सीआईटीएस मॉड्यूल 2, बेसिक इलेक्ट्रिसिटी, लेवल 1 (CITS Module 2, Basic Electricity, Level 1)
इस आर्टिकल में सीआईटीएस इलेक्ट्रीशियन एंड वायरमैन भारत स्किल निमी असाइनमेंट के मॉड्यूल 2 के बेसिक इलेक्ट्रिसिटी के लेवल 1 के प्रश्नों को दिया गया है। जिसमे 01 से लेकर 18 तक प्रश्न और उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिए गए है।
CITS स्टूडेंट्स प्लेस्टोर या दिए गए लिंक से हमारा App जरूर डाउनलोड करे।
1. कौन सा नियम कहता है की बंद विद्युत परिपथ में लगाया गया वोल्टेज, वोल्टेज पात के योग के बराबर होता है? (which law states that in closed electric circuit, the applied voltage is equal to the sum of the voltage drops)
(A) ओह्म का नियम (ohm's law)
(B) प्रतिरोध का नियम (law of resistance)
(C) किरचॉफ का पहला नियम (kirchhoff's first law)
(D) किरचॉफ का दूसरा नियम (kirchhoff's second law)
उत्तर— D
2. यदि तीन प्रतिरोध R1, R2 & R3 समान्तर परिपथ में जुड़े हो तो कुल प्रतिरोध ज्ञात कीजिए? (what is the formula for the equivalent resistance (RT) of the three resistors R1, R2 & R3 are connected in parallel circuit)
(A) RT= R1 + R2 + R3
(B) RT= 1/R1 + 1/R2 + 1/R3
(C) RT= 1/ R1 + R2 + R3
(D) RT= 1/1/R1 + 1/R2 + 1/R3
उत्तर— D
3. प्रतिरोध का क्या नाम है? (what is the name of the resistor)
(A) धातु फिल्म प्रतिरोध (metal film resistor)
(B) तार बंधे हुए प्रतिरोध (wire wound resistor)
(C) कॉर्बन फिल्म प्रतिरोध (carbon film resistor)
(D) कॉर्बन मिश्रित प्रतिरोध (carbon composition resistor)
उत्तर— B
4. ओह्म के नियम से संबंधित विद्युत राशियां कौन सी है? (what electrical quantities are related in ohm's law)
(A) धारा, प्रतिरोध और शक्ति (current, resistance and power)
(B) धारा, वोल्टेज और प्रतिरोधकता (current, voltage and resistivity)
(C) धारा, वोल्टेज और प्रतिरोध (current, voltage and resistance)
(D) वोल्टेज, प्रतिरोध और धारा दक्षता (voltage, resistance and current density)
उत्तर— C
5. प्रतिरोधकता की इकाई क्या है? (what is the unit of resistivity)
(A) ओह्म/सेमी (ohm/cm)
(B) ओह्म/सेमी² (ohm/cm²)
(C) ओह्म–मीटर (ohm–meter)
(D) ओह्म/मीटर (ohm/meter)
उत्तर— C
6. विद्युत मात्रा का सूत्र क्या है? (what is the formula for quantity of electricity 'Q')
(A) धारा × समय (current × time)
(B) वोल्टेज × धारा (voltage × current)
(C) धारा × प्रतिरोध (current × resistance)
(D) वोल्टेज × प्रतिरोध (voltage × resistance)
उत्तर— A
7. विशिष्ट प्रतिरोध की SI इकाई क्या है? (what is the S.I unit of specific resistance)
(A) ओह्म/सेमी (ohm/cm)
(B) ओह्म/मीटर² (ohm/meter²)
(C) ओह्म–मीटर (ohm–meter)
(D) माइक्रो ओह्म/सेमी² (micro ohm/cm²)
उत्तर— C
8. इस तार जोड़ का क्या नाम है? (what is the name of the wire joint)
(A) एरिएल टैप जोड़ (aerial tap joint)
(B) नॉटेड टैप जोड़ (knotted tap joint)
(C) डुप्लेक्स क्रॉस टैप जोड़ (duplex cross tap joint)
(D) डबल क्रॉस टैप जोड़ (double cross tap joint)
उत्तर— B
9. तांबे के परमाणु के आबंध चक्र में कितने इलेक्ट्रॉन होते है? (how many electrons are there in the valence shell of a copper atom)
(A) 1
(B) 2
(C) 8
(D) 18
उत्तर— A
10. कुचालक प्रतिरोध की इकाई है? (what is the unit of insulation resistance)
(A) ओह्म (ohm)
(B) किलो ओह्म (kilo ohm)
(C) मिली ओह्म (milli ohm)
(D) मेगा ओह्म (mega ohm)
उत्तर— D
11. इस जोड़ का क्या नाम है? (what is the name of the joint)
(A) मैरिड जोड़ (married joint)
(B) स्कार्फड जोड़ (scarfed joint)
(C) वेस्टर्न यूनियन जोड़ (western union joint)
(D) ब्रिटानिया टी जोड़ (britannia straight joint)
उत्तर— A
12. यदि एक हुए चालक को 7/1.40 से इंगित किया जाता है, तो 1.40 क्या दर्शाता है? (what does the number 1.40 represent if a stranded conductor is designated as 10 sq.mm cable of size 7/1.40)
(A) अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल (area of cross section)
(B) एक चालक की त्रिज्या (radius of one conductor)
(C) सभी चालको का व्यास (diameter of all conductor)
(D) प्रत्येक चालक का व्यास (diameter of each conductor)
उत्तर— D
13. केबल की अधिक अतिरिक्त धारा सुरक्षा के लिए धारा रेटिंग कारक क्या है? (what is the rating factor of cable provided with coarse excess current protection)
(A) 1.11
(B) 1.23
(C) 0.81
(D) 0.707
उत्तर— C
14. बिजली की मात्रा के लिए इकाई क्या है? (what is the unit for quantity of electricity)
(A) म्हो (mho)
(B) कुलाम (coulomb)
(C) वोल्ट/सेकंड (volt/second)
(D) एम्पीयर/सेकंड (ampere/second)
उत्तर– B
15. सोल्डरिंग विधि का क्या नाम है? (what is the name of the soldering method)
(A) डिप सोल्डरिंग (dip soldering)
(B) सोल्डरिंग आयरन (soldering iron)
(C) सोल्डरिंग गन (soldering gun)
(D) ज्वाला के साथ सोल्डरिंग (soldering with flame)
उत्तर– C
16. इलेक्ट्रो मोटिव बल (ईएमएफ) ज्ञात करने के लिए किस सूत्र का प्रयोग किया जाता है? (which formula is used to calculate electro motive force–EMF)
(A) ईएमएफ= पोटेंशियल डिफरेंस — वोल्टेज ड्राप (EMF= potential difference — voltage drop)
(B) ईएमएफ= पोटेंशियल डिफरेंस + वोल्टेज ड्राप (EMF= potential difference + voltage drop)
(C) ईएमएफ= पोटेंशियल डिफरेंस + वोल्टेज ड्राप (EMF= potential difference + voltage drop)/2
(D) ईएमएफ= पोटेंशियल डिफरेंस + 2 × वोल्टेज ड्राप (EMF= potential difference + 2 × voltage drop)
उत्तर— B
17. केबल की पास की अतिरिक्त धारा सुरक्षा के लिए धारा रेटिंग कारक क्या है? (which is the current rating factor for the close excess current protection of cable)
(A) 0.81
(B) 0.92
(C) 1.23
(D) 1.5
उत्तर— C
18. सोल्डरिंग विधि का क्या नाम है? (what is the name of the soldering method)
(A) डिप डोल्डरिंग (dip soldering)
(B) ब्लो लैंप के साथ सोल्डरिंग (soldering with blow lamp)
(C) सोल्डरिंग गन के साथ सोल्डरिंग (soldering with soldering gun)
(D) तापमान नियंत्रित सोल्डरिंग (temperature controlled soldering)
उत्तर– D
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.