ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन लाइन में कोरोना प्रभाव (Corona Effect In Transmission And Distribution Line)
इस आर्टिकल में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन लाइन में उत्पन्न होने वाले कोरोना प्रभाव के बारे में बताया गया है। कोरोना प्रभाव क्यों उत्पन्न होता है। कोरोना प्रभाव का फायदा क्या है तथा इसे कैसे पहचान सकते है और कौन–कौन से ऐसे कारक है जो कोरोना को प्रभावित करते है।
कोरोना प्रभाव क्या होता है? (Corona Effect Kya Hota Hai)
"हाई वोल्टेज लाइन के चालकों में प्रतिबल के कारण उनके चारों ओर की वायु का ब्रेकडाउन होना कोरोना कहलाता है।"
वह घटना जिसमे ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन के आसपास बैगनी प्रकाश सिस की आवाज और ओजोन गैस उत्पन्न हो, कोरोना कहलाता है।
कोरोना प्रभाव क्या है? (Corona Effect In Hindi)
कोरोना प्रभाव वोल्टेज पर सबसे अधिक निर्भर करता है। इसलिए हाई वोल्टेज चालकों (high voltage conductor) पर यह प्रभाव देखने को मिलता है। लाइन में या चालकों में वोल्टेज या इलेक्ट्रिकल प्रेशर के कारण दिए गए वोल्टेज के अनुसार एक प्रतिबल (stress) लगता है तो इस प्रतिबल के कारण चालक के चारों ओर की वायु ब्रेकडाउन (breakdown) हो जाती है। वायु का यह ब्रेकडाउन होना ही ट्रांसमिशन या डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में कोरोना कहलाता है।
क्योंकि वास्तव में ट्रांसमिशन या डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में दो चालक तारों के बीच में वायु ही है जो एक इंसुलेटर का काम करती है। तथा एयर की डाइलेक्ट्रिक स्ट्रेंथ (dielectric strength) 3kv/mm या 30kv/cm होती है। अर्थात वायु इतना ही प्रेशर झेल सकता है। इससे ऊपर जैसे ही जाएगा वायु ब्रेकडाउन हो जाएगा।
कोरोना वोल्टेज के साथ-साथ लाइन के चालकों के बीच की दूरी पर भी निर्भर करता है। इसलिए लाइन के बीच उचित दूरी (proper distance) होना बहुत जरूरी है अन्यथा लाइन की लाइन शार्ट हो जाएगी। कोरोना का फायदा यह है की कोरोना के कारण स्पार्किंग की समस्या नहीं होती हैं।
Corona Effect In Hindi |
लाइन में कोरोना प्रभाव का अनुभव
- एक ट्रांसमिशन या डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में कोरोना प्रभाव का अनुभव निम्न प्रकार से किया जा सकता है।
- लाइन में चालक के चारों ओर बैगनी कलर का पर्त या प्रकाश दिखाई देता है।
- लाइन से साउंड (sound) निकलती है तथा इस आवाज को हिसिंग (hissing) कहां जाता है।
- यह ओजोन गैस का भी निर्माण करती है।
कोरोना को प्रभावित करने वाले कारक
1. वातावरण की भौतिक अवस्था (Atmosphere): कोरोना उमस भरे मौसम में सर्वाधिक होता है। तथा ओस/कोहरा के मौसम में अधिक और ड्राई हॉट (dry hot) अर्थात मई/जून के समय कम होता है।
2. चालक की सतह (Conductor Surface): यदि एक समान तथा बिल्कुल स्मूथ (smooth) सतह है तो कोरोना का प्रभाव कम होगा तथा यदि खुरदरा सतह है अर्थात यूनिफॉर्म नही है तो कोरोना का प्रभाव अधिक होगा।
3. चालकों के बीच की दूरी (Spacing Between Conductor): यदि चालकों के बीच पर्याप्त दूरी है तो कोरोना प्रभाव को नगण्य या लगभग शून्य मान सकते है लेकिन यदि दूरी कम है तो कोरोना का प्रभाव (खतरा) बढ़ जाता है।
4. लाइन का वोल्टेज (Line Voltage): लाइन का उचित वोल्टेज 3kv/mm या 30kv/cm होता है।
कोरोना की लाभ और हानियां (Advantage and Disadvantage of Corona)
कोरोना के बहुत से लाभ और हिनियां है। जिनका विवरण नीचे दिया गया है।
कोरोना का लाभ (Advantage of Corona)
- कोरोना के कारण स्पार्किंग की समस्या बहुत कम हो जाती है।
- कोरोना सर्ज द्वारा उत्पन्न होने वाले ट्रांसिएंट (transients) के प्रभाव को कम करती है।
- कंडक्टर के आस पास की हवा कोरोना के बनने से कंडक्ट (conduct) करने लगती है जिससे कंडक्टर का वास्तविक व्यास बढ़ जाता है। व्यास बढ़ने से इलेक्ट्रो स्टेटिक तनाव जो कंडक्टर के बीच बनता है कम हो जाता है।
- चालक की प्रभावी त्रिज्या में वृद्धि होती है तथा प्रभावी त्रिज्या में वृद्धि होने से चालक सतह पर प्रतिबल कम हो जाता है।
- कम क्षेत्रफल वाले चालक से उच्च करंट (higher current) संचरित कर सकते है।
- तड़ित या अन्य क्षणिक प्रभाव की समस्या कम हो जाती है।
- लाइन लॉस में कमी आती है क्योंकि कोरोना के प्रभाव से प्रतिरोध कम हो गया इसलिए लॉस (loss) अपने आप ही कम हो जाता है।
कोरोना की हानियां (Disadvantage of Corona)
- कोरोना से ऊर्जा की हानि होती है जिससे ट्रांसमिशन लाइन की दक्षता में कमी आ जाती है।
- कोरोना के कारण लाइन में करंट नॉन साइनो सोइडल होती है जिसके कारण पड़ोसी कम्युनिकेशन लाइन के साथ इंडक्टिव दखल अंदाजी होती है।
- लाइन मटेरियल में करोजन (corrossion) हो जाता है जिसकी वजह से पार्ट (parts) जल्दी खराब हो जाता है।
FAQ:
प्रश्न: हाई वोल्टेज लाइन के चालकों में प्रतिबल के कारण उनके चारों ओर की वायु का ब्रेकडाउन होना ______ कहलाता है?
उत्तर: कोरोना प्रभाव
प्रश्न: कोरोना प्रभाव सबसे ज्यादा किस पर निर्भर करता है?
उत्तर: वोल्टेज पर
प्रश्न: खुरदरी सतह पर अर्थात यूनिफॉर्म सतह पर कोरोना का प्रभाव _____ होता है?
उत्तर: अधिक
प्रश्न: वायु का डाइलेक्ट्रिक स्ट्रेंथ (dielectric strength) कितना होता है?
उत्तर: 3kv/mm या 30kv/cm
प्रश्न: किस मौसम में कोरोना का प्रभाव सर्वाधिक होता है?
उत्तर: उमस भरे मौसम में
प्रश्न: कोरोना के कारण लाइन में चालक के चारों ओर किस कलर का पर्त या प्रकाश दिखाई देता है?
उत्तर: बैगनी कलर का
प्रश्न: कोरोना के कारण चालक लाइन से एक तरह की आवाज आती है इस आवाज को क्या कहा जाता है?
उत्तर: हिसिंग (hissing)
प्रश्न: कोरोना प्रभाव के कारण कौन सी गैस निकलती है?
उत्तर: ओजोन गैस
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.