इलेक्ट्रिक केतली के 10 उपयोग (10 Uses of Electric Kettle In Hindi)
अधिकांश घर से बाहर रहने वाले, ज्यादा सफर करने वाले, ऑफिस में काम करने वाले या फिर हॉस्टल में रहने वाले छात्र–छात्रों के पास आप को इलेक्ट्रिक केतली देखने को मिल जायेगी आज के इस आर्टिकल में हम आप को बताने वाले है की इस इलेक्ट्रिक केतली के क्या फायदे है और ऐसे कौन–कौन से 10 कार्य है जो अक्सर हॉस्टलर्स हॉस्टल में इलेक्ट्रिक केतली से करते है। तथा एक इलेक्ट्रिक केतली के द्वारा कौन–कौन सी ऐसी डिश है जिसे आप बहुत आसानी से बना सकते हैं।
एक इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग तरल पदार्थ उबालने के साथ–साथ चाय, कॉफी और स्नैक्स जैसे पेय पदार्थ तैयार करने के लिए भी किया जा सकता है। यह एक पोर्टेबल कॉम्पैक्ट उपकरण होता है जिसे आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है। ये भिन्न भिन्न क्षमता के आते है आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे खरीद सकते है।
इस आर्टिकल में हम लोग कुछ ऐसे ही 10 इलेक्ट्रिक केतली (uses of electric kettle in hindi) के उपयोग के बारे में आप को जानकारी देने वाले है।
1. इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग पानी उबालें में।
इलेक्ट्रिक केतली का सबसे ज्यादा उपयोग पानी उबालने या गर्म करने में किया जाता है। इलेक्ट्रिक केतली के द्वारा 2 से 3 मिनट के भीतर ही इलेक्ट्रिक केतली की क्षमता के अनुसार पानी को उबाला जा सकता है। अधिकांश हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के पास गर्म पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती है इसलिए हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए यह बहुत ही उपयोगी साबित होता है। क्योंकि इसके द्वारा चंद मिनटों में ही गर्म पानी की व्यवस्था हो जाती है। जिसका उपयोग ठंडी के मौसम में गर्म पानी पीने के लिए या फिर इमरजेंसी की स्थिति में हॉस्टल में रहने वाले छात्र इलैक्ट्रिक केतली से पानी गर्म करके नहाने के लिए भी करते है। इलेक्ट्रिक केतली सफर के दौरान भी बहुत उपयोग होती है। अक्सर लोग ट्रेन में सफर के दौरान भी गर्म पानी करने या फिर छोटे बच्चों के लिए दूध गर्म करने के लिए करते है। इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग ऑफिस में भी कई उद्देश्य से किया जाता है।
2. इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग चाय बनाने में।
अक्सर लोग इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग चाय बनाने के लिए भी करते हैं। इलेक्ट्रिक केतली के उपयोग से चाय बनाने के लिए आप को बार-बार रसोई में जाने की जरूरत नही होगी। आप अपने बिस्तर के पास इलेक्ट्रिक केतली रखें और जब भी आप को चाय पीने का मन हो आप इलेक्ट्रिक केतली की मदद से चाय बना सकते है।
3. इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग कॉफी बनाने में।
यदि आप कॉफी के शौकीन है तो इलेक्ट्रिक केतली आप के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा क्योंकि इसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में बिना किचन में गए अपने लिए एक मस्त कॉफी बना सकते है।
4. इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग सूप बनाने में किया जा सकता है।
बरसात या फिर ठंडी के मौसम में हम सभी स्वादिष्ट गर्म सूप की एक कटोरी के लिए तरसते हैं। यदि आप रसोई में खुद के लिए एक अच्छा सूप तैयार करने के लिए घंटों नहीं बिताना चाहते हैं, तो बस इलेक्ट्रिक केतली का स्विच ऑन करें और आप थोड़े ही समय के अंदर अपने लिए स्वादिष्ट सूप तैयार कर सकते है। अपने सूप में मनचाही सब्ज़ी डालें, पानी और सूप पाउडर डालें और मिनटों के भीतर सूप का एक गर्म कटोरा तैयार करें। बेशक, आपके पास तत्काल सूप पाउडर से सूप तैयार करने का विकल्प भी है। अक्सर हॉस्टल में रहने वाले छात्र या फिर ऑफिस में काम करने वाले अपने लिए सूप इलेक्ट्रिक केतली से ही बनाते है।
5. इलेक्ट्रिक केतली से तैयार कर सकते हैं इंस्टेंट नूडल्स
अक्सर घर से बाहर रहने वाले लोगों को या फिर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए खाना बनाने की समस्या रहती है। और छात्र अक्सर नूडल्स खा कर ही अपनी भूख मिटाते है। ऐसे में इलेक्ट्रिक केतली एक अच्छा विकल्प साबित होता है क्योंकि इससे वे आसानी से बहुत ही कम समय में अपने लिए नाश्ता बना लेते है। इससे वे बाहर से खाना ऑर्डर करने से बचते है तथा अपने पैसे भी बचा लेते है। इस तरह इलेक्ट्रिक केतली घर से बाहर रहने वाले लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।
6. अंडे उबाल में इलेक्ट्रिक केतली बहुत ही उपयोगी है।
सुबह के नाश्ते में उबले हुए अंडे एक अच्छा विकल्प हैं। यदि आप उबलते अंडे का एक त्वरित तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आप के लिए इलेक्ट्रिक केतली बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
एक इलेक्ट्रिक केतली में अंडे उबालना त्वरित और आसान तरीका है। यदि आपने कभी अंडे उबालने के लिए इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग नहीं किया है तो जरूर करें।
7. इलेक्ट्रिक केतली से बनाएं दलिया मिनटों में।
यदि आप को सुबह चाय या कॉफी पीने की आदत नही है तो आप अपने लिए मिनटों के अन्दर नाश्ते में स्वादिष्ट दलिया बना सकते है। एक इलेक्ट्रिक केतली से पांच मिनट के भीतर आप दलिया पका सकते है। दलिया बनाने के लिए इलेक्ट्रिक केतली में सबसे पहले पानी को उबाले उसके बाद दलिया का पैकेट खोल कर उसमे दलिया मिलाएं और आवश्यक सामग्री डालकर कुछ ही मिनटों में आप स्वादिष्ट नाश्ता तैयार कर सकते है।
8. इलेक्ट्रिक केतली की सहायता से चावल बनाए।
चावल को उबालने के लिए आप इलेक्ट्रिक केतली का इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल के अलावा आप अपने लिए स्वादिष्ट सब्जी पुलाव पका सकते हैं।
सबसे पहले चावल को लगभग 20 मिनट के लिए भिगो दें। अब उन सभी सब्जियों को काट लें जो आप चावल में चाहते हैं। अंतिम चरण में चावल और सब्जियों को एक साथ मिलाएं और मसाले, नमक और पानी एक उचित मात्रा में मिलाएं और इसे पकाएं। इस तरह से आप इलेक्ट्रिक केतली की सहायता से आप चावल भी बना सकते है।
9. इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग दूध उबालें में किया जा सकता है।
आप एक इलेक्ट्रिक केतली में भी दूध उबाल सकते हैं। खासकर तब जब आपके घर में छोटा बच्चा हो या फिर जब आप ऑफिस में या सफर में है। इलेक्ट्रिक केतली में दूध उबालना वरदान साबित हो सकता है। एक पारंपरिक गैस स्टोव में दूध उबालने के लिए लगातार घड़ी की आवश्यकता होती है और निश्चित रूप से, आप इसे माइक्रोवेव ओवन में सुरक्षित रूप से नहीं कर सकते। खासकर जब आप ट्रेन में सफर कर रहे होते है तब यदि छोटे बच्चो को दूध की जरूरत होती है तब इलेक्ट्रिक केतली में बहुत ही उपयोगी साबित होता है।
ध्यान रखे एक सामान्य इलेक्ट्रिक केतली में दूध उबालने पर दूध के जलने के निशान केतली के नीचे से निकल सकते हैं। यदि आप उबलते दूध के लिए अपने इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग करने की योजना बनाते हैं, तो आपको एक बहुउद्देश्यीय इलेक्ट्रिक केतली खरीदना चाहिए।
10. इलेक्ट्रिक केतली की सहायता से आलू उबालें।
आलू सदाबहार सब्जियां हैं। इसका उपयोग लगभग सभी व्यंजनों में किया जाता है। आप चाहे तो आलू का भेल पुरी की तरह हल्का नाश्ता कर सकते हैं या आप अपना पसंदीदा आलू परांठे बना सकते है। आलू एक ऐसी चीज है जो कि रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी है। जब भी आप को आलू उबालने की जरूरत हो आप इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग कर सकते हैं और फिर अपने पसंदीदा व्यंजन तैयार करने के लिए उबले हुए आलू डाल सकते हैं। इलेक्ट्रिक केतली की मदद से आप आलू को तुरंत उबाल सकते हैं।
इलेक्ट्रिक केतली की साफ सफाई कैसे करें (How to clean Electric Kettle)
आप इलैक्ट्रिक केतली को बाहर से पोंछने की शुरुआत एंटी-बैक्टीरियल क्लीनर से कर सकते हैं। या फिर आपके पास जो भी अन्य नियमित बर्तन की सफाई करने के लिए लिक्विड या शॉप (liquid or shop) है उसका उपयोग कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक केतली का दाग निकालने के लिए आप नींबू का उपयोग भी कर सकते है। नींबू का रस केतली के अंदर निचोड़कर उसे किसी साफ कपड़े या किसी बर्तन धोने वाले स्क्रबर से ठीक तरह से रगड़ना चाहिए इसके बाद साफ पानी से धोना चाहिए। नींबू के उपयोग से केतली के दाग आसानी से निकल जाते है। इलेक्ट्रिक केतली का दाग को धोना एक कठिन काम होता है हालांकि इन परेशानियों से बचने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है की इलेक्ट्रिक केतली में कोई खाने की चीज न बनाएं केवल तरल पदार्थ गर्म करने के लिए ही इलेक्ट्रिक केतली का उपयोग करें। बहुत जरूरी हो तभी खाने की चीजें बनाएं। हम कोशिश करेंगे की जल्द ही आप के पास इलेक्ट्रिक केतली को साफ करने के तरीकों के ऊपर एक विस्तृत आर्टिकल ले कर आए जिसमे सभी तरीको की जानकारी आप तक पहुचाएं।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.