केबल की कोडिंग की पहचान करना (Cable Coding System)
इस आर्टिकल में केबल कोडिंग (cable coading) के बारे में बताया गया है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप किसी भी केबल पर लिखें गए नम्बर को देख कर बता सकते है कि केबल में किस चालक (conductor) का प्रयोग किया गया है। केबल में प्रयुक्त कुचालक (insulation) कौन सा है, केबल में प्रयुक्त आर्मरिंग कौन सी है और केबल का बाह्य आवरण किसका बना हुआ है।
केबल की कलर कोडिंग पहचान के लिए 4 नियम है या कह सकते है की आप को 4 बिन्दु (points) का ध्यान रखना है जिससे आप एक केबल की पहचान कर सकते है।
Learn About Cable Coding |
केबल की कोडिंग देख कर पहचान करने के लिए नियम (Cable Coding System In Hindi)
नियम 1: केबल में चालक धातु (conductor material) की पहचान करना।
एक केबल या तार में चालक धातु केवल दो ही होती है। एल्यूमिनियम या तो कॉपर, एक केबल में हमें सबसे पहले यह बताना होता कि केबल का चालक किसका बना है। चालक एल्यूमिनियम का है या कॉपर है।
ध्यान रखें केबल में कभी भी पीतल, लोहा या चांदी का प्रयोग चालक के रूप में नहीं किया जाता है। केबल में चालक एल्यूमिनियम का होता है या फिर कॉपर का होता है। इसकी पहचान निम्न प्रकार से होती है। एक केबल में चालक हमेशा प्रथम अक्षर (first alphabet) द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।
पहचान: यदि केबल की कोडिंग A से शुरू है अर्थात शुरुआत में A लिखा है तो चालक एल्युमिनियम का होगा अन्यथा चालक कॉपर का होगा अर्थात कॉपर के लिए किसी एल्फाबेट (alphabet) की कोडिंग नहीं होती है।
नियम 2: केबल में चालक पर इंसुलेशन (insulation) की पहचान करना।
दूसरा एल्फाबेट (2nd) केबल में चालक के ऊपर लगे इंसुलेशन को संकेत करता है अर्थात दूसरा वर्णमाला का अक्षर यह बताता है कि जो एल्युमिनियम या कॉपर कंडक्टर है उस पर इंसुलेशन कैसा है। इंसुलेशन को हमेशा 2nd नंबर पर एक अक्षर द्वारा संकेत किया जाता है। अर्थात केबल की कोडिंग नंबर दो हमेशा इंसुलेशन को संकेत करेगी एक केबल पर दो तरह के इंसुलेशन लगे होते हैं।
पहचान: दूसरा एल्फाबेट (alphabet) इंसुलेशन को संकेत करता है।
यदि केबल में दूसरे स्थान पर एल्फाबेट में 2X लिखा है तो इसका अर्थ है कि केबल पर XLPE क्रॉस लिंक्ड पाली एथिलीन (cross linked polyethylene) प्रकार का इंसुलेशन है। तथा यदि दूसरे एल्फाबेट (इंसुलेशन के स्थान पर) 2X की जगह केवल Y लिखा है तो PVC पॉलिविनाइल क्लोराइड (polyvinyl chloride) इंसुलेशन होगा।
जैसे— यदि किसी केबल पर A2X लिखा है, तो इसका अर्थ है कि केबल में चालक के रूप में एल्युमिनियम है तथा केबल में XLPE प्रकार का इंसुलेशन है।
यदि किसी केबल पर केवल 2X लिखा है, तो इसका अर्थ है कि केबल में चालक के रूप में कॉपर है तथा इंसुलेशन XLPE का है। क्योंकि नियम संख्या 1 से यदि A नही लिखा है तो चालक कॉपर का होगा।
यदि किसी केबल पर केवल AY लिखा है, तो इसका अर्थ है कि केबल में प्रयुक्त चालक के रूप में एल्युमिनियम है तथा चालक पर इंसुलेशन पीवीसी (PVC) का है।
नियम 3: केबल में आर्मरिंग (armouring) की पहचान करना।
तीसरा वर्णमाला का अक्षर आर्मरिंग को संकेत करता है कि केबल पर आर्मरिंग है या नहीं क्योंकि केबल फ्लैक्सिबल भी हो सकती है।
पहचान: यदि केबल कोडिंग में तीसरे स्थान पर F लिखा है तो इसका अर्थ होता है कि केबल पर स्टील स्ट्रिप की पत्ती (steel strip armouring) है। तथा यदि केबल पर तीसरे स्थान पर W लिखा है तो इसका अर्थ होता है कि केबल पर स्टील राउंड वायर आर्मरिंग (steel round wire armouring) है और यदि केबल कोडिंग में तीसरे स्थान पर F और W कुछ नहीं लिखा है, तो इसका अर्थ होता है कि केबल फ्लैक्सिबल (flexible cable) है।
नियम 4: केबल पर बाह्य आवरण (outer sheath) की पहचान करना।
केबल कोडिंग का 4th एल्फाबेट बाह्य आवरण को संकेत करता है यह केबल कोडिंग का अंतिम अक्षर होता है।
पहचान: यदि केबल की कोडिंग में अंतिम अक्षर (4th alphabet) Y है तो इसका अर्थ है, कि बाह्य आवरण (outer sheath) पीवीसी का है।
केबल कोडिंग से सम्बन्धित कुछ उदाहरण
नीचे केबल कोडिंग की पहचान करने के लिए कुछ उदाहरण दिए गए जिन्हे आप चारों नियम को अच्छे से पढ़ने के बाद खुद से करने की कोशिश करे। आप को केबल की कोडिंग की पहचान करना जरूर समझ में आ जायेगा।
उदाहरण संख्या– 1: यदि किसी केबल पर A2XFY लिखा है तो केबल की कोडिंग की पहचान करे—
- केबल में चालक (conductor) के रूप में है— एल्युमिनियम
- केबल में इंसुलेशन (insulation) है— XLPE का
- केबल में आर्मरिंग (armouring) है— स्टील स्ट्रिप आर्मरिंग
- केबल का बाह्य आवरण (outer sheath) है— PVC का
उदाहरण संख्या– 2: यदि किसी केबल पर 2XFY लिखा है तो केबल की कोडिंग की पहचान करे—
- केबल में चालक (conductor) के रूप में है— कॉपर
- केबल में इंसुलेशन (insulation) है— XLPE का
- केबल में आर्मरिंग (armouring) है— स्टील स्ट्रिप आर्मरिंग
- केबल का बाह्य आवरण (outer sheath) है— PVC का
नोट: इस केबल की कोडिंग में फर्स्ट अक्षर A से नहीं शुरू हुआ है इसलिए इस केबल में प्रयुक्त कंडक्टर कॉपर का होगा नियम संख्या 1 देखें।
उदाहरण संख्या– 3: यदि किसी केबल पर AYFY लिखा है तो केबल की कोडिंग की पहचान करे—
- केबल में चालक (conductor) के रूप में है— एल्युमिनियम
- केबल में इंसुलेशन (insulation) है— PVC का
- केबल में आर्मरिंग (armouring) है— स्टील स्ट्रिप आर्मरिंग
- केबल का बाह्य आवरण (outer sheath) है— PVC का
उदाहरण संख्या– 4: यदि किसी केबल पर YFY लिखा है तो केबल की कोडिंग की पहचान करे—
- केबल में चालक (conductor) के रूप में है— कॉपर
- केबल में इंसुलेशन (insulation) है— PVC का
- केबल में आर्मरिंग (armouring) है— स्टील स्ट्रिप आर्मरिंग
- केबल का बाह्य आवरण (outer sheath) है— PVC का
उदाहरण संख्या– 5: यदि किसी केबल पर A2XWY लिखा है तो केबल की कोडिंग की पहचान करे—
- केबल में चालक (conductor) के रूप में है— एल्युमिनियम
- केबल में इंसुलेशन (insulation) है— XLPE का
- केबल में आर्मरिंग (armouring) है— राउंड वायर आर्मरिंग
- केबल का बाह्य आवरण (outer sheath) है— PVC का
उदाहरण संख्या– 6: यदि किसी केबल पर 2XWY लिखा है तो केबल की कोडिंग की पहचान करे—
- केबल में चालक (conductor) के रूप में है— कॉपर
- केबल में इंसुलेशन (insulation) है— XLPE का
- केबल में आर्मरिंग (armouring) है— राउंड वायर आर्मरिंग
- केबल का बाह्य आवरण (outer sheath) है— PVC का
उदाहरण संख्या– 7: यदि किसी केबल पर AYWY लिखा है तो केबल की कोडिंग की पहचान करे—
- केबल में चालक (conductor) के रूप में है— एल्युमिनियम
- केबल में इंसुलेशन (insulation) है— PVC का
- केबल में आर्मरिंग (armouring) है— राउंड वायर आर्मरिंग
- केबल का बाह्य आवरण (outer sheath) है— PVC का
उदाहरण संख्या– 8: यदि किसी केबल पर A2XY लिखा है तो केबल की कोडिंग की पहचान करे—
- केबल में चालक (conductor) के रूप में है— एल्युमिनियम
- केबल में इंसुलेशन (insulation) है— XLPE का
- केबल में आर्मरिंग (armouring) है— फ्लेक्सिबल केबल है।
- केबल का बाह्य आवरण (outer sheath) है— PVC का
नोट: चूंकि इस कोडिंग में 3rd एल्फाबेट नहीं दिया गया है इसलिए यह फ्लैक्सिबल केबल है नियम संख्या 3 देखे।
उदाहरण संख्या– 9: यदि किसी केबल पर 2XY लिखा है तो केबल की कोडिंग की पहचान करे—
- केबल में चालक (conductor) के रूप में है— कॉपर
- केबल में इंसुलेशन (insulation) है— XLPE का
- केबल में आर्मरिंग (armouring) है— फ्लेक्सिबल केबल है
- केबल का बाह्य आवरण (outer sheath) है— PVC का
उदाहरण संख्या– 10: यदि किसी केबल पर AYY लिखा है तो केबल की कोडिंग की पहचान करे—
- केबल में चालक (conductor) के रूप में है— एल्युमिनियम
- केबल में इंसुलेशन (insulation) है— PVC का
- केबल में आर्मरिंग (armouring) है— फ्लेक्सिबल केबल है
- केबल का बाह्य आवरण (outer sheath) है— PVC का
उदाहरण संख्या– 11: यदि किसी केबल पर YY लिखा है तो केबल की कोडिंग की पहचान करे—
- केबल में चालक (conductor) के रूप में है— कॉपर
- केबल में इंसुलेशन (insulation) है— PVC का
- केबल में आर्मरिंग (armouring) है— फ्लेक्सिबल केबल है
- केबल का बाह्य आवरण (outer sheath) है— PVC का
नोट: जिस केबल में आर्मरिंग की कोडिंग नहीं होती है वह फ्लैक्सिबल केबल होती है।
केबल कोडिंग की पहचान कैसे करें? (Cable Coding In Hindi)
दोस्तों केबल की कोडिंग पहचान करने के लिए बताए गए नियम से आप केबल कोडिंग की पहचान करना सीख पाए या नहीं इसके बारे में कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर बताएं साथ ही अपना फीडबैक भी जरूर दे की केबल कोडिंग पर आधारित ये आर्टिकल आप लोगों को कैसा लगा अगर अभी भी आप को केबल कोडिंग निकालने में समस्या कोई आ रही है तो आप कॉमेंट कर सकते है यदि सम्भव होगा तो आप की जरूर मदद की जाएगी। इसी प्रकार के आर्टिकल और जानकारी के लिए electric topic ब्लॉग वेबसाइट को जरूर फॉलो करें तथा आप electrictopic के टेलीग्राम चैनल पर भी जरूर जुड़े वहां भी आप को ऐसी जानकारी और क्विज मिलते रहेंगे। धन्यवाद!
अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
Please do not enter any spam link in the comment box. All the comments are Reviewed by Admin.