सीआईटीएस मॉड्यूल 2, बेसिक इलेक्ट्रिसिटी, लेवल 2 (CITS Module 2, Basic Electricity, Level 2)
इस आर्टिकल में सीआईटीएस भारत स्किल निमी असाइनमेंट के सेमेस्टर 1, मॉड्यूल 2 के बेसिक इलेक्ट्रिसिटी के लेवल 2 के प्रश्नों को दिया गया है। जिसमे 01 से लेकर 34 तक प्रश्न और उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिए गए है।
1. 100W/250V से रेटेड बल्ब के गर्म प्रतिरोध का मान क्या होगा? (what is the value of hot resistance of a bulb rated as 100W/250V)
(A) 31.25 ओम (ohm's)
(B) 62.50 ओम (ohm's)
(C) 312.50 ओम (ohm's)
(D) 625.00 ओम (ohm's)
उत्तर— D
2. किसी चालक के प्रतिरोध में क्या परिवर्तन होगा यदि उसके व्यास को दोगुना कर दिया जाय? (what is the change of resistance value of the conductor as its diameter is doubled)
(A) दोगुना तक बढ़ जायेगा (increases to two times)
(B) चार गुना तक कम हो जायेगा (decreases to four times)
(C) आधा तक कम हो जाएगा (decrease to half of the value)
(D) प्रतिरोध में कोई परिवर्तन नहीं होगा (no change in value of resistance)
उत्तर— B
3. किस पदार्थ में ऋणात्मक तापमान गुणांक का गुण होगा है? (which material is having negative temperature co-efficient property)
(A) अभ्रक (mica)
(B) यूरेका (eureka)
(C) तांबा (copper)
(D) मैग्नीन (manganin)
उत्तर— A
4. श्रेणी परिपथ का क्या उपयोग है? (which is the application of series circuit)
(A) वोल्टमीटर संयोजन (voltmeter connection)
(B) घरों में प्रकाशीय परिपथ (lighting circuits in home)
(C) अमीटर में शंट प्रतिरोध (shunt resistor in ammeter)
(D) वोल्टमीटर का मल्टीप्लायर प्रतिरोध (multiplier resistor of a voltmeter)
उत्तर— D
5. श्रेणी परिपथ में खुले हुए प्रतिरोध पर क्या प्रभाव है? (what is the effect on opened resistor in series circuit)
(A) खुले प्रतिरोध में कोई प्रभाव नहीं (no effect in opened resistor)
(B) खुले प्रतिरोध में से पूर्ण परिपथ धारा बहेगी (full circuit current will flow in opened resistor)
(C) खुले प्रतिरोध के दोनो ओर कुल आपूर्ति वोल्टेज दिखेगा (total supply voltage will appear across the opened resistor)
(D) खुले प्रतिरोध के दोनो ओर कोई वोल्टेज नही दिखेगा (no voltage will appear across the opened)
उत्तर— C
6. यदि तापमान में वृद्धि के साथ इसका मान बढ़ता है तो प्रतिरोध का नाम क्या है? (what is the name of the resistor if its resistance value increase with increase in temperature)
(A) वैरिस्टर (varistors)
(B) सेंसिस्टर (sensistors)
(C) थर्मिस्टर (thermistor)
(D) लाइट डिपेंडेंट रेजिस्टर (light dependent resistor or LDR)
उत्तर— B
7. श्रेणी परिपथ में प्रतिरोधक R2 में वोल्टेज पात का मान बताइए? (what is the voltage drop in resistor R2 in the series circuit)
(A) 5 वोल्ट (volt)
(B) 10 वोल्ट (volt)
(C) 15 वोल्ट (volt)
(D) 20 वोल्ट (volt)
उत्तर— B
8. श्रेणी परिपथ का क्या उपयोग है? (which is the application of series circuit)
(A) परिपथ में फ्यूज (fuse in circuit)
(B) वोल्टमीटर संयोजन (voltmeter connection)
(C) घरों में विद्युत लैप (electrical lamp in homes)
(D) अमीटर में शंट प्रतिरोधक (shunt resistor in ammeter)
उत्तर— A
9. चालक के प्रतिरोध के मान में क्या परिवर्तन होता है, अगर इसका अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल दुगुना हो जाता है? (what is the change in value of resistance of the conductor, if its cross section area is doubled)
(A) कोई परिवर्तन नही (no change)
(B) दो गुना कम हो जाता है (decrease 2 times)
(C) दो गुना अधिक हो जाता है (increase 2 times)
(D) चार गुना कम हो जाता है (decrease 4 times)
उत्तर— B
10. लाइट डिपेंडेंट रजिस्टर का प्रतिरोध क्या होगा, यदि प्रकाश की तीव्रता बढ़ा दी जाए? (what is the resistance of light dependent resistor LDR, if the intensity of light is increased)
(A) बढ़ेगी (increases)
(B) घटेगी (decreases)
(C) समान रहेगी (remain same)
(D) अनंत हो जायेगी (become infinity)
उत्तर— B
11. एक खुले सर्किट में प्रतिरोध का मान क्या है? (what is the value of resistance in an open circuit)
(A) शून्य (zero)
(B) कम (low)
(C) अधिक (high)
(D) अनंत (infinity)
उत्तर— D
12. चालक के प्रतिरोध के व्युत्क्रमानुपाती क्या होता है? (which is inversely proportional to the resistance of a conductor)
(A) लम्बाई (length)
(B) प्रतिरोधकता (resistivity)
(C) तापमान (temperature)
(D) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल (area of cross section)
उत्तर— D
13. गैल्वेनीकृत लोहे के लिए किस प्रकार के सोल्डरिंग फ्लक्स का उपयोग किया जाता है? (which type of soldering flux is used for soldering galvanised iron)
(A) रोजिन (rosin)
(B) जस्ता क्लोराइड (zinc chloride)
(C) साल अमोनिया (sal ammonia)
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (hydrochloride acid)
उत्तर— D
14. मात्रा उत्पादन और टिनिंग (Tinning) कार्य हेतु कौन सी सोल्डरिंग विधि का प्रयोग किया जाता है? (which type of soldering flux is used for quantity production and for tinning work)
(A) डिप सोल्डरिंग (dip soldering)
(B) ज्वाला के साथ सोल्डरिंग (soldering with a flame)
(C) सोल्डरिंग आयरन के साथ सोल्डरिंग (soldering with soldering iron)
(D) सोल्डरिंग गन के साथ सोल्डरिंग (soldering with soldering gun)
उत्तर— A
15. नियॉन लैंप में विद्युत धारा का प्रभाव क्या कहलाता है? (what is the effect of electric current on neon lamp)
(A) उष्मीय प्रभाव (heating effect)
(B) चुम्बकीय प्रभाव (magnetic effect)
(C) रासायनिक प्रभाव (chemical effect)
(D) गैस आयनीकरण प्रभाव (gas ionization effect)
उत्तर— D
16. कौन सा विद्युत उपकरण अधिक अतिरिक्त धारा संरक्षण है? (which electrical device is the coarse excess current protection)
(A) कार्ट्रिज फ्यूज (cartridge fuses)
(B) पुनः तार बाधने योग्य फ्यूज (rewirable fuses)
(C) मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (miniature circuit breaker or mcb)
(D) हाई रप्चरिंग क्षमता फ्यूज (high rupturing capacity fuse or hrc)
उत्तर— B
17. शिरोपरी लाइन में चालक की लम्बाई बढ़ाने हेतु किस प्रकार के जोड़ उपयोग किए जाते है? (which type of joint is used for extending the length of conductor in over head lines)
(A) स्कार्फड जोड़ (scarfed joint)
(B) एरियल टैप जोड़ (aerial tap joint)
(C) ब्रिटानिया टी जोड़ (britannia T joint)
(D) वेस्टर्न यूनियन जोड़ (western union joint)
उत्तर— D
18. एल्यूमिनियम चालको को सोल्डर करने हेतु किस प्रकार के सोल्डरिंग फ्लक्स का प्रयोग किया जाता है? (which type of soldering flux is used for soldering aluminium conductors)
(A) टैलो (tallow)
(B) केर–अल–लाइट (ker-al-lite)
(C) जस्ता क्लोराइड (zinc chloride)
(D) साल अमोनिया राेजिन (sal ammonia resin)
उत्तर— B
19. पिघले हुए सोल्डर को बार–बार पिघलाने से क्या प्रभाव पड़ता है? (what is the effect on molten solder due to repeated melting)
(A) टिन का भाग कम हो जाता है (tin content reduced)
(B) सीसे का भाग कम हो जाता है (lead content reduced)
(C) स्लग को बनने से रोक देता है (prevent slug formation)
(D) जोड़ों पर असमान बहाव (uneven flowing in joints)
उत्तर— A
20. जंक्शन बॉक्स में किस प्रकार के तारो के जोड़ पाए जाते है? (which type of wire joint is found in the junction box)
(A) एरिएल टैप जोड़ (aerial tap joint)
(B) सीधे टैप जोड़ (plain tap joint)
(C) रैट टेल जोड़ (rat tail joint)
(D) मैरिड जोड़ (married joint)
उत्तर— C
21. ब्रिटानिया टी जोड़ का क्या उपयोग है? (what is the use of britannia T joint)
(A) लाइन की लंबाई को बढ़ाना (extending the length of the lines)
(B) आंतरिक और बाह्य वायरिंग स्थापित करना (inside and outside wiring installation)
(C) चालक पर यांत्रिक तनाव आवश्यक नहीं (mechanical stress not required on conductor)
(D) सिरोपारी लाइन से सेवा जुड़ाव हेतु जोड़ना (tapping the service connection from overhead lines)
उत्तर— D
22. सर्विसिंग और रिपेयरिंग कार्य के लिए किस प्रकार की सोल्डरिग विधि प्रयोग की जाती है? (which type of soldering method is used for servicing and repairing work)
(A) डिप सोल्डरिंग (dip soldering)
(B) ज्वाला के साथ सोल्डरिंग (soldering with a flame)
(C) सोल्डरिंग गन के साथ सोल्डरिंग (soldering with soldering gun)
(D) सोल्डरिंग आयरन के साथ सोल्डरिंग (soldering with a soldering iron)
उत्तर— C
ध्यान रखें: इस प्रश्न का उत्तर B होना चाहिए परन्तु निमी के द्वारा इस प्रश्न का उत्तर C दिया गया है।
23. डिप सोल्डरिंग विधि का उपयोग क्या है? (what is the use of dip soldering method)
(A) नर्म सोल्डरिंग (soft soldering)
(B) पाइपिंग और केबल सोल्डरिंग कार्य (piping and cable soldering work)
(C) पीसीबी में छोटे भागो की सोल्डरिंग (soldering miniature components on PCB)
(D) संवेदनशील विद्युत भागो की सोल्डरिंग (soldering sensitive electric components)
उत्तर— C
24. उच्च तन्यता शक्ति के लिए ओवर हेड लाइनों में किस प्रकार के जोड़ का उपयोग किया जाता है? (which type of joint is used in over head lines for high tensile strength)
(A) स्कार्फेड ज्वाइंट (scarfed joint)
(B) ब्रिटानिया टी ज्वाइंट (britannia T joint)
(C) वेस्टर्न यूनियन ज्वाइंट (western union joint)
(D) ब्रिटानिया स्ट्रेट ज्वाइंट (britannia straight joint)
उत्तर— C
25. वाहनों की बॉडी के सुधार हेतु सोल्डरिंग की कौन सी विधि प्रयोग की जाती है? (which method of soldering is used for repairing the vehicle body)
(A) डिप सोल्डरिंग (dip soldering)
(B) ज्वाला के साथ सोल्डरिंग (soldering with flame)
(C) सोल्डरिंग आयरन के साथ सोल्डरिंग (soldering with soldering iron)
(D) सोल्डरिंग गन के साथ सोल्डरिंग (soldering with soldering gun)
उत्तर— B
26. गूथे हुए चालक का ठोस चालक की तुलना में क्या लाभ है? (what is the advantage of stranded conductor over solid conductor)
(A) कम कीमत (cost is less)
(B) अधिक लचीला (more flexible)
(C) कम वोल्टेज पात (less voltage drop)
(D) अधिक कुचालक प्रतिरोध (more insulation resistance)
उत्तर— B
27. 16A केबल की धारा क्षमता क्या है, यदि यह अधिक अतिरिक्त धारा सुरक्षा द्वारा संरक्षित है? (what is the current capacity of the 16 amp. cable, if it is protected by coarse excess current protection)
(A) 11A
(B) 13A
(C) 15A
(D) 18A
उत्तर— B
Solution: 16A × 0.81= 12.96 या 13
28. ठोस चालक की गूथे हुए चालक की तुलना में क्या हानि है? (what is the disadvantage of solid conductor compared to stranded conductor)
(A) कम कठोरता (less rigidity)
(B) कम लचीलापन (less flexibility)
(C) कम गलनांक (low melting point)
(D) कम यांत्रिक शक्ति (low mechanical strength)
उत्तर— B
ध्यान दे: इस प्रश्न का उत्तर B और D दोनो सही है परन्तु B उत्तर को प्राथमिकता देगे।
29. अच्छे दिखने वाले बड़े एकल कंडक्टर में किस प्रकार के जोड़ का उपयोग किया जाता है? (which type of joint is used in large single conductor with good appearance)
(A) स्कार्फेड ज्वाइंट (scarfed joint)
(B) ब्रिटानिया ज्वाइंट (britannia joint)
(C) वेस्टर्न ज्वाइंट (western joint)
(D) ब्रिटानिया ज्वाइंट (britannia joint)
उत्तर— A
30. सोल्डरिंग में ठंडे सोल्डर दोष का कारण क्या है? (what is the cause for cold solder defect in soldering)
(A) अत्यधिक उष्मन (excessive heating)
(B) अपर्याप्त उष्मन (insufficient heating)
(C) सोल्डर का गलत प्रयोग (incorrect use of solder)
(D) उच्च वाट सोल्डरिंग आयरन (high wattage soldering iron)
उत्तर— B
31. विस्तार लाइनों के लिए कौन सा कंडक्टर उपयोग होता है? (which conductor are used for distribution lines)
(A) इंसुलेटेड कंडक्टर्स (insulated conductor)
(B) इंसुलेटेड सॉलिड कंडक्टर्स (insulated solid conductors)
(C) बेर कंडक्टर्स (bare conductors)
(D) दो कोर केबल (two core cable)
उत्तर– C
32. बिंदु X और Y के बीच मापे गए प्रतिरोध की गणना करें? (calculate the resistance measured between point X and Y)
(B) 3Ω
(C) 8Ω
(D) 6Ω
उत्तर— B
33. 200W/250V रेटेड लैम्प के गर्म प्रतिरोध की गणना करें? (calculate the hot resistance of 200W/250V rated lamp)
(A) 31.25Ω
(B) 62.5Ω
(C) 312.5Ω
(D) 625Ω
उत्तर— C
34. परिपथ का क्या प्रभाव होगा यदि 'ab' को लघुपथित कर दिया जाए? (what is the effect of the circuit if 'ab' points are shorted)
(A) परिपथ प्रतिरोध शून्य हो जायेगा (circuit resistance will be zero)
(B) सभी शाखाओं में समान धारा बहेगी (same current will flow in all branches)
(C) प्रत्येक शाखा में आपूर्ति वोल्टेज रहेगा (supply voltage will exist in each branch)
(D) कुल परिपथ धारा प्रत्येक शाखा धारा के समान होगी (total circuit current is equal to each branch)
उत्तर— A
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.