सीआईटीएस इलेक्ट्रीशियन मॉड्यूल 2, बेसिक इलेक्ट्रिसिटी, लेवल 3 (CITS Electrician Module 2, Basic Electricity, Level 3)
इस आर्टिकल में सीआईटीएस भारत स्किल निमी असाइनमेंट के मॉड्यूल 2 के बेसिक इलेक्ट्रिसिटी के लेवल 3 के प्रश्नों को दिया गया है। जिसमे 1 से लेकर 10 तक प्रश्न और उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिए गए है।
Google PlayStore से या दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा App जरूर डाउनलोड करें।
(A) शून्य पाठ्यांक पर संकेत (indicate zero reading)
(B) अनन्त पाठ्यांक पर संकेत (indicate infinite resistance)
(C) परिपथ का कुल प्रतिरोध मान (total resistance value of the circuit)
(D) R1 और R3 प्रतिरोध के योग का मान (value of sum of the resistance of R1 and R3 only)
उत्तर— B
2. व्हीटस्टोन ब्रिज की सन्तुलन की अवस्था में अज्ञात प्रतिरोध RDC का मान ज्ञात कीजिए जब PAB= 500Ω, QBC= 300Ω, SAO= 15Ω हो? (calculate the value of unknown resistance RDC in the wheatstone bridge network, if PAB= 500Ω, QBC= 300Ω, SAO= 15Ω)
(A) 12Ω
(B) 9Ω
(C) 6Ω
(D) 3Ω
उत्तर— B
3. समांतर परिपथ में R2 का मान ज्ञात कीजिए? (calculate the value of resistance R2 in the parallel circuit)
(A) 2Ω
(B) 4Ω
(C) 6Ω
(D) 8Ω
उत्तर— C
4. व्हीटस्टोन ब्रिज की सन्तुलन की अवस्था में अज्ञात प्रतिरोध RDC का मान ज्ञात कीजिए जब PAB= 400Ω, QBC= 200Ω, SAD= 12Ω हो? (calculate the unknown resistance RDC in the wheatstone bridge circuit, if PAB= 400Ω, QBC= 200Ω and SAD= 12Ω at balanced condition)
(A) 4Ω
(B) 6Ω
(C) 8Ω
(D) 12Ω
उत्तर— B
5. R3 प्रतिरोधक में प्रतिरोध का मान बताइए? (calculate the resistance value in R3 resistor)
(A) 4 ओह्म (ohms)
(B) 6 ओह्म (ohms)
(C) 8 ओह्म (ohms)
(D) 12 ओह्म (ohms)
उत्तर— D
6. परिपथ में प्रतिरोधक R4 पर वोल्टेज पात की गणना कीजिए? (calculate the voltage drop across the resistor R4 in the circuit)
(A) 48V
(B) 72V
(C) 80V
(D) 100V
उत्तर— D
7. क्या होता है, यदि वोल्टमीटर को अमीटर की तरह जोड़ा जाए? (what happens to the voltmeter, if it is connected as an ammeter)
(A) कम पाठ्यांक (low reading)
(B) कोई विक्षेपण नही (no deflection)
(C) मीटर जल जायेगा (meter burns out)
(D) बहुत अधिक विक्षेपण (overshoot deflection)
उत्तर— A
8. सोल्डरिंग आयरन को उपयोग न करने के समय स्टैंड में क्यों रखना चाहिए? (why the soldering iron must be kept into a stand that not in use while soldering)
(A) यह जलने एवं अग्नि को रोकता है (it prevents burns and fire)
(B) अतिरिक्त ऊष्मा को नियंत्रित करने हेतु (to control the excessive heat)
(C) सोल्डरिंग प्रक्रिया का समय बचाने हेतु (to save the time of soldering process)
(D) संचालक को विद्युत झटके से बचाने हेतु (to save the operator from electric shock)
उत्तर— A
9. एक शाखा खुली होने पर समान्तर परिपथ में क्या प्रभाव होगा? (what is the effect of the parallel circuit if one branch opened)
(A) धारा समान बनी रहेगी (current will remain same)
(B) पूरा परिपथ कार्य नहीं करेगा (whole circuit will not function)
(C) उस शाखा में धारा नही बहेगी (no current will flow in that branch)
(D) खुली शाखा में वोल्टेज पात बढ़ जायेगा (voltage drop increase in the opened branch)
उत्तर— C
10. वोल्टमीटर V का पाठ्यांक बताइए? (what is the reading of the voltmeter V)
(A) 0V
(B) 6V
(C) 9V
(D) 18V
उत्तर— D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.