एसी मोटर और डीसी मोटर में अन्तर (Difference Between AC Motor And DC Motor)
इस आर्टिकल में एसी मोटर और डीसी मोटर में अन्तर के बारे में बताया गया है कि एक एसी मोटर और एक डीसी मोटर किन–किन मामलों में एक दूसरे से भिन्न है। तथा क्या कारण है की कुछ मामलों में एसी मोटर बेहतर है और कुछ मामलों में डीसी मोटर बेहतर है।
Difference between AC and DC Motor in hindi |
1. सप्लाई सिस्टम (Supply System): डीसी मोटर में आर्मेचर और फील्ड दोनों सप्लाई से जुड़े होते हैं। जबकि एसी मोटर में केवल स्टेटर सप्लाई से जुड़ा होता है। डीसी मोटरें केवल एकल-चरण आपूर्ति (single phase supply) पर चल सकती हैं। जबकि एसी मोटरें एकल-चरण और तीन-चरण आपूर्ति (three phase supply) दोनों पर चल सकती हैं।
2. अनुरक्षण (Maintenance): डीसी मोटर को अधिक अनुरक्षण की आवश्यकता होती है क्योंकि इसमें वियरिंग, ब्रूश और कम्यूटेटर जैसे कम्पोनेंट होते है जिन्हे ज्यादा अनुरक्षण की आवश्यकता होती है। जबकि इंडक्शन मोटरों में स्क्वॉरेल केज इंडक्शन मोटर (squirrel cage induction motor) में कम अनुरक्षण की आवश्यकता होती है।
3. गति (Speed): डीसी मोटर की गति बैक ईएमएफ (back emf) और फील्ड फ्लक्स (field flux) पर निर्भर करती है। डीसी मोटर की गति बैक ईएमएफ के समानुपाती होती हैं।
N ∝ Eb
डीसी मोटर की गति फील्ड फ्लक्स के व्युत्क्रमानुपाती होती हैं।
N ∝ 1/Φ
जबकि एसी मोटर की गति आवृत्ति (frequency) के समानुपाती होती है।
N ∝ F
एसी मोटर की गति पोल की संख्या के व्युत्क्रमानुपाती होती है।
N ∝ 1/P
4. आकार (Size): समान क्षमता के मोटर में डीसी मोटर का आकार बड़ा होता है। एसी की तुलना में डीसी में हीट लॉस (heat loss) ज्यादा होता हैं। इसलिए डीसी मोटर साइज अधिक तथा एसी मोटर का साइज कम रखा जाता है।
5. रनिंग (Running): डीसी मोटर रनिंग में जल्दी आती है तथा एसी मोटरे रनिंग में धीरे–धीरे आती है। इंडक्शन मोटरे (एसी मोटर) अपनी निर्धारित गति का 75% से ऊपर स्पीड प्राप्त करने के लिए लगभग 30–40 सेकेंड का समय लेती है जबकि डीसी मोटरें 10–15 सेकेंड में ही अपनी पूर्ण गति प्राप्त कर लेती है।
6. टॉर्क (Torque): डीसी मोटरों का टॉर्क तुलनात्मक रूप से अच्छा होता है जबकि एसी मोटरों का टॉर्क कमजोर होता है।
7. आयु (Life): डीसी मोटर का जीवनकाल बहुत लम्बा नहीं होता है। जबकि एसी मोटर्स का जीवनकाल बहुत लम्बा होता है।
8. इनपुट टर्मिनल (Input Terminal): डीसी मोटर में दो इनपुट टर्मिनल पॉजिटिव और निगेटिव (positive and negative) होते है, जबकि एसी मोटर में तीन इनपुट टर्मिनल (RYB) होता है।
9. क्षमता (Efficiency): डीसी मोटर की दक्षता अधिक होती है क्योंकि इसमें स्लिप और इंडक्शन करंट हानियां नहीं होती है। जबकि एसी मोटर में इंडक्शन करंट लॉस और मोटर स्लिप लॉस के कारण एसी मोटर की दक्षता कम होती है।
10. कम्यूटेटर और ब्रूश (Commutator and Brush): डीसी मोटर में कम्यूटेटर और कार्बन ब्रश मौजूद होता हैं। जबकि एसी मोटर में कम्यूटेटर और कार्बन ब्रश अनुपस्थित होता हैं।
11. मोटर का प्रचालन (Motor Starting System): डीसी मोटर प्रकृति में हमेशा सेल्फ-स्टार्टिंग (self start) होती हैं। जबकि थ्री फेज एसी मोटर (three phase ac motor) स्व-प्रारंभिक (self start) होती है, लेकिन सिंगल फेज (single phase) एसी मोटर के लिए एक प्रारंभिक तंत्र (starting mechanism) की आवश्यकता होती है।
12. आर्मेचर विशेषता (Armature Characteristics): डीसी मोटर्स में आर्मेचर घूमता है तथा चुम्बकीय क्षेत्र स्थिर रहता है। जबकि एसी मोटरों में आर्मेचर स्थिर रहता है तथा चुम्बकीय क्षेत्र घूमता है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: एसी मोटर क्या होती है?
उत्तर: वह मोटर जो प्रत्यावर्ती धारा (alternating current) को यांत्रिक ऊर्जा (mechanical energy) में परिवर्तित करती है एसी मोटर कहलाती हैं। प्रायः इंडक्शन मोटर्स (induction motor) एसी मोटर होती हैं।
वे मोटर्स जो विद्युत चुम्बकीय प्रेरण (electromagnetic induction) घटना का प्रयोग करके प्रत्यावर्ती धारा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है एसी मोटर कहलाती है।
प्रश्न: डीसी मोटर क्या होती है?
उत्तर: डीसी मोटर को विद्युत मोटर्स के उस वर्ग के रूप में परिभाषित किया गया है जिससे प्रत्यक्ष विद्युत ऊर्जा (direct current) को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। वह विद्युतीय मोटर जो प्रत्यक्ष धारा या डीसी करंट का उपयोग करके संचालित होती है, डीसी मोटर कहलाती है।
"वह मशीन जो डायरेक्ट करंट (डीसी) को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है डीसी मोटर कहलाता है।"
प्रश्न: एसी (AC) का पूरा नाम क्या होता है?
उत्तर: एसी (AC) का पूरा नाम Alternating Current होता है।
प्रश्न: डीसी (DC) का पूरा नाम क्या होता है?
उत्तर: डीसी (DC) का पूरा नाम Direct Current होता है।
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.