स्पीड अप संधारित्र क्या होता है? (Speed Up Capacitor Kya Hota Hai)
इस आर्टिकल में स्पीड अप संधारित्र के बारे में बताया गया है। स्पीड अप संधारित्र क्या होता है? तथा स्पीड अप संधारित्र किस काम में आते है इसकी जानकारी दी गई है।
स्पीड अप संधारित्र (Speed Up Capacitor In Hindi): जैसा की हम जानते है की ट्रांजिस्टर को ऑन तथा ऑफ होने में कुछ समय लगता है। हम चाहते है की ट्रांजिस्टर को ऑन तथा ऑफ होने में कम से कम समय लगे। इसके लिए हम स्पीड अप संधारित्र का प्रयोग करते है। चूंकि यह संधारित्र C ट्रांजिस्टर की स्विचिंग गति को बढ़ाता है इसलिए इसे स्पीड अप संधारित्र कहते है।
"ट्रांजिस्टर के ऑन से ऑफ (on–off state) तथा ऑफ से ऑन (off–on state) के मध्य स्विचिंग समय को कम करने के लिए स्पीड अप कैपेसिटर का प्रयोग किया जाता है।"
यह संधारित्र बेस प्रतिरोध Rb के समानान्तर में संयोजित किया जाता है।
ट्रांजिस्टर की बेस धारा को सीमित करने के लिए बेस के श्रेणी क्रम में प्रतिरोध लगाया जाता है। लेकिन इस बेस प्रतिरोध के कारण बेस धारा तेजी से नही बढ़ती है इससे स्विचिंग धीमी हो जाती है।
ट्रांजिस्टर के स्ट्रे संधारित्रों में आवेश एकत्रित हो जाने के कारण Vbe कम होना शुरू होने पर भी कलक्टर धारा तुरंत कम होना शुरू नही होती जिससे, स्टोरेज टाइम बढ़ जाता इससे भी स्विचिंग धीमी हो जाती है।
यदि स्पीड अप संधारित्र का प्रयोग किया जाए तो बेस धारा के शून्य से अधिकतम या अधिकतम से शून्य होने पर यह संधारित्र शॉर्ट सर्किट की भांति व्यवहार करता है। अतः Rb प्रभावी रूप से लघुपथित हो जाता है तथा उस पर बेस धारा की वृद्धि या गिरावट का प्रभाव समाप्त हो जाता है अतः स्विचिंग गति बढ़ जाती है।
इसके अतिरिक्त स्पीड अप संधारित्र ट्रांजिस्टर में एकत्रित आवेश को हटाने की प्रक्रिया को भी तेज करता है तथा स्विचिंग स्पीड को बढ़ाता है।
स्विचिंग ट्रांजिस्टर (Switching Transistor): यह विशेष प्रकार के ट्रांजिस्टर होते है जिसमे स्विचिंग समय कम होता जिससे स्विचिंग स्पीड बढ़ जाती है। BSV52L ऐसे ही स्विचिंग ट्रांजिस्टर का उदाहरण है, जिसको अधिक ट्रांजिस्टर स्विचिंग स्पीड वाले अनुप्रयोगों में प्रयोग किया जाता है इसके ऑन होने का समय ton= 12 ns तथा ऑफ होने का समय toff= 18 ns होता है जोकि सामान्य ट्रांजिस्टर से काफी कम होता है।
स्पीड अप संधारित्र का उपयोग (Uses Of Speed Up Capacitor): स्पीड अप संधारित्र का उपयोग ट्रांजिस्टर में स्विचिंग समय को कम करने के लिए किया जाता है।
FAQs:
दोस्तों नीचे एक प्रश्न पूछा गया है, जिसका जवाब आप को इस आर्टिकल को पढ़ कर देना हैं। यदि आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े है तो इसका जवाब आसानी से दे सकते है तो अपना जवाब कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। और इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए electric topic ब्लॉग को रेगुलर फॉलो करते रहे।
प्रश्न: ट्रांजिस्टर के ऑन से ऑफ तथा ऑफ से ऑन के मध्य स्विचिंग समय को कम करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
उत्तर:
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.