इलेक्ट्रिक सब स्टेशन का भ्रमण करते समय ध्यान में रखी जाने वाली सावधानियां
इस आर्टिकल में बताया गया है कि एक इलेक्ट्रिक सब स्टेशन का भ्रमण करते समय किन–किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा एक विद्युत सबस्टेशन पर जाने से पहले क्या–क्या तैयारिया करनी चाहिए और सबस्टेशन भ्रमण के दौरान क्या करना चाहिए तथा क्या नहीं करना चाहिए।
इलेक्ट्रिक सब स्टेशन का भ्रमण (Visiting of Electric Substation)
उचित कार्यकारी वातावरण बनाने के लिए औद्योगिक भ्रमण एक महत्वपूर्ण कदम है। तकनीकी पढ़ाई करने वाले छात्र प्रयोगशाला (lab) या कार्यशाला (workshop) में वे सभी चीजे नही सिख पाते है जो उन्हे वास्तव में सीखना चाहिए क्योंकि प्रयोगशाला में बहुत से इंस्ट्रूमेंट डेमो (demo) के रूप में किसी इंस्ट्रूमेंट या प्लांट को समझाने के लिए होती है। उन्हें वास्तव में चलाया नही जा सकता है। जैसे थर्मल पॉवर प्लांट या हाइड्रो पॉवर प्लांट या विद्युत सबस्टेशन इसलिए इनके बारे में विस्तृत जानकारी और कार्यप्रणाली, इनमें प्रयुक्त अवयवों के बारे में जानने के लिए इनका भ्रमण जरूरी हो जाता है। किसी भी औद्योगिक साइट का भ्रमण करके उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप को वहां कार्यरत टेक्नीशियन या इंजीनियर की मदद लेनी चाहिए तथा जिस भी साइट का भ्रमण करने आप जा रहे है उस साइट के बारे में और उसमे लगने वाले उपकरणों के बारे में आप को जरूर जानकारी होनी चाहिए। तभी आप वहां एक–एक इंस्ट्रूमेट को देख कर उसके बारे में वहा कार्यरत अधिकारी या कर्मचारी से उसके बारे में पूछ सकते है।
छात्र साइट भ्रमण के दौरान अच्छे से सिख सके इसके लिए छात्रों का ग्रुप बनाना चाहिए तथा ग्रुप के प्रत्येक छात्र को काम बाट देना चाहिए की इस साइट के इतने भाग के बारे में जानकारी किसको–किसको इक्ट्ठा करना है। ऐसा करने से छात्र साइट पर सभी कंपोनेंट्स के बारे में अच्छे से पूछ सकते हैं जिससे की उनको किसी भी कंपोनेंट्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। और वे सभी कंपोनेंट्स के बारे में आसानी से जान जायेंगे। साइट विजिट के दौरान उन्हें अपने पास कापी और पेन यदि आवश्यक हो तो वीडियो रिकॉर्डर साथ में जरूर रखना चाहिए जिससे वे जरूरी बातो को नोट व रिकॉर्ड कर सके।
सहायक सामग्री (Supporting Material): यदि विजिट (visit) जनरेटिंग स्टेशन में है, तो निम्नलिखित चीजों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
i. संयंत्र की स्थापित क्षमता (installed capacity of the plant)
ii. अधिकतम लोड डिमांड (maximum load demand)
iii. लोड फैक्टर (load factor)
iv. नजदीकी सबस्टेशन की दूरी (distance of the nearest sub station)
v. स्थापित किए गए अल्टरनेटरो की कुल संख्या तथा उसकी कार्यशील स्थिति (total number of alternators installed and its working conditions)
vi. ईंधन का विवरण (कोयला, परमाणु इसकी उपलब्धता और गुणवत्ता इत्यादि) और ईंधन का प्रतिदिन का खर्चा (details of the fuel used (coal- nuclear– its availability, quality etc) and the daily expenditure for fuel)
vii. संयंत्र और उसके आसपास का मैप (location Map of the plant and its surroundings)
viii. अधिकतम जोखिम भरा क्षेत्र (PPE सुविधा, आपात की स्थिति में आपातकालीन रास्ता) (maximum hazardous area- PPE facility emergency root in case of emergency)
सब स्टेशन का भ्रमण के दौरान क्या करना चाहिए:
- सब स्टेशन का भ्रमण के दौरान पहचान पत्र के साथ यूनिफॉर्म में ही जाना चाहिए।
- यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की सुरक्षात्मक गैजेट उपलब्ध होना चाहिए अन्यथा जरूर लेना चाहिए।
- विशेष क्षेत्रों में लगाए गए सुरक्षा मापदंडों का पालन करना चाहिए तथा किसी भी प्रकार के निर्देश को ध्यान से सुनना चाहिए।
- अपने निष्कर्षों को रिकॉर्ड करने या नोट करने के लिए आवश्यक सामग्री साथ में लाना चाहिए।
- विजिट के दौरान अनुशासन बनाए रखना चाहिए। तथा सभी निर्देशों और नियमों का पालन करना चाहिए।
- सिर्फ निर्धारित क्षेत्र में ही घूमना चाहिए वर्जित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करना चाहिए।
सब स्टेशन का भ्रमण के दौरान क्या नही करना चाहिए:
- किसी भी सब स्टेशन भ्रमण के दौरान ढीले कपड़े नही पहनना चाहिए।
- सब स्टेशन के अन्दर किसी भी तरह का बैग या अन्य फालतू सामग्री नही ले जाना चाहिए।
- किसी भी प्रतिबंधित क्षेत्र को पार नहीं करना चाहिए।
- मशीन के पास से गुजरने के दौरान उन्हें छूना या किसी भी तरह के स्विच को ऑन–ऑफ़ नही करना चाहिए।
- कारखाने के अन्दर भ्रमण करने के दौरान किसी भी तरह की अनुपयोगी ध्वनि या शोर नहीं करना चाहिए।
- अलग–अलग सेक्शन या क्षेत्र में भ्रमण के दौरान किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए।
- दिए गए निर्देशों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए उनका सख्ती से पालन करना चाहिए।
- किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित नहीं करना चाहिए। यात्रा का नेतृत्व करने के लिए किसी जिम्मेदार व्यक्ति को पहले से ही कार्यक्रम के लिए व्यवस्थित करना चाहिए तथा साइट पर पहुंचने और आने की सूचना किसी बड़े अधिकारी को जरूर देना चाहिए।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक:
Sir Hydro Power Plant ke bare me btaye
ReplyDelete