इंडक्शन मोटर में कॉगिंग और जॉगिंग क्या होता है? (Cogging and Jogging in hindi)
इस आर्टिकल में इंडक्शन मोटरों में कॉगिंग और जॉगिंग क्या होता है इसके बारे में बताया गया है।
इंडक्शन मोटर में कॉगिंग क्या होता है? (Cogging in hindi): कॉगिंग को मैग्नेटिक लॉकिंग (magnetic locking), लॉकअप (lockup) या टीथ लॉकअप (teeth lockup) के नाम से भी जाना जाता है।
"इंडक्शन मोटरों में रोटर और स्टेटर का चुंबकीय रूप से लॉक होना कॉगिंग कहलाता हैं।कॉगिंग की वजह से मोटर स्टार्ट नही हो पाती है।
कॉगिंग का कारण (Reason of Cogging): इंडक्शन मोटरों में कॉगिंग की समस्या उत्पन्न होने का निम्नलिखित कारण है।
- रोटर स्लॉट का स्टेटर स्लॉट के बराबर होना।
- यदि स्लॉट की संख्या में थोड़ा अंतर रख दे तो कॉगिंग की समस्या ठीक हो जाएगी। रोटर पर जो स्लॉट कटे होते हैं उन्हें दांते (teeth) कहां जाता है।
- रोटर तथा स्टेटर समान गुणक (same integral) होना।
- रोटर स्लॉट स्टेटर के ठीक समान्तर होना। हालांकि रोटर स्लॉट स्टेटर के ठीक समान्तर (parallel) नही होता है थोड़ा तिरछा (skew) होता है।
- उपरोक्त के कारण रोटर पर लगने वाला बल स्पर्शज्या (tangential) न होकर पूरा लंबवत (align force) लगता है जिससे रोटर घूर्णन या ट्विस्ट नही हो पाता है और केवल लॉक (lock) हो जाता है।
कॉगिंग का निवारण (Remove of Cogging): कॉगिंग के रोकथाम के लिए रोटर स्लॉट को skew बनाया जाता है।
याद रखे: कॉगिंग केवल स्क्विरल केज इंडक्शन मोटर में ही होता है यह कभी स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर में नही होता है। चूंकि स्क्विरल केज इंडक्शन मोटर का रोटर उतना पोल अपने आप ही बनाता है जितना स्टेटर में पोल थे। अतः स्क्विरल केज इंडक्शन में कॉगिंग की समस्या आती है। इसलिए इंडक्शन मोटर में स्लॉट की संख्या बराबर नहीं होनी चाहिए।
इंडक्शन मोटर में जॉगिंग क्या होता है? (Jogging in hindi): जॉगिंग को इंचिंग (inching) भी कहां जाता है।
जॉगिंग का अर्थ होता है रुक–रुक के प्रचालन या क्षणिक प्रचालन।
ऐसे भार की आवश्यकता जहां मोटर को लगातार नही चलाना होता है। जितनी आवश्यकता हो उतनी ही देर तक मोटर चले तथा जैसे ही स्टार्ट कमांड छोड़ देते है मोटर तुरन्त बन्द हो जाए। ऐसे पूरे सर्किट या सिस्टम को जॉगिंग कहां जाता है।
जॉगिंग के प्रक्रिया (process) में होल्डिंग बटन नही होता है।
किसी भी इंडक्शन मोटर को जब तक कमांड देते है तब तक वह चलती है। कमांड छोड़ देने के बाद मोटर बन्द हो जाती है। यह प्रक्रिया इंचिंग कहलाती है। जॉगिंग सर्किट में मोटर को केवल तब तक चलाते है जब तक आवश्यकता हो जैसे ही कमांड छोड़ देते है मोटर बन्द हो जाती है।
"रुक–रुक कर प्रचालन या क्षणिक प्रचालन को जॉगिंग कहां जाता है।
जॉगिंग का उपयोग (Uses of Jogging): जॉगिंग का उपयोग निम्नलिखित स्थानों पर किया जाता है।
1. जॉगिंग का उपयोग क्रेन (crane) में किया जाता है। जहां भारी भार किसी ऊंचाई पर उठाकर रोकना हो या नीचे उतारना हो ऐसे स्थानों में।
2. जॉगिंग सर्किट का उपयोग होयेस्ट (hoist) में किया जाता है।
3. जॉगिंग सर्किट का उपयोग लेथ मशीन में किया जाता है।
4. जॉगिंग सर्किट का उपयोग कटिंग मशीन में किया जाता है।
5. जॉगिंग सर्किट का उपयोग कन्वेयर में किया जाता है।
सिंगल फेजिंग क्या होता है? (What is Single Phasing): सप्लाई के तीनों फेजों में से कोई भी एक फेज का अनुपस्थित हो जाना सिंगल फेजिंग कहलाता है।
FAQ:
प्रश्न: इंडक्शन मोटरों में कॉगिंग की समस्या किस मोटर में होता है?
उत्तर: स्क्विरल केज इंडक्शन मोटर
प्रश्न: कॉगिंग को अन्य किस नाम से जानते हैं?
उत्तर: मैग्नेटिक लॉकिंग , लॉकअप या टीथ लॉकअप
प्रश्न: इंडक्शन मोटरों में मोटर का रुक–रुक के प्रचालन या क्षणिक प्रचालन क्या कहलाता है?
उत्तर: जॉगिंग को इंचिंग
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.