इलेक्ट्रिक टॉपिक क्या है? (Electric Topic Kya Hai)
इलेक्ट्रिक टॉपिक एक शैक्षणिक ब्लॉग वेबसाइट (educational blog website) है। जो तकनीकी भर्ती परिक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से बनाया गया है। इस ब्लॉग को बनाने का मकसद था की जो भी तकनीकी भर्ती परिक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र है उन तक अध्ययन सामग्री (study material) आसान भाषा में पहुंचाया जा सके। जिससे की जो गरीब छात्र है जो महंगी–महंगी कोचिंग संस्थानो की फीस दे पाने में असमर्थ है वे छात्र इस वेबसाइट से पढ़ सके। इस वेबसाइट पर हमने महत्वपूर्ण टॉपिक जैसे ट्रांसफार्मर, डीसी जनरेटर & डीसी मोटर, ऑल्टरनेटर, चुम्बक, सेल और बैटरी, सुरक्षा और स्वास्थ्य, एसी थ्योरी और आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के सिलेबस में जितने भी टॉपिक है उन सभी टॉपिक के बारे में इस वेबसाइट पर सरल शब्दों में आर्टिकल है। इस ब्लॉग पर सीआईटीएस इलेक्ट्रीशियन एंड वायरमैन की ट्रेनिंग करने वाले छात्रों के लिए भी स्टडी नोट्स (study note's) पीपीटी (ppt) और पीडीएफ फाइल (pdf file) अपलोड किया गया है।
इस ब्लॉग पर आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सिलेबस में जितने भी चैप्टर है उनके बारे में आर्टिकल को लिखा गया है तथा जो टॉपिक जिस चैप्टर का है उसे उसी चैप्टर के फोल्डर (category) में रखा गया है ताकि छात्र एक–एक चैप्टर का सभी टॉपिक का नोट्स बना सके आप इलेक्ट्रिक टॉपिक ब्लॉग पर पाएंगे की जिन टॉपिक को हमने इतनी आसान भाषा में छात्रों तक पहुंचाने की कोशिश की है उन्ही टॉपिक के लिए बड़ी–बड़ी कोचिंग संस्थान वाले नोट्स के नाम पर अच्छे दामों में उनकी बिक्री करते है जोकि एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखने वाले छात्रों के लिए उन्हें खरीद के पढ़ पाना एक सपना सा हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम कोशिश करते है की जो भी चैप्टर हो उसके सभी टॉपिक को एक–एक कर उसके बारे में बताया जाए ताकि पढ़ने वाले छात्र वहां से नोट्स भी बना सके। हालांकि ब्लॉग पर अभी भी कुछ ऐसे टॉपिक है जिनके ऊपर आर्टिकल नही है इसलिए हम लगातार कोशिश कर रहें है की जल्द से जल्द सभी टॉपिक को ब्लॉग पर उपलब्ध कर सके।
इस ब्लॉग पर भारत स्किल की पीडीएफ फाइल आईटीआई इलेक्ट्रीशियन और सीआईटीएस इलेक्ट्रीशियन & वायरमैन का निमी असाइनमेंट क्वेश्चन बैंक का सॉल्यूशन भी उपलब्ध है। निमी असाइनमेंट CITS Electrician के सभी सेमेस्टर के प्रश्नों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिया गया है।
इलेक्ट्रिक टॉपिक ब्लॉग पर किसकी तैयारी कराई जाती है (Electric Topic Govt. Job Preparation Website)
इलेक्ट्रिक टॉपिक ब्लॉग पर आईटीआई इलेक्ट्रीशियन (ITI Electrician) आधारित प्रतियोगी परीक्षाओं और सीआईटीएस इलेक्ट्रीशियन एंड वायरमैन (CITS Electrician & Wireman) ट्रेड के लिए नोट्स और स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जाता है। इलेक्ट्रिक टॉपिक ब्लॉग वेबसाइट पर यूपीपीसीएल टीजी2 (UPPCL TG2), सेल (SAIL), राज्य स्तरीय लाइनमैन परीक्षा, डीआरडीओ (DRDO), भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान, रेलवे लोकोपायलट, नेवी, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, दिल्ली मेट्रो रेल (DMRC) व अन्य मेट्रो व तकनीकी भर्ती परिक्षाओं की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है। इसके साथ–साथ कोशिश की जाती है की आईटीआई इलेक्ट्रीशियन और तकनीकी भर्ती परीक्षाओं के फॉर्म और उनके सिलेबस के बारे में भी जानकारी दी जाए हालांकि समय के अभाव के कारण हम सभी भर्ती की सूचना नही दे पाते है परन्तु आने वाले समय में हमारा ये प्रयास रहेगा की इस ब्लॉग पर सभी तरह की तकनीकी भर्ती की सूचना दी जाए।
इलेक्ट्रिक टॉपिक ब्लॉग की जरूरत क्यों पड़ी (Why Needs Electric Topic Blog)
आज कल इंटरनेट पर तो हमे सभी जानकारी मिल जाती है परन्तु सबसे बड़ी समस्या यह होती है की जो भी जानकारी हम चाहते है वह आसान शब्दों में है की नही और किस भाषा में है। क्योंकि हम देखते है की अक्सर हमे हमारी भाषा में जिसे हम समझते है उस भाषा में अच्छी जानकारी कम ही मिल पाती है क्योंकि इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी हमे अंग्रेजी भाषा में ही देखने को मिलती है। भारत में कई भाषा को जानने और समझने वाले लोग है कुछ लोग हिन्दी भाषा समझते है, कुछ अंग्रेजी, तमिल, बांग्ला और मराठी हालांकि में केवल अंग्रेजी, हिन्दी और भोजपुरी भाषा ही समझता हू इसलिए मैने आर्टिकल लिखने के लिए हिन्दी भाषा को चुना क्योंकि मुझे ऐसा लगता है की अंग्रेजी भाषा की अपेक्षा हिंदी भाषा को समझने वाले लोगो की संख्या ज्यादा है और उन्हे अंग्रेजी भाषा को समझने में थोड़ा सा कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमने हिंदी भाषा का चुनाव की ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ पहुंचाया जा सके।
इलेक्ट्रिक टॉपिक पीडीएफ फाइल (Electric Topic PDF File Download)
इलेक्ट्रिक टॉपिक ब्लॉग वेबसाइट के नोट्स व स्टडी मैटेरियल के पीडीएफ फाइल को हिन्दी में कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों इलेक्ट्रिक टॉपिक ब्लॉग आप को फ्री में पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने का भी विकल्प देता है जिसके लिए आप को इलेक्ट्रिक टॉपिक के इंस्टा मोजो स्टोर (insamojo store) पर जाना होगा। यहां पर आप को दो तरह की पीडीएफ फाइल मिलेंगी एक जो आप बिल्कुल फ्री में डाऊनलोड कर सकते है जबकि कुछ फाइल को डाउनलोड करने के लिए आप को कुछ रुपए पे करने होंगे हालांकि हमारी फीस बहुत कम होती है जिसे कोई भी स्टूडेंट आसानी से पे कर सकता है।
आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारे स्टोर को चेक कर सकते है।
इलेक्ट्रिक टॉपिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Electric Topic Social Media Platform)
इलेक्ट्रिक टॉपिक वेबसाइट (electric topic website) लगभग सभी जरूरी शैक्षणिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। यहां आप हमें फॉलो कर सकते है तथा अपनी पढ़ाई से सम्बन्धित कोई जानकारी पूछ सकते है। यहां नीचे कुछ इलेक्ट्रिक टॉपिक के सोशल मीडिया प्लेटफार्म का लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप हमें फॉलो कर सकते है।
इलेक्ट्रिक टॉपिक ब्लॉग के लेखक के बारे में (About Electric Topic Author)
मेरा नाम पवन सिंह है और में उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिले के एक छोटे से गांव का रहने वाला हूं। जोकि जमानियां थाना के अन्तर्गत आता है।
मेरी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही एक छोटे से स्कूल से हुई है। प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आईटीआई किया इसके बाद पॉलीटेक्निक डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में किया और फिर प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ से शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (CITS) की ट्रेनिंग किया।
डिप्लोमा की पढ़ाई के दौरान ही मैंने इग्नू (IGNOU) से मेजर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से ग्रेजुएशन किया। और उसके बाद से में एजुकेशन के क्षेत्र में अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर कार्य कर रहा हूं।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
बहुत ही सुन्दर व्याख्या में लिखा है 🥰
ReplyDeleteBahut hi achcha content hai bhai, is website par , jo electrical se related preparation ke liye
ReplyDeleteGood Job. 😊
ReplyDeleteVery helpful content .
ReplyDelete