सीआईटीएस इलेक्ट्रीशियन मॉड्यूल 3, सेल और बैटरी, लेवल 1 (CITS Electrician Module 3, Cell And Batteries, Level 1)
इस आर्टिकल में सीआईटीएस भारत स्किल निमी असाइनमेंट के सेमेस्टर 1, मॉड्यूल 3 के सेल और बैटरी के लेवल 1 के प्रश्नों को दिया गया है। जिसमे 1 से लेकर 10 तक प्रश्न और उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिए गए है।
Playstore से हमारा App जरूर डाउनलोड करें।
1. द्वितीयक सेल किस नियम से कार्य करते है? (which law secondary cell works)
(A) लेंन्ज का नियम (lenz's law)
(B) जूल का नियम (joule's law)
(C) फैराडे के विद्युत अपघटन का नियम (faradays laws of electrolysis)
(D) फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण का नियम (faradays laws of electromagnetic induction)
उत्तर— C
2. विद्युत अपघट्य के दौरान एकत्रित द्रव्यमान की गणना करने का सूत्र क्या है? (what is the formula to calculate the mass deposited during electrolysis)
(A) M= it gm
(B) M= zit gm
(C) M= it/z gm
(D) M= z/it gm
उत्तर— B
3. बैटरी की क्षमता कैसे बताई जाती है? (how the capacity of batteries is specified)
(A) वोल्ट (volt)
(B) वॉट (watt)
(C) वोल्ट एम्पियर (volt ampere)
(D) एम्पियर घंटा (ampere hour)
उत्तर— D
4. विद्युत आवेश की इकाई क्या है? (what is the unit of electric charge)
(A) वोल्ट (volt)
(B) वॉट (watt)
(C) एम्पियर (ampere)
(D) कूलाम (coulomb)
उत्तर— D
5. लिथियम सेल का आउटपुट वोल्टेज कितना होता है? (what is the output voltage of lithium cell)
(A) 1.2 V
(B) 1.5 V
(C) 1.8 V
(D) 2.5 V
उत्तर— D
6. चांदी का विद्युत रासायनिक तुल्यांक क्या होता है? (what is the electro chemical equivalent 'ECE' of silver)
(A) 0.001182 mg/coulomb
(B) 0.01182 mg/coulomb
(C) 0.1182 mg/coulomb
(D) 1.1182 mg/coulomb
उत्तर— D
7. M= Zit सूत्र में Z अक्षर किसे इंगित करता है? (what does the letter Z indicate in the formula M= Zit)
(A) समय सेकंड में (time in second)
(B) विद्युत अपघट्य का ECE (ECE of electrolyte)
(C) धारा एम्पियर में (amount of current in amp)
(D) एकत्रित द्रव्यमान ग्राम में (mass deposited in grams)
उत्तर— B
8. क्षारीय (एल्कलाइन) सेल में किस इलेक्ट्रोलाइट का उपयोग किया जाता है? (which electrolyte is used in alkaline cell)
(A) अमोनियम क्लोराइड (ammonium chloride)
(B) पोटेशियम हाइड्रोक्साइड (potossium hydroxide)
(C) डाइल्यूट सल्फ्यूरिक एसिड (dilute sulphuric acid)
(D) निकल हाइड्रोक्साइड (nickel hydroxide)
उत्तर— B
9. मरकरी सेल के ऋणात्मक इलेक्ट्रोड का क्या नाम है? (what is the name of negative electrode of mercury cell)
(A) जिंक (zinc)
(B) कार्बन (carbon)
(C) मर्क्यूरिक ऑक्साइड (mercuric oxide)
(D) मैंगनीज डाइऑक्साइड (manganese dioxide)
उत्तर— A
10. तांबे का विद्युत रासायनिक तुल्यांक क्या होता है? (what is the electro chemical equivalent 'ECE' of copper)
(A) 0.329 mg/coulomb
(B) 0.329 mg–coulomb
(C) 1.1182 mg/coulomb
(D) 1.1182 mg–coulomb
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please sabhi module upload karen.
ReplyDelete