के बारे में हम आप को बताने वाले है की इमर्शन वाटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करते समय क्या–क्या सावधानियां रखनी चाहिए। जिससे कि आप वाटर हीटर रॉड का इस्तेमाल भी कर सके और अपने आप को सुरक्षित भी तो चलिए देर किस बात की जानते है कुछ सुरक्षा टिप्स।
वाटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करते समय रखी जाने वाली सावधानियां
1. वाटर हीटर रॉड लगाने के बाद स्विच ऑन करें: वाटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान दे की सबसे पहले एक प्लास्टिक की बाल्टी में वाटर हीटर रॉड में जहां तक पानी के लेवल का मार्क किया रहता है वहां तक पानी भर ले उसके बाद ही वाटर हीटर रॉड का स्विच ऑन करें। स्विच ऑन करने के बाद कभी भी अलग से बाल्टी में अतिरिक्त पानी डालने की कोशिश ना करें। तथा हमेशा स्विच ऑन करते समय पैर में चप्पल पहने रखे। यदि आप यह चेक करना चाहते है की पानी कितना गर्म हुआ है तो इसके लिए पहले वाटर हीटर रॉड को स्विच बोर्ड से निकाल ले इसके बाद ही चेक करें यदि वाटर हीटर रॉड सप्लाई से जुड़ा है तो पानी की बाल्टी में कभी भी हाथ डाल कर चेक ना करें।
वाटर हीटर रॉड को पानी से बाहर निकालते समय हमेशा स्विच ऑफ करने के बाद ही पानी से बाहर निकालना चाहिए। कभी भी वॉटर हीटर रॉड से पानी गर्म करने के दौरान जब तक पानी गर्म नही हो जाता आप इधर–उधर न जाएं तथा इस बात का ध्यान दे की अगर घर में छोटे बच्चे है तो पानी गर्म करते समय वहां से उन्हें दूर रखे।
2. लोहे की बाल्टी का प्रयोग न करें: वाटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते समय सबसे जरूरी है की कभी भी पानी गर्म करने के लिए लोहे की बाल्टी का प्रयोग नही करना चाहिए। इससे बिजली के झटके का खतरा बढ़ जाता है तथा थोड़ी सी लापरवाही से जान भी जाने का खतरा रहता है। वाटर हीटर रॉड से पानी गर्म करते समय हमेशा अच्छी क्वालिटी का प्लास्टिक की बाल्टी का प्रयोग करें तथा कभी भी आवश्यकता से अधिक पानी को गर्म ना करें तथा अक्सर लोग क्या करते है की वाटर हीटर रॉड को बाल्टी में लगा कर घंटो छोड़ देते है ऐसी गलती कभी नही करना चाहिए इससे प्लास्टिक के पिघलने का खतरा रहता है।
3. ब्रांडेड कम्पनी का खरीदे वाटर हीटर रॉड: अक्सर हम खरीदारी करते समय कम पैसे वाली वस्तुएं खरीदना पसंद करते है। लेकिन इस बात का हमेशा ख्याल रखें की इमर्सन वाटर हीटर रॉड या फिर बिजली का कोई भी समान हमेशा ब्रांडेड कम्पनी का ही खरीदना चाहिए। सस्ता तथा बिना कम्पनी का वाटर हीटर रॉड लेने से इसके खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है। यदि आप किसी कारणवश लोकल कम्पनी का वाटर हीटर रॉड इस्तेमाल करते हैं तो नम्बर 1 पर लिखी सावधानी का ख्याल रखे और बीच–बीच में वाटर हीटर रॉड को किसी इलेक्ट्रीशियन से चेक करवा ले की रॉड सही है या नही।
4. रॉड के ऊपर की गन्दगी को साफ रखें: वाटर हीटर रॉड को लगातार इस्तेमाल करने से उसके ऊपर जंग और सफेद परत जम जाती है। जिसके कारण वाटर हीटर रॉड जल्दी गर्म नही होता है तथा रॉड बिजली की खपत भी ज्यादा करता है। इसलिए ऐसी स्थिति में रॉड को किसी स्क्रबर या ब्रश से साफ करने के बाद उसे अच्छी तरह से धोकर सुखाने के बाद ही प्रयोग करना चाहिए।
अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.