इलेक्ट्रीशियन हस्त औजारों के नाम की सूची (Electrician Hand Tools Name List)
इस आर्टिकल में बिना बिजली के चलने वाले कुछ हैंड टूल्स के बारे में बताया गया है। जिनका उपयोग इलेक्ट्रीशियन के द्वारा भी किया जाता है।
Hand Tools In Hindi |
1. सूजा स्क्वायर नोकदार या सूआ (Bradawl Square Pointed or Poker): पोकर या सूआ एक लंबा तेज औजार होता है जिसका प्रयोग लकड़ी (काष्ठ) की वस्तुओं पर पेंच लगाने के लिए पायलट छेद बनाने के लिए या बैकलाइट सीट में छेद बनाने के लिए किया जाता है जिससे की पेंच को आसानी से कसा जा सके। पोकर अच्छी क्वालिटी के स्टील द्वारा बनाया जाता है जिसका टिप (tip) बहुत ही तेज धार वाला होता है इसका हैंडल अक्सर लकड़ी या प्लास्टिक का होता है। पोकर को इसकी लंबाई और व्यास से विनिर्दिष्ट किया जाता है। जैसे 150mm × 60mm
पोकर का उपयोग (Uses of Poker): पोकर का उपयोग लकड़ी या बैकलाइट पर छेद बनाने के लिए किया जाता है।
पोकर का देखरेख और अनुरक्षण (Care and maintenance of Poker)
- पोकर का उपयोग धातुओं पर छेद बनाने के लिए नही करना चाहिए।
- पोकर को अच्छी धार की स्थिति में रखना चाहिए।
2. गिमलेट (Gimlet): गिमलेट टूल एक हाथ से प्रयोग करने वाला उपकरण है जिसका उपयोग मुख्य रूप से लकड़ी को बिना तोड़े छोटे छेद करने के लिए किया जाता है। इसका हैंडल लकड़ी का बना होता है तथा छेद करने के लिए पेंचदार सिरा होता है। इसका साइज इसके व्यास पर निर्भर करता है। जैसे 3mm, 4mm, 5mm और 6mm इत्यादि।
गिमलेट का उपयोग (Uses of Gimlet): गिमलेट का उपयोग छोटे छेद करने के लिए किया जाता है।
गिमलेट का देखरेख और अनुरक्षण (Care and maintenance of Gimlet)
- गिमलेट का उपयोग बिना हत्थी (handle) के नहीं करना चाहिए।
- गिमलेट का उपयोग किलों पर नही करना चाहिए।
- छेद बनाने समय गिमलेट को सीधा रखना चाहिए अन्यथा पेंचदार भाग क्षतिग्रस्त हो जाएगा।
3. सेन्टर पंच (Centre Punch): यह टूल स्टील का बना होता है। इसका उपयोग ड्रिल करने से पूर्व मार्किंग या होल करने के लिए किया जाता है। इसका मार्किंग एंगल (marking angle) 90° होता है। इसका पंच अधिक चौड़ा परन्तु कम गहरा होता है। इसका साइज बॉडी के व्यास और इसकी लंबाई के द्वारा दिया जाता है। जैसे 100mm × 8mm
सेन्टर पंच का उपयोग (Uses of Centre Punch): इसका प्रयोग धातुओं पर पायलट छेद अंकित करने या ड्रिल से पूर्व मार्किंग या होल करने के लिए किया जाता है।
सेन्टर पंच का देखरेख और अनुरक्षण (Care and maintenance of Centre Punch)
- नोक को तेज और उचित कोण पर बनाए रखना चाहिए।
4. माप स्टील टेप (Measuring Steel Tape): माप स्टील टेप का उपयोग वायरिंग स्थापना और सामान्य मापयंत्रो की विमाओं को मापने के लिए किया जाता है। माप टेप पतले स्टील ब्लेड का बना होता है जिसपर विमाएं अंकित होती होती है। इसका साइज इसके द्वारा मापी जाने वाली अधिकतम लंबाई होती है।
माप स्टील टेप का उपयोग (Uses of Measuring Steel Tape): माप स्टील टेप का उपयोग वायरिंग के दौरान या समान्य माप यंत्रों की विमा मापने या किसी जॉब की लंबाई चौड़ाई मापने में किया जाता है।
माप स्टील टेप का देखरेख और अनुरक्षण (Care and maintenance of Measuring Steel Tape)
- इसका उपयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए क्योंकि असावधानी से काम करने से इसपर अंकित मार्क (अंशांकन) खराब हो सकता है।
- इसे जमीन पर नही गिराना चाहिए तथा काम करने के बाद वापस से फोल्ड (fold) करके रखना चाहिए।
5. साहुल (Plumb Bob or Plummet): यह हाथ से प्रयोग करने वाला औजार है जिसका उपयोग ज्यादातर राजगीरी में उर्ध्वाधर रेखा पाने के लिये किया जाता है। इसमें एक धातु का भार होता है जिसका नीचे वाला सिरा नुकीला होता है। इस भार को एक धागे या पतली रस्सी से लटकाकर उर्ध्वाधर तल की उर्ध्वाधरता का पता लगाया जाता है। जैसे घर का दीवार जोड़ते समय बार-बार देखना पड़ता है कि दीवार की जोड़ाई उर्ध्वाधर हो रही है या नही इसके लिए साहुल का प्रयोग करके आसानी से पता लगा सकते है।
साहुल का उपयोग (Uses of Plumb Bob): इसका उपयोग दीवार पर ऊर्ध्वधार रेखाएं खींचने के लिए या राजमिस्त्री के द्वारा दीवार जोड़ते समय उर्ध्वाधर रेखा पाने के लिये किया जाता है।
साहुल का देखरेख और अनुरक्षण (Care and maintenance of Plumb Bob)
- इसे ऊंचाई से धरती पर नही गिराना चाहिए।
- डोरी को धातु से मजबूती के साथ बांध कर रखना चाहिए।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.